जिओ फोन 3 कब लॉन्च होगा Confirm Date Jio Phone 3

जिओ फोन 3 कब लॉन्च होगा यह सवाल पिछले 1 साल से बहुत ही ज्यादा चर्चा में देखने को मिल रहा है। क्यों की रिलायंस जिओ एक ऐसा ब्रांड है जो सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा फीचर्स के प्रोडक्ट बनाता है। इसी वजह से इसका कोई भी प्रोडक्ट मार्किट में आने पर धूम मचा देता है। Jio Phone 1 और 2 की सक्सेस के बाद जिओ अपना तीसरा मोबाइल लॉन्च करने की तयारी कर रहा है। जो पूरी तरह से सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा, इसके फीचर्स और प्राइस को लेकर कही तरह की खबरे आ रही है।

जिओ फोन 3 कब लॉन्च होगा Confirm Date Jio Phone 3

पर जिओ जब तक कोई ऑफिसियल इन्फॉर्मेशन ना दे तब तक किसी भी खबर को पूरी तरह से सच नहीं माना जा सकता। बहुत सी वेबसाइट पर तो इसकी Pre Booking शुरू कर दी गयी है और लोग Jio Phone 3 Unboxing की वीडियोस बना कर भी यूट्यूब पर डाल रहे है। ये सब पूरी तरह से फेक है, जिओ की तरफ से अभी तक कोई भी स्मार्टफोन रिलीज़ नहीं किया गया। सिर्फ उसके फीचर्स और launch date के बारे में कुछ जानकारी मिली है।

जिओ फोन 3 कब लॉन्च होगा Confirm Date

जिओ कंपनी ने इस फ़ोन के लिए स्पेशल गूगल के साथ मिलकर एक अलग ही प्रकार की निति बनायीं है। Jio Phone 3 जैसे मार्किट में स्मार्टफोन मिल रहे है उन सबसे अलग होने वाला है। गूगल इसमें जिओ के कहे अनुसार ही फीचर्स ऐड करने वाला है। ये बहुत ही खास मोबाइल को भारत में लॉन्च करने के लिए आज तक 3 से 4 बार Confirm Date For Launch बताई गयी है, जो निचे अनुसार है।

  1. 25 April 2020
  2. 27 July 2020
  3. 15 December 2020

आप देख सकते है की अभी तक तीन अलग अलग तारीख बताई गयी लेकिन जिओ फ़ोन 3 लॉन्च नहीं हुआ है। जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह है 2020 में कोरोना की वैश्विक महामारी का आना और चायनीस मोबाइल द्वारा बढ़ रही मार्किट की कम्पटीशन।

₹49 में सस्ती शॉपिंग करे 🔥 Go Now

इन दोनों ही समस्या को ध्यान में रखते हुए जिओ अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट बढ़ाता जा रहा है। और अभी किसी को भी इसकी Confirm Date के बारे में नहीं पता। पर एक्सपर्ट्स के अनुमान अनुसार इसे 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

Jio Phone 3 Price And Booking

इंटरनेट पर बहुत से फ्रॉड लोग भोले व्यक्तिओ को बुकिंग के नाम पर बेवकूफ बना रहे है। इसलिए इनसे बच के रहना है। Jio Phone 3 जभी आएगा तब जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट या इ-कॉमर्स साइट जैसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट से ही बुक होगा। और वही पे सबसे पहले लॉन्च होगा, तो इंतजार करे और सही जगह पर आने के बाद ही कोई बुकिंग या ऑर्डर करे।

फ़ोन के प्राइस की बात करे तो यदि इसमें 4G को लाएंगे तो प्राइस 5000 के निचे होगा। और 5G टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे तो प्राइस 5000 से 10000 के बिच में हो सकता है। और यह इसी के साथ दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भी बन सकता है।

Jio Phone 3 Features

बहुत सी टेक रिव्यु वेबसाइट पर Jio Phone 3 Features के बारे में बता रखा है। लेकिन मार्किट में बढ़ रहे स्मार्टफोन की कम्पटीशन को देखते हुए जिओ इसमें कुछ बड़े बदलाव भी ला सकता है। फ़िलहाल की जानकारी के अनुसार निचे दिए गए फीचर्स 4500 से कम कीमत में मिल सकते है।

  • 4G, Dual Sim
  • Quad Core 1.4 GHz Processor
  • 5 Inch Display
  • 2GB RAM, 64GB Storage
  • 5MP Rear, 2MP Front Camera
  • Android 10
  • 2800 mAh Battery

यहाँ पर हमने बहुत ही कम शब्दों में जिओ फोन 3 कब लॉन्च होगा विषय पर पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करता हु पोस्ट आपको पसंद आया होगा, मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Karanveer

Karanveer

में पिछले 6 साल से ब्लॉग्गिंग कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यु की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo