Advertisement
एक्टिंग बुक्स इन हिंदी

एक्टर बनने के बहुत से तरीके होते है जो हमने एक्टर कैसे बने पोस्ट में बताये है। में जानता हु उस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको फ्री में बहुत कुछ सिखने को मिल गया। पर यहाँ पर कुछ लोग ऐसे होते है जो अपनी स्थिति के कारन कोई एक्टिंग स्कूल या क्लासेस ज्वाइन नहीं कर सकते। तो ऐसे लोगो के लिए में यही कहुगा की आप कम से कम पैसे इन्वेस्ट कर के एक्टिंग सिखने की कोशिश करे। जैसे की मूवीज देख कर, एक्टिंग की प्रैक्टिस कर के और बुक्स पढ़ कर एक्टिंग को बिना किसी क्लासेस के सीखा जा सकता है।

एक्टिंग बुक्स इन हिंदी

बस आपको थोड़ी बहुत मार्गफर्शन की जरुरत होती है जो एक एक्सपर्ट एक्टर या अनुभवी द्वारा ही मिल सकता है। इस तरह के मार्गदर्शन को पाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका यही है की ऑनलाइन बुक्स से सीखा जाए। ये बुक आपको सिर्फ 150 से 200 रूपये में मिल जाएगी जिसमे फिल्म इंडस्ट्री और एक्टिंग के बारे में पूरी जानकारी होती है। यहाँ हमने आपके लिए 5 बेस्ट एक्टिंग बुक्स का कलेक्शन किया है जिसे आप अमेज़न से खरीद सकते है।

Advertisement

5 बेस्ट एक्टिंग बुक्स इन हिंदी

इस पोस्ट को लिखने से पहले मैंने इंटरनेट पर पूरा रिसर्च किया और रिसर्च द्वारा मुझे एक्टिंग सिखने के लिए जितनी भी बेस्ट बुक्स मिली वो आपके साथ शेयर कर रहा हु। इन बुक को आप जैसा हमारा ब्लॉग हिंदी में पढ़ रहे है बिलकुल उसी तरह हिंदी भाषा में पढ़ पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है बेस्ट एक्टिंग बुक्स का कलेक्शन।

[content-egg module=Amazon template=custom/list]

Advertisement

जानकारी के अंतिम विभाग में आपके लिए एक Free acting books in hindi pdf है। जिसे डाउनलोड कर के मुफ्त में पढ़ सकते है।

(1) एक्टर बनना है

एक्टिंग फील्ड में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले एक्टिंग के बेसिक नॉलेज को समझना ज़रूरी होता है। इसी बेसिक नॉलेज को समझने के लिए नरेश पांचाल ने एक्टर बनना है नाम की एक्टिंग बुक का निर्माण किया है। यह बुक को जिसने भी पढ़ा है उसमे से 90% लोगो के रिव्यु पॉजिटिव रहे है।

Advertisement

एक्टर बनने की शुरुआत कैसे होती है, एक्टर को किन समस्या का सामना करना पड़ता है जैसी सब बातो को इस बुक में समावेश किया गया है। जो मुंबई में एक्टिंग का सपना लेके आने वाले हर व्यक्ति के लिए ज़रूरी है। इतनी सारी इनफार्मेशन सिर्फ एक बुक से मिल रही है तो बुक को ज़रूर पढ़ना चाहिए, आपके इन्वेस्ट किये पैसे कही नहीं जायेगे।

अभी ख़रीदे !

Advertisement

(2) सिनेमा तकनिकी ज्ञान

पूरी फिल्म को तैयार करने के लिए सिनेमा के बहुत से डिपार्टमेंट्स का सहयोग होता है जैसे की डायरेक्शन, एक्टिंग, एडिटिंग, मेकअप, लोकेशन, कैमरामैन और बहुत कुछ। बुक में इन सभी डिपार्टमेंट के तकनिकी ज्ञान के बारे में बताया गया है।

बहुत से लोग फिल्म कोर्स करना चाहते है लेकिन पैसे ना होने की वजह से नहीं कर पाते तो ऐसे लोगो के लिए यह बुक पुरे कोर्स सामान ही है। एक एक्टर को एक्टिंग के अलावा भी सभी डिपार्टमेंट्स के बारे में जानकारी होना जरुरी है तभी वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना मजबूत करियर बना सकता है। इस बुक में वो सब कुछ है।

अभी ख़रीदे !

(3) आप खुद ही बेस्ट है

गूगल पर एक्टिंग बुक्स इन हिंदी सर्च करते है तो सबसे पहले अनुपम खेर द्वारा लिखित आप खुद ही बेस्ट है बुक को दिखाया जाता है ऐसा इसलिए होता है क्यों की इंटरनेट पर एक्टिंग बुक्स में सबसे ज्यादा इसे ही लोगो ने पसंद किया है।

बेस्ट बॉलीवुड एक्टर के रूप में जाने वाले अनुपम खेर जी ने अपने जिंदगी के कही चढ़ाव उतार और अनगिनत संघर्षो के बाद बेस्ट एक्टर के पदवी प्राप्त की है। इसी तरह बहुत से नए एक्टर होते है जिन्हे मोटिवेशन की जरुरत होती है तो ऐसे ही एक्टर्स के लिए यह बुक को लिखा गया है।

Advertisement

अभी ख़रीदे !

(4) ऑडिशन रूम

ऑडिशन रूम बुक मे बहोत अच्छी तरह समजाया गया है की कास्टिंग प्रोसेस क्या है और ऑडिशन तकनीक क्या होती है। वो सारी जानकारी इंडियन कास्टिंग डायरेक्टर के नजरिये से बताया गया है। बहोत से लोग ऑडिशन देने जाते है मगर उन्हें ये नहीं मालूम होता के ऑडिशन क्या है।

डायरेक्टर का पॉइंट ऑफ़ व्यू क्या है और डायरेक्टर आपसे क्या चाहते है। या फिर ऑडिशन में अच्छा परफॉरमेंस कैसे देते है जिस से वो सेलेक्ट हो जाये और आप को फिल्म मिलने के चान्सेस बढ़ जाये। एक्टिंग के बाद ऑडिशन को समझना ज़रूरी है।

Advertisement

अभी ख़रीदे !

(5) एक अनोखा लड़का

फिल्म मेकिंग, एक्टिंग और बायोग्राफी का मिश्रण है एक अनोखा लड़का बुक। अगर इंजीनियर बनना हो तो इंजीनियरिंग की बुक्स पढ़नी पड़ती है। अगर अम्बानी जैसा बनना हो तो बिज़नेस बुक्स पढ़नी पड़ती है। बिलकुल उसी तरह अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहते है तो इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगो की बुक्स पढ़नी चाहिए।

Advertisement

में ऐसा नहीं कह रहा की बुक्स पढ़ने से सक्सेस मिल जाएगी में सिर्फ यह कह रहा हु की बुक्स पढ़ने से अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन मिल जायेगा। ऐसी ही एक बेस्ट मोटिवेशन बुक्स है करन जोहर लिखित एक अनोखा लड़का।

अभी ख़रीदे !

Advertisement

Free Acting Books In Hindi Pdf

यदि आप किसी वजह से यहाँ बताई एक्टिंग बुक्स खरीद नहीं पाते, तो कोई बात नहीं। लेकिन जाते-जाते फ्री एक्टिंग बुक पिडीएफ जरूर डाउनलोड कर लीजिये।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://drive.google.com/file/d/1eK7ZyGeMkuSyvjmqB1q-OMYrYinq3yVc/view?usp=sharing” icon=”none” class=”” target=”_blank”]Download Pdf[/wpsm_button]

दोस्तों मुझे आशा है की एक्टिंग बुक्स इन हिंदी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Advertisement
Advertisement

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *