7 Best Pocha Lagane Wali Machine 2024 | रोबोट वैक्यूम क्लीनर प्राइस

घर की साफ़-सफाई के लिए झाड़ू पोछा लगाना जरुरी है। कही लोग इस कार्य को अपने हाथो से या वैक्यूम क्लीनर द्वारा करते है। पर मार्किट में रोबोट वैक्यूम क्लीनर आने के बाद यह काम संपूर्ण सरल हो गया है

7 बेस्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर प्राइस (Pocha Lagane Ki Machine)

यह थाली जैसी गोल दिखने वाली Pocha Lagane Wali Machine होती है। जो सिर्फ एक ही बटन दबाने पर पुरे घर को साफ़ कर देती है। इस मशीन को हम चाहे उस अनुसार अपने वौइस् कमांड द्वारा ऑपरेट कर सकते है।

मशीन को चलाने के लिए सबसे पहले उसकी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ती है। फिर मशीन एप्लीकेशन से कनेक्ट हो जाती है। बाद में एप्प द्वारा हम संपूर्ण मशीन को आसानी से आदेश दे पाते है।

7 Best Pocha Lagane Wali Machine 2024

यह संपूर्ण जानकारी एक बेहतरीन रिसर्च आधारित तैयार की गयी है। जिसमे प्रोडक्ट की गुणवत्ता, फीचर्स, परफॉरमेंस, सर्विस, प्राइस जैसे सभी पॉइंट पर ध्यान दिया है।

सबसे पहले 7 बेस्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर की शॉर्ट लिस्ट देख लीजिये। फिर प्रत्येक क्लीनर के बारे में पूरी जानकारी के साथ फायदे, नुकसान पढ़े।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Ecovacs Deebot 2 In 1 Robotic Cleaner

Ecovacs Deebot 2 In 1 Robotic Cleaner

Suction Power 2300 PA
Controls Voice, App
Runtime 200 Min
Warranty 1 Year
Positive Review 85%
Star Rating 4.3/5

एकोवक्स रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर सिर्फ Pocha Lagane Ki Machine तक सिमित नहीं है। इस स्मार्ट मशीन द्वारा झाड़ू-पोछा और संपूर्ण साफ़ सफाई होती है। इस क्लीनर के साथ Google Assistant & Alexa कनेक्ट है।

जिसकी मदद से आपके वौइस् कमांड के आधार पर मशीन अपना काम करेगी। आपके घर का फ्लोर (जमीन) चाहे कैसी भी हो यह मशीन उस पर अच्छे से कार्य करेगी। मशीन की अंदर एक कैमरा और चारों तरफ सेंसर्स लगे है।

इन सेंसर्स की मदद से मशीन खुद ही पता कर लेती है कहा जाना है। इसमें Smart Navi 3.0 नाम की टेक्नोलॉजी है। जिससे थोड़ा सा भी कचरा छूटता नहीं, सब साफ़ हो जाता है।

भारत में यह एक मात्र रोबोट वैक्यूम क्लीनर है। जिसमे 5200 mAh की Long Battery Life देखने मिलती है। जिसके द्वारा 2 घंटे का बैटरी बैकअप आराम से मिल जाता है। एकोवक्स ब्रांड अब पुरे इंडिया में Home Service दे रहा है।

फायदे

  • फर्श (Floor) पर पड़ा डस्ट कचरा मशीन में आ जाता है।
  • 2300 PA Suction Power से बेहतर सफाई होती है।
  • Smart Laser Mapping & Navigation टेक्नोलॉजी है।
  • मशीन लगातार 200 Minute तक कार्य कर सकती है।
  • रोबोट 2000 Sq. Feet कवर करने की क्षमता रखता है।
  • क्लीनर में High Speed Brushless Motor फिट है।
  • कंपनी Free Home Installation सुविधा देती है।
  • सारी जरुरी Accessories और एक्स्ट्रा चीज़े मिलती है।

नुकसान

  • ऑनलाइन उपलब्ध ये बेस्ट क्लीनर प्रोडक्ट है।
  • एकोवक्स क्लीनर के नुकसान कुछ भी नहीं।

कीमत

हाईएस्ट पॉजिटिव रिव्यु के साथ यह दुनिया का नंबर 1 रोबोट वैक्यूम क्लीनर है। जिसकी कीमत ₹26,900 विथ फ्री डिलीवरी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ufCAeX” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) ILIFE V3S Pro Robot Vacuum Cleaner

ILIFE V3S Pro Robot Vacuum Cleaner

Suction Power 1000 PA
Controls Remote
Runtime 120 Min
Warranty 1 Year
Positive Review 80%
Star Rating 4.2/5

बेस्ट ब्रांडेड झाड़ू-मशीन के प्राइस हमेशा महंगे रहते है। जिस कारण सामान्य लोग इस नये ज़माने की टेक्नोलॉजी का लाभ नहीं उठा पाते। पर आईलाइफ रोबोट वैक्यूम क्लीनर मार्किट में आने से अब हर कोई इस मशीन को खरीद सकता है।

इंडिया में सबसे सस्ती Pocha Lagane Wali Machine आईलाइफ V3S Pro है। जिसकी कीमत मात्र 10 हजार रुपये के आसपास रहती है। इस मशीन की बनावट काफी मजबूत है और लुक दिखने में आकर्षित है।

खास फीचर्स में Best Suction, Automatic Charging, Schedule Cleaning वगेरा शामिल है। मशीन में 4 तरह के Cleaning Mode दिए है। जिसमे ऑटो क्लीन, स्पॉट क्लीन, एज क्लीन और स्केडुल क्लीन मुख्य है।

क्लीनर में Obstacle Dropping Sensors है। जिससे मशीन किसी गिरने वाली जगह को पहचान कर वहा से हट जाता है। यह स्मार्ट क्लीनर चार्जिंग ख़तम होने पर अपने आप चार्जिंग पॉइंट में जा कर लग जाता है।

फायदे

  • एक क्लिक में Automatically Clean होना स्टार्ट होता है।
  • मशीन को Remote Control द्वारा ऑपरेट किया जाता है।
  • घर में रही धूल-मिटटी आसानी से साफ़ हो जाती है।
  • 10 Sensors द्वारा मशीन स्मार्ट तरीके से काम करती है।
  • मशीन झाड़ू-पोछा और संपूर्ण क्लीनिंग करने में सक्षम है।
  • पालतू जानवर Pet Hair की अच्छे से सफाई हो जाती है।

नुकसान

  • स्केडुल क्लीन के बाद बिना आदेश चार्जिंग में नहीं जाता।

ये कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं है। आप खुद Schedule Cleaning के बाद इसे एक बटन दबा कर चार्जिंग में सेट कर दीजिये।

प्राइस

मुझे नहीं लगता इस प्राइस में कोई अन्य ब्रांड आपको रोबोट वैक्यूम क्लीनर दे पायेगी। सस्ता प्राइस ₹10,900 में ऑनलाइन उपलब्ध ये सबसे बेस्ट डील है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3a3GIbc” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Proscenic M8 Pro Robot Vacuum

Proscenic M8 Pro Robot Vacuum

Suction Power 3000 PA
Controls Voice, App
Runtime 150 Min
Warranty 1 Year
Positive Review 83%
Star Rating 4.3/5

10 से 30 हजार के बजट में आने वाले वैक्यूम क्लीनर में हमें मशीन में जमा हुआ कचरा खुद से निकालना पड़ता है। पर थोड़ी हाई रेंज में जाये तो यह काम भी मशीन खुद ही कर लेती है।

जैसे प्रोसेनिक ब्रांड की बेस्ट M8 Pro मशीन में एक Smart Dustbin दिया है। इस डस्टबिन में ही चार्जिंग पॉइंट्स भी होते है। रोबोट वैक्यूम अपना सारा काम पूर्ण कर के ऑटोमैटिक इस डस्टबिन में आ कर कचरा डाल देता है।

क्लीनर मोबाइल एप्प के साथ कनेक्ट हो जाता है। फिर आपके वौइस् कमांड या मोबाइल कमांड द्वारा काम करता है। इसमें खास LDS 4.0 Laser Navigation System है। जिससे मशीन घर के हर कोने तक सफाई करती है।

किसी भी तरह के फर्श पर इसके Strong Suction Power 3000 Pa द्वारा बेहतर क्लीनिंग मिलेगी। मशीन लगातार 150 मिनट तक कार्यरत रहने की क्षमता रखती है। इसके बाद खुद चार्जिंग में Auto Set हो जाती है।

फायदे

  • मशीन में High-Precision Laser Navigation का फीचर है।
  • Google Assistant और Alexa द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है।
  • मशीन घर का Map याद रख कर उसी अनुसार काम करती है।
  • क्लीनर से Vacuuming And Mopping दोनों करना सरल है।
  • एप्प की मदद से मशीन को No Go Areas बता सकते है।
  • पोछा लगाने में Adjustable Water Speed अच्छा फीचर है।

नुकसान

  • इस क्लीनर को अधिकतर दूसरे देश के लोगो ने ख़रीदा है।
  • जिससे अपने Indian Customer के रिव्यु जानने नहीं मिले।
  • प्राइस में बहुत ज्यादा महंगा यानी 48,000 रुपये है।

कीमत

प्रोसेनिक रोबोट वैक्यूम क्लीनर की ओरिजिनल कीमत ₹47,990 है। निचे दी गयी हमारी Special Offer Link से खरीदी करेंगे। तो 5% की Discount Coupon मिल जाएगी।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ytQcpn” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) ILIFE V5S Pro 2 In 1 Robo Vacuum

ILIFE V5S Pro 2 In 1 Robo Vacuum

Suction Power 1100 PA
Controls Remote
Runtime 110 Min
Warranty 1 Year
Positive Review 79%
Star Rating 4/5

आईलाइफ ब्रांड रोबोट वैक्यूम क्लीनर को सस्ता और ज्यादा फीचर्स वाला बनाना चाहता है। इसीलिए इनके V5S Pro मॉडल में सस्ती कीमत पर बहुत से फीचर्स देखने मिलते है। पहला तो इसमें झाड़ू और पोछा दोनों काम हो जाता है।

दूसरा यह Automatic Self Charging मशीन है। जो चार्जिंग ख़तम होने पर खुद चार्जिंग पॉइंट में सेट हो जाती है। क्लीनर में हम स्केडुल सेट कर के उसे चाहे तब ऑटोमैटिक काम करने के लिए ऑन कर सकते है।

मशीन स्मार्ट होने के साथ खुद को बचाये रखना भी जानती है। इसीलिए इसके सेंसर्स द्वारा टकराव या गिरने जैसी जगह हो उससे दूर रहती है। मशीन को ऑटो मोड पर काम करने के लिए छोड़ा जा सकता है।

या मोबाइल स्क्रीन पर खुद कंट्रोल करते हुए उससे सारा काम करवा सकते है। प्रोडक्ट खरीदने पर सारी जरुरी चीज़े पैकेज में पहले से मिल जाती है। क्लीनर अपना बेहतरीन सफाई कार्य 110 मिनट तक लगातार कर सकता है।

फायदे

  • Mopping के लिए Intelligent Control Water Tank है।
  • Sweeping के लिए Powerful Suction Mode है।
  • मशीन आसानी से Debris, Hair & Dirt कलेक्ट करती है।
  • रोबो क्लीनर में Stair Case Detection का फीचर है।
  • बेस्ट प्रोडक्ट लाइफ के लिए Intelligent Protection है।
  • वजन में 2.2 किलोग्राम के साथ Lightweight मशीन है।

नुकसान

  • मशीन कुछ फर्नीचर को समझती नहीं और टकराती है।
  • कही बार एक ही एरिया में मशीन घूमती रहती है।
  • बड़े रूम की सफाई करने में ज्यादा समय लगता है।

यह एक Best Budget Friendly Pocha Lagane Ki Machine है। जिसके नुकसान से ज्यादा फायदे अधिक है। इस नुकसान से बचने के लिए बस मशीन को 30 मिनट तक छोड़ दीजिये। वो समय लेगी लेकिन सारा काम अच्छे से करेगी।

प्राइस

ऑनलाइन अमेज़न पर आईलाइफ प्रो वी5एस रोबोट वैक्यूम क्लीनर का प्राइस ₹13,990 है। बैंक या क्रेडिट कार्ड ऑफर्स के साथ ख़रीदे तो 10% Instant Discount मिल जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/iLife-Robotic-Vacuum-Cleaner-Mopping/dp/B06X1F3HXG” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Proscenic 850T Robot Vacuum Cleaner

Proscenic 850T Robot Vacuum Cleaner

Suction Power 3000 PA
Controls Voice, App
Runtime 120 Min
Warranty 1 Year
Positive Review 82%
Star Rating 4.3/5

सबसे अच्छे रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर बनाने में प्रोसेनिक ब्रांड मशहूर है। इनका Proscenic 850T मॉडल सामान्य ग्राहक के बजट को ध्यान में रख कर बनाया है। जिसमे 3 In 1 Mopping का स्पेशल फीचर दिया है।

मशीन Alexa और Google Home के साथ आसानी से कार्य करती है। मशीन Hard Floors और Carpet पर भी कार्य करने के लिए सक्षम है। इसमें Dry और Wet दोनों तरह का कचरा सरलता से साफ़ हो जाता है।

कंपनी ने क्लीनर में IPNAS 2.0 Intelligent Cleaning System का यूज़ किया है। जिससे मशीन को Cleaning Route याद रहते है। साथ ही टकराव या गिरने वाली जगह के बारे में भी पता चल जाता है।

इसे कंट्रोल करने के लिए बस एक App Download करना है। या अपनी आवाज द्वारा मशीन को आदेश देना है। एप्प द्वारा दुनिया के किसी भी कोने से मशीन को ऑपरेट करना सरल है। सारे स्मार्ट फीचर्स के साथ High Quality Cleaning मिलती है।

फायदे

  • Cleaning Modes और Plans को मैनेज कर सकते है।
  • किसी भी स्थान से मशीन को On/Off करना आसान है।
  • मशीन में बड़ा Dust Container और Water Tank है।
  • क्लीनर को Block से बता सकते है उसे कहा नहीं जाना।
  • रोबोट वैक्यूम क्लीनर Easy Wi-Fi Compatible है।
  • मशीन में Automatic Charging का बेहतरीन फीचर है।

नुकसान

  • मशीन को घर का मैप सरलता से समझ नहीं आता।
  • कुछ ग्राहकों को 1 Hr Battery Backup कम लगा।

कीमत

ऑनलाइन कीमत ₹17,490 में जो फीचर्स के साथ रोबोट वैक्यूम क्लीनर मिल रहा है। उस अनुसार डील बिलकुल सही है। ज्यादा सस्ता खरीदना है तो त्यौहारों के सेल में खरीद सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ubpmQw” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Eureka Forbes Robo Vac N Mop

Eureka Forbes Robo Vac N Mop

Suction Power 1000 PA
Controls Remote
Runtime 90 Min
Warranty 1 Year
Positive Review 74%
Star Rating 3.9/5

एक बेहतरीन Pocha Lagane Ki Machine उसे कह सकते है। जो हर तरह के फर्श, टाइल्स और कारपेट पर काम करे। साथ ही उसके बढ़िया फीचर्स द्वारा झाड़ू और पोछा दोनों काम में बेहतर परिणाम दे।

यूरेका फोर्ब्स रोबोट वैक्यूम क्लीनर कुछ ऐसी ही मशीन है। जिसे Syndicate Market Research Data अनुसार भारत की नंबर 1 ब्रांड नवाजा है। इसमें हमें आसान Cleaning Commands देने होते है।

फिर मशीन ऑटोमेटिकली ही अपना सफाई काम करना शुरू कर देती है। इसमें 5 तरह के Multi Cleaning Modes दिए है। जिसमे स्पाइरल, रैंडम, एज, शेप और स्पॉट क्लीनिंग शामिल है।

मशीन Dry Vacuuming और Wet Mopping के Dual Function पर कार्यरत रहती है। ड्राई में सुखी धूल-मिट्टी वाला कचरा और वेट में तरल पदार्थ का कचरा साफ़ होता है। इसका UV Action फ्लोर को Sanitise करता है।

फायदे

  • यूरेका ब्रांडेड 3 In 1 Robotic Vacuum Cleaner है।
  • Multi Surface Floor Cleaning की फैसिलिटी है।
  • काम हो जाने के बाद मशीन ऑटोमैटिक ऑफ होता है।
  • मशीन के Remote Control Function आसान है।
  • रोबोट फर्नीचर के निचे जा कर साफ़-सफाई करता है।
  • मशीन में दी बैटरी का 90 Minutes Runtime है।

नुकसान

  • यूरेका ब्रांड की Customer Service काफी धीमी है।

यदि आपके साथ कुछ समस्या हो तो उन्हें लगातार संपर्क करे। कॉल पर यही कहे की मुझे आज ही समाधान चाहिए। इससे आपका काम थोड़ा जल्दी हो जायेगा।

प्राइस

यूरेका फोर्ब्स रोबोट क्लीनर को अपने घर लाना चाहते है? तो प्राइस ₹19,490 रुपये दे कर इसे अपना बना सकते हो। फिर घर का झाड़ू-पोछा लगाने का सारा काम यही देखेगा।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3a5fbpN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Viomi SE Robot Vacuum Cleaner

Viomi SE Robot Vacuum Cleaner

Suction Power 2200 PA
Controls Voice, App
Runtime 120 Min
Warranty 1 Year
Positive Review 83%
Star Rating 4.2/5

2024 में Artificial Intelligence का जमाना आ गया है। अब कही पुराने प्रोडक्ट स्मार्ट बन चुके है। इसमें सफाई काम से जुड़े वैक्यूम क्लीनर भी पीछे नहीं रहे। विओमी मशीन भी कुछ इसी नयी तकनीक पर आधारित है।

पावरफुल परफॉरमेंस के लिए मशीन में Nidec Brushless Motor है। जिसके द्वारा Air Blower 15000 r/min स्पीड तक कार्य करता है। इस संपूर्ण कार्यविधि से फर्श या टाइल्स पर बिलकुल स्वस्छ सफाई देखने मिलती है।

इसमें सैमसंग ब्रांड की 3200 mAh Battery है। जो घर के 2150 स्क्वायर फिट एरिया को कवर कर लेती है। घर बड़ा है और ज्यादा सफाई काम है? तो भी चिंतित होने की जरुरत नहीं। क्यों की मशीन बड़े एरिया के लिए भी सक्षम है।

मशीन में खास बनावट के साथ 2 In 1 Hybrid Tank है। जिसमे 300 एमएल डस्टबॉक्स का और 200 एमएल वाटर टैंक का हिस्सा है। इसके Sensors & Navigation System बहुत अच्छे से अपना कार्य करते है।

फायदे

  • मशीन को No Go Zones एरिया के बारे में बता सकते है।
  • Xiaomi Mi Home App द्वारा मशीन अच्छे से कार्य करती है।
  • मशीन में स्मार्ट नेविगेशन के साथ 12 Smart Sensors है।
  • क्लीनर घर के फर्श पर थोड़ा सा कचरा भी नहीं रहने देता।
  • सिंगल चार्ज में मशीन 120 Minute तक कार्यरत रहती है।
  • Multi Map Management का स्पेशल फीचर है मशीन में।

नुकसान

  • कुछ ग्राहक कहते है मशीन सिर्फ झाड़ू के लिए सही है।
  • पोछा लगाने में कुछ खास अच्छे परिणाम नहीं मिलते।
  • कही बार क्लीनर Charging Dock पर खुद नहीं जाता।

कीमत

विओमी ब्रांड ने भारत की लगभग हर बड़ी सिटी में अपना Service Center बना लिया है। इसलिए कुछ समस्या होने पर समाधान जल्दी हो सकता है। ऑनलाइन यह Pocha Lagane Wali Machine कीमत ₹18,990 में उपलब्ध है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3OMxoHi” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

झाड़ू-पोछा लगाने में रोबोट वैक्यूम क्लीनर एक नयी चीज़ है। इसीलिए इससे सम्बंधित कही प्रश्न लोगो के मन है। उनमे से अधिकांश मुख्य सवालो के जवाब निचे दिए है।

(1) रोबोट वैक्यूम क्लीनर क्या है?

जिस तरह सामान्य वैक्यूम क्लीनर से हम घर का कचरा साफ़ करते है। उसी प्रकार यह रोबोट क्लीनर भी सफाई करने के लिए बने है। फ़र्क़ इतना है इसमें सारा काम मशीन खुद ऑटोमेटिकली कर लेती है। हमें बस वौइस् कमांड या एप्प द्वारा आदेश देना है।

(2) बेस्ट वैक्यूम क्लीनर फॉर होम कौन सा है?

वैसे तो इस लिस्ट में बताये सभी वैक्यूम क्लीनर बेस्ट फॉर होम है। लेकिन इनमे से भी 3 Best Robot Vacuum Cleaner निकालने हो। तो टॉप 3 की लिस्ट कुछ निचे अनुसार बनती है।

  1. Ecovacs Deebot 2 In 1 Robotic Cleaner
  2. Proscenic M8 Pro Robot Vacuum
  3. ILIFE V5S Pro 2 In 1 Robo Vacuum

(3) वैक्यूम क्लीनर के फायदे क्या है?

आज बहुत से काम मशीने कर रही है, जिससे इंसान का जीवन सरल हो रहा है। यदि आपके पास समय नहीं है या झाड़ू-पोछे का काम मशीन को देना है। तो ऐसे में रोबोट वैक्यूम क्लीनर बहुत उपयोगी है।

इसमें बस एक बटन दबाओ और कुछ ही मिनट में आपका घर साफ़ नजर आएगा। फायदे की बात करे तो समय बच जाता है, खुद से महेनत नहीं करनी पड़ती। घर के बहार कही भी हो इसे ऑपरेट किया जा सकता है।

(4) वैक्यूम क्लीनर क्या काम करता है?

फर्श पर जमी धुल और गंदगी हटाने का काम वैक्यूम क्लीनर करता है। यु समझ लीजिये ये झाड़ू और पोछा लगाने की एक ऑटोमैटिक मशीन है।

(5) वैक्यूम क्लीनर का क्या रेट है?

भारत में सबसे अच्छे वैक्यूम क्लीनर 15,000 से 45,000 रुपये की प्राइस रेंज में मिल जाते है।

आशा करता हु 7 Best Pocha Lagane Wali Machine पर पूरी जानकारी दे पाया हु। इस नयी टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट के बारे में लोगो को पोस्ट शेयर कर के जरूर बताये।

Karanveer
Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo