सबसे अच्छा मिक्सर ग्राइंडर उसे कहा जा सकता है। जिसकी बनावट मजबूत हो, मोटर पावरफुल हो, जार की क्वालिटी अच्छी हो और लंबी वारंटी मिलती हो। बेहतरीन फीचर्स के साथ मिक्सी मशीन के प्रति ग्राहकों के रिव्यु भी अच्छे होने चाहिए। इन सभी के लिए अच्छे से रिसर्च करना पड़ता है। जिसमे हो सकता है आपका ज्यादा समय व्यतीत हो जाये।

10 सबसे अच्छे मिक्सर ग्राइंडर मिक्सी मशीन प्राइस रेट

आपके समय का ध्यान रखते हुए हमने अपने रिसर्च द्वारा 10 सबसे अच्छे मिक्सर ग्राइंडर की लिस्ट तैयार की है। जिसमे सबसे सस्ती और अच्छी मिक्सी का कलेक्शन किया है। लिस्ट में बताये गए सभी प्रोडक्ट्स को अमेज़न पर 80 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

10 सबसे अच्छे मिक्सर ग्राइंडर 2024

यहाँ लिस्ट में बताये गए सभी मिक्सी का प्राइस सामान्य दिनों में नॉर्मल होता है। पर फेस्टिवल ऑफर्स में देखगे तो रेट 10 से 20 प्रतिशत घट जायेगे। क्यों की त्योहारों के दिनों में हर शॉपिंग वेबसाइट पर भरपूर डिस्काउंट दिया जाता है। अब शुरू करते है 10 सबसे अच्छे मिक्सर ग्राइंडर की पूरी जानकारी।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Philips 500W Mixer Grinder

बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने के मामले में नेथरलैंड की कंपनी फिलिप्स काफी मशहूर है। इनका सबसे अच्छा बजट मिक्सर फिलिप्स HL7505/02 मॉडल है। मिक्सी को मजबूत प्लास्टिक मटेरियल से बनाया है और स्ट्रॉबेरी रंग दिया है। जो दिखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है।

500 वाट की पावरफुल मोटर के साथ बिग स्विच, वैक्यूम फ़ीट जैसी सुविधा देखने मिलती है। किसी भी तरह की ग्राइंडिंग करने के लिए ये मिक्सी मशीन सक्षम है। कंपनी की तरफ से प्रोडक्ट और मोटर दोनों पर 2 साल की लंबी वारंटी दी है। मतलब कोई भी दिक्कत होने पर रिपेयरिंग फ्री में हो जायेगा।

एक ही नजर में पसंद आ जाने वाले इस मिक्सर की कीमत ₹2700 है। ग्राहकों के 85% पॉजिटिव रिव्यु देखते हुए कह सकते है की यह परफेक्ट चॉइस है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2S3fAjp” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Bajaj Rex Mixi Machine 500W

कुछ प्रोडक्ट्स होते है जो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगहों पर खूब बिकते है। बजाज रेक्स मिक्सी मशीन भी कुछ ऐसा ही है। जो सबसे सस्ते रेट पर बेहतरीन क्वालिटी के फीचर्स देता है। इसी कारण अभी तक लाखो लोगो ने इसे खरीद कर अच्छे रिव्यु दिए है।

पूरी मिक्सी को सिंपल वाइट कलर दिया है और बॉडी मटेरियल प्लास्टिक है। जार और ब्लेड को स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बनाया है। जिसके कारण मिक्सर अच्छे से काम करता है और लंबे समय तक कार्यरत रहता है। 500 वाट की मोटर और 20000 आरपीएम मिक्सिंग स्पीड से ग्राइंडिंग क्वालिटी अच्छी होती है।

मिक्सर को पहली बार चलाने पर जल्दी की स्मेल आ सकती है, फिर बंद हो जाएगी। ₹2000 प्राइस पर ग्राहकों द्वारा इसे 80% अच्छे रिव्यु प्राप्त हुए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3wAYfxt” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Sujata Dynamix Mixer Grinder 900W

हमारे कुछ ग्राहक ऐसे है जिन्हे बजट की कोई समस्या नहीं। बस उन्हें सबसे अच्छा प्रीमियम क्वालिटी वाला मिक्सर ग्राइंडर चाहिए। तो ऐसे में आपके लिए सुजाता डायनामिक्स मशीन पूरी तरह से परफेक्ट है। सुजाता के प्रोडक्ट्स महंगे होते है, लेकिन क्वालिटी और बनावट के आगे ये प्राइस भी सही है।

900 वाट मोटर और 22000 आरपीएम स्पीड पर ये मशीन बहुत ही अच्छा परफॉरमेंस देती है। सुजाता ब्रांड के अनुसार मिक्सी लगातार 90 मिनट चलने की क्षमता रखती है। ग्राइंडर पूरी तरह से शॉक प्रूफ है, इसे कोई भी आसानी से चला सकता है। मशीन ऑन होने पर वाइब्रेशन की समस्या भी नहीं होगी।

किसी भी तरह की ग्राइंडिंग में ये आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा। क्यों एक तरह से ये दुनिया का सबसे अच्छा मिक्सर ग्राइंडर है। अमेज़न पर फ़िलहाल इसका प्राइस ₹5900 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3gxHUUz” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Wonderchef 400W Nutri Blend Mixi

आजकल मार्किट में बुलेट डिज़ाइन वाले मिक्सर लोगो को बहुत पसंद आ रहे है। इस डिज़ाइन पर बना वंडरशेफ मिक्सी हाईएस्ट सेलिंग और लोवेस्ट प्राइस पर है। मशीन में 22000 आरपीएम की बेहतरीन स्पीड है। ब्लेड्स की बात करे तो 2 ऊपर और 2 निचे की तरफ सेट की है। जिससे ग्राइंडिंग क्वालिटी बढ़िया हो जाती है।

इसमें 2 टूटे ना ऐसे ट्रांसपरेंट जार्स दिए है, जिससे हम देख सकते है कितना ग्राइंड हुआ। 400 वाट की मोटर और सुपर शार्प ग्राइंडिंग ब्लेड बेहतर काम करती है। एक तरह से ये जूसर मिक्सर मशीन है, जिसमे फल सब्जी का जूस निकाला जा सकता है। कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी मिल जाती है।

इसमें मसाला पिसाई करना, जूस बनाना, ग्राइंड करना सब संभव है। ₹2700 के प्राइस पर मिक्सी साथ संजीव कपूर द्वारा लिखी फ्री रेसिपी बुक भी मिलती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3q1bxRn” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Bosch Pro 1000W Mixer Grinder

बोस्क जर्मन स्थित कंपनी है, जो प्रीमियम मिक्सर ग्राइंडर बनाती है। यदि आप ज़माने से थोड़ा आगे चलना चाहते है। नयी टेक्नोलॉजी का उपयोग करना पसंद करते है। तो बोस्क प्रो मिक्सी आपके लिए ही बना है। सबसे पहले तो इसका डिज़ाइन बहुत ही यूनिक बनाया है। मजबूत क्वालिटी का एबीएस मटेरियल बॉडी में है।

3 स्टेनलेस स्टील जार्स है, जिसमे बस अपना सामान डालना है और लॉक कर देना है। उसके बाद कुछ ही सेकंड्स में मिक्सी मशीन अपना काम पूरा कर देगी। बेस्ट फीचर में ओवरलोड प्रोटेक्शन शामिल है, जो मशीन की सेफ्टी के लिए जरुरी है। इसमें तीन तरफ से निकली पौंडिंग ब्लेड डिज़ाइन है।

90% हाईएस्ट पॉजिटिव रिव्यु और ₹6300 के रेट में ये मिक्सी आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगी। ज्यादा जानकारी के लिए निचे की रिव्यु लिंक पर क्लिक करे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vAQ9n7″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Usha Rapidmix 500W Mixi Machine

उषा मिक्सर पिछले कही सालो से भारतीय घरो में देखने मिलते है। यह हमारी भारतीय कंपनी है जो सस्ते और अच्छे मिक्सर ग्राइंडर बनाती है। उषा रैपिडमिक्स मॉडल में 500 वाट मोटर, 3 जार, 4 स्टील ब्लेड, लॉन्ग रन टाइम मिलता है। बॉडी मटेरियल पूरा एबीएस से बना है।

20000 आरपीएम होने के कारण फास्टर ग्राइंडिंग हो जाता है। इसमें प्रीमियम फिनिशिंग के साथ ड्यूल टोन कलर देखने मिलते है। मोटर सेफ्टी के लिए ओवरलोड प्रोटेक्शन की सुविधा दी है। सब तरह से ये अच्छा है, बस दिक्कत है तो इनके सर्विस सेंटर से। कुछ समस्या होने पर सर्विस सेंटर से पूरी सहायता नहीं मिलती।

एक बजट मिक्सी के अनुसार ₹2200 में ये सही है। ऑनलाइन 78% पॉजिटिव रिव्यु है, आप चाहे तो इसे ऑफलाइन किसी दुकान से भी खरीद सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3gw24OI” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Prestige Iris 750W Mixer Grinder

क्या आप चाहते है कोई सस्ता वाला प्रीमियम क्वालिटी का मिक्सर ग्राइंडर ख़रीदा जाये। जो हर तरह की ग्राइंडिंग के लिए अच्छा हो, मसाला पिसा जाये, जूस भी बनाया जाये। तो प्रेस्टीज आईरिस मिक्सी एकदम सही चॉइस है। इसमें पावरफुल परफॉरमेंस के लिए 750 वाट मोटर और 4 सुपर ब्लेड दी है।

इसमें 1 ट्रांसपरेंट जूसर जार भी दिया है, जिससे जूसर मिक्सर का काम भी हो जाता है। ऑफलाइन और ऑनलाइन हर जगह पर ये एक लाख से भी ज्यादा बार सेल हो चूका है। इतना हाई सेल होने के बाद कुल मिला कर इसे 75% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। कंपनी 2 साल की फुल वारंटी देती है।

चलते वक़्त बहुत ही कम आवाज़ करती है, स्पीड कंट्रोल्स भी अच्छे है। इस बेहतरीन मिक्सी मशीन का रेट ₹3400 के आसपास रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3iRkhI6″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Lifelong Powerpro 500W Mixi

बहुत कम ऐसी ब्रांड्स होती है जो ग्राहकों को सस्ते रेट में ज्यादा चीज़े दे पाए। लाइफलॉन्ग सस्ते और अच्छे मिक्सर ग्राइंडर बनाने में आगे आ गया है। केवल 1700 के बजट में बेहतरीन मिक्सी और साथ में इस्त्री भी फ्री मिल जाती है। 500 वाट की मोटर गीली और सुखी चीज़ो को आसानी से ग्राइंड करता है।

कम आवाज़ को इस तरह से मशीन पर कारीगरी की गयी है। इसमें 3 बेहतरीन जार दिए है और स्पीड कंट्रोल्स भी है। पूरी बॉडी प्लास्टिक मटेरियल की बनी है, जो इतना खास नहीं है। पर भी बजट को देखते हुए सही डील है। जमीन के साथ मशीन की ग्रीप बनी रहे इसलिए एंटी स्किड फ़ीट है।

मिक्सी पर ब्रांड की तरफ से 1 साल की वारंटी है। ₹1700 के बजट फ्रेंडली प्राइस में मिक्सर और इस्त्री मिलता है तो डील का फायदा उठाना तो बनता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vxXu6X” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Havells Capture 500W Mixer Grinder

पिछले 60 वर्षो से भारतीय कंपनी हैवेल्स ग्राहकों का विश्वास जीतते आ रही है। घर में उपयोग किये जाने वाले कही तरह के प्रोडक्ट्स हैवेल्स बनाता है। 2021 में इनका सबसे बेस्ट मिक्सर ग्राइंडर कैप्चर मिक्सी है। जिसमे 5 साल की लंबी मोटर वारंटी मिलती है। मोटर की अच्छी कार्य क्षमता के लिए उसमे कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है।

मोटर 21000 आरपीएम स्पीड पर कार्यरत रहती है, जिससे बढ़िया ग्राइंडिंग होती है। इसमें ओवर लोड प्रॉटेक्टर भी है जो मशीन को ऑटो शट ऑफ करता है। 3 स्पीड कंट्रोल्स दिए है जिससे बेस्ट ग्राइंडिंग रिजल्ट मिल सके। घरेलु रसोई सम्बंधित कामकाज के लिए ये बिलकुल सही मशीन है।

इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरफ से खरीदना संभव है। यदि आप ऑनलाइन लेना चाहो तो अमेज़न पर ₹2400 का बेस्ट प्राइस मिल जायेगा।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vzpLda” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Butterfly Jet Elite 750W Mixi

बटरफ्लाई मिक्सी का एक ऐसा ब्रांड है जिसमे शायद ही कोई समस्या देखने मिले। प्रीमियम क्वालिटी की बनावट और बेस्ट फीचर्स के लिए ये परफेक्ट है। बॉडी एबीएस मटेरियल से बनी है और जार स्टेनलेस स्टील के है। इस तरह का स्टील जंग नहीं लगने देता, जैसा है वैसा ही रहता है।

इसमें 1 ब्लेंडर जार एक्स्ट्रा दिया है जिसकी मदद से जूस बनाया जा सकता है। पावरफुल मोटर, स्पीड कंट्रोल्स, स्टर्डी हैंडल, एंटी स्लिप पैड, ब्लेंडर जार सब बढ़िया है इसमें। अब तक हजारो कस्टमर्स ने इसे खरीद कर कुल 75% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। कुछ कस्टमर ऑनलाइन डैमेज प्रोडक्ट आने पर नेगेटिव रिव्यु देते है।

इसके फीचर्स और बनावट के हिसाब से ₹3200 मिक्सी रेट सही है। फिर भी आप एक बार लिंक से जरुरी जानकारी और रिव्यु चेक कर लीजिये।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3xqehdu” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

आशा करता हु 10 सबसे अच्छे मिक्सर ग्राइंडर 2024 की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *