5 बेस्ट सिलाई मशीन रेट कीमत 2024 (Electric Silai Machine Price)

कपड़ो में सिलाई काम करने के लिए भारत में सालो से पैर द्वारा चलने वाली सिलाई मशीने उपयोगी रही है। भारत के कही लोगो का व्यवसाय केवल सिलाई काम के आधारित ही होता है। इतना उपयोगी कौशल होने के कारण कही युवक-युवतिया इसे सीखना पसंद करते है। या कुछ लोगो को बस अपने घरेलु उपयोग में सिलाई मशीन की जरुरत होती है। ऐसे में कुछ बेस्ट सिलाई मशीन रेट कीमत 1 से 10 हजार के बिच में मिल जाती है।

सिलाई मशीन रेट कीमत 2021 Electric Silai Machine Price

10 हजार से ऊपर के बजट में जाये तो औद्योगिक मशीन, ऑटोमेटिक कंप्यूटर सिलाई मशीन भी देखने मिलती है। पर आप सिखने की शुरुआत कर रहे है या सिर्फ घर के लिए चाहिए, तो इतना महंगा खर्चा करने की जरुरत नहीं। अभी के लिए सिंगर, उषा, जुकी, हनेस जैसी ब्रांड की Sewing Machine इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। जिसका प्राइस लिस्ट और क्वालिटी सब आपके बजट अनुसार है।

5 बेस्ट सिलाई मशीन रेट कीमत 2024

आज से कुछ साल पहले सिलाई काम करने के लिए ज्यादा महेनत करनी पड़ती थी। लेकिन 2024 के इस ज़माने में सस्ती और अच्छी Electric Silai Machine आ गयी है। जिसमे थ्रेड कंट्रोल, पैटर्न सिलेक्टर, बिल्ट इन स्टीच, लेस फिक्सिंग, बॉब्बीन सिस्टम जैसे कही फीचर्स देखने मिलते है।

आप सोच रहे होंगे इतनी सुविधाएं है मतलब सिलाई मशीन की कीमत ज्यादा होगी। लेकिन ऐसा नहीं है, आप चाहे तो स्टार्टिंग क़्वालीमेट ब्रांड की 1 हजार वाली Sewing machine से कर सकते है। या उषा, सिंगर ब्रांड की 10 हजार से कम रेट वाली खरीद सकते है।

₹49 में सस्ती शॉपिंग करे 🔥 Go Now

अब सबसे पहले निचे दी गयी 5 बेस्ट सिलाई मशीन रेट लिस्ट देख लीजिये। फिर इन सभी की पूरी रिव्यु जानकारी पढ़े।

(1) Qualimate Electric Mini Silai Machine

पिछले 2-3 सालो में कही कंपनी ने Mini Silai Machine मार्किट में लॉन्च किया। लेकिन कोई भी कंपनी कम प्राइस की छोटी सिलाई मशीन में खुश नहीं कर पायी। केवल नया Qualimate ब्रांड यह काम कर पाया है, इस ब्रांड ने त्योहारों के समय सिर्फ ₹999 में बेचना शुरू किया।

सस्ती कीमत और अच्छे फीचर्स देखते हुए लोगो ने खरीदना शुरू किया और ज्यादातर सबको अच्छा लगा। फ़िलहाल प्रोडक्ट के साथ कंपनी ने स्टैंड देना भी शुरू कर दिया है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मशीन है जिसे खास कर घर के छोटो कपड़ो को स्टीच करने के लिए बनाया गया है।

  • Multi Electric Machine
  • Thread Cutter Slot
  • Multiple Power Supply
  • Easy Bobbins Rewinding
  • With Stand

इस हैंड मशीन की मदद से आप जीन्स जैसे हैवी कपडे पर काम नहीं कर सकते। इसे केवल सामान्य घरेलु उपयोग के लिए बनाया गया है। अमेज़न पर हजारो लोगो ने मिल कर हनेस को 87% पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(2) Usha Janome Dream Stitch

भारत की ज्यादातर सभी महिलाये उषा ब्रांड का सिलाई मशीन खरीदना पसंद करती है। क्यों की इसकी क्वालिटी, फीचर्स, वारंटी, सर्विस सब कुछ बढ़िया होता है। Usha Janome में थ्रेड कंट्रोल, पैटर्न सिलेक्टर, बिल्ट इन स्टिच, ऑटो ट्रिपिंग बॉब्बीन सिस्टम जैसी फैसिलिटी दी गयी है।

Usha Silai Machine को 2 साल तक कुछ भी हो तो उनके सर्विस सेंटर पर जा कर फ्री में रिपेयरिंग करवा सकते है। बहुत से नये लोगो को मशीन चलाना नहीं आता और उन्हें सीखना होता है। तो ऐसे में ग्राहकों को समझते हुए कंपनी ने अपने फुल वीडियो टुटोरिअल बना रखे है।

  • Electric Sewing Machine
  • Automatic Zig-zag
  • Thread Tension Control
  • Stitch Pattern Selector
  • 7 Built-In Stitches
  • Auto Tripping Bobbin System
  • 550 SPM Sewing Speed

हर तरह के कपडे की सिलाई बड़ी आसानी से करने के लिए ये बेस्ट प्रोडक्ट है। जिसे हम जैसे ग्राहकों ने मिल कर 80% पॉजिटिव रिव्यु दिए है, और उषा सिलाई मशीन रेट ₹8700 है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(3) Singer Promise 1408 Sewing Machine

घरेलु सिलाई मशीन के मामले में उषा और सिंगर दोनों ही ब्रांड अव्वल प्रोडक्ट्स बनाते है। यदि आपको कोई सिंपल डिज़ाइन, फीचर्स और लंबे समय तक चलने वाली मशीन चाहिए। तो Singer Promise 1408 की तरफ आगे बढे सकते है। इसमें 8 बिल्ट इन स्टिच और ऑटोमेटिक 4 स्टेप बटन होल की सुविधा दी गयी है।

इसका लुक काफी सिंपल है और बनावट हैवी मेटल फ्रेम की है। जिसमे घर के कपड़ो की सिलाई से जुड़े काम करना आसानी से संभव है। प्रोडक्ट के साथ में एक्सेसरीज का पूरा सेट दिया जाता है, जिससे बहार से कुछ खरीदना नहीं पड़ता।

  • 8 Built-In Stitches
  • 4 Step Buttonhole
  • 24 Stich Functions
  • Easy Threading
  • Heavy Duty Metal Frame
  • Accessories Included

अगर आप छोटे छोटे कामो के लिए बार बार टेलर की दुकान पर भागना पसंद नहीं करते, तो यह मशीन बसा लेना अच्छा रहेगा। अमेज़न पर सिंगर सिलाई मशीन की कीमत ₹8000 और 85% पॉजिटिव रिव्यु है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(4) Usha Allure Electric Silai Machine

अपने बजट में थोड़े ज्यादा पैसे लगा दिए जाये तो उषा की तरफ से आने वाला बेस्ट सिलाई मशीन आपका हो सकता है। बाकि सस्ते मशीन के मुकाबले इसमें सब दुगना दिया है, जैसे 13 बिल्ट इन स्टिच, आटोमेटिक ज़िगज़ैग, 4 स्टेप बटनहोल, 860 SPM स्पीड वगेरा।

इस मशीन में अपने पैसे इन्वेस्ट करने से पहले चाहे तो कंपनी के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर होम डेमो बुक करवा सकते है। उसके बाद सब पसंद आये तो ही ₹12,600 प्राइस देकर खरीदना है। उषा सिलाई मशीन रेट सहित और भी बातें है जो रिव्यु लिंक से जानने को मिलेगी।

  • Automatic Zig-Zag Sewing Machine
  • 13 Built-In Stitches
  • 4 Step Buttonhole
  • 860 SPM Sewing Speed
  • Free Kit Included
  • 2 Year Warranty

उषा मशीन की खास बात यही है की सिलाई मशीन के पुर्जे आसानी से मिल जाते है। यह प्रोडक्ट अमेज़न की चॉइस लिस्ट में आता है जिसे ग्राहकों की तरफ से 81% अच्छे रिव्यु प्राप्त हुए है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(5) Singer Tradition FM 2250

अपने रिसर्च द्वारा सिलाई मशीन रेट लिस्ट की इस पोस्ट में सबसे अच्छी Singer Tradition है। कंपनी द्वारा इसमें जो मशीनरी लगायी गयी है, इसके पार्ट्स पर जो काम किया गया है सब बढ़िया है। बहुत ही काम समय में आसानी से काम हो जाता है इसमें, क्यों की ज्यादातर चीज़े ऑटोमेटिक मोड पर है।

10 बिल्ट इन स्टिच के साथ 4 बटनहोल है और हर तरह के कपडे में एडजस्ट होता है। पावर 80 वॉट्स और ऑपरेटिंग वोल्टेज 230 पर काम करती है मशीन। इसी के साथ फुट पेडल, फ्री एक्सेसरीज और डस्ट कवर मिल जाता है।

  • Quick Threading
  • Easy Stitch Selection
  • Four Step Buttonhole
  • 10 Built In Stitches
  • Adjustable Stitch Length
  • 2 Year Warranty

इंडिया की ज्यादातर हर ऑनलाइन इ-कॉमर्स साइट पर इसे ज्यादा बार ख़रीदा और पसंद किया गया है। कुल मिला कर इसे हर तरफ से 83% पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

बेस्ट ब्रांडेड सिलाई मशीन रेट (Silai Machine Price)

ऊपर हमने मुख्यत्व क़्वालीमेट, उषा और सिंगर ब्रांड के बारे में बताया है। लेकिन मार्किट में इन ब्रांड्स के अलावा भी कुछ दूसरे प्लेयर्स है जिनके प्रोडक्ट लोग पसंद करते है। जैसे अरुण, उमरेला, जुग्गी, ब्रदर, जुकी, जैक वगेरा। लेकिन इन ब्रांड्स को ऑनलाइन ज्यादा कोई सेलर बेचता नहीं और कोई बेचता है तो बेवकूफ बनाता है।

इसलिए याद रखे की किसी ऐसी अलग ब्रांड के साथ डील करना चाहते है तो पूरी जाँच करने के बाद आगे बढे। यहाँ सभी ब्रांड की लिस्ट और उनके सस्ते सिलाई मशीन रेट लिस्ट की जानकारी है।

  1. क़्वालीमेट सिलाई मशीन ₹1000
  2. उषा सिलाई मशीन रेट ₹8700
  3. सिंगर सिलाई मशीन की कीमत ₹8000
  4. जुकी सिलाई मशीन का भाव ₹10,000
  5. जैक डायरेक्ट ड्राइव मशीन ₹25,000
  6. अरुण सिलाई मशीन ₹4000

सिलाई मशीन के प्रकार 4 होते है जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, लॉकर। इनमे से सामान्य काम के लिए इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन बढ़िया जिसके बारे में पोस्ट में बताया है।

सवाल जवाब (FAQ)

बेस्ट सिलाई मशीन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर निचे बताये है।

(1) सिलाई मशीन की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

मार्किट में कही ब्रांड्स है जो सिलाई मशीन बनाती है। जिनमे से ग्राहक निम्नलिखित सिलाई मशीन कंपनी को ज्यादा पसंद करते है।

  • Usha
  • Singer
  • Brother

(2) उषा सिलाई मशीन का रेट क्या चल रहा है?

उषा ब्रांड की बजट फ्रेंडली बेस्ट सिलाई मशीन Usha Janome Dream Stitch का रेट अभी 10,500 रुपये है।

(3) सबसे सस्ती सिलाई मशीन कैसे ख़रीदे?

सस्ते रेट में सिलाई मशीन खरीदनी है तो फेस्टिवल सेल या ऑफर्स में खरीदी करे। यही एक समय होता है जब प्रोडक्ट के दाम काफी कम हो जाते है। साथ ही क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर भी एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है।

आशा करता हु 2024 की टॉप 5 Best Electric Silai Machine Price की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। अगर यह शॉपिंग गाइड आपके लिए हेल्पफुल रही हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Karanveer
Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo