त्वचा पर काले, लाल, या भूरे रंग के धब्बे होना और त्वचा का रंग गहरा होना जैसी समस्या को हम झाइयां कहते है। झाइयां यानि हाइपर पिग्मेंटेशन, जिसके कारण चेहरा अच्छा नहीं दीखता। इस परेशानी को हल करते हुए हमने चेहरे की झाइयों के लिए 10+ बेस्ट क्रीम की लिस्ट तैयार की है

चेहरे की झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम लिस्ट 2022 (Jhaiyon Ki Cream)

पिगमेंटेशन या झाइयाँ त्वचा में मेलनिन के स्तर बढ़ने से होने वाला विकार है। अधिक सूर्य प्रकाश में रहना, त्वचाकीय गंदकी और प्रदूषण के कारण यह समस्या होती है। पुरुषो की तुलना में महिलाओ में यह विकार ज़्यादा देखने मिलता है। जिसका एक प्रमुख कारण है हार्मोनल असंतुलन।

2024 में झाइयों की बेस्ट क्रीम (Jhaiya Hatane Ki Cream)

  1. Mamaearth Bye Bye Blemishes And Pigmentation Removal Cream
  2. Lotus Professional Phyto Pigmentation Brightening Cream
  3. Biotique Bio Winter Green Spot Correcting Anti Acne Cream
  4. Minimalist 2% Pigmentation & Dark Spots Removal Serum Cream
  5. Fixderma Nigrifix Hyperpigmentation Removal Cream
  6. Urban Botanics Advanced Pigmentation And Dark Spot Removal Cream
  7. Alpha Choice Blemishes and Pigmentation Removal face Cream
  8. The Derma Co 2% Kojic Acid Face Cream
  9. Dermatouch Bye Bye Pigmentation removal Cream
  10. Nuskhe By Paras Dark Spots and Hyperpigmentation Cream
  11. Patanjali Swarna Kanti Beauty Cream

झाइयों के प्रकार (Types Of Pigmentation)

आमतौर पर पिग्मेंटेशन की समस्या किसी चोट, घाव या मुहाँसों के बाद होती है। इसके कारण चेहरे का रंग गहरा हो जाता है, जिसे ठीक होने में वक्त लगता है। झाइयों का आप घरेलु उपाय, दवा या क्रीम द्वारा उपचार कर सकते है। झाइयों के मुख्य 2 प्रकार होते है, जो निचे दर्शाए है।

1. हाइपरपिग्मेंटेशन (Hyperpigmentation)

हाइपर पिग्मेंटेशन के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते है। साथ ही त्वचा का रंग सामान्य से अधिक गहरा या काला होने लगता है। क्रीम्स या घरेलू उपाय द्वारा इस समस्या से राहत मिल सकती है।

2. हाइपोपिग्मेंटेशन (Hypopigmentation)

हाइपो पिग्मेंटेशन के कारण त्वचा का रंग बहुत फीका या हल्का पड़ जाता है। इसे सामान्य भाषा में सफ़ेद दाग की बीमारी के नाम से जाना जाता है। योग्य आहार ना लेने से और पोषक तत्वों की कमी के कारण ये समस्या होती है।

10+ चेहरे की झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम 2024

यह लिस्ट बेहतरीन रिसर्च आधारित तैयार की गयी है। जिसमे वही 10+ Best Jhaiyon Ki Cream है, जिससे अधिकतर लोगो को फायदा प्राप्त हुआ है

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Mamaearth Blemishes And Pigmentation Cream

Mamaearth Bye Bye Blemishes And Pigmentation Removal Cream

पिग्मेंटेशन की समस्या से लड़ने में प्राकृतिक गुणों से भरपूर मामाअर्थ क्रीम लाभकारक है। क्रीम में मुख्य रूप से विटामिन सी की उपस्थिति है जो त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक है। इसमें किसी भी प्रकार का हानिकारक केमिकल या बेकार पदार्थ नहीं है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

मामाअर्थ बाई बाई ब्लेमिशेस एंड पिग्मेंटेशन रिमूवल क्रीम की प्राइस ₹412 है। ये चेहरे की झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम है जो बिलकुल असरदार परिणाम देती है। क्रीम त्वचा में कोलेजन का उत्पादन बढ़ाती है, जिससे त्वचा जवां और चमकदार बनी रहती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3MKYvSO” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Lotus Professional Phyto Rx Brightening Cream

Lotus Professional Phyto Pigmentation Brightening Cream

स्किन पर झाइयों की ज़्यादा असर रहने से त्वचा का रंग गहरा हो जाता है। इस कलर में सुधार लाने के लिए आप लोटस की क्रीम लगा सकते है। क्रीम सूर्य के हानिकारक अल्ट्रा वायोलेट किरणों से त्वचा का रक्षण करती है। जिससे पिग्मेंटेशन की समस्या में बढ़ावा नहीं होता।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

लोटस प्रोफेशनल फीटो आरएक्स ब्राइटनिंग क्रीम का रेट ₹465 है। अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों ने क्रीम को खरीद कर अपना प्यार दिया है। क्रीम त्वचाकीय शुष्कता दूर कर के मॉइस्चर करती है। क्रीम में मुख्य रूप से आंवला के गुण मौजूद है जो बेस्ट नौरिश्मेंट देते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3I9Njf7″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Biotique Bio Correcting Anti Acne Cream

Biotique Bio Winter Green Spot Correcting And Anti Acne Cream

झाइयों के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते है जिससे त्वचा का रंग आसमान नजर आता है। त्वचा की रंगत को एकसमान करने में बायोटिक की क्रीम मददगार है। क्रीम में विंटर ग्रीन यानि गन्धपुरा नाम की प्राकृतिक वनस्पति का उपयोग हुआ है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

बायोटिक बायो कलर करेक्टिंग एंटी एक्ने क्रीम की कीमत ₹230 है। जिसे आप कॉम्बो ऑफर में भी खरीद सकते है। इसमें आपको एक आयुर्वेदिक फेस वॉश और क्रीम दोनों प्राप्त होते है। अमेज़न के ज़्यादातर ग्राहकों ने इसे बहुत अच्छे रिव्यू दिए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3I1q4UB” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Minimalist Pigmentation & Dark Spots Removal Cream

Minimalist 2% Pigmentation & Dark Spots Removal Serum Cream

हाइपर पिग्मेंटेशन की समस्या से लड़ने में और ब्लेमिशेस से छुटकारा पाने में मिनीमालिस्ट क्रीम लाभकारी है। क्रीम सभी प्रकार के हानिकारक तत्व जैसे की पैराबेन, सिलिकॉन, सल्फेट और मिनरल ऑइल से मुक्त है। जो त्वचा को कोई भी प्रकार का नुकसान पहुंचाए बिना सिर्फ फायदे देती है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

मिनीमालिस्ट 2% अल्फा अर्बुटिन पिग्मेंटेशन एंड डार्क स्पॉट रिमूवल सीरम क्रीम का दाम ₹520 है। क्रीम में Hyaluronic Acid (हयाल्यूरोनिक एसिड) मौजूद है। जो त्वचा में कोलेजन निर्माण को बढ़ाने में मददगार है। सूर्य के कारण हुई टेनिंग भी इस क्रीम से दूर होती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3CGkbew” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Fixderma Nigrifix Hyperpigmentation Removal Cream

Fixderma Nigrifix Hyperpigmentation Removal Cream

सूर्य प्रकाश के कारण चेहरे पर झाइयां होती है और कही बार शरीर का रंग भी गहरा हो जाता है। चेहरे सहित पूरी बॉडी पर लगाने के लिए फिक्सडेर्मा क्रीम खास है। इस क्रीम में लैक्टिक एसिड, टी ट्री ऑयल, यूरिया और मीठे बादाम तेल का इस्तेमाल हुआ है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

फिक्सडेर्मा निग्रिफिक्स हाइपरपिगमेंटशन रिमूवल फेस क्रीम की प्राइस ₹735 है। क्रीम में नॉन स्टिकी फार्मूला मौजूद है जो त्वचा को चिपचिपी होने से बचाता है। काले धब्बो के कारण त्वचा का गहरा हुआ रंग भी इस क्रीम से निखरता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3w3bFVA” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) UrbanBotanics Advanced Skin Radiance Face Cream

Urban Botanics Advanced Pigmentation And Dark Spot Removal Cream

खूबसूरत और बेदाग़ चेहरा पाने के लिए गुणवत्ता युक्त क्रीम लगाना फायदेमंद है। ऊपर फोटो में प्रस्तुत अर्बन बॉटनिकस चेहरे की झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम है। क्रीम त्वचा में अंदर तक समा कर उसे पोषण युक्त बनाती है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

अर्बन बॉटनिकस एडवांस्ड स्किन रेडिएंट्स पिग्मेंटेशन एंड डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम की कीमत ₹320 है। नियमित रूप से क्रीम का इस्तेमाल करने पर त्वचा गोरी और चमकदार बनती है। साथ ही त्वचा में नयी कोशिकाओं का निर्माण करने में क्रीम सहायक है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3CDF1uJ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Alpha Choice Blemishes And Pigmentation Cream

Alpha Choice Blemishes and Pigmentation Removal face Cream

एलोवेरा, ओलिव ऑइल, पपीता, बादाम तेल और विटामिन सी के गुण त्वचा को कही फायदे देते है। कील, मुहाँसे और पिग्मेंटेशन की समस्या से लड़ने में इन सभी गुणों से भरपूर आल्फा क्रीम मददगार है। क्रीम को लड़के, लड़किया सहित सभी त्वचा प्रकार वाले लगा सकते है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

आल्फा चॉइस ब्लेमिशेस एंड पिग्मेंटेशन रिमूवल फेस क्रीम का रेट ₹550 है। ड्राई स्किन वालो के लिए क्रीम सबसे ज़्यादा फायदेकारक है। क्रीम त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज़ कर के चमकदार बनाती है। क्रीम मेलास्मा, हाइपरपिग्मेंटेशन, सन स्पॉट्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याओ से लड़ती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3i3GP6X” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) The Derma Co 2% Kojic Acid Face Cream

The Derma Co 2% Kojic Acid Face Cream

त्वचा को बेदाग और चमकदार बनाने में कोजिक एसिड कही तरह से लाभ प्रदान करता है। कोजिक एसिड एक प्राकृतिक क्रिस्टल है,  ऊपर दर्शायी क्रीम भी इस एसिड से बनी है। जो एक गुणवत्ता युक्त और असरदार Jhaiyon Ki Cream है। क्रीम लगाने के थोड़े समय में ही इसके अच्छे परिणाम देखने मिलते है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

ध डर्मा को 2% कोजिक एसिड पिग्मेंटेशन रिमूवल फेस क्रीम की प्राइस ₹425 है। क्रीम बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में सहायक है। क्रीम लगाने के शुरुआती 3 सप्ताह में त्वचा की रंगत एकसमान होने लगती है। क्रीम पैराबेन, सल्फेट और खनिज तेल मुक्त है, जो 100% सुरक्षित है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3t4KTKy” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Dermatouch Bye Bye Pigmentation Removal Cream

Dermatouch Bye Bye Pigmentation removal Cream

हाइपरपिग्मेंटेशन और हाइपोपिग्मेंटेशन दोनों त्वचा दोष को कम करने में डर्माटच क्रीम गुणकारी है। ये झाइयां हटाने की बेस्ट क्रीम है जो क्लिनिकली प्रोवेन है। झाइयों के कारण हुए दाग-धब्बे और गहरे रंग को ठीक करने में क्रीम मदद रूप बनती है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

डर्माटच बाई बाई पिग्मेंटेशन रिमूवल फेस क्रीम का दाम ₹475 के आसपास रहता है। वाइट ग्लोइंग स्किन पाने के लिए भी इस क्रीम को लगाना लाभदायक है। धूल, मिट्टी और प्रदुषण की असर को कम करने में क्रीम अच्छे फायदे देती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3KzsGdK” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Nuskhe By Paras Hyperpigmentation Cream

Nuskhe By Paras Dark Spots and Hyperpigmentation Cream

फोटो में दर्शाई क्रीम को संपूर्ण आयुर्वेदिक तरीके से तैयार किया गया है। जो त्वचा के काले धब्बे और पिग्मेंटेशन से लड़ने में कारगर है। क्रीम में मुख्य रूप से पपीता के गुण देखने मिलते है। पपीता त्वचा को गहराई से पोषण दे कर ज्यादातर स्किन प्रोब्लेम्स से लड़ता है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

नुस्खे बाई पारस डार्क स्पॉट एंड हाइपर पिग्मेंटेशन रिमूवल क्रीम की कीमत ₹500 है। क्रीम एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर है। क्रीम त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटा कर नयी कोशिकाओं का निर्माण करती है। क्रीम लगाने पर हमे पुरे दिन हाइड्रेशन मिलता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/36fAIJT” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(11) Patanjali Swarna Kanti Ayurvedic Cream

Patanjali Swarna Kanti Beauty Cream

ऊपर दर्शायी पतंजलि झाइयां हटाने वाली सबसे अच्छी आयुर्वेदिक क्रीम है। जो झाइयों के कारण हुए काले धब्बो को कम करने में बिलकुल असरदार रूप से कार्य करती है। क्रीम त्वचा को प्राकृतिक रूप से दाग धब्बे रहित, स्वच्छ और गोरा बनाने में मददगार है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

पिगमेंटेशन क्रीम पतंजलि स्वर्ण कांति की नॉर्मल प्राइस ₹1000 है। शुष्क त्वचा वालो को क्रीम बहुत गुणकारी परिणाम देती है। ये क्रीम त्वचा को मॉइस्चर कर के बेस्ट नौरिश्मेंट देती है। नियमित क्रीम लगाने से चेहरे की झाइयां कम होती है और फेयरनेस लुक मिलता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/35Rze92″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

झाइयों की क्रीम से जुड़े मुख्यतर सभी जरुरी सवालो के जवाब निचे बताये है।

(1) झाइयां हटाने के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है?

बिना किसी नुकसान जल्दी झाइयों से राहत पाने के लिए निचे बताई क्रीम बेस्ट है।

(2) झाइयों को जड़ से ख़त्म कैसे करे?

झाइयों की समस्या को जड़ से ख़त्म करने के लिए नियमित चेहरे की देखभाल करना जरुरी है। जिसमे आप यहाँ बताई क्रीम लगा सकती है। साथ ही केमिकल वाले प्रोडक्ट से दूर रहना है और रोजाना स्वस्थ आहार का सेवन करना है।

(3) झाइयां कौन से विटामिन की कमी से होती है?

शरीर में विटामिन बी12 और विटामिन सी की कमी से झाइयां हो सकती है। इन दो विटामिन्स का प्रमाण सही हो तो स्किन अच्छी रहती है।

(4) झाइयां किस उम्र से शुरू हो जाती है?

चेहरे पर झाइयां आने की कोई निश्चित उम्र नहीं है। यह किसी भी उम्र की महिला में देखने मिल सकती है। अधिकांश केस में 30 की उम्र बाद झाइयां दिखना शुरू होती है।

(5) पुराने से पुराने झाइयां कैसे दूर करें?

अपनी पुरानी झाइयों को दूर करने के लिए निचे बताई सरल टिप्स अपनाये।

(6) झाइयों की क्रीम से साइड इफ़ेक्ट होते है?

हा, क्रीम की बनावट और त्वचा के प्रकार अनुसार कुछ साइड इफ़ेक्ट देखने मिल सकते है। जो आपको क्रीम उपयोग करने के शुरूआती दिनों में ही पता चल जायेगा। अधिकांश महिलाओ में ज्यादा कोई नुकसान देखने नहीं मिलते।

आशा करती हु चेहरे की झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम लिस्ट 2024 की पूरी जानकारी दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *