5 बेस्ट सोनी होम थिएटर प्राइस लिस्ट (ब्लूटूथ वायरलेस सिस्टम)

अपने घर में सिनेमा हॉल जैसा माहौल बना कर बेस्ट साउंड क्वालिटी पानी हो, तो सोनी होम थिएटर सबसे बेहतर है। अगर आपको सबसे सस्ता होम थिएटर ही खरीदना है तो मार्किट में कही तरह के मॉडल मिल जायेगे। लेकिन जो क्वालिटी और बेहतरीन फीचर्स सोनी देगा वो आपको और कही नहीं मिले पायेगा।

सोनी होम थिएटर सस्ता प्राइस लिस्ट (ब्लूटूथ वायरलेस सिस्टम)

सोनी के प्रोडक्ट में किसी भी तरह की कमी देखने नहीं मिलती। बस दिक्कत है तो इनके प्राइस से, ज्यादातर सभी अच्छे होम थिएटर महंगे होते है। आज की पोस्ट में 5 Best Sony Home Theatre के बारे में बताने वाले है। जिसकी प्राइस रेंज 6 से 23 हजार के बिच में है। इन्हे सबसे सस्ते रेट पर खरीदने के लिए फेस्टिवल ऑफर्स का इस्तेमाल करे।

5 बेस्ट सोनी होम थिएटर प्राइस लिस्ट

यहाँ जो बेस्ट होम थिएटर की लिस्ट है वो हमारी पसंद से नहीं बनायीं गयी। सूची तैयार करने के लिए भारत भर के ग्राहकों के प्रोडक्ट प्रति रिव्यु कैसे है, टॉप सेल्लिंग किस मॉडल का हुआ है। इन सभी बातों को ध्यान में रखा जाता है, तो शुरू करते है एक परफेक्ट जानकारी।

निचे सबसे पहले 5 बेस्ट सोनी होम थिएटर की शॉर्ट प्राइस लिस्ट है। फिर प्रत्येक प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी बताई है।

₹49 में सस्ती शॉपिंग करे 🔥 Go Now

(1) Sony SA-D20 सबसे सस्ता होम थिएटर

भारत की ज्यादातर हर इ-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर Sony SA-D20 को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। जिसके पीछे इसका सबसे सस्ता प्राइस होना जवाबदार कारण है। अमेज़न पर नॉर्मल दिनों में 6700 रुपये में मिलता है, और सेल में 6000 तक आ जाता है।

2.1 चैनल के 3 मल्टीमीडिया स्पीकर को TV, PC, Mobile के साथ कनेक्ट कर के। हाई क्वालिटी म्यूजिक का भरपूर आनंद उठा सकते है। सेट में रहा सब वूफर 60 वाट आउटपुट के साथ पावरफुल बास इफ़ेक्ट देता है, स्पेसिफिकेशन फीचर्स निचे अनुसार है।

  • 2.1 Channel home theatre speaker
  • 60 W power output
  • Centre speaker frequency 40Hz-150Hz
  • Wireless music via bluetooth
  • Easy port connectivity
  • Powerful remote control

हजारो कस्टमर ने मिल कर अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर सोनी होम थिएटर को 85% पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(2) Sony SA-D40 सोनी होम थिएटर ब्लूटूथ

आप यु समझ लीजिये Sony SA-D40 ऊपर बताये गए मॉडल का बड़ा भाई है। SA-D20 के मुकाबले इसमें 80 W पावर आउटपुट है। 3 के बजाय 5 स्पीकर का पूरा सेट 4.1 चैनल पर है और प्राइस 2 हजार ज्यादा है। अगर आपके पॉकेट में थोड़ा सा ज्यादा बजट है तो ये परफेक्ट डील है।

पार्टी करनी हो या घर में धमाल मस्ती वाला माहौल बनाना हो यह सोनी होम थिएटर सबसे अच्छा है। प्रोडक्ट खरीदने के बाद बास इफ़ेक्ट अच्छा नहीं आ रहा, या स्पीकर का वॉल्यूम कम है ऐसा कोई भी पछतावा नहीं होगा।

  • 4.1 Channel multimedia speaker
  • Large sub woofer
  • Power output 80 W
  • Mobile through wireless music
  • Easy bluetooth access
  • Designed for Tv, Pc and mobile

रिव्यु की बात करे तो Bluetooth Connectivity, Sound Quality, Bass Quality और Remote Control सभी के 83% पॉजिटिव कमेन्ट मिले है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(3) Sony HT-S20R डॉल्बी डिजिटल सोनी होम थिएटर

एक छोटी जगह में पूरा होम थिएटर अच्छे से सेट हो जाये और डिज़ाइन दिखने में एकदम कूल लगे। ऐसा चाहते है तो 15 हजार के बजट में Sony HT-S20R Best Home Theatre है। जिसमे डॉल्बी डिजिटल साउंड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सराउंड साउंड जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।

400 W आउटपुट पर टीवी में मूवी देखने का एक गज़ब अनुभव आता है। रिमोट की मदद से चाहे वैसा परफेक्ट साउंड सेट उप कर सकते है। इस सोनी होम थिएटर के फीचर्स की दूसरी जानकारी निचे है।

  • 5.1 Channel real surround
  • Dolby digital
  • Wireless bluetooth system
  • USB plug & play
  • 400 W power output

ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जिस पर आप आँख बंद कर के भरोसा कर सकते है। अमेज़न पर 5 में से 4.5 स्टार रेटिंग के साथ 90% पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(4) Sony HT-RT3 डीजे होम थिएटर

जहा कही भी डीजे का साउंड सिस्टम लगा हो और वहा हम खड़े हो। तो हाथ पाँव हिले बिना रह नहीं सकते, क्यों की डीजे से निकलने वाला म्यूजिक नाचने पर मजबूर करता है। ऐसी ही फीलिंग अपने घर में पाना चाहते है तो वो काम Sony HT-RT3 Soundbar Home Theatre करेगा।

सारे ही फीचर्स एकदम नेक्स्ट लेवल के दे रखे है, इसकी जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है। 20 हजार की प्राइस रेंज में मिलना वाला ये सोनी होम थिएटर पहले प्यार जैसा है। एक बार इसका ऑडियो साउंड सुनते ही दिल को भा जाता है।

  • 5.1 Channel real surround
  • Dolby digital system
  • 600 W power output
  • NFC bluetooth facility
  • Easy connections

HT-RT3 के बारे में सिर्फ यहाँ पर लिख कर समझाना मुश्किल है। इसलिए निचे की लिंक पर एक बार क्लिक कर के सब चेक करे, ये बेशक आपको बहुत पसंद आएगा।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(5) Sony HT-RT40 Tall Boy म्यूजिक सिस्टम

गेम्स में कैसे एक के बाद एक हार्ड लेवल्स सेट किये होते है, और हर दूसरा लेवल खेलने का मज़ा आता है। बिलकुल उसी प्रकार सोनी ने भी लेवल बाय लेवल प्राइस लिस्ट के अनुसार अपने होम थिएटर लॉन्च कर रखे है।

Sony Tall Boy Home Theatre इस पूरी लिस्ट का सबसे अच्छा होम थिएटर। जिसमे कंपनी ने अपने कस्टमर को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। डिज़ाइन, फीचर्स, लुक, साउंड, कंट्रोल्स सब कुछ एक नंबर है।

  • Real 5.1 channel surround
  • Unique speaker design
  • One touch wireless listening
  • NFC and bluetooth
  • Clean and easy set up

प्रोडक्ट का प्राइस 24 हजार है, जाहिर है की काफी महंगा लगता है। अब में क्या ही कहु, इतना कह सकता हु की 87% पॉजिटिव रिव्यु से लोगो का दिल जितने में कामियाब रहा है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

सोनी होम थिएटर प्राइस लिस्ट

इन पांचो प्रोडक्ट के प्राइस लिस्ट में अपडेट होता रहता है। जिसमे से सबसे सस्ता होम थिएटर त्योहारों के समय मिलता है। 1-2 हजार की बचत करनी है तो कोई ऑफर्स के समय ही ऑनलाइन ख़रीदे। फ़िलहाल जो प्राइस चल रहा है वो कुछ इस तरह है।

सवाल जवाब (FAQ)

निचे सोनी होम थिएटर से जुड़े जरुरी सवालो के जवाब बताये है।

(1) सोनी होम थिएटर की कीमत कितनी है?

ज्यादातर अच्छी क्वालिटी के सोनी ब्रांडेड होम थिएटर 5,000 से 15,000 रुपये में मिल जाते है।

(2) सोनी का सबसे सस्ता होम थिएटर कौन सा है?

हमारी रिसर्च अनुसार सोनी का सबसे सस्ता और अच्छा होम थिएटर Sony SA-D20 है। जो 6 से 7 हजार रुपये के आसपास रहता है।

(3) क्या सोनी भारत की कंपनी है?

सोनी भारत की नहीं, बल्कि जापान की कंपनी है। लेकिन भारत और दुनिया के इलेक्ट्रॉनिक्स मार्किट में इनकी अच्छी पकड़ है।

आशा करते है सबसस्ता सोनी होम थिएटर की पूरी जानकारी देने में सफल रहा है। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Karanveer
Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo