अधिक चिकनाई वाले खाद्य पदार्थ खाने से या हॉर्मोन्स में आते बदलाव के कारण स्किन पर ज़्यादा तेल आता है। तैलीय त्वचा के कारण कील-मुहांसे जैसी समस्याए उत्पन्न होती है। इससे छुटकारा पाने में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम लगाना अच्छा है।

ऑयली स्किन के लिए 10 बेस्ट क्रीम (Cream For Oily Skin)

धूल, मिट्टी और प्रदूषण का सीधा असर हमारी स्किन पर होता है। ऑयली स्किन पर सबसे ज़्यादा इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। योग्य फेस वॉश और क्रीम का उपयोग करने से त्वचाकीय तेल को नियंत्रित किया जा सकता है। तो आइये जानते है ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है।

ऑयली स्किन के लिए 10 बेस्ट क्रीम

कही प्रकार के घरेलु उपचार आजमाने से भी ऑइल कंट्रोल किया जा सकता है। मगर क्रीम लगाने से आपको एक साथ कही फायदे मिलते है। क्रीम त्वचा में निखार, त्वचाकीय खूबसूरती और सन प्रोटेक्शन का काम करती है।

निचे 10 बेस्ट क्रीम की फोटो सहित पूरी जानकारी है। जिसकी मदद से त्वचा पर जमा हुआ बिनजरूरी तेल कम होता है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Ponds Light Face Moisturizer Non-Oily Cream

Ponds Light Face Moisturizer Non-Oily Cream

अधिकतर मॉइस्चराइजर ऑइली स्किन को और भी ज़्यादा चिपचिपी बना देते है। जिस कारण ऑइली स्किन वालो को मॉइस्चराइजर का पोषण सही से नहीं मिल पाता। पर पोंड्स लाइट मॉइस्चराइजर के अंदर नॉन ऑइली फॉर्मूला मौजूद है। जो त्वचा को पोषण देने के साथ चिकनी नहीं होने देता।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

पोंड्स लाइट फेस मॉइस्चराइजर नोन ऑयली लाइटवेट डेली क्रीम की प्राइस ₹230 है। जिसमे ग्लिसरीन और विटामिन ई के लाजवाब गुण देखने को मिलते है। क्रीम एसपीएफ युक्त है जो सामान्य धुप में हमारी त्वचा का रक्षण कर सकती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/PONDS-SG_B07KFTCQYD_IN-Ponds-Light-Moisturiser/dp/B07KFTCQYD” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Neutrogena Hydro Hydrating Water Gel Cream

Neutrogena Hydro Hydrating Water Gel Cream

त्वचा में पहले सी प्राकृतिक तेल होने से चेहरा चिकना दीखता है। मगर फ्रेश, ग्लोइंग या हाइड्रेटेड नहीं दिख पाता। त्वचा में तेल नियंत्रण और हाइड्रेटिंग स्किन जैसे अन्य फायदों के लिए न्यूट्रोगेना क्रीम आपकी मदद कर सकती है। यह क्रीम आपको पुरे दिन वाटर फ्रेश ग्लो देती है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

न्यूट्रोगेना हाइड्रो बूस्ट हयालूरोनिक एसिड हाइड्रेटिंग वॉटर जेल क्रीम की कीमत ₹340 है। डेली फेस मॉइस्चराइजर के रूप में आप इसे हर रोज़ लगा सकते है। क्रीम को ऐमज़ॉन के 95 प्रतिशत से भी अधिक ग्राहकों ने खरीद कर अपना प्यार दिया है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/35JLE2u” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) M Caffeine Coffee Face Moisturizer Cream

M Caffeine Coffee Face Moisturizer Cream

ऑइल फ्री हाइड्रेशन पाने के लिए कॉफ़ी की बनावट वाली यह क्रीम बेहद फायदेमंद है। क्रीम त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल को कम करती है। क्रीम में प्रो-विटामिन बी5 के गुण है जो त्वचाकीय नमी बरकरार रखने में मददगार है। इसे आप चेहरे और गर्दन के कुछ हिस्सों पर लगा सकते है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

एम कैफीन कॉफ़ी फेस मॉइस्चराइजर क्रीम का रेट ₹400 तक रहता है। क्रीम में दावा किया गया है की इसे लगाने के 48 घंटो तक चेहरा हाइड्रेटिंग, फ्रेश और नमी युक्त रहता है। यह पैराबेन फ्री और 100% वेगन प्रोडक्ट है। जो त्वचा को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाता।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Ca1YFM” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Loreal Paris Revitalift Oily Skin Cream

Loreal Paris Revitalift Oily Skin Cream

फोटो में दर्शायी क्रीम माइक्रोनाइज़्ड तकनीक से समृद्ध है। जो त्वचा के अंदर सूक्ष्म परतो तक गहराई से चली जाती है। यह त्वचा में समा कर अधिशेष तेल को नियंत्रित करती है। सैलिसिलिक एसिड से समृद्ध ये क्रीम त्वचा को गहराई से पोषण देती है। साथ ही कही त्वचा लक्षी समस्याओ का सामना भी करती है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

लोरियल पेरिस रिवाइटलिफ़्ट क्रिस्टल माइक्रो-एसेन्स ऑयली स्किन क्रीम की कीमत ₹240 है। क्रीम की पानी जैसी हल्की बनावट के कारण, यह त्वचा में जल्दी समा जाती है। इसे सिर्फ कॉटन पेड़ द्वारा ही लगाया जा सकता है। अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों ने क्रीम को खरीद कर अच्छा रेटिंग और रिव्यू दिए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/35lQSBI” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Lacto Calamine Oil Balance Face Lotion Cream

Lacto Calamine Oil Balance Face Lotion Cream

जिंक ऑक्साइड और फेरिक ऑक्साइड का प्रभावी मिश्रण इस क्रीम में देखने मिलता है। लैक्टो कैलामाइन लोशन ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम है। स्पष्ट रूप से यह त्वचाकीय तेल नियंत्रण का कार्य करती है। इसमें ग्लसरीन और काओलिन क्ले के लाभ भी मौजूद है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

लैक्टो कैलामाइन ऑयली स्किन ऑइल बैलेंस फेस लोशन क्रीम की प्राइस ₹190 तक रहती है। काओलिन क्ले त्वचा में मौजूद बहुतकीय तेल को अवशोषित कर लेती है। क्रीम को आप चेहरे पर डॉट कर के लगा सकते है। क्रीम से मसाज करने पर त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Lacto-Calamine-Daily-Lotion-Balance/dp/B00EH99VY6″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Mamaearth Oil-Free Moisturizer Cream

Mamaearth Oil-Free Moisturizer Cream

एक्ने और पिंपल्स से बचाव करता यह मॉइस्चराइजर त्वचा को चिकना बनाए बिना पोषण देता है। जिस कारण ग्राहकों में बेस्ट ऑइल फ्री मॉइस्चराइजर के रूप में यह लोकप्रिय है। क्रीम की संपूर्ण बनावट प्राकृतिक है जिससे किसी भी प्रकार का त्वचाकीय नुकसान नहीं होता।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

मामाअर्थ ऑइल फ्री मॉइस्चराइजर क्रीम की कीमत ₹270 के आसपास रहती है। क्रीम में एप्पल साइडर विनेगार, ओक्टानोएट और फ्रूट्स के अच्छे गुण मौजूद है। जिससे त्वचा प्राकृतिक रूप से खूबसूरत बनती है और ऑइल भी कम आता है। इस क्रीम को सभी स्किन टोन वाले लगा सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3CaRENN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Wow Skin Science Apple Cider Vinegar Cream

Wow Skin Science Apple Cider Vinegar Cream

वाओ मॉइस्चराइजर ऑइली स्किन वालो के लिए खास है। क्रीम में सेब का सिरका मौजूद है जो त्वचाकीय तेल को नियंत्रण में लेने का कार्य करता है। इसमें एसिड की अधिक मात्रा होती है जो बैक्टीरिया को खत्म करते है। साथ ही संक्रमण को ज्यादा फैलने से रोकने में यह क्रीम मददगार बनती है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

वाव स्किन साइंस एप्पल साइडर विनेगार मॉइस्चराइजर का रेट ₹300 है। यह एक ऑइल फ्री क्रीम है जो पुरे दिन त्वचा को फ्रेशनेस देती है। क्रीम में मौजूद हयाल्यूरोनिक एसिड त्वचा के हाइड्रेशन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण है। बेस्ट रेडिएंट लुक पाने के लिए इस क्रीम को नियमित लगाना चाहिए।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3IGcKWC” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Plum Green Tea Oil Free Daily Use Cream

Plum Green Tea Oil Free Daily Use Cream

ग्रीन टी के गुणों से भरपूर यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम है। जिसे आप डेली स्किन केयर के लिए बेजिझक लगा सकते है। क्रीम में नियासिनमाइड है जो त्वचा लक्षी समस्याओ को ख़तम करता है। साथ ही त्वचा की अच्छी रंगत बरकरार रखने में यह क्रीम सहायक है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य विशेषताए

पल्म ग्रीन टी ऑइल फ्री डेली यूज़ क्रीम का प्राइस ₹400 है। झाईयों और मुहांसे को दूर करने में क्रीम उत्तम फायदे देती है। इसे स्त्री, पुरुष एवं सभी त्वचा प्रकार वाले बिना हिचकिचाहट लगा सकते है। क्रीम आपको मैट फिनिश के साथ तरो-ताज़ा लुक देती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3HDHtlR” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Glow & Lovely Natural Ayurvedic Face Cream

Glow & Lovely Natural Ayurvedic Face Cream

ग्लो एंड लवली की मल्टी विटामिन क्रीम की तरह आयुर्वेदिक क्रीम भी आपको लाभकारी फायदे देती है। क्रीम निर्माण प्राकृतिक तत्वों द्वारा किया गया है। जिस कारण इस क्रीम को संपूर्ण सुरक्षित माना गया है। त्वचाकीय तेल को कंट्रोल करने के साथ क्रीम नैचरल ग्लो भी देती है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य अवगुण

ग्लो एंड लवली नैचरल आयुर्वेदिक फेस क्रीम की कीमत ₹140 तक रहती है। क्रीम त्वचा की असमान रंगत को एक समान करने का कार्य करती है। क्रीम में दूध, केसर, मंजिष्ठा, चंदन और व्हीटजर्म तेल की अच्छाई मौजूद है। जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से गोरा बनाने में सहायक की भूमिका निभाते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vwBZag” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Himalaya Oil Free Radiance Gel Cream

Himalaya Oil Free Radiance Gel Cream

हिमालया ब्रांड अपने प्राकृतिक उत्पादनो द्वारा ग्राहकों में अधिक लोकप्रिय है। फोटो में दर्शायी क्रीम बिलकुल ऑइल फ्री है। जिसे खास कर तैलीय त्वचा वालो के लिए तैयार किया गया है। क्रीम एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है जिसमे त्वचा को स्वस्थ रखने के गुण मौजूद है।

मुख्य विशेषताए

मुख्य विशेषताए

हिमालया हर्बल्स ऑइल फ्री रेडियन्स जेल क्रीम की प्राइस ₹250 है। नियमित रूप से इस क्रीम की चेहरे पर, हल्के हाथो से मालिश करने पर बेहतरीन परिणाम मिलते है। इसे चेहरे, गले सहित गर्दन के भागो पर लगाया जा सकता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3tnC7pT” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

निचे ऑयली स्किन की क्रीम से जुड़े जरुरी प्रश्नो के उत्तर दिए है।

(1) ऑयली स्किन के लिए कौन सी क्रीम अच्छी है?

यदि आपकी ऑयली स्किन है तो निचे बताई क्रीम आपके लिए बेस्ट है।

(2) तैलीय त्वचा की देखभाल कैसे करे?

अक्सर गर्मियों के दिनों में तैलीय त्वचा पर ज्यादा तेल निकल आता है। ऐसे में आप निम्नलिखित टिप्स द्वारा त्वचा की देखभाल कर सकते है।

(3) क्या क्रीम से त्वचा ख़राब होती है?

यदि केमिकल वाली हानिकारक क्रीम का इस्तेमाल करते है तो इसके दुष्प्रभाव देखने मिल सकते है। परंतु अच्छी गुणवत्ता की क्रीम यूज़ करने पर नकारात्मक असर देखने नहीं मिलती।

आशा करती हु ऑयली स्किन के लिए 10 बेस्ट क्रीम की अच्छी जानकारी दे पायी हु। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *