अमरीकी डॉलर को दुनिया के ज्यादातर देश स्वीकार करते है। भारतीय रुपये के तुलना में दिन प्रतिदिन डॉलर का भाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमें पता होना चाहिए Aaj Ka Dollar Ka Rate क्या है?
2022 में 1 डॉलर का भाव 72 से 82 रुपये रहा है। अब 2023 में कहा जा रहा है की 1 डॉलर का रेट 80 से 90 रुपये रहेगा। इस तरह इंटरनेशनल मार्किट में डॉलर लगातार मजबूत होता जा रहा है।
Aaj Ka Dollar Ka Rate (23rd March 2023)
इस Currency Converter में देख लीजिये 1 डॉलर का कितना रुपया होता है। चाहे तो इसमें अपनी मर्जी अनुसार अमाउंट डाल कर भी आप USD To INR रेट देख सकते है। जैसे आप देख पाएंगे की $100 या $1000 में कितने रुपये होते है।
इसमें टॉप राइट कार्नर पर क्लिक करेंगे तो डॉलर के साथ सभी करेंसी के Exchange Rates दिख जायेगे।
डॉलर में पैसे कैसे कमाए (भारत में रह कर)
यदि आप 1 महीने के मात्र 500 डॉलर भी कमा लेते है। तो वह इंडियन रूपीस में 40,000 रुपये होते है। इस तरह की कमाई करने के लिए ऑनलाइन बहुत से तरीके है।
जिसमे आप 0 इन्वेस्टमेंट पर काम शुरू कर सकते है। साथ ही कोई ऑफिस जाने की भी जरुरत नहीं, यह काम घर से हो सकता है।
डॉलर कमाने के लिए अक्सर लोग अमेरिका, कनाडा या इंग्लैंड जैसे देशो में जाना पसंद करते है। पर यकीन मानिये, आप थोड़ी महेनत के साथ अच्छा काम करेंगे। तो विदेश जाये बिना भी भारत में रह कर हजारो डॉलर कमा सकते है।
घर बैठे डॉलर में पैसे कैसे कमाने है? उसके लिए 3 मुख्य तरीके है।
(1) ब्लॉग्गिंग करे
आपको जिस भी विषय में रूचि हो उसपर लोगो की जरुरत अनुसार ऑनलाइन लिखना शुरू कर दीजिये। जैसे मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट के बारे में लिखना पसंद है। तो मैंने यह सबसस्ता शॉपिंग ब्लॉग बनाया है।
एक बार ब्लॉग में विजिटर आने शुरू हो जाये तो Google Adsense के विज्ञापन द्वारा डॉलर में कमाई होती है। हर महीने आपको अमेरिकन कंपनी गूगल द्वारा डॉलर में पैसे भेजे जायेगे।
(2) यूट्यूब वीडियो बनाये
2021 में Google Youtube ने इंडियन यूट्यूबर को 10,000 करोड़ से ज्यादा रुपये दिए। यानी 7.5 लाख जॉब के बराबर पैसे देकर Indian GDP Growth में मदद की है।
आप भी चाहे तो अपनी एक यूट्यूब चैनल बना कर डॉलर में कमाई शुरू कर सकते है। यूट्यूब पर गूगल एडसेंस के एड्स दीखते है। इन एड्स द्वारा गूगल और चैनल के मालिक दोनों को पैसे मिलते है।
(3) फ्रीलांसर बने
जो व्यक्ति ऑनलाइन अपने काम की सर्विस बेचता है उसे फ्रीलांसर कहते है। जैसे आपको वीडियो एडिटिंग करना आता है। तो कोई कंपनी या इंसान ऑनलाइन आपसे वीडियो एडिट करवाएगा और पैसे देगा।
दुनिया में Freelancer, Fiverr, Upwork जैसे कही प्लेटफॉर्म्स है। जहा लाखो फ्रीलांसर इसी तरह पैसे कमाते है। भविष्य में फ्रीलांसिंग का काम ज्यादा बढ़ने वाला है। ऐसे में आप भी इस काम में अपना नसीब आजमा सकते है।
आशा करता हु Aaj Ka Dollar Ka Rate सम्बंधित पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।