भारत के पंजाब राज्य से प्रचलित हुए पंजाबी सूट को आज दुनियाभर की महिलाए पसंद करती है। इसी कारण मार्किट में हमेशा इसकी डिमांड बनी रहती है। लोग चाहते है उन्हें नई पंजाबी सूट डिजाइन की जानकारी मिलती रहे। ताकि वह भी खुद को ट्रेंड में बनाये रखे।
पंजाबी सूट सलवार, कमीज़ और लॉन्ग दुपट्टे के साथ 3 पीस में आता है। इसके अंदर सिंपल से लेकर हैवी एम्ब्रोइडरी वर्क वाली डिज़ाइन देखने मिलती है। साल 2024 के चलते अनेक खूबसूरत Punjabi Suit Design मार्किट में आये है। जिनमे से सबसे बेस्ट डिज़ाइन को हमने इस पोस्ट में शामिल किया है।
60+ नई पंजाबी सूट डिजाइन फोटो 2024
बेस्ट मटेरियल और डिज़ाइनर सूट को लड़किया ज़्यादा पहनना पसंद करती है। निचे हमने सिंपल से लेकर स्टाइलिश डिज़ाइन वाले सूट की डिज़ाइन दर्शाई है। जिसे आप अपनी पसंदगी अनुसार देख कर सिलवा सकती है।
(1) Stylish Velvet Punjabi Suit
आज-कल वेलवेट मटेरियल से तैयार हुए पंजाबी सूट बहुत ज्यादा पसंद किये जाते है। ऐसे सूट पहनने पर आपको पूरा रॉयल लुक मिलता है। वेलवेट कपडे से बना रेशमी सूट ठंड के दिनों में गर्माहट भी देता है।
(2) Ethnic Punjabi Suit Design
पंजाब के कल्चर को हमेशा से देशभर में पसंद किया जाता है। वहा के एथनिक वियर को भी अधिकांश महिलाए पसंद करती है। शादी, एंगेजमेंट, बर्थडे और त्योहारों के दौरान इस तरह के कपडे पहने जाते है। ऐसे ड्रेसिस में वहा का पारंपारिक वर्क देखने मिलता है।
(3) Designer Punjabi Wedding Suit
पंजाबी वेडिंग में खास कर इस तरह के हैवी डिज़ाइन वाले जोड़े पहने जाते है। यह खास कर लाल, मरून, केसरी और गुलाबी रंग के होते है। इसमें हैवी वर्क कारीगरी होने के कारण पहनने में थोड़े भारी होते है। वहा की दुल्हन शादी के दौरान इस तरह का पारंपारिक जोड़ा पहनती है।
(4) Modern Style Punjabi Suit Photo
मॉडर्न स्टाइल में तैयार हुए सूट को हर आधुनिक नारी पहनना पसंद करती है। इस प्रकार के सूट में आपको बिलकुल लेटेस्ट और फैशनेबल डिज़ाइन देखने मिलेगी। पंजाब की खूबसूरत अभिनेत्री नीरू बाजवा, सोनम बाजवा, तान्या, ईशा शर्मा और सरगुन मेहता इस तरह के मॉडर्न स्टाइल सूट पहन चुकी है।
(5) Fancy Punjabi Suit Design
पारंपारिक डिज़ाइन को थोड़ा मॉडर्न टच देती फैंसी डिज़ाइन हर किसी को पसंद आ जाती है। ऐसे पंजाबी सूट को रोजाना से लेकर किसी खास अवसर तक पहना जा सकता है। मैचिंग ज्वेलरी के साथ इस तरह के सूट पहनने पर आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाते है।
(6) Simple Design Punjabi Suit
हमेशा से सिंपल डिज़ाइन के सूट लड़किया और महिलाए दोनों पसंद करती है। ऐसे सूट पहनने में काफी ज़्यादा आरामदायक होते है। सिंपल स्टाइल में बने होने के कारण आप इसे रोज़ाना पहनावे में भी ले सकती है। साथ ही गर्मियों के मौसम में यह आपको ज़्यादा कम्फर्टनेस देते है।
(7) New Unique Design Punjabi Suit
वक्त के साथ मार्किट में अनेक खूबसूरत डिज़ाइन आते रहते है। अलग और सुंदर डिज़ाइन में बने सूट को 2024 में काफी पसंद किया जाता है। यूनिक डिज़ाइन से तैयार हुए यह सूट पहनने पर आपको काफी डिफरेंट और अट्रेक्टिव लुक मिलता है। इसमें धोती टाइप, बेल्टेड और जैकेट वाले न्यू डिज़ाइन शामिल है।
(8) Beautiful Shiner Punjabi Suit
पार्टी वियर में पहनने के लिए लोग खास कर चमकदार ड्रेस को ज़्यादा पसंद करते है। मगर अब पार्टी वियर के सूट भी बाजार में मिल रहे है। इसका कपडा काफी शाइन वाला है, जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है। ऐसे सूट पहन कर आप सबसे अलग और सुंदर लुक पा सकती है।
(9) Sleeveless Punjabi Suit Design
बिना स्लीव्स के स्लीवलेस सूट फैशनेबल मानुनि के प्रिय होते है। यदि आपका शरीर सुडोल है, तो आप बेजिझक इस तरह के सूट पहन सकते है। ऐसे सूट आपको स्टाइलिश और पारंपारिक लुक देते है। इस तरह के पंजाबी सूट के साथ हाथ में डिज़ाइनर ब्रेसलेट काफी आकर्षक लुक देता है।
(10) Traditional Punjabi Suit Design
पारंपारिक डिज़ाइन में तैयार हुए सूट दिखने में बहुत आकर्षक होते है। फोटो में दिख रहे सभी सूट में पंजाब का ट्रेडिशनल वर्क किया है। पुराने ज़माने की महिलाए खास कर इस तरह के सूट पहनती थी। आज भी ऐसे सूट को ज़्यादा पसंद किया जाता है।
(11) Embroidery Work Suit Design
एम्ब्रोडरी वर्क भारत की प्राचीन कलाकारी है। पुराने जमाने से लेकर आज तक कपड़ो की डिज़ाइन में एम्ब्रोडरी वर्क किया जाता है। खास कर ट्रेडिशनल वियर में यह वर्क ज़्यादा देखने मिलता है। इस तरह की कारीगरी के साथ Suit Baju Design भी अच्छा होना चाहिए।
(12) Designer Trendy Punjabi Suit
बेहतरीन डिज़ाइन से तैयार हुए सूट को महिलाए पहले से ही पसंद करती है। इस तरह के ड्रेसिस में पंजाबी सूट को अलग तरीके से डिज़ाइन किया जाता है। 2024 में इस तरह की न्यू डिज़ाइन ग्राहकों को काफी ज़्यादा आकर्षित करती है।
आशा करती हु 60+ नई पंजाबी सूट डिजाइन फोटो की अच्छी जानकारी दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।