जितना आप एक सक्सेसफुल बिज़नेस से पैसा कमा सकते हो उतना एक नौकरी से नहीं कमा सकते। इसी वजह से ज्यादातर हर किसी को एक बार तो अपनी लाइफ में खुद का बिज़नेस खड़ा करने का मन करता है। और वह लोग ऐसा करते भी है लेकिन 95% लोग इस नये बिज़नेस करने के चक्कर में असफल हो जाते है। इसकी मुख्य वजह यही है की बिज़नेस करते वक़्त केवल पैसे कमाने का ही सोचा। जब की व्यापर करने के लिए business expert से सीखा हुआ ज्ञान और खुद का अनुभव होना जरुरी है। जिसके लिए बेस्ट बिज़नेस बुक्स जरुरी है।
यह क्षेत्र इतना बड़ा है की बड़े बड़े कॉमर्स कॉलेज में MBA (Master Of Business Administration) के नाम से डिग्री पढाई जाती है। और ऐसे ही बहुत से Business Courses के बारे में भी पढ़ाया जाता है जिसे सिखने के लाखो रुपये लगते है। लेकिन अगर आप चाहे तो यह सब घर बैठे किसी एक्सपर्ट व्यक्ति के द्वारा आसानी से सिख सकते है। एक्सपर्ट यानी की बिज़नेस का वह मास्टर माइंड खिलाडी जिसको 20-30 सालो का अनुभव है। यह पूरा अनुभव बस आपको 200 से 400 रुपये की बुक में सिखने को मिल जाता है। तो आज कुछ ऐसी ही बेस्ट बिज़नेस बुक्स की जानकारी शेयर कर रहे है।
बिज़नेस बुक्स इन हिंदी (6 Best Business Books)
बहुत से लोगो के लिए इंग्लिश एक समस्या है तो ऐसे लोगो को बिज़नेस सीखना हो तो उनके लिए यह Business Books वरदान रूप है। क्यों की इसमें वह सब जानकारी हिंदी में बताई गयी है जो इंग्लिश वाली बुक में होती है। यहाँ बताई गयी बुक्स का कलेक्शन बेस्ट सेल्लिंग और रिव्यु के आधार पर किया गया है। तो चलिए शुरू करते है बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी।
Baniye Network Marketing Millionaire
- Binding: paperback
- Book - baniye network marketing millionaire
- It is made up of premium quality material.
Secrets of the Millionaire Mind
- Manjul Publishing House Pvt. Ltd.
(1) बिज़नेस स्कूल
- यह बुक को सुप्रसिद्ध लेखक रोबर्ट टी. कियोसाकि द्वारा लिखा गया है, वही लेखक जिन्होंने सबका दिल जीतने वाली बुक Rich Dad, Poor Dad लिखी थी। बिज़नेस स्कूल नाम की यह बुक को आपको सिर्फ 150 रुपये के अंदर मिल जाती है जिसमे बिज़नेस को ग्रो करने के लिए जरुरी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान दिया गया है।
(2) The Personal MBA
- जो MBA सिख गया मतलब उसने बिज़नेस का हर पहलु सिख लिया लेकिन हमारे देश में हर किसी के लिए इतनी महंगी पढाई करना संभव नहीं है। इसीलिए पुस्तक के लेखक जोश कॉफमैन बताते है की आप उनकी बुक द्वारा MBA किये बिना ही MBA का पूरा ज्ञान ले सकते है। प्रोडक्ट को मार्किट में लाने से लेकर करोड़ो का बिज़नेस कैसे खड़ा करना है उसकी पूरी जानकारी Personal MBA बुक में बताई गयी है।
(3) Secrets Of The Millionaire Mind
- अगर आप बिज़नेस कर के अमीर बनना चाहते है तो लेखक बताते है की अमीरो की जो सोच होती है बिलकुल उसी तरह अपनी सोच बनानी होगी और व्यापर के काम में उनकी तरह सोचना सीखना होगा तभी एक आम आदमी अपने व्यवसाय को बड़ा कर के अमीर आदमी बन सकता है। बुक्स को बेस्ट सेल्लिंग का अवार्ड मिला है और हज़ारो लोगो ने पसंद किया है।
(4) 21 वी सदी का व्यवसाय
- यह दुनिया और ज़माना रोज़ एक नयी प्रगति के साथ बदलता रहता है। लेकिन यह बदलाव को समझे बिना ही बिज़नेस में नये आने वाले लोग अपना गलत कदम उठा लेते है। इसीलिए ऑथर बुक में बताते है की आज की सदी में अपना बिज़नेस खड़ा करने के तरीके क्या है। बुक को अमेज़न पर बहुत अच्छे रिव्यु मिले है और इसकी कीमत भी सिर्फ 200 रुपये के अंदर रखी गई है।
(5) बेचना सीखो और सफल बनो
- अगर आपने यूट्यूब शिव खेड़ा सर के वीडियोस देखे होंगे तो आपको पता होगा उनकी बातें कितनी पावरफुल होती है। यह पावरफुल आदमी को जीवन और बिज़नेस की गहराई पूर्वक समझ है। इसीलिए यह एक एक मोटिवेशनल स्पीकर और बुक ऑथर के नाम से जाने जाते है। शिव खेड़ा द्वारा लिखित बिज़नेस बुक्स में बेचना सीखो और सफल बनो सबसे बेस्ट बुक है।
(6) कॉर्पोरेट चाणक्य
- हमारे भारत में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो चाणक्य को ना जानता हो। जिसने चाणक्य निति बुक पढ़ी है उसको पता होगा चाणक्य क्या सिखाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऑथर राधाकृष्ण ने कॉर्पोरेट चाणक्य बुक को लिखा है। बिज़नेस बुक्स इन हिंदी में इसे श्रेष्ट बुक में से एक माना जाता है। इस बुक में अपने बिज़नेस के काम को सबसे बेस्ट कैसे करे उसके बारे में बताया गया है।
5 बेस्ट शेयर मार्किट बुक्स 100 रुपये में सीखे
तो दोस्तों ये थी कुछ Top 6 Best Business Books In Hindi जिन्हे पढ़ कर आप आसानी से बिज़नेस का पूरा ज्ञान ले सकते है। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लोगो के साथ शेयर ज़रूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।