Motorola Kis Desh Ki Company Hai । मोटोरोला कंपनी का मालिक कौन है

वायरलेस टेलीफोन की दुनिया में बड़ा बदलाव लाने वाली Motorola Kis Desh Ki Company Hai? यह सवाल आना सामान्य है। तो मोटोरोला कंपनी मुख्यरूप से अमेरिका देश की है, जिसकी शुरुआत साल 1928 में हुई थी।

Motorola Kis Desh Ki Company Hai । मोटोरोला कंपनी का मालिक कौन है

यह कंपनी दुनिया का सबसे पहला मोबाइल फोन बनाने के कारण भी लोगो में लोकप्रिय है। इस कंपनी के वायरलैस टेलीफोन ने सेलुलर फोन की दुनिया में बड़े बदलाव किए थे।

पहले अत्याधिक लोकप्रियता प्राप्त करने वाली इस कंपनी का मुख्यालय नॉयनो के शंबुबर्ग में स्थित है। जब मोबाइल फोन नए-नए बने थे तब इस कंपनी के मोबाइल को अधिकांश लोग खरीदना पसंद करते थे।

अब मार्किट में ओप्पो, वीवो, सैमसंग और आईफोन जैसी कही कंपनिया आ चुकी है। जो मोटोरोला की तुलना में आधुनिक और अच्छे फ़ोन बनाती है। जिस कारण इसके मालिक ने इसे बेचने का निर्णय लिया था। अब मोटोरोला कंपनी चाइना के लिनोवो के अधिकार क्षेत्र में है।

मोटोरोला किस देश की कंपनी है

मोटोरोला कंपनी अपने शुरुआती समय में अमेरिका की एक मल्टी नेशनल कंपनी हुआ करती थी। जिसने अपना पहला मोबाइल फोन लॉन्च कर के वैश्विक मार्किट को कवरअप किया था।

अपने शुरुआती समय में कंपनी बैटरी एलिमिनेटर बनाती थी। समय के साथ इसने अपने मोबाइल फोन भी लॉन्च किए। उस समय टेलीफोन मार्किट में ज़्यादा उपलब्ध थे। तभी मोटोरोला कंपनी ने सबसे पहले वायरलेस मोबाइल फोन का निर्माण किया।

इस वायरलेस मोबाइल को दुनियाभर में से काफी प्यार मिला। पहले यह कंपनी अमेरिका की हुआ करती थी। मगर साल 2007 और 2008 में इसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था।

मार्किट में जब ओप्पो, वीवो और सैमसंग जैसी कंपनी आ गयी तो इनके मोबाइल बिकना कम हो गए। इस कारण यह कंपनी काफी घाटे में चली गयी, फिर इस कंपनी को बेचना पड़ा। अब यह कंपनी अमेरिका नहीं बल्कि चाइना देश की है।

मोटोरोला कंपनी की जानकारी

मोटोरोला एक दूरसंचार कंपनी है, जो खास कर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादनो का निर्माण करती है। इस कंपनी पर हाल चीनी टेक कंपनी लिनोवो की मालिकी है। निचे हमने मोटोरोला कंपनी से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दर्शाई है।

कंपनी का नाम  मोटोरोला
स्थापना समय 25 सितम्बर 1928
संस्थापक जोसेफ गैल्विन
विभाग इलेक्ट्रॉनिक्स
खासियत सबसे पहला वायरलेस फोन निर्माण
CEO का नाम ग्रे ब्राउन (वर्तमान)
मुख्य वेबसाइट https://www.motorola.in/

मोटोरोला कंपनी के मालिक कौन है

विश्व भर में प्रचलित होने वाली मोटोरोला कंपनी के मालिक पॉल (Paul) और जोसेफ गैल्विन (Joseph Galvin) है। जिन्होंने तारीख 25 सितम्बर साल 1928 में मोटोरोला कंपनी की स्थापना की थी।

इनके अलावा इस कंपनी के दूसरे भी मालिक है, जिनके नाम निचे बताये है।

  1. ब्रायन लोपेज़
  2. गीनो बोनानोट
  3. शमिक मुखर्जी
  4. महेश सप्तऋषि

ज़्यादा घाटा होने के कारण मोटोरोला को साल 2012 में गूगल कंपनी ने खरीद लिया था। लेकिन इसके बाद कुछ करणोसर गूगल ने भी इसे बेच दिया। आज के समय में इस कंपनी पर चीन की टेक्नोलॉजी क्षेत्र में जानी मानी कंपनी लिनोवो का अधिकार है।

यह कंपनी बहुत से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादनो का निर्माण करती है। जिसे दुनियाभर के ग्राहक खरीदना पसंद करते है। हाल मोटोरोला कंपनी में 53 हज़ार से भी अधिक लोग काम कर रहे है।

मोटोरोला कंपनी से जुडी कुछ अहम् बाते

यदि आप मोटरला कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो निचे हमने मोटोरोला ब्रांड, उसके निर्माण से जुडी रोचक जानकारी दर्शाई है।

  • मोटोरोला दूनिया की सबसे पुरानी और प्रचलित लोकप्रिय कंपनियों में से एक है।
  • मोटोरोला की शुरुआत साल 1928 में हुई थी।
  • इसके संस्थापक और मुख्य मालिक पॉल और जोसेफ गैल्विन थे।
  • यह मुख्य रूप से अमेरिका की कंपनी है, लेकिन इस पर अब चाइनीस कंपनी लिनोवो का अधिकार है।
  • हाल इस कंपनी के CEO ग्रे ब्राउन है।
  • शुरुआती समय में मोटोरोला कंपनी के वायरलेस फोन लोगो में भरी आकर्षण का केंद्र बने थे।
  • साल 1928 के दौरान यह कंपनी बैटरी-एलिमिनेटर बनाती थी।
  • मोबाइल फोन बनाने के साथ यह कंपनी वायरलेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क, कंप्यूटर, RFID सिस्टम, टेबलेट, नेटवर्किंग सिस्टम, टेलीविज़न, स्मार्टफोन्स और केबल टेलीविज़न सिस्टम भी बनाती है।
  • मोटोरोला कंपनी का कंपनी का मुख्यालय नॉयनो के शंबुबर्ग में मौजूद है।
  • मोटोरोला कंपनी ने बहुत बार नासा के लिए भी उत्पादनो का निर्माण किया है।
  • जिनमे से इनके रेडियो रिसीवर को काफी पसंद किया गया था।
  • साल 2007 के दौरान इस कंपनी की लोकप्रियता धीरे धीरे कम होने लगी।
  • जिस कारण इस कंपनी को गूगल ने खरीद लिए था।
  • लेकिन कुछ समय में गूगल ने भी इस कंपनी को एक चाइनीस कंपनी के पास बेच दिया था।

मोटोरोला कंपनी का इतिहास

हर कंपनी के आगे बढ़ने के पीछे उसका एक संघर्षमय इतिहास रहा होता है। उसी तरह प्रचलित ब्रांड मोटोरोला का भी एक इतिहास रह चूका है। जिसकी संपूर्ण जानकारी वर्ष अनुसार हमने दर्शाई है।

साल 1928

  • सन 1928 में मोटोरोला पॉल और जोसेफ गैल्विन नामक 2 व्यक्तियोंने मिल कर मोटोरोला कंपनी की स्थापना की थी।
  • अपने शुरुआती समय में यह कंपनी बैटरी-एलिमिनेटर का निर्माण करती थी।
  • पहले इस कंपनी का नाम जोसेफ गेल्विन और पॉल रखा गया था।

साल 1930

  • 1930 में गैल्विन मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ने मोटोरोला रेडियो पेश किया।
  • जिसे अमेरिकन लोगो की तरफ से काफी प्यार मिला था।

साल 1950

  • कंपनी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही थी।
  • इस साल इन्होने मार्किट में काफी अच्छे इलेक्रॉनिक्स प्रोडक्ट लॉन्च किए।

साल 1980

  • मोटोरोला कंपनी पुरे विश्व के साथ व्यापर करने लगी।
  • जिस कारण उन्हें वैश्विक लोकप्रियता एवं काफी नफा मिलने लगा।

साल 1985

  • कंपनी को सबसे ज़्यादा प्रतिष्ठा इस साल हासिल हुई थी।
  • साल 1985 के चलते मोटोरोला कंपनी ने दुनिया का सबसे पहला वायरलेस फोन लॉन्च किया।
  • इस फोन को केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में काफी पसंद किया गया।

साल 1988

  • इस साल मोटोरोला कंपनी ने अधिक मोबाइल फोन का निर्माण किया।
  • इन मोबाइल फोन्स का व्यापर वैश्विक कक्षा तक बढ़ चूका था।

साल 1990

  • मोटोरोला कंपनी की गणना अमेरिका की सबसे प्रसिद्ध टेक्नोलोजी कंपनी में होने लगी।
  • इन्होने नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन यानि नासा के लिए बहुत अच्छे उपकरणों का निर्माण किया।

साल 2000

  • भारत में इस साल मोटोरोला कंपनी ने अपना कदम जमा लिया था।
  • अधिकांश भारतीय लोग इस वायरलेस फोन को खरीदना पसंद कर रहे थे।

साल 2007

  • जब मार्किट में ओप्पो, वीवो और सैमसंग कंपनी का प्रवेश हुआ तब मोटोरोला की लोकप्रियता थोड़ी कम होने लगी।
  • नई कंपनीयो के आने वाले मोबाइल फोन में अनेक नए और अच्छे फीचर्स मौजूद थे। जिस कारण लोग मोटोरोला के फोन कम और दूसरी ब्रांड के फोन ज़्यादा खरीदने लगे।
  • जिस कारण यह कंपनी जबरदस्त घाटे में चली गयी।
  • इस कंपनी को फिर गूगल के पास बेचा गया था।

साल 2011

  • 4 जनवरी 2011 के दिन गूगल ने मोटोरोला कंपनी को 2 हिस्सों में बात दिया।
  • जिसका नाम मोटरोला मोबिलिटी (Motorola Mobility) और मोटोरोला सॉल्यूशन (Motorola Solution) था।

साल 2014

  • थोड़े साल बाद गूगल ने चाइनीस कंपनी लिनोवो के पास इसे बेच दिया था।
  • तब से मोटोरोला कंपनी पर लिनोवो की मलिकी है।

मोटोरोला कौन से प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है

दुनिया में सबसे पहले वायरलेस मोबाइल फोन का निर्माण करने वाली, मोटोरोला कंपनी कही अच्छे उत्पादनो का निर्माण करती है। यहाँ हमने मोटोरोला के सभी प्रोडक्ट्स की जानकारी दर्शाई है।

  1. कीपैड मोबाइल
  2. टेलीविज़न
  3. टेबलेट
  4. कंप्यूटर
  5. इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड
  6. स्मार्टफोन
  7. चार्जर
  8. केबल टेलीविज़न सिस्टम
  9. इंटीग्रेटेड सर्किट्स
  10. RFID सिस्टम्स

सवाल जवाब (FAQ)

अधिकांश लोग मोटोरोला कंपनी के बारे में जानना चाहते है और उन्हें इस बारे में बहुत से प्रश्न है। इस विभाग में हमने उनमे से मुख्य प्रश्नो के उत्तर दर्शाए है।

(1) अभी मोटोरोला का मालिक कौन है?

वर्तमान समय में मोटोरोला कंपनी पर चाइनीस कंपनी लिनोवो की मालिकी है।

(2) क्या मोटोरोला फोन भारत में बना है?

नहीं, मोटोरोला कंपनी का मोबाइल भारत में नहीं बना था, यह कंपनी मूल रूप से अमेरिका की है। जिस पर हाल चाइनीस कंपनी लिनोवो का अधिकार है।

(3) मोटोरोला का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

मोटोरोला कंपनी के मोबाइल फोन ज़्यादा बिकते नहीं है। लेकिन माना जाता है इस कंपनी का सबसे अच्छा फोन मोटोरोला मोटो जी72 4G है।

आशा करती हु मोटोरोला कंपनी की पूरी जानकारी देने में सफल रही हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

By Rishi

मैं रिशिता इस ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट और डिजाइन से सम्बंधित पोस्ट लिखती हु। इस ब्लॉग द्वारा मुझे लोगो की शॉपिंग में सहायता करना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *