इंग्लिश सिखने के लिए अगर आप किसी इंस्टिट्यूट को जॉइन कर के स्पोकन इंग्लिश का कोर्स करते है तो 6 महीने के अंदर आपसे दस हजार तक वसूले जायेगे। और यह कोर्स कुछ बुक्स के आधार पर सिखाया जाता है जिन्हे आप खुद भी घर ऑर्डर कर के सिर्फ 200-300 रूपये में इंग्लिश का कोर्स सिख सकते है। अगर आपके पास पैसे बहुत है तो ऐसे महंगे कोर्स कर है पर यदि पैसे कम है या कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा सीखना चाहते है तो बुक से अच्छा कुछ भी नहीं।
अगर सच में जनूनी और महेनति है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। इन बुक्स में शुरुआत से लेकर अंत तक सब कुछ बताया है। बस इसे अच्छे से समझ कर अभ्यास करने की जरुरत होती है, और मेरी बातों पर यकीन ना हो तो जो लोग बुक पढ़ चुके है उनके रिव्यु देख लीजिये। रिव्यु से ही आपको पता चल जायेगा की लोगो का सस्ते में कितना ज्यादा फायदा हुआ है। तो चलिए शुरू करते है बेस्ट स्पीकिंग इंग्लिश बुक्स इन हिंदी की जानकारी।
6 बेस्ट स्पोकन इंग्लिश बुक्स
दोस्तों यहॉ जो बुक्स शेयर की जा रही है उसे पुरे रिसर्च के बाद शेयर किया जा रहा है। यह रिसर्च लोगो के रिव्यु, रेटिंग और बेस्ट सेल्लिंग प्रोडक्ट के आधार पर किया गया है। यह सब कुछ आपके लिए ही है तो बिना किसी परेशानी के परचेस लिंक पर क्लिक कर के अमेज़न से बुक ऑर्डर कर सकते है।
Super Fast English Part 1&2( Hind-English)
- Language Published: English
- Binding: Paper Back
Hindi-English Expert Translator Hindi se English Translation Mai Step-By-Step Purn Dakshta Ke Liye
- Language Published: English
Super Speed English Speaking Course
- Best Selling Book
- Super Speed English Speaking Course Books by Rashmeet Kaur
- Prabhat Prakashan
- Best Selling Books
- Super Speed English Speaking Course

(1) स्पीक इंग्लिश लाइक स्टार
- यह बुक सिर्फ उन लोगो के लिए है जिन्हे बेसिक इंग्लिश आती है यानी की पढ़ना और लिखना समझ आता है लेकिन अंग्रेजी में बात नहीं कर पाते। अगर आप भी इन्ही लोगो में से एक है तो यह एडवांस लेवल की स्पीक इंग्लिश लाइक स्टार बुक आपके लिए है। यह एक पूरा कोर्स है और इसमें सब कुछ इतनी आसानी से समझाया गया है की कोई भी इंग्लिश बोलना सिख सकता है। इसी वजह से बुक को अमेज़न पर 90% से भी ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले है।
(2) रैपिडेक्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स
- अगर आप गूगल पर इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स बुक के बारे में सर्च करते है तो गूगल यही बुक रेकमेंड करता है और इसके रिजल्ट शो करता है। ऐसा इसलिए होता है क्यों की बहुत से लोगो को इस बुक से फायदा हुआ है और लोग ज्यादातर इसी बुक के बारे में सर्च करते है। इस बुक को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के मार्किट में बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। बुक का पूरा कोर्स और डीवीडी सिर्फ 180 रूपये में मिल जाता है। जिसे आप निचे दी हुई लिंक से खरीद सकते है।
(3) सुपर स्पीड इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स
- अगर आप किसी ऐसी बुक की तलाश कर रहे है जो सबसे कम समय ले और सस्ते प्राइस में मिल जाए तो सुपर स्पीड इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स बुक्स आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। क्यों की बुक के ऑथर ने फ्रंट पेज में ही दावा किया है की इस बुक द्वारा कोई भी सिर्फ 30 दिन में इंग्लिश बोलना सिख सकता है। अमेज़न पर इसे 90% से ज्यादा लोगो ने पसंद किया है। और यह बुक मेरे एक फ्रेंड के पास थी जिसे पढ़ने पर उसके इंग्लिश में बातचीत करने में बदलाव आया है। बुक बहुत अच्छी है एक बार रिव्यु देखे और खरीद लीजिये।
(4) हिंदी इंग्लिश एक्सपर्ट ट्रांसलेटर
- जब हम पहली पहली बार इंग्लिश बोलना सीखते है तो किसी को अंग्रेजी में सवाल जवाब करने से पहले मन में खुद हिंदी का इंग्लिश ट्रांसलेट करते है और इंग्लिश का हिंदी ट्रांसलेट करते है जिस वजह से लैंग्वेज बोलने का असली मज़ा नहीं आता। बस ऐसा ना हो और आप फटाकेदार फ्लुएंटली बिना अटके अंग्रेजी बोल पाए इसी लिए ये बुक को बनाया गया है। इस बुक की कीमत की बात करे तो इतनी अच्छी बुक 100 रुपये से भी कम में मिल रही है अब खुद के लिए इतना इन्वेस्टमेंट तो करना ही चाहिए।
(5) सुपर फ़ास्ट इंग्लिश
- बुक के लेखक ने पब्लिश करते वक़्त ही कह दिया था की इंग्लिश सिखने के लिए हमारी बुक भारत की सबसे सस्ती और नंबर 1 बुक है। लोगो ने सुना और सोचा की पहले पढ़ने तो दो ऐसे ही सब कुछ कैसे मान ले। जरुरत मंद लोगो ने बुक को पढ़ा और नतीजा ये आया की सच में जैसा ऑथर ने कहा था वैसी ही बुक रही। बस इसका एक नेगेटिव पॉइंट है की बुक के पेज क्वालिटी अच्छी नहीं है। शायद बुक को सस्ते रखने के चक्कर में पेज क्वालिटी के बारे में सोचा ही नहीं।
(6) इंस्टंट इंग्लिश बुक
- जैसा की मैंने ऊपर सभी बुक की खासियत के बारे में बताया बिलकुल ये बुक भी उसी तरह की है जो आसान भाषा में इंग्लिश सिखाने का दावा करती है। बुक को ज्यादा लोगो ने नहीं ख़रीदा इसलिए इसे बेस्ट सेल्लिंग बुक तो नहीं कह सकते पर जिसने भी ख़रीदा है उसमे से ज्यादातर 80% लोगो ने बुक के अच्छे रिव्यु दिए है। ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर के चेक कर सकते है।
तो दोस्तों ये था कुछ बेस्ट स्पोकन इंग्लिश बुक्स का कलेक्शन जिसे आप अमेज़न से खरीद सकते है। इसमें ग्रामर बेसिक से लेकर एडवांस तक का पूरा कोर्स मिल जायेगा। ऊपर दी गयी जानकारी से कोई सवाल हो कमेंट करे और पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।