1 किलो केसर की कीमत | Kesar Kitne Rupaye Kilo Hai | 1Kg Kesar Price

गुणकारी केसर दुनिया का सबसे महंगा मसाला है। इंडियन मार्किट में 1 किलो केसर की कीमत 2 से 4 लाख रुपए है। 1 ग्राम केसर खरीदना हो तो गुणवत्ता अनुसार 300 से 500 रुपये केसर का भाव है।

आज केसर कितने रुपये किलो है 2024 | 1Kg Kesar Price In India

बहुत से लोगो को समझ नहीं आता की केसर आखिर इतना महंगा क्यों है? तो इसके पीछे कारण है केसर की कटाई का तरीका। जो इसके उत्पादन को महंगा बनाता है। मात्र 1 ग्राम केसर के लिए 1 लाख से ज्यादा Saffron Flower की जरुरत पड़ती है

विशेष : भारत में सबसे अच्छा केसर कश्मीर राज्य से मिलता है। इसलिए यहाँ Kashmiri Kesar Price के बारे में ही बताया है।

केसर कितने रुपये किलो है 2024 (1Kg Kesar Price)

भारत में मुख्यतर 5 तरह की गुणवत्ता में शुद्ध केसर मिलता है। यहाँ उन पांचो गुणवत्ता के आधार पर 1 किलो केसर का भाव दर्शाया है।

Kesar Quality Kesar Price Per Kg
Kashmiri Saffron ₹3,00,000 To ₹5,00,000
Super Negin ₹3,00,000 To ₹4,00,000
Negin Kesar ₹3,25,000 To ₹4,20,000
Sargol Saffron ₹1,50,000 To ₹3,00,000
Poshal Kesar ₹2,00,000 To ₹3,00,000

अधिकांश सामान्य लोगो को 1 किलो केसर की जरुरत नहीं होती। उनका काम 1 से 100 ग्राम केसर में हो जाता है। इसलिए यहाँ निचे इसी जरुरत अनुसार कश्मीरी केसर की कीमत बताई है।

केसर का वजन केसर का प्राइस
1 ग्राम 300 से 500 रुपये
5 ग्राम 1,500 से 2,500 रुपये
10 ग्राम 2,500 से 5,000 रुपये
100 ग्राम 25,000 से 50,000 रुपये

नोट : इन शुद्ध केसर के अलावा मार्किट में कुछ मिलावटी या नकली केसर भी मिल रहे है। जो 100 से 200 रुपये प्रति ग्राम मिल जाते है। इस तरह के केसर से कोई फायदा नहीं होता, यह बस नाम के होते है।

इसलिए मिलावटी केसर में अपने पैसे खर्च करने के बजाय एक अच्छा केसर ही खरीदना चाहिए। जिससे आपको केसर के असली फायदे प्राप्त हो पाए।

10 Best Original Kesar Price

आप स्वास्थ्यकिय फायदे प्राप्त करने या खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए केसर खरीदना चाहते है? तो ऑनलाइन कुछ बेहतरीन और शुद्ध केसर उपलब्ध है। जो 300 से 500 रुपये की कीमत में प्रति ग्राम मिल जाते है।

सरलता के लिए यहाँ सबसे पहले 5 Best Saffron प्रोडक्ट की प्राइस लिस्ट है। फिर 10 बेहतरीन केसर उत्पाद के बारे में पूरी जानकारी बताई है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Lion Brand Saffron 1 Gram

Lion Brand Saffron 1 Gram

ऑनलाइन सबसे अच्छा केसर लायन ब्रांड की तरफ से मिलता है। इनके 1 ग्राम प्योर कश्मीरी मोंगरा केसर की कीमत ₹340 है। जिसमे हमें A++ क्वालिटी मिलती है, जो गर्भवती महिलाओ के लिए सही है। यह केसर पूजा विधि में, खाना बनाने में और सेहतीय उपयोग में अच्छा है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Lion-Brand-mongra-Organic-Saffron/dp/B01BVAZEM6″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Keynote Kashmir Saffron 1G

Keynote Kashmir Saffron 1G

प्राइस ₹520 के साथ यह 1 ग्राम में सबसे महंगा और हाई क्वालिटी वाला केसर है। जिसमे वैक्यूम पैक ग्लास बोतल की खासियत है। इसे 50 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने ख़रीदा है और पॉजिटिव रिव्यु 83% है। केसर के असली फायदे प्राप्त करना चाहते है? तो इसे खरीदने की जरूर सोच सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3I7fyhB” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) DFH Original Pure Kesar 1G

DFH Original Pure Kesar 1G

लोग जानना चाहते है की Original Kesar Kitne Rupaye Kilo Hai? तो इसका जवाब ड्राई फ्रूट हब ब्रांडेड केसर से मिलता है। जिसमे 1 किलो केसर की कीमत 4.27 लाख और 1 ग्राम केसर का रेट 427 रुपये है। यह 100 प्रतिशत शुद्ध केसर होता है। जो आर्डर करने पर वुडेन गिफ्ट बॉक्स में आता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3JRB1fV” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Healofy Naturals Saffron 2G

Healofy Naturals Saffron 2G

2 ग्राम में सबसे अच्छा और सस्ता केसर खरीदना है? तो ऑनलाइन उपलब्ध हैलोफी नैचरल सैफरन पैक बेस्ट है। जिसमे 2 ग्राम A++ क्वालिटी केसर का प्राइस ₹510 है। जो महिलाये प्रेग्नेंट है उनके लिए यह केसर लाभदायक है। केसर द्वारा गहरी नींद मिलती है और संपूर्ण शरीर स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3jKw4uH” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) TGOS Spanish Imported Kesar

TGOS Spanish Imported Kesar

भारत के अलावा ईरान और स्पेन जैसे देशो में भी अच्छी गुणवत्ता का केसर मिलता है। यदि आप स्पेनिश इम्पोर्टेड केसर लेना चाहते है? तो कीमत ₹475 में मिलने वाला गाथेरिंग सैफरन बेस्ट है। इस तरह का केसर किसी महिला को उपहार में देने के लिए काफी अच्छा होता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Gathering-Saffron-Spanish-Gm/dp/B0127HHOA2″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Lion Brand Shahi Kishtwar Saffron

Lion Brand Shahi Kishtwar Saffron

शाही किश्तवार जम्मू केसर को सबसे अधिक गुणवत्ता वाला माना जाता है। इससे महिलाये, पुरुष, बच्चे, बूढ़े सभी को अच्छा लाभ प्राप्त होता है। लायन ब्रांडेड 2 ग्राम शाही केसर की कीमत ₹730 है। यह केसर रसोई में, दवाइयों में और प्रेग्नेंट महिलाओ के लिए उपयोगी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Lion-Kishtwar-Saffron-2gm/dp/B01BVAZK8E” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) HOS Kashmir Mogra Kesar 1G

HOS Kashmir Mogra Kesar 1G

अक्सर महिलाये गर्भावस्था की स्थिति में एक अच्छा केसर लेना चाहती है। साथ ही स्पेशल कुकिंग और स्किन के लिए भी इसे उपयोग में लिया जाता है। इन सभी को बेहतर बनाने में हाउस ऑफ़ सैफरन ब्रांड का कश्मीर मोगरा केसर अच्छा है। जो A1+++ गुणवत्ता का और तिलक सर्टिफाइड है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3I7gp1N” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Kapiva Original Kashmiri Kesar

Kapiva Original Kashmiri Kesar

बेहतरीन हेल्थ और ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में कपिवा एक फेमस ब्रांड है। यही कंपनी प्रीमियम क्वालिटी के केसर भी बेचती है। इनके 1 ग्राम कश्मीरी केसर को ऑनलाइन बहुत से ग्राहकों ने पसंद किया है। ग्राहक बताते है प्राइस ₹390 में यह सबसे उत्तम गुणवत्ता का केसर है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3JRVBNk” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Rasayanam Pure Mongra Saffron

Rasayanam Pure Mongra Saffron

रसायनम 100 प्रतिशत नैचरल केसर है, जो Grade A1 Certified है। जिसमे किसी भी तरह का केमिकल, कलर्स या प्रेज़रवेटिव नहीं है। इसमें केवल A++ ग्रेड के साथ शुद्ध केसर के गुण है। यह केसर बढ़िया पैकिंग में मिलता है। जिस कारण यह गिफ्ट में देने के लिए भी अच्छा विकल्प है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3X935hS” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Upakarma Finest Grade Kesar

Upakarma Finest Grade Kesar

उपाकर्म कंपनी की तरफ से फाइनेस्ट ग्रेड क्वालिटी में कश्मीरी केसर मिलता है। जिसमे 1 ग्राम केसर की कीमत ₹450 है। इस केसर द्वारा त्वचा से जुडी समस्याओ को ख़तम किया जा सकता है। जैसे केसर से त्वचा की गंदगी दूर होती है और स्किन पर निखार आता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3jFmBES” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

नोट : केसर को आप चाहे तो अपनी नजदीकी दुकान से भी खरीद सकते है। पर वहा खरीदी करते वक़्त केसर की गुणवत्ता और अच्छी ब्रांड पर जरूर ध्यान दीजिये।

सवाल जवाब (FAQ)

केसर प्राइस से जुड़े अधिकतर महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर निचे दिए है।

(1) 10 ग्राम केसर का भाव क्या है?

भारत में 10 ग्राम कश्मीरी केसर का भाव 3,000 से 4,500 रुपये है।

(2) 5 ग्राम केसर कितने की आएगी?

5 ग्राम केसर खरीदनी है तो 1,500 से 3,000 रुपये में मिल जाएगी।

(3) 100 ग्राम केसर का भाव क्या है?

100 ग्राम केसर के लिए 25,000 से 50,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है।

आशा करता हु केसर कीमत की संपूर्ण जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *