Advertisement
प्रिंटर प्राइस लिस्ट 2021 प्रिंटर मशीन की कीमत

यदि आपको बार-बार प्रिंट आउट करवाने की जरुरत पड़ती है। अपना ऑफिस है या किसी ऐसे कार्य से जुड़े है जिसमे प्रिंटर चाहिए। तो बहार ज़ेरोक्स की दुकान से प्रिंट आउट करने के बजाय एक खुद का ही प्रिंटर ले लीजिये। यहाँ 2024 के 5 बेस्ट प्रिंटर प्राइस लिस्ट बताई है। इन प्रिंटर मशीन की कीमत ₹8,000 से ₹18,000 के बिच में है।

प्रिंटर प्राइस लिस्ट 2021 प्रिंटर मशीन की कीमत

जरुरत के हिसाब से मार्किट में कही तरह के प्रिंटर्स देखने मिलते है। लेकिन जो ऑफिस और घर के लिए चाहिए वो 3 तरह के है।

Advertisement
  1. Inkjet Printer
  2. Ink tank Printer
  3. Laser Printer

इंकजेट प्रिंटर खरीदते समय प्राइस में बहुत ही सस्ते होते है। लेकिन समय के साथ पुराने होने पर इनकी रनिंग कॉस्ट ज्यादा आती है। इंक टैंक प्रिंटर में इंक को जल्दी बदलना नहीं होता, उन्हें रिफिल कर के काम चल जाता है। ये इंकजेट के मुकाबले कीमत में महंगे और अच्छे होते है।

लेज़र प्रिंटर सबसे अच्छी क्वालिटी के होते है जो ज़ेरोक्स शॉप पर देखने मिल जाते है। यह प्रिंटर प्राइस में महंगे होते है पर रनिंग कॉस्ट सस्ती होती है। पेज प्रिंटिंग स्पीड बहुत बढ़िया होती है और साथ ही कुछ ख़ास फीचर्स भी मिल जाते है।

Advertisement

5 बेस्ट प्रिंटर प्राइस लिस्ट 2024 (प्रिंटर मशीन की कीमत)

ज्यादातर प्रिंटर 2 तरह के होते है, सिंगल फंक्शन या मल्टी फंक्शन।

  1. Single Function – सिर्फ डॉक्यूमेंट प्रिंट होगा
  2. Multi Function – डॉक्यूमेंट प्रिंट, कॉपी और स्कैन होगा

इसके अलावा प्रिंटर में जितने कनेक्टिविटी ऑप्शन हो उतना अच्छा है। साथ ही कोई बिज़नेस चलाते है तो अच्छी प्रिंट स्पीड वाला प्रिंटर खरीदना चाहिए। हर प्रिंटर में पेज यील्ड आता है, जो बताता है इंक कितने पेज प्रिंट कर सकता है। प्रिंटर लेते समय पेज यील्ड पर भी ध्यान दे।

Advertisement

यहाँ 5 बेस्ट प्रिंटर प्राइस लिस्ट में हमने उन्ही प्रिंटर को शामिल किया है। जिसमे सबसे ज्यादा अच्छे फीचर्स हो, प्रिंटर मशीन की कीमत कम हो। और उन्हें ग्राहकों द्वारा पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए हो।

[content-egg-block template=offers_list]

Advertisement

(1) Brother HL-2321D Laser Printer

ब्रदर के इस प्रिंटर को अपनी बेस्ट क्वालिटी के कारण अब तक कही अवार्ड्स मिल चुके है। अमेज़न पर हजारो ग्राहकों ने इसे खरीद कर 90% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। आपका कोई छोटा या मध्यम बिज़नेस है तो यह प्रिंटर बहुत काम का साबित होगा।

यह सिंगल फंक्शन मोनोक्रोम लेज़र प्रिंटर है जो ऑटो डुप्लेक्स प्रिंटिंग करता है। यानी आप पेज की दोनों साइड पर प्रिंट कर सकते है। इसमें 1 मिनट के अंदर 30 पेज को प्रिंट किया जा सकता है। ब्रदर प्रिंटर ज्यादातर हर तरह के कंप्यूटर के साथ युएसबी से कनेक्ट हो जाता है।

  • Single Function
  • Auto Duplex
  • 30 Pages Minute
  • 8 MB Memory

यह अच्छी क्वालिटी का लेज़र प्रिंटर होने के कारण बिना किसी परेशानी के सालो तक आसानी से चल जाता है। साथ ही इसमें प्रिंटिंग कॉस्ट भी कम आता है। इस प्रिंटर मशीन की कीमत ₹8900 है।

[wpsm_button color=”btncolor” size=”medium” link=”https://amzn.to/3CqCunf” icon=”none” class=”” target=”_blank”]रिव्यु देखे[/wpsm_button]

(2) Epson EcoTank L3110 All In One Printer

एप्सन इकोटैंक प्रिंटर में ब्लैक एंड वाइट प्रिंट के 7 पैसे और कलर प्रिंट के 18 पैसे लगते है। इसमें मल्टी फंक्शन आल इन वन प्रिंट की क्षमता है। जिससे प्रिंट, स्कैन और कॉपी करना संभव है। यह इंक की मदद से चलने वाला प्रिंटर है। जिसमे इंक बदलनी नहीं, सिर्फ रिफिल करनी है।

Advertisement

एप्सन प्रिंटर में 1 मिनट के अंदर 33 ब्लैक एंड वाइट पेज और 15 कलर पेज प्रिंट हो सकते है। इसमें अल्ट्रा हाई पेज यील्ड है, जिससे ज्यादा कार्य होगा। मशीन में ज्यादातर हर तरह के पेज साइज सपोर्टेड है। एप्सन प्रिंटर केवल 12 वाट पावर को उपयोग में लेता है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है।

  • Multi Function
  • High Page Yield
  • High Print Speed
  • 33 Pages Minute

कुछ ग्राहकों की शिकायत रही है की यह प्रिंटर उनकी लैपटॉप के साथ काम नहीं कर रहा। इसलिए आप खरीदने से पहले कंपनी से जरूर बात करे की आपके लैपटॉप मॉडल के साथ काम करेगा या नहीं। अमेज़न पर इस प्रिंटर का रेट ₹10,900 है।

[wpsm_button color=”btncolor” size=”medium” link=”https://amzn.to/3fJ3m8c” icon=”none” class=”” target=”_blank”]रिव्यु देखे[/wpsm_button]

Advertisement

(3) Canon Pixma G3000 Wireless Printer

जापानी ब्रांड कैनन ने कैमरा और प्रिंटर प्रोडक्ट्स में बहुत अच्छा काम किया है। कैनन पिक्मा जी3000 मल्टी फंक्शन वायरलेस प्रिंटर है जो वाई-फाई सपोर्ट करता है। यह ज्यादातर सभी विंडोज और मैक लैपटॉप के साथ कम्पेटिबल है।

इसमें कॉस्ट पर प्रिंट की बात करे तो ब्लैक एंड वाइट का 8 पैसा और कलर पेज का 21 पैसा है। यदि आपका छोटा ऑफिस है या घर में उपयोग के लिए चाहिए तो ये सही है। प्रिंटर में इंक टैंक है जो ज्यादा चल जाती है। अमेज़न पर हाईएस्ट सेलिंग के साथ 85% पॉजिटिव रिव्यु है।

Advertisement
  • All In One Printer
  • Wi-Fi Connectivity
  • High Page Yield
  • Low Page Cost

ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर कैनन पिक्मा प्रिंटर प्राइस ₹13,500 के आसपास रहता है।

[wpsm_button color=”btncolor” size=”medium” link=”amazon.in/Canon-G3000-Wireless-Colour-Printer/dp/B01H25A1AE” icon=”none” class=”” target=”_blank”]रिव्यु देखे[/wpsm_button]

Advertisement

(4) HP Laserjet Pro M1136 Printer

फ़िलहाल भारतीय मार्किट में एचपी लेज़रजेट प्रो प्रिंटर सबसे ज्यादा अच्छा है। इस एचपी प्रिंटर मशीन की कीमत ₹17,400 है। जिसमे सबसे बेहतरीन क्वालिटी और ज्यादा अच्छे फीचर्स मिलते है। इसी कारण हजारो जागृत ग्राहकों ने खरीदी कर के इसे 84% पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

हर तरह की कंप्यूटर सिस्टम और लैपटॉप के साथ यह कम्पेटिबल है। साथ ही फ़ास्ट स्पीड, डुप्लेक्स प्रिंटिंग, लो कॉस्ट का अनुभव होता है। यदि आप बहुत ही अच्छी प्रिंट क्वालिटी चाहते है तो ये प्रिंटर आपके लिए परफेक्ट है। एचपी के प्रिंटर में सर्विस और वारंटी सपोर्ट भी अच्छा मिल जाता है।

  • Multi Function
  • Fast Printing
  • Conserve Energy
  • Low Print Cost

प्रोडक्ट महंगा होने के कारण में कहुगा की आप फेटिवल या कोई ख़ास ऑफर्स में खरीदी करे। जिससे आपको सबसे सस्ते रेट में प्रिंटर मिल पाए।

Advertisement

[wpsm_button color=”btncolor” size=”medium” link=”https://amzn.to/3fJbgPb” icon=”none” class=”” target=”_blank”]रिव्यु देखे[/wpsm_button]

(5) Everycom Direct Thermal Printer

यदि आपका कोई छोटा स्टोर या दुकान है, जहा सामान्य बिल प्रिंट या अन्य प्रिंट की जरुरत होती है। तो वहा एव्रीकॉम थर्मल प्रिंटर का इस्तेमाल कर सकते है। यह छोटा सा प्रिंटर युएसबी के साथ चलने में आसान है। हाई स्पीड प्रिंटिंग और स्मॉल बिल्स के लिए अच्छा है।

यह प्रिंटर खरीदने पर कंपनी की तरफ से बिलिंग सॉफ्टवेयर फ्री मिलता है। साथ ही प्रोडक्ट में कोई भी समस्या या खराबी होने पर कंपनी के ग्राहक सुरक्षा नंबर पर बात कर के सहायता ले सकते है। एव्रीकॉम डायरेक्ट थर्मल प्रिंटर प्राइस ₹2150 है, जो अमेज़न पर मिल जायेगा।

Advertisement
  • High Speed
  • USB Interface
  • Receipt Printer
  • 1 Year Warranty

77% पॉजिटिव रिव्यु के साथ अपने आप में यह ख़ास मशीन है। अगर आपको इसकी जरुरत है तो निचे की लिंक से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।

[wpsm_button color=”btncolor” size=”medium” link=”https://amzn.to/3CtsiKN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]रिव्यु देखे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

प्रिंटर मशीन से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्नो के उत्तर यहाँ बताये है।

Advertisement

(1) प्रिंटर कितने प्रकार के होते है?

प्रिंटर में मुख्यरूप से 3 प्रकार देखने मिलते है।

  • इंकजेट
  • इंकटैंक
  • लेज़र

(2) सबसे अच्छा प्रिंटर कौन सा है?

निचे लिस्ट में बताये 3 प्रिंटर कस्टमर रिव्यु अनुसार सबसे अच्छे है।

  • Brother HL-2321D
  • Epson EcoTank L3110
  • HP Laserjet Pro M1136

(3) प्रिंटर की कीमत कितनी होती है?

प्रिंटर के प्रकार और फंक्शन अनुसार उसकी कीमत होती है। जैसे ब्रदर ब्रांड का सिंगल फंक्शन लेज़र प्रिंटर खरीदना हो। तो ऑनलाइन 8900 रुपये में मिल जाता है।

Advertisement

आशा करता हु 5 बेस्ट प्रिंटर प्राइस लिस्ट 2024 की अच्छी जानकारी दे पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Advertisement
Advertisement

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *