हैकिंग सिखने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी नेटवर्क को समझना जरुरी है। यह सब सिखने के लिए आपके पास 2 तरीके है। पैसे इन्वेस्ट कर के कोई प्रोग्रामिंग क्लासेस जॉइन कर लीजिये या फिर ऑनलाइन 100-200 रूपये की हैकिंग कोर्स बुक खरीद लीजिये। जिसको सिखने से मतलब है उसके लिए तो दोनों तरफ बराबर की बात है क्यों की 10 हजार के क्लासेस में जो बुक्स से सिखाने वाले है वही बुक्स का नॉलेज इंटरनेट पर 100 रूपये में मिल जाता है।
आपके लिए बेस्ट हैकिंग बुक्स का कलेक्शन करने के लिए मैंने गहरा रिसर्च किया लेकिन मुझे हिंदी में हैकिंग की बहुत कम बुक्स मिली, ज्यादातर बेस्ट बुक्स इंग्लिश लैंग्वेज में अवेलेबल है। अगर आपको इंग्लिश आती है तो आसानी से लर्न कर सकते हो। आधी इंग्लिश आती है तो स्पोकन इंग्लिश बुक्स पढ़ कर अपनी स्किल इम्प्रूव करे। यहाँ पर आपके फायदे को ध्यान में रखते हुए सबसे बेस्ट हिंदी बुक्स और इंग्लिश बुक्स का कलेक्शन शेयर कर रहा हु।
6 बेस्ट हैकिंग बुक्स इन हिंदी (Online Course)
अगर आपकी इंग्लिश कमजोर है और हैकिंग को सिर्फ हिंदी में ही सीखना चाहते है तो हिंदी बुक्स पढ़े। और साथ में हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे क्यों की हिंदी बुक्स से ज्यादा तो हमारे ब्लॉग पर हैकिंग की जानकारी है जिसे हैकिंग सीरीज में पढ़ सकते है। इसके अलावा Free Hacking Books Pdf पढ़ने के लिए यहाँ विजिट करे।
Stretch your Technology: Productivity
- Westland Limited
(1) इंटरनेट पर सब कुछ अनब्लॉक करे
- बुक के ऑथर अंकित फड़िआ इंडिया के बेस्ट हैकर में से एक है जिसकी पूरी जानकरी बेस्ट इंडियन हैकर पोस्ट में पढ़ सकते है। इंग्लिश में हैकिंग सिखने के लिए जो बेस्ट सेलिंग बुक है उसमे इनकी बहुत सी बुक्स का समावेश होता है और ऐसी ही एक पॉपुलर बुक how to unblock everything on internet का हिंदी अनुवाद है ये बुक।
- बुक में हैकिंग का बेसिक और हैकिंग कैसे होता है सब कुछ बताया गया है। यह किताब आपको सिर्फ 128 रूपी में अमेज़न से मिल जाएगी। जिसने भी बुक को ख़रीदा है उसमे से ज्यादातर लोगो ने बुक के पॉजिटिव रिव्यु दिए है।
अभी खरीदे !
(2) Stretch Your Technology Email
- अगर आपने मेरी गूगल के सभी अकाउंट हैक कैसे करे पोस्ट पढ़ी है तो आपको पता होगा की सिर्फ एक ईमेल अकाउंट हैक करने से गूगल के सारे प्रोडक्ट हैक हो जाते है। ज्यादतर बड़े लेवल के हैकर्स बिज़नेसमेन के एकाउंट्स को ऐसे ही हैक करते है।
- जिन्हे टेक्नॉलजी और हैकिंग के बारे में पढ़ना अच्छा लगता है और अपनी टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी को बढ़ाना चाहते है उनके लिए ये बुक बेस्ट है। इस बुक को भी अंकित फड़िआ द्वारा लिखा गया है और आगे जो बुक की जानकारी बताने वाला हु उनके ऑथर भी सेम है।
(3) Stretch Technology Productivity
- सेकंड और थर्ड नंबर की बुक सिर्फ 100 रूपये से भी कम कीमत में खरीद सकते है। मुझे जान कर बहुत अच्छा लगा की इतने कीमती ज्ञान को इतने सस्ते में दे रहे है इसलिए मैंने भी यह बुक्स को आर्डर किया और पढ़ा। मेरे रिव्यु से यही कहुगा की एक बिगिनर हैकर के लिए यह सभी बुक परफेक्ट है।
- बहुत से लोग सोचते है की किसी का मोबाइल फ़ोन हैक करना या फेसबुक व्हाट्सएप्प हैक करना वही हैकिंग है। लेकिन दोस्तों हैकिंग की क्षमता बहुत ज्यादा है, इसमें आप बहुत कुछ कर सकते है कोई सिमा रेखा नहीं है बस इसके लिए सब कुछ सिख कर खुद एक्सपेरिमेंट करना पड़ता है। और यही सब जानकारी इस बुक में दी गयी है।
(4) Hacking By Harsh Bothra
- इंडियन हैकर हर्ष बोथरा द्वारा लिखी गयी यह इंग्लिश बुक अमेज़न बेस्ट सेल्लिंग बुक में नंबर 1 पर है। जो मेरे ब्लॉग में आपको एक एक पोस्ट से सिखाता हु वो सब कुछ एक पूरी बुक में है यानी की एक तरह से यह हैकिंग का ऑनलाइन कोर्स हो गया। बुक मुझे तो बहुत अच्छी लगी और अगर आप भी लोगो के रिव्यु के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो निचे दिए हुई अमेज़न लिंक पर क्लिक करे और देखे लोगो कितने अच्छे अच्छे पॉजिटिव रिव्यु दिए है।
(5) Hacking Revealed By Prateek Sharma
- ऑनलाइन वर्ल्ड में आज इंटरनेट पर हज़ारो लाखो लोग हैकिंग का अलग अलग तरीके से शिकार बनते है और फिर सारे केस साइबर सिक्योरिटी में जाते है। ज्यादातर लोगो को यही नहीं पता की ऑनलाइन में हैकिंग कैसे हो रहा है। हैकर्स कोनसी टेक्निक्स का इस्तेमाल करते है और कैसे करते है। बस यही सब सवालों के जवाब पाने के लिए प्रतीक शर्मा द्वारा लिखित Hacking Revealed बुक एक बार ज़रूर पढ़नी चाहिए। ऑथर दावा करते है की बुक पढ़ने के बाद आपको सब कुछ प्रोफेशनल तरीके से समझ आ जायेगा। और इनकी यह बात सच भी है क्यों की जिसने भी पढ़ा उसने अपना 100% पॉजिटिव रिव्यु दिया है।
(6) Kali Linux Ethical Hackers Cookbook
- जैसा की में अपनी ज्यादातर हैकिंग पोस्ट्स में कहता हु ऑपरेटिंग सिस्टम्स को स्टडी करे। अगर आपने स्टडी की है तो पता होगा की कंप्यूटर में काली लिनक्स सिस्टम को इनस्टॉल कर के सिक्योरिटी चेक्स और टेस्टिंग कर सकते है। और इसी टेस्टिंग में अगर किसी सिस्टम या डिवाइस में कमी होती है तो हमें पता चल जाता है और पता चलने पर उसे हैक कर सकते है या सुधार सकते है।
- हैकर बनने के लिए काली लिनक्स को सीखना बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है। यहाँ बताई गयी सभी बुक्स में से काली लिनक्स सबसे ज्यादा बेस्ट है। ऑथर हिमांशु शर्मा ने सब कुछ बहुत ही अच्छी तरह से समझाया है। बस इसमें दो प्रॉब्लम है बुक इंग्लिश में है और प्राइस 700 रूपये के आसपास रहती है। पर इतना ज़रूर कह सकता हु की इसमें लगाया एक रुपया भी आपका बेकार नहीं जायेगा।
तो दोस्तों यहाँ पर पोस्ट होता है ख़तम और आशा करता हु की यहाँ बताई गयी हैकिंग बुक्स की जानकारी आपको पसंद आयी है। अब मेरा सपोर्ट बनाये रखने के लिए पोस्ट को शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।