सूरज की गर्मी से बचने के लिए लोग कही तरह के तरीके अपनाते है। कोई अपने घर में एसी लगवाता है तो कोई कूलर की ठंडी हवा लेता है। एसी की कीमत कूलर के मुकाबले अधिक होती है, इसलिए ज्यादातर भारतीय घरो में लोग कूलर चलाना पसंद करते है। कूलर प्राइस लिस्ट की बात करे तो सबसे अच्छा कूलर 5 से 10 हजार में मिल जाता है। यदि सिर्फ अपने लिए कोई छोटा सा मिनी कूलर खरीदना चाहते है तो ₹399 में मिल जायेगा।

कूलर प्राइस लिस्ट ₹399 सबसे सस्ता और अच्छा रूम कूलर

कूलर 2 प्रकार के होते है, पर्सनल और डेजर्ट कूलर। छोटे या मध्यम साइज के रूम को ठंडा रखना है तो पर्सनल कूलर लेना बेहतर रहेगा और कोई बड़ा हॉल या रूम है तो डेजर्ट कूलर अच्छा रहेगा। यहाँ पर हमने दोनों जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कूलर प्राइस लिस्ट तैयार की है। जिसमे वही कूलर है जिन्हे सबसे ज्यादा बार ख़रीदा गया हो और ग्राहकों की तरफ से अच्छे रिव्यु मिले हो।

10 बेस्ट कूलर प्राइस लिस्ट 2024

किसी भी कूलर को खरीदने से पहले 3 चीज़ो का समझना पड़ता है। कितनी साइज की जगह के लिए कूलर चाहिए, पैडिंग कैसा लेना है और फैन टाइप क्या होना चाहिए। आपको सीधा बता दू की रूम के लिए लेना है या हॉल के लिए ये तय करे और हम जैसे कस्टमर के रिव्यु पढ़े।

बाकी चीज़ो को इतना ज्यादा समझने की जरुरत है नहीं। क्यों की यहाँ बताई गयी कूलर प्राइस लिस्ट पूरा रिसर्च करने के बाद तैयार की गयी है। तो शुरू करते है Top 10 Best Cooler Price List In India की पूरी जानकारी।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Mini Air Cooler

₹300 से ₹500 की कीमत पर मिलने वाले कही Mini Cooler बाजार में घूम रहे है। लेकिन इस तरह के ज्यादातर कूलर बेकार होते है। ये सिर्फ दिखने में अच्छे लगते है पर काम कुछ नहीं करते। फिर भी बहुत से लोग जानना चाहते है की सबसे सस्ता मिनी कूलर कोनसा है। तो उनके लिए निचे एक लिंक दे रहा हु जिस पर सबसे ज्यादा अच्छे कमैंट्स आये है।

अगर आप टेबल के सामने बैठ कर कुछ काम करते रहते है या किसी छोटी जगह पर है जहा हवा कम आती हो। उस तरह की स्थिति में ये छोटा कूलर चलाना फायदेमंद होगा। कभी बिजली चली जाये और गर्मी से रहा ना जाता हो तो खुद को थोड़ी ठंडी हवा देने में भी काम आएगा।

इसकी तारीफ़ करने जैसा इसमें कुछ ख़ास तो है नहीं, बस सबसे सस्ता कूलर है। चाहो तो एक बार देख सकते हो, पर इससे कोई बड़ी आशाये मत रखना।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3cmjgCU” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Orient Electric 20L Room Cooler

₹5000 के बजट में सबसे अच्छा और सस्ता कूलर ढूंढ रहे है तो Orient Electric Room Cooler आपके लिए परफेक्ट है। इसमें 20 लीटर की टैंक कैपेसिटी है जो एक सामान्य रूम को ठंडा करने की क्षमता रखती है। इसे चलाने पर बिजली का बिल बहुत ही कम आता है।

इसमें हनीकोंब पैड्स DenseNest Technology के साथ आते है जिसके कारण कूलर की हवा अधिक ठंडी बनती है। पानी को मशीनरी में अच्छे से काम करवाना, कूलर में डस्ट ना आने देना यह सब कुछ ऑटोमेटिकली ही काम करता है। आपको बस कूलर को एक अच्छी जगह पर सेट कर के रख देना है।

ओरिएंट रूम कूलर की प्राइस ₹4999 चल रही है, जो त्योहारों के समय ₹4500 तक हो जाती है। फ्लिपकार्ट पर 80% कस्टमर ने अपने पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/zhcafzuuuN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Hindware Calisto 50L Desert Cooler

हॉल जितने बड़े एरिया के लिए बड़ा Desert Cooler चाहिए होता है जो पुरे हॉल को ठंडा रखे। बड़े रूम के लिए मिलने वाले ज्यादातर अच्छे कूलर की कीमत 8 हजार के ऊपर होती है। मात्र Hindware Calisto Cooler है जो ₹6799 में सारे फीचर्स दे रहा है। बस इसकी प्लास्टिक बॉडी को लेकर ग्राहकों में थोड़ी शिकायते रही है।

ग्राहकों को कहना है की बॉडी थोड़ी और ज्यादा अच्छी क्वालिटी की देते तो कूलर सालो तक अच्छा चलता। पर दूसरी तरफ ब्रांड ने भी बहुत से फीचर कम रेट में दे रखे है, इसलिए सब बराबर हो जाता है। कुल मिला कर ये एक बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट है जिसे 83% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है।

हिन्दवेयर कंपनी 1 साल की वारंटी और फुल कस्टमर सपोर्ट देता है। जिस वजह से कोई भी दिक्कत हो तो सीधा कंपनी के साथ बातचीत कर के सोल्युशन ला सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/7RxQo7NNNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Symphony Diet 12L Personal Tower

इंडियन मार्किट में सिम्फनी कूलर को सबसे बेस्ट माना जाता है। क्यों की इन कूलर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया होता है। 12 लीटर कैपेसिटी वाला Symphony Diet Tower कमरे में ठंडी हवा फैलने के साथ वातावरण भी अच्छा बनाये रखता है। कूलर में लगाया फ़िल्टर डस्ट, एलर्जी, स्मेल, बैक्टीरिया को दूर रखता है।

इसमें Dura Pump Technology और Honeycomb Pads फिट किये गए है। जो ठंडी हवा देने के साथ बिजली का सबसे कम व्यय करते है। पानी के लेवल को चेक करने के लिए वॉटर लेवल इंडिकेटर भी दिया गया है। इस छोटे से कूलर में कॉस्टर व्हील दिए है जिसकी मदद से इसे घर में कही भी रख सकते है।

सिम्फनी कूलर रेट अमेज़न पर ₹5590 है, इसकी साइज के हिसाब से सिर्फ सामान्य रूम के लिए बेहतर है। बड़ी जगह के लिए सिम्फनी के कुछ दूसरे बड़े कूलर खरीदने पड़ेगे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3bM06Hu” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Crompton Ozone 75L Air Cooler

Crompton Ozone इस कूलर प्राइस लिस्ट का सबसे अच्छा प्रोडक्ट है, बस रेट में थोड़ा महंगा है। 75 लीटर की बड़ी क्षमता होने की वजह से किसी भी बड़े कमरे को आसानी से ठंडा कर सकता है। इसमें वुड वूल पैड लगाया गया है जो हर वक़्त अच्छी कूलिंग देता है।

इस मॉडल में पूरी बॉडी को मजबूत प्लास्टिक मटेरियल से डिज़ाइन किया गया है। और साथ में निचे व्हील्स दिए गए है जो आसानी से कही भी घूम सकते है। कूलर को लगातार 15-20 घंटे तक यूज़ करने पर भी इसमें किसी तरह की ओवरहीट प्रॉब्लम नहीं होती।

₹9799 के रेट पर ये परफेक्ट पानी टंकी के साथ अच्छा होम कूलर है। जिसे अमेज़न पर हजारो कस्टमर्स ने मिल कर 75% पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3lcNRqR” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Bajaj Platini Personal Air Cooler

Bajaj Platini में टर्बो फैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण हर दिशा में समान कूलिंग बना रहता है। हेक्साकूल फैसिलिटी के द्वारा कूलर 36 लीटर पानी में से हो सके उतना कम पानी उपयोग में लेकर ज्यादा परफॉरमेंस करता है। रूम के हर क्षेत्र में यह ज्यादा कूलिंग करने की कोशिश करता है, फिर में भी ये मध्यम रूम के लिए ही सही है।

बजाज के कूलर अच्छे से काम करे तो सालो तक आराम से टिकते है। पर यदि कोई दिक्कत आ जाये तो कही समस्याए होने लगती है। जिसके निराकरण में 1 साल की वारंटी का फायदा उठा कर फ्री रिपेयरिंग करवाया जा सकता है। कूलर में थोड़ी कमजोर प्लास्टिक बॉडी दी गयी है, जो की प्राइस के हिसाब से सही है।

बजाज का यह कूलर आपको ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर भी मिल जायेगा। और ज्यादातर सभी जगह पर प्राइस ₹5500 देखने को मिलता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2OuniRV” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Hindware 85L Desert Air Cooler

हर कोई चाहता है की वह सबसे कम दाम में सबसे अच्छा प्रोडक्ट ख़रीदे। लोगो की इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए Hindware Desert Cooler अलग-अलग कैपेसिटी में लेकर आया। जिसमे 85L के Desert Air Cooler को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।

इसमें वो सभी फीचर्स बेहतरीन क्वालिटी पर है जो एक अच्छे कूलर में होने चाहिए। जैसे की हनीकोंब पैड, आइस चैम्बर, वॉटर इंडिकेटर, हाई एयर डिलीवरी, कास्टर व्हील, इन्वर्टर कंपाबिलिटी वगेरा। इतनी सारी फैसिलिटी को लंबे समय तक चलाने पर भी कूलर गरम नहीं होता, और नाही बिजली ज्यादा खाता है।

प्रोडक्ट के प्रति लोगो के पॉजिटिव रिव्यु देख कर 1 मिनट में ऐसा लगता है की यही खरदीने जैसा है। ₹8999 प्राइस पर हर व्यक्ति इससे खुश है और सब पैसा वसूल है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/7R8D7SNNNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Onida 75L Room Air Cooler

जब इंटरनेट का इतना विकास नहीं हुआ था तब हमें कुछ ही बेहतरीन ब्रांड्स के बारे में जानकारी थी, जिस पर हम पूरा भरोसा करते थे। उनमे से एक है ओनिडा, यह भारतीय ब्रांड अपने देश के कस्टमर को ध्यान में लेते हुए उन्हें चाहिए वैसे ही प्रोडक्ट बनाते है। 9 हजार के बजट में Onida 75L Room Air Cooler खरीदना भी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

सामान्य एयर कूलर के मुकाबले थोड़ा अलग दिखने वाला डिज़ाइन, बेस्ट मटेरियल क्वालिटी, बेस्ट फीचर्स सब ओनिडा में मिल जायेगा। कंपनी के बताये अनुसार कूलर एक रूम को ठंडा रखने के लिए सही काम करेगा। पर कस्टमर के बहुत सारे अच्छे रिव्यु देख कर ऐसा लगता है की यह हर जगह अच्छा ही काम करेगा।

फ्लिपकार्ट पर इसे 88% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है, जो बहुत कम कूलर को होते है और कूलर की कीमत ₹8799 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/zh6nSzuuuN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Symphony Hi Cool Air Cooler

कैसा होगा यदि आपको कूलर में थोड़ी एडवांस टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स मिल जाये। Symphony Hi Cooler में फंक्शन को मैनेज करने के लिए टच कंट्रोल्स और रिमोट दिया गया है। इसका स्टाइलिश डिज़ाइन और एडवांस फीचर के कारण सिर्फ 31 लीटर का होने के बावजूद महंगा है।

मल्टीस्टेज फिल्टरेशन सिस्टम से डस्ट और बैक्टीरिया फ़िल्टर हो कर शुद्ध हवा बहार आती है। जहा भी कूलर लगाया हो वहा के पुरे एरिया को ठंडा बनाये रखता है। एक बार वॉटर टैंक फुल कर दे तो 10-12 घंटे तक आराम से चल जाता है। टाइमर फंक्शन फीचर्स कूलर को थोड़ा अलग और ख़ास बनाता है।

नयी सुविधाओं से भरपूर होने के बावजूद भी इसे बहुत अच्छे रिव्यु नहीं मिल पाए है। सिम्फनी कूलर रेट ₹8600 है जिसमे फ्री डिलीवरी भी शामिल है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3crS6e0″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Usha 70L Desert Air Cooler

हमारे बहुत से भाईओ को लोहे का कूलर चाहिए, तो उन्हें बता दे की अपनी लिस्ट में फ़िलहाल ऐसा कूलर नहीं है। पर Usha 70L Desert Air Cooler कुछ हद तक आपको लोहे जैसी मटेरियल फील दे पायेगा। जिसका रेट सामान्य कूलर से थोड़ा अधिक ₹9999 है।

खासियत की बात करे तो बहुत ही कम आवाज़ करता है, लंबे समय तक चलता है, बड़े रूम को भी आसानी से कूल करता है। बनावट ऐसी है की हर तरफ से फायदा देता है, सभी कंट्रोलर दिए गए है, पानी का माप देखा जा सकता है, एयर फ्लो काफी अच्छा है।

उषा कूलर अच्छा तो है पर सस्ता नहीं, इसलिए हो सके तो इसे ऑफर्स में ख़रीदे। कूलर प्राइस लिस्ट में ये सबसे महंगा और आखरी प्रोडक्ट है। जिसको 82% से भी ज्यादा लोगो ने पसंद किया है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/zhnI8muuuN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ कूलर से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर दिए है।

(1) सबसे सस्ता कूलर कौन सा है?

मार्किट में कुछ मिनी कूलर उपलब्ध है, जिन्हे सबसे सस्ता कहा जा सकता है। यह मात्र 300 से 500 रुपये में मिल जाते है। ऐसे कूलर सिर्फ 1 व्यक्ति को सामान्य ठंडी हवा देने के लिए सही होते है।

(2) सबसे अच्छा कूलर कौन सी कंपनी का है?

बेहतरीन गुणवत्ता का सबसे अच्छा कूलर सिम्फनी कंपनी की तरफ से आता है। इसके बाद उषा और ओरिएंट जैसी कंपनी के कूलर भी अच्छे होते है।

(3) कूलर को किश्तों में कैसे ख़रीदे?

यदि आप ऑनलाइन किश्तों पर कूलर खरीदना चाहते है तो किसी भी शॉपिंग वेबसाइट पर जा कर क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीद सकते है।

आशा करता हु सबसे अच्छे रूम कूलर की जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *