भारत के अधिकांश लोग दीपावली के समय लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF देखना चाहते है। ताकि सही लिस्ट के आधार पर संपूर्ण सामान लिया जा सके। इसी जरुरत को समझते हुए यहाँ 50+ लक्ष्मी पूजा का सामान बताया है।

लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF | Lakshmi Pujan Samagri List PDF in Hindi

दिवाली की लक्ष्मी पूजा में हम अपने कीमती आभूषण एंव सिक्के को लक्ष्मी माता के सामने रखते है। इस दौरान हमारे पास जो भी कीमती सामान एंव धन-संपत्ति है। हम उसके लिए माता के आभारी होना चाहते है।

इसी आभार भाव को व्यक्त करने के लिए लक्ष्मी पूजन करना जरुरी है। जिसके लिए आपको क्या क्या सामान की आवश्यकता होगी, उसकी लिस्ट देख लीजिये।

लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF Download

PDF Name Lakshmi Pujan
Total Pages 5
PDF Size 0.50 MB
Language Hindi
Source Pdffile.co.in

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://drive.google.com/file/d/1ZDUUsn0_u-BWS-3J1dEhcvmfFuqLIKJ0/view?usp=sharing” icon=”none” class=”” target=”_blank”]Download PDF[/wpsm_button]

लक्ष्मी पूजा का सामान लिस्ट (Lakshmi Pujan Samagri)

यहाँ लक्ष्मी पूजा के लिए जरुरी 50 मुख्य सामान की सूचि है।

मां लक्ष्मी प्रतिमा श्री गणेश प्रतिमा
कुमकुम अक्षत (चावल)
पान सुपारी
नारियल लौंग
रोली इलाइची
धूप कपूर
अगरबत्ती दीपक
तेल रुई
मिट्टी गंगाजल
गुड़ शहद
दही कलावा
धनिया जौ
फल फूल
गेहूं दूर्वा
चंदन सिंदूर
पंचामृत दूध
मेवा जनेऊ
बताशे सफ़ेद वस्त्र
इत्र चौकी
कलश माला
शंख थाली
आसन चांदी का सिक्का
पुराने सिक्के आभूषण
हवन कुंड हवन सामग्री
आम के पत्ते मिठाई

लक्ष्मी पूजन आरती (Lakshmi Puja Aarti)

[wpsm_titlebox title=”आरती” style=”main”]

ॐ जय लक्ष्मी माता,

मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निसदिन सेवत,

हर विष्णु विधाता ॥

उमा, रमा, ब्रम्हाणी,

तुम ही जग माता ।

सूर्य चद्रंमा ध्यावत,

नारद ऋषि गाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

दुर्गा रूप निरंजनि,

सुख-संपत्ति दाता ।

जो कोई तुमको ध्याता,

ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

तुम ही पाताल निवासनी,

तुम ही शुभदाता ।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,

भव निधि की त्राता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

जिस घर तुम रहती हो,

ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।

सब सभंव हो जाता,

मन नहीं घबराता ॥

।।ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

तुम बिन यज्ञ ना होता,

वस्त्र न कोई पाता ।

खान पान का वैभव,

सब तुमसे आता ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर,

क्षीरोदधि जाता ।

रत्न चतुर्दश तुम बिन,

कोई नहीं पाता ॥

।।ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

महालक्ष्मी जी की आरती,

जो कोई नर गाता ।

उँर आंनद समाता,

पाप उतर जाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

[/wpsm_titlebox]

लक्ष्मी पूजा करने की विधि

आशा करता हु लक्ष्मी पूजन सम्बंधित अच्छी जानकारी दे पाया हु। यदि पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *