Ghar Ghanti को लोग एक नाम से नहीं पर बहुत से नाम से जानते है। जैसे की Ghar Ghanti Atta Chakki, Atta Maker और Flour Mill. यह मशीन अपने फीचर्स और क्वालिटी के आधार पर हर प्राइस रेंज में मिल जाती है। निर्भर करता है की आपको किस तरह के फीचर्स चाहिए और आपका बजट कितना है। वैसे ज्यादातर Best Ghar Ghanti दस हजार से ऊपर की प्राइस में आती है, जिसमे आपको हर तरह की सुविधा मिल जाती है।
Natraj Ghar Ghanti की बात करे तो वह दूसरी ब्रांड के मुकाबले महंगी मशीन बनाती है। पर वही सबसे बढ़िया क्वालिटी भी नटराज ब्रांड द्वारा ही मिलती है। और साथ में इस ब्रांड की घर घंटी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकते है। आपको ज्यादा दिक्कत ना हो इसलिए हमने आपके लिए आज की पोस्ट में Top 4 Best Ghar Ghanti का लिस्ट तैयार किया है। जिस पर आप पूरा भरोसा कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है आटा मेकर की पूरी जानकारी।
4 Best Ghar Ghanti Atta Chakki Price And Features
यहाँ बताई गयी Ghar Ghanti Machine को इंटरनेट पर पूरी तरह से रिसर्च करने के बाद लिखा गया है। रिसर्च में पब्लिक रिव्यु, ब्रांड फीचर्स और स्टार रेटिंग पर फोकस किया गया है। जिसके आधार पर आपको 10 हजार से 20 हजार के प्राइस में Best Ghar Ghanti Atta Chakki मिल जाएगी। यहाँ बताये गए प्रोडक्ट को आप अमेज़न जैसी ट्रस्टेड वेबसाइट द्वारा आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है। पहले एक शॉर्ट लिस्ट शेयर कर देता हु फिर पूरी जानकारी बता देता हु।
MICROACTIVE® Classic Fully Automatic Domestic Flour Mill,Aata Maker,Atta chakki,Ghar Ghanti,with Standard Accessories.(Wooden Brown, matt Finish)
- Included :A Kit In Chakki Which Includes Cleaning Brush, Jali Set Of 8 Nos also included s.s.container,flourmill cover,castle wheel,plastic ring to connect outer of flour and container,etc
- 1 Year Warranty, Covered all manufacturing defects parts only except rubber and plastic parts and movable parts
Fortune 2 IN 1 Specially For Masala Grinder & Grains Grinder (2 in 1) Fully Automatic Domestic Flour Mill, Aata...
- 1 Year Warranty, Covered all manufacturing defects parts only except rubber and plastic parts and movable parts
- Included :A Kit In Chakki Which Includes Cleaning Brush, Jali Set Of 6 Nos,also included s.s.container,flourmill cover,castle wheel,plastic ring to connect outer of flour and container,etc.
Natraj Tall Automatic Domestic Flourmill (Aata Chakki/Ghar Ghanti) with Easy Clean Feature Brown Matte Finish
- ATTA CHAKKI is fully Automatic Domestic Flour Mill. Easy to Operate, Maintain and Clean with Inbuilt Powerful Vacuum Cleaning Device. Grinding chamber made from Cold Forged Steel ensure Iron partical-Free grinding. Most powerful, efficient and rugged Electric Motor based on German technology. 1 year warranty for all other manufacturing defects except rubber and plastic parts
Haystar Flour Mill Modular Purple Gharghanti (Fully Automatic) with Auto Clean Feature
- Easy to clean, No vacuum cleaner needed and avoid high maintenance plastic chamber. Child safety features with auto detect of grains
- It grinds all types of Dry grains, millets, spices and sprouts. Like Wheat, Rice, Besan, Bajari, Jowar, Maize, Rava, Udad, Moong, Kali Mirch, Haldi
(1) Natraj Ghar Ghanti Automatic Flourmill
- नटराज ब्रांड के ये Automatic Flourmill में आपको हर तरह की फैसिलिटी मिल जाएगी। जैसे की इस मशीन में आप गेहू, राइस, बाजरा, बेसन, कॉफ़ी, दलिया, मूंग जैसा कोई भी आटा बना सकते है। हर तरह के आटे प्राप्त करने के लिए इसमें अलग अलग कटर दिए गए है। साथ में हाई क्वालिटी मोटर भी दिया गया है। अगर कोई भी प्रॉब्लम आये तो कंपनी के साथ कॉन्टैक्ट कर के सपोर्ट भी पा सकते है।
- अमेज़न पर जाने के बाद इसके रिव्यु और सुविधाएं के बारे में तो आपको पता चल ही जायेगा। पर उसे पहले बता दू की इसका प्राइस 20 हजार के आसपास रहता है। जो इस मशीन का कमजोर पॉइंट है, इसका प्राइस थोड़ा कम होता तो अच्छा रहता। फिर भी Natraj Ghar Ghanti है तो बहुत से लोग इसे खरीदना पसंद करते है।
(2) MicroActive Atta Maker Domestic Ghar Ghanti
- MicroActive ब्रांड के घर घंटी सस्ते और अच्छे होने के कारण आज हर घर को पसंद आ रहे है। इसमें भी आपको वही फीचर्स मिल जाते है जो नटराज के महंगे ghar ghanti में होते है। इसकी प्राइस सिर्फ 13 हजार रखी गयी है। अमेज़न वेबसाइट पर इसी Atta Maker को सबसे ज्यादा बार ख़रीदा गया है और सभी इसके बेस्ट रेटिंग दिए है।
- तो अगर आप बजट में एक Best Ghar Ghanti खरीदना चाहते है तो इससे बढ़िया कुछ नहीं। कंपनी का सपोर्ट मिल जाता है। अगर पसंद ना आये तो 10 दिन में प्रोडक्ट रिटर्न कर के पैसे वापस ले सकते है। 1 साल की वारंटी मिल जाती है, इतना कुछ मिलता है तो ये एक बेस्ट डील है। जिसके बारे में एक बार आपको निचे दी गयी लिंक द्वारा ज़रूर चेक करना चाहिए।
(3) Haystar Ghar Ghanti With Auto Clean
- दोस्तों अमेज़न पर यह एक मात्र ऐसा घर घंटी है जिसे हर किसी ने फुल स्टार रेटिंग दिया है। ख़रीदा ज्यादा लोगो ने है पर किसी ने भी अपना नेगेटिव रिव्यु नहीं दिया। जिसे पता चलता है की Haydtar Ghar Ghanti कितना अच्छा है। 15 हजार के आसपास में आपको Auto Clean जैसा स्मार्ट फीचर मिल जाता है।
- ऑटो क्लीन के साथ फुल्ली आटोमेटिक है और हर तरह की सेफ्टी सुविधा दी गयी है। लोगो के रिव्यु के हिसाब से मुझे यह प्रोडक्ट सबसे ज्यादा सही लगा है। आप भी एक बार चेक कर लीजिये और हमें कमेंट से बताये प्रोडक्ट कैसा लगा।
(4) MicroActive Full Automatic Atta Chakki
- अगर आप एक आटे के बजाय हर तरह के आटे बनाना पसंद करते है। यानी की किसी भी खाद्य चीज़ का पाउडर मिल जाये तो MicroActive Atta Chakki का प्रयोग कर सकते है। क्यों की इसको मल्टी पर्पस से बनाया गया है। जिसकी Grinding Capacity से आप 20 से भी ज्यादा अलग अलग आटे बना सकते है। इसे 2 in 1 Special for masala and grains grinder नाम दिया गया है।
- यह Atta Chakki में हर तरह की सुविधाएं और साथ में मशीन को जरुरी एक्सेसरीज भी मिल जाती है। जिसका पूरा प्राइस आपको 15 हजार का पड़ता है। इसे एक मेडियम बजट घर घंटी कह सकते हो, जिसमे सब कुछ मिल जाता है। रिव्यु की बात करे तो ज्यादातर सभी ने अच्छा लिख कर बेस्ट रेटिंग ही दिया है।
दोस्तों मार्किट में बहुत तरह की Ghar Ghanti वैरायटी घूम रही है, जिसमे से बेस्ट घंटी पसंद करना मुश्किल हो जाता है। इसीलिए मैंने यहाँ पर सिर्फ जो 4 Best Ghar Ghanti है उन्ही के बारे में बताया है। आशा करता हु जानकारी आपको पसंद आयी होगी। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।