न्यू फैशन अनुसार हमें कही ब्लाउज डिज़ाइन देखने मिलती है। जिसमे लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज डिजाइन को ज्यादा पसंद किया जाता है। क्यों की इस तरह की बनावट में बना ब्लाउज स्टाइलिश लुक के साथ अच्छी कम्फर्ट भी देता है।
2024 के दौरान साडी, लहंगा चोली और ट्रेडिशनल प्लाज़ो के साथ पहनी जाती बोट नेक ब्लाउज की डिज़ाइन में नए परिवर्तन देखने मिले है। जिसमे उसके पीछे के गले की डिज़ाइन और आगे की दोनों ही बेहद खूबसूरत और आकर्षित लगती है।
35 लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज डिजाइन फोटो
निचे लिस्ट में बताये बोट नेक ब्लाउज को आप स्टाइलिश या सिंपल साडी के साथ पहन सकती है। फोटो में दिखाई लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज डिजाइन को आप दरजी द्वारा अपनी पसंद अनुसार सिलवा सकती है।
(1) Latest Boat Neck Design 2024
बोट नेक ब्लाउज में गले की तरफ बोट की तरह सीधी लाइन और बिच में थोड़ा गहरा गला होता है। कही बार ये गला एक सीधी नेक लाइन में भी बना होता है। जो हमे उपरोक्त लेटेस्ट डिज़ाइन में देखने मिलता है।
इस फ्लोरल प्रिंट वाले खूबसूरत ब्लाउज में बोट नेक की डिज़ाइन अधिक सुंदर दिखती है। गले के हिस्से में पतली पट्टी लगी हुई है। इसमें पीछे का गला थोड़ा सा वी शेप में बना हुआ है।
यूनिक प्रिंट में बना यह ब्लाउज दिखने में बहुत अट्रेक्टिव है। बोट नेक और पीछे की तरफ डोरी नेक की डिज़ाइन की गयी है। डोरी के एन्ड वाले हिस्से में डिज़ाइनर और अट्रेक्टिव फुमते लगे है।
प्लेन ब्लाउज के साथ प्रिंटेड साडी बहुत खूबसूरत दिखती है। उसमे भी गले की डिज़ाइन बोट हो तो वह बहुत अट्रेक्टिव लगती है। पीछे के हिस्से में इसमें मैचिंग डोरी लगाई गयी है।
खास कर बोट नेक में ज़्यादा डिज़ाइन नहीं होती। पर इस डिज़ाइनर ब्लाउज में एक फ्लेर पट्टी लगी है। जो आगे और पीछे दोनों तरफ के गले में है। स्कर्ट के साथ ऐसे ब्लाउज अति आकर्षक दीखते है।
(2) Stylish Boat Gale Ki Design
ट्रेडिशनल वियर साडी के लिए मुख्य तोर पर वर्क वाले ब्लाउज ज़्यादा पसंद किये जाते है। यह एक लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज डिजाइन है। जिसमे गोल्डन कलर की पट्टी का बेहतरीन वर्क है।
पफ स्लीव और बोट नेक के बेहतरीन कॉम्बिनेशन से बना यह ब्लाउज 2024 में खास चॉइस रहने वाला है। वाइट साडी के साथ ये आपको परफेक्ट लुक देता है। इसमें बटन आगे की तरफ होते है।
नवरात्रि या संगीत फंक्शन्स के दौरान आप ऐसे बोट गले के डिज़ाइन वाले ब्लाउज पहन सकती है। इसमें पीछे की तरफ बड़ी जाली का वर्क है। साथी ही स्लीव में भी पारंपरिक वर्क देखने मिलता है।
नवीनतर डिज़ाइन में बने ब्लाउज को अधिकतर लड़किया पहनना पसंद करती है। इसका गला ही नहीं बल्कि पीछे की डिज़ाइन भी बहुत आकर्षक है। जिसमे खूबसूरत तरीके से बटन लगाए गए है।
लहंगा चोली पर पहनने के लिए आप बेस्ट बोट नेक ब्लाउज डिज़ाइन की तलाश में है? तो ऊपर दर्शाई डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें पीछे की तरफ चोरस शेप वाला गला है।
(3) Back And Front Neck Design
यूनिक स्टाइल में बने ब्लाउज गले पर हर किसी का ध्यान जाता है। यह डिज़ाइन भी बिलकुल वैसी ही है। जिसमे सीधे आकार का बोट नेक गला है। इसमें सजावट के लिए फ्लोरल वर्क किया गया है।
हाइ बोट नेक स्टाइल में बना यह गला दिखने में बहुत आकर्षक है। जिसमे बिच की तरफ लीफ शेप वाली डिज़ाइनर गोल्डन पट्टी लगी है। ऐसा गाला आपको कम्फर्टनेस के साथ स्टाइलिश लुक देता है।
फोटो में दिख रही Boat Neck Design For Blouse दिखने में बिलकुल ट्रेंडी है। ऐसे ब्लाउज साडी के साथ बहुत आसानी से मैच हो जाते है। बटन इसमें आगे के हिस्से में लगाए गए है।
महिलाओ के लिए ट्रेडिशनल वर्क में बना यह ब्लाउज बेहद सुंदर है। इसमें ऊपर की तरफ हाइ नेक लाइन का गला बना है। आगे और पीछे दोनों तरफ इसमें सिंपल डिज़ाइन ही दिख रही है।
बड़ी उम्र की महिलाओ के लिए यह बोट नेक डिज़ाइन परफेक्ट है। इसमें गोल्डन प्रिंट की गयी है, साथ ही पीछे के हिस्से में कपडे से बने बटन्स लगे है। पारंपारिक साडी के साथ ये बहुत अच्छा दीखता है।
(4) Trendy Boat Blouse Sleeve
बंद नेक लाइन में बना यह ब्लाउज दिखने में अच्छा और ट्रेंडी डिज़ाइन का है। हैवी स्कर्ट या घाघरा के साथ यह आपको बेहतरीन लुक देता है। पीछे इसमें लंबे गोलाकार शेप की डिज़ाइन है।
वेलवेट की बनावट वाले ब्लाउज को हमेशा से महिलाए पसंद करती है। इसमें बड़ा सा बोट कट बना हुआ है। जिसमे गरदन का भाग थोड़ा खुला रहता है। पीछे बूंद वाला शेप और डोरी लगी है।
गले के ऊपरी हिस्से के डीप नेक लाइन तक बना यह गला बहुत लाजवाब दीखता है। इसमें फ्लोरल प्रिंट और जालीदार फैब्रिक लगा हुआ है। चोली और साडी के साथ ये डिज़ाइन अट्रेक्टिव दिखती है।
पारंपारिक साडी के पीस से बना यह ब्लाउज दिखने में मॉडर्न स्टाइल का है। यदि आपको बैक में डीप डिज़ाइन पसंद है, तो इस तरह से बनवा सकते है।
रजवाड़ी स्टाइल में बना यह ब्लाउज लहंगा पर पहनने के लिए खास है। इसकी पूरी डिज़ाइन लाजवाब है, जिसमे आगे बंद बोट का गला है। पीछे यूनिक कारीगरी द्वारा डिज़ाइन तैयार की है।
(5) Traditional Designer Boat Neck
फैंसी और ट्रेडिशनल के मिश्रण से बना यह ब्लाउज ट्रेंडी डिज़ाइन का है। इसमें नॉर्मल नेक की डिज़ाइन देखने मिलती है। फ्लोरल प्रिंट और लेस वर्क की वजह से ये ब्लाउज खूबसूरत दीखता है।
सिल्क या कांजीवरम साडी के साथ ऐसा बोट नेक गला अट्रेक्टिव दीखता है। कंट्रास्ट कलर और प्रिंट की बेहतरीन बनावट के कारण यह सुंदर लगता है। ऐसा ब्लाउज खास कर साडी के साथ ही अच्छा दीखता है।
एथनिक डिज़ाइन और पारंपारिक कलाकारी से बना ये ब्लाउज पहली नज़र में पसंद आ जाए वैसा है। इसमें थोड़ा खुला हुआ बोट गला है। जो सिंपल स्लीव डिज़ाइन में भी आकर्षक दीखता है।
नेट लेयर्ड में बने ब्लाउज को फंक्शन्स या पार्टी के दौरान अनेक महिलाए पहनना पसंद करती है। इसे आप लहंगा, स्कर्ट या साडी तीनो के साथ पहन सकती है।
नेट फैब्रिक और आकर्षक डिज़ाइन के साथ बना यह ब्लाउज चोली पर पहनने के लिए उत्तम है। इसे आप वाइट कलर के स्कर्ट के साथ भी मैचिंग कर के पहन सकती है।
(6) Simple Boat Neck Design
सिंपल और सोबर लुक में बनी इस डिज़ाइन को 2024 में खास पसंद किया जायेगा। इसमें बोट नेक की लेस पट्टी वाली डिज़ाइन है। सिंपल और हैवी दोनों साडी में यह डिज़ाइन अच्छी दिखती है।
प्रिंटेड डिज़ाइन के साथ इसमें ज़िकजेक शेप का गला बना है। बोट नेक की वजह से इसके ओवरऑल लुक में बेहतरीन उठाव आता है। ब्लैक कलर की साडी में इससे परफेक्ट लुक मिलता है।
कॉटन फैब्रिक से तैयार हुए ब्लाउज पहनने में काफी कम्फर्टनेस देते है। इसमें बोट गला है, जिसमे 1 पतली लाल रंग की पट्टी लगी है। इसकी स्लीव की डिज़ाइन भी बेहद लाजवाब दिखती है।
शाइनी फैब्रिक और सिंपल डिज़ाइन में बना यह ब्लाउज अवसरों में पहनने के लिए सही है। इसमें बोट नेक गला काफी ऊपर तक बंद गले की तरह बना है। सिल्क साडी के साथ आप ऐसे ब्लाउज पहन सकती है।
ट्रेडिशनल डिज़ाइन से तैयार हुआ यह ब्लाउज चोली और साडी के साथ पहना जाता है। इसमें बोट गले की डिज़ाइन है, जो काफी आकर्षित करने वाली है। ऐसे ब्लाउज के साथ रानी हार ज्वेलरी पहननी चाहिए।
(7) Unique Design Boat Gala
फैंसी स्टाइल में तैयार हुआ यह ब्लाउज ट्रेंडी डिज़ाइन का है। इसमें गोलाकार शेप में बना बोट गला है। सजावट के लिए इसमें निचे की तरफ फ्रील स्लीव लगाई गयी है।
खास कर ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ इस तरह का ब्लाउज बहुत सुंदर दीखता है। इसमें नार्मल बोट नेक की डिज़ाइन है। इसमें आप पीछे की तरफ अपनी मनचाही डिज़ाइन बनवा सकती है।
ब्यूटीफुल डिज़ाइन के साथ तैयार हुआ यह ब्लाउज स्कर्ट के ऊपर पहनने के लिए खास है। इसमें बोट नेक गला और बड़े फ्लावर लगे है। इसमें ट्रेंडिंग फ्लेर वाली डिज़ाइन भी है।
कट वाला बोट नेक गला सभी ट्रेडिशनल वियर के साथ लाजवाब दीखता है। भारत में कही बड़ी अभिनेत्रीया भी ऐसी यूनिक डिज़ाइन वाला ब्लाउज पहन चुकी है।
बड़ी उम्र वाली महिलाए इस तरह का बोट नेक गला ब्लाउज पहन सकती है। इसमें बिलकुल सामान्य ब्लाउज की तरह डिज़ाइन है। साथ ही गले के ऊपरी हिस्से में पतली रेड लेस लगी है।
बोट नेक ब्लाउज बनवाने के टिप्स
अच्छा बोट नेक ब्लाउज तैयार करवाने के लिए आपको कुछ जरुरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
- ब्लाउज को हमेशा अच्छे मटेरियल द्वारा तैयार करवाए।
- अपनी डिजाइन को किसी एक्सपर्ट दरजी से बनवाये।
- ब्लाउज की फिटिंग अच्छी होनी चाहिए, जिससे आपको कम्फर्ट मिलेगी।
- सिलाई करवाने से पहले एक बार डिजाइन फोटो जरूर देख लीजिये।
आशा करती हु 35 लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज डिजाइन की अच्छी जानकारी दे पायी हु। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।