यदि आपके घर या ऑफिस के क्षेत्र में घास वाला बगीचा है। या आप किसी ऐसी जगह पर है जहा घास को काटना जरुरी है। तो आपके पास एक घास काटने की मशीन जरुर होनी चाहिए। जिससे उस बढे हुए घास की सही देखभाल हो जाये।
ऑनलाइन प्राइस ₹5,000 से ₹40,000 के बिच में बढ़िया Ghas Katne Ki Machine मिल जाती है। मशीन की कीमत उसकी गुणवत्ता और फीचर्स अनुसार होती है। आप चाहे तो इसे अधिक सस्ता खरीदने के लिए सेल या कार्ड ऑफर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
7 सबसे अच्छी घास काटने की मशीन
मार्किट में बहुत सी घास काटने की मशीन उपलब्ध है। लेकिन सब आपके लिए अच्छी नहीं है। इसीलिए हमने अपने बेहतरीन रिसर्च द्वारा 7 Best Lawn Mover Machine की लिस्ट तैयार की है।
यहाँ सबसे पहले बेस्ट प्रोडक्ट की शॉर्ट इन्फॉर्मेशन लिस्ट है। फिर प्रत्येक प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी बताई है।
[content-egg-block template=offers_list]
(1) Gardena Powermax Lawn Mover
ऑनलाइन सबसे अधिक बिकने वाली घास काटने की मशीन Gardena Powermax है। जिसे दुनियाभर के ग्राहकों द्वारा 88% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। इस मशीन के सारे ही फीचर्स सरलता से समझ आ जाते है।
जिस कारण मशीन को उपयोग में लेना और ऑपरेट करना आसान बन जाता है। इसमें CNC System का उपयोग हुआ है। जिससे किसी भी पोजीशन में मशीन बेहतरीन कटिंग परिणाम देती है।
मशीन में कटी हुई घास को कलेक्ट करने के लिए साथ में ही अटैच बॉक्स है। ऊपर के तरफ रहे हैंडल में Double Switch दी है। जिससे पूरी कम्फर्ट के साथ मशीन को कार्य में लिया जा सकता है।
इसके Quickfit Central Height Adjustment फीचर से सही हाइट में Grass Cutting होती है। इसे उपयोग में लेने के लिए बस एक बटन दबा कर घुमाना है। अमेज़न पर यह मशीन कीमत ₹16,500 में उपलब्ध है।
सिर्फ आपके लिए : निचे दि गयी Special Offer Link से खरीदी करेंगे तो ₹500 की Discount Coupon मिल जाएगी।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Av0lDR” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(2) Sharpex 1800 Watt Electric Lawn Mover
शार्पेक्स गुजरात के अहमदाबाद शहर की कंपनी है। लोग सीधे इनकी दुकान पर या अमेज़न से मशीन खरीदना पसंद करते है। गूगल और अमेज़न दोनों जगह पर इनकी घास कटिंग मशीन को बहुत अच्छे रिव्यु मिले है।
यह 1800 वाट में इलेक्ट्रिक Ghas Katne Ki Machine है। जो Single Phase 2.5 HP Motor पर कार्यरत रहती है। अच्छी सुविधा के लिए इसमें Folding Handle और Detachable Collection Box है।
मशीन में 16 Inch Cutting Blades लगी है। जिसकी मदद से चाहे उस हाइट पर एडजस्ट कर के Grass Cutting कर सकते है। मशीन की बनावट मजबूत Metal Material से हुई है, जिससे Durability अच्छी मिलती है।
Alloy Steel से बनी ब्लेड हेलीकॉप्टर पंख की तरह घूम कर शार्प कटिंग देती है। इसमें Multiple Handle Height Position है। जो हर तरह के यूजर के लिए कम्फ़र्टेबल है। प्राइस ₹29,900 में मिलने वाली ये बेस्ट मशीन है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3uuhEko” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(3) Sharpex Ghas Katne Ki Machine
ऊपर बताई मशीन अनुसार ही इस मॉडल में फीचर्स दिए है। बस उसमे 16 इंच ब्लेड साइज थी, इसमें 18 इंच है। यदि आपके क्षेत्र में घास का प्रमाण ज्यादा है या थोड़ी हैवी रेंज की मशीन चाहिए।
तो शार्पेक्स ब्रांड के इस मशीन मॉडल को खरीदने की सोच सकते है। प्राइस में यह मशीन उस वाली से 5 हजार ज्यादा महंगी है। यानी ऑनलाइन अमेज़न से खरीदने पर रेट ₹34,790 में मिल जाती है।
मशीन में दी इलेक्ट्रिक मोटर 1800 वाट की है और 2800 RPM स्पीड पर कार्य करती है। इस मशीन में 70 लीटर का ग्रास स्टोरेज बॉक्स है। जिससे कितनी भी ज्यादा घास हो इसमें आसानी से आ जाएगी।
ग्राहक बताते है नयी मशीन मिलने पर इसे असेम्ब्ल करना आसान है। केवल एक बार में ही घास की बढ़िया Trimming Quality मिलती है। मशीन में दी गयी Motor Powerful और Blades Sharp है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3AxxJK0″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(4) Makita ELM3720 Electric Lawn Mower
सन 1915 में शुरू हुई मकीटा एक विश्वसनीय जापानीज कंपनी है। जो विश्वस्तर पर Ghas Katne Ki Machine बनाने का कार्य करती है। भारत में इनका Makita ELM3720 मॉडल सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा है।
यह घास काटने की मशीन बिलकुल सस्ती कीमत ₹11,290 में मिल जाती है। इसमें 1400 वाट की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। Cutting Width 370 mm और Cutting Heigh 20 से 55 mm मिलती है।
मशीन में रहे Grass Box की कैपेसिटी 40 लीटर है। इस विशेषता अनुसार मशीन 500 m² एरिया के लिए बिलकुल सही है। अन्य फीचर्स में D-Shaped Cutting Height, Easy To Hold Hand, 3 Cutting Height शामिल है।
इसके Edge Trimming फीचर द्वारा दीवारों की नजदीक तक घास काटना संभव हो पाता है। मशीन में Grass Level Indicator भी दिया है। जिससे मशीन द्वारा कटिंग हो रहे घास के बारे में पता चलता है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3bVfFzg” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(5) Sharpex Push Manual Lawn Mover
यदि आप Lawn Mover पे ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते। तो सस्ती कीमत ₹7,500 में अमेज़न पर उपलब्ध Sharpex Push Lawn Mover खरीद सकते है। यह 16 इंच की मशीन के साथ Grass Cather भी मिल जाता है।
मशीन में रही Steel Blades अच्छी स्पीड पर कार्यरत रहती है। टायर की बनावट खास तरह की है जो पुरे घास पर अच्छे से काम करती है। मशीन मिलने पर Easy Assembly से तुरंत जुड़ जाती है।
यह पूरी तरह Eco Friendly Machine है, जिसमे ऑइल की जरुरत नहीं। मशीन का मेंटेनेंस खर्चा भी बहुत कम आता है। मशीन में Cutting Height Adjustment 5 Position पर मिलती है।
कंपनी की बताई जानकारी अनुसार मशीन 400 sq ft. तक के Lawn Area के लिए सही है। मशीन को ऊपर से पकड़ कर चलाने के लिए मजबूत हैंडल दिया है। जिसके द्वारा पुरे घास वाले एरिया में कटाई कर सकते है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Sharpex-Classic-Manual-Catcher-Multicolour/dp/B00K21H4G0″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(6) Wolf Garten Manual Reel Mower
इस लिस्ट में सबसे सस्ती घास काटने की मशीन Wolf Garten है। जो अमेज़न पर मात्र प्राइस ₹5,800 में मिल जाएगी। इसमें लंबी हाइट के हैंडल के साथ Simple Manual Reel Mower है।
यह एक German Product है, जिसमे मजबूत Built Quality देखने मिलती है। घास काटने के लिए इसमें 3 मुख्य विकल्प दिए है। मशीन में Grass Box नहीं है, यदि आप चाहे तो इसे अलग से खरीद सकते है।
मशीन ब्लेड्स काफी तेज और धारदार है। जिस कारण घास के संपर्क में आते ही घास तुरंत कट जाता है। ऑनलाइन 80 प्रतिशत से भी ज्यादा ग्राहकों ने प्रोडक्ट के प्रति अच्छी बातें रिव्यु में लिखी है।
मशीन में इलेक्ट्रिक मैकेनिज्म नहीं है, यह संपूर्ण रूप से मैन्युअल है। मशीन व्हील्स के चलने पर ब्लेड्स को घुमाती है। इसी तकनीक द्वारा घास को काटा जाता है। कही ग्राहकों ने अपने रिव्यु में इसके वीडियोस भी दिए है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3OSqX5V” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(7) Wolf Garten Professional Grass Cutter
अगर आप कोई बड़ी Ghas Katne Ki Machine खरीदना नहीं चाहते। तो एक सामान्य Grass Cutter द्वारा भी अपना काम चला सकते है। इस कटर द्वारा हाथो से घास काटने की महेनत करनी पड़ती है।
इंटरनेट पर सबसे अच्छा Grass Cutter वुल्फ गार्टन ब्रांड की तरफ से आता है। जिसमे मजबूत बनावट और सरल पकड़ देखने मिलती है। यह मुख्यरूप से Germany में बना प्रोडक्ट है।
इसका मैकेनिज्म कुछ इस तरह का है की आपको कम ऊर्जा में ज्यादा परिणाम मिले। इसी कारण ऑनलाइन रिव्यु द्वारा पता चलता है की 85% से ज्यादा कस्टमर्स खुश है।
कटर की बनावट में स्टील और हार्ड प्लास्टिक का उपयोग हुआ है। जिससे यह सालो तक टूटता या बिगड़ता नहीं। साथ ही इसे पकड़ने में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। अमेज़न पर यह रेट ₹1350 में उपलब्ध है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Ikd4Lk” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
सवाल जवाब (FAQ)
लॉन मूवर मशीन से सम्बंधित सभी जरुरी सवालो के जवाब निचे दिए है।
(1) घास काटने की मशीन कितने की आती है?
भारत में अच्छी क्वालिटी की घास कटर मशीन 10,000 से 40,000 रुपये के बिच में मिल जाती है।
(2) घास काटने वाली मशीन क्या कहलाती है?
इस मशीन को इंग्लिश में Lawn Mower या Grass Cutter Machine कहते है।
(3) घास काटने की मशीन कैसे काम करती है?
इस तरह की मशीन में तेजी से घूमने वाली ब्लेड्स लगी होती है। जो मशीन में इलेक्ट्रिक पावर आधारित चलती है। ब्लेड्स के घूमने पर घास कटाई का काम शुरू हो जाता है।
आशा करता हु 7 सबसे अच्छी घास काटने की मशीन के बारे में पूरी जानकारी दे पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।