जिस त्वचा में मेलेनिन की मात्रा ज़्यादा हो उसका रंग गहरा होता है। इसलिए सबसे अच्छी सांवली स्किन के लिए क्रीम वही है। जो त्वचा में रहे मेलेनिन की असर को कम करे और त्वचाकीय रंगत में सुधार लाये। मार्किट में बहुत सारी फेयरनेस क्रीम उपलब्ध है, उनमे से जो बेस्ट है उसकी लिस्ट यहाँ दर्शायी है।
कही ब्रांड्स दावा करती है की उनकी क्रीम लगाने से चेहरा गोरा हो जाता है। पर क्रीम्स लगाने से हम संपूर्ण गोरे तो नहीं हो सकते लेकिन त्वचा में निखार जरूर आ सकता है। चेहरे का कालापन दूर करती क्रीम्स को हमेशा अपने त्वचा प्रकार और टोन अनुसार ही ख़रीदे।
10 सबसे अच्छी सांवली स्किन के लिए क्रीम 2023
सांवली स्किन को गोरा करने के लिए आप डेली रूटीन में थोड़ा बदलाव ला सकते है। अपने आहार, जीवनशैली और सौंदर्य प्रसाधनों से आप त्वचा की रंगत सुधार सकते है। तो आइये जानते है 10 सबसे अच्छी सांवली स्किन के लिए क्रीम कौन सी है।
(1) Glow & Lovely Advanced Multivitamin Face Cream
भारत में कही वर्षो से फेयर एंड लवली जो अब ग्लो एंड लवली है वह एक फेमस फेयरनेस क्रीम रही है। क्रीम में नियासिनमाइड है जो त्वचा को अंदर से स्वस्थ रखने में मददगार है। इसका मल्टी विटामिन फॉर्मूला कही प्रकार की स्किन प्रोब्लेम्स से लड़ता है।
मुख्य विशेषताए
- बेस्ट फेयरनेस क्रीम
- नियासिनमाइड
- मल्टी विटामिन फॉर्मूला
- त्वचा को गोरी बनाने में मददगार
- तैलीय त्वचा के लिए लाभदायी
- 15 एसपीएफ युक्त
- मैट फिनिश लुक
- रेडिएंट ग्लो देती है
मुख्य अवगुण
- ड्राई स्किन वाले इसे ना लगाए इससे त्वचा ज़्यादा शुष्क हो सकती है
- क्रीम लगाने पर एलर्जी हो सकती है
- कुछ हानिकारक केमिकल्स का उपयोग हुआ है
ग्लो एंड लवली एडवांस्ड मल्टी विटामिन फेस क्रीम की प्राइस ₹190 है। जिसे अमेज़न पर 4.3 यानि हाइएस्ट स्टार रेटिंग प्राप्त हुआ है। साथ ही अमेज़न पर इसे 90 प्रतिशत से भी ज़्यादा ग्राहकों ने पसंद किया है। नियमित रूप से सांवली स्किन वाले इसे लगाए तो त्वचा धीरे-धीरे गोरी बनने लगती है।
(2) Forest Essentials Soundarya Radiance Cream
सौंदर्य में बढ़ोतरी करती यह क्रीम आपको बेहतरीन गोल्डन ग्लो देती है। क्रीम त्वचा की गहराई से सफाई करती है जिस कारण त्वचा के टोन में सुधार आता है। क्रीम को डेली यूज़ में लेने से आपको रेडिएंट लुक हासिल होता है। क्रीम 24 कैरेट का गोल्डन ग्लो दे कर चेहरे को खूबसूरती बक्षती है।
मुख्य विशेषताए
- 24 कैरेट गोल्डन ग्लो
- डेली यूज़ के लिए खास
- अधिकतर ग्राहकों का भरोसा
- त्वचा के टोन में सुधार आता है
- फाइन लाइन्स ट्रीटमेंट
- बेस्ट UV प्रोटेक्शन
- त्वचा को मॉइस्चर करे
मुख्य अवगुण
- सामान्य क्रीम की कीमत से ज़्यादा प्राइस है
फॉरेस्ट एसेंटिअल्स सौंदर्य रेडियन्स क्रीम की कीमत ₹1,595 है। जो नॉर्मल क्रीम की प्राइस से थोड़ी ज़्यादा है पर यह पूरी वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है। क्रीम एक बेहतरीन एंटी एजिंग के रूप में भी कार्य करती है। क्रीम से मालिश करने पर त्वचा की इलास्टिसिटी अच्छी रहती है।
(3) Lotus Herbals Whiteglow Brightening Gel Cream
प्राकृतिक तरीके से अगर आप चेहरे को गोरा बनाना चाहते है। तो लोटस की इस क्रीम का इस्तेमाल जरूर करे जो आपकी त्वचा को ब्राइटनेस देती है। क्रीम को सभी त्वचा प्रकार वाले बेजिझक लगा सकते है। क्रीम को संपूर्ण नैचरल इंग्रेडिएंट्स द्वारा तैयार किया गया है।
मुख्य विशेषताए
- बेस्ट ब्राइटनिंग गुण
- बनावट में प्राकृतिक सामग्री
- बजट फ्रेंडली
- संपूर्ण आयुर्वेदिक
- स्किन वाइटनिंग जेल
- 25 एसपीएफ युक्त
- स्किन फ्रेशनेस
- रूटीन जेल क्रीम
मुख्य अवगुण
- नकली बनावट के उत्पादन से त्वचा लक्षी विकार खड़े हो सकते है
लोटस हर्बल्स वाइट ग्लो ब्राइटनिंग जेल क्रीम का रेट ₹195 है। जो बिलकुल बजट फ्रेंडली और गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट है। क्रीम को कही फलो के अर्क द्वारा तैयार किया गया है। जिससे क्रीम आयुर्वेदिक होने के साथ त्वचा को कोई भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाती।
(4) Lakme Absolute Perfect Brightening Day Cream
भारत की लोकप्रिय ब्रांड लैक्मे के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया में मशहूर है। लैक्मे द्वारा प्रस्तुत यह सांवली स्किन के लिए अच्छी क्रीम है। क्रीम में नियासिनमाइड है जो त्वचा की नमी बरकरार रखने में मददगार है। इसमें मौजूद माइक्रो क्रिस्टल स्किन पॉलिशिंग का काम करते है।
मुख्य विशेषताए
- बेस्ट स्किन पॉलिशिंग क्रीम
- नियासिनमाइड क्रीम
- त्वचाकीय नमी को सुरक्षित रखे
- रेडिएंट लुक
- त्वचा को गोरी बनाए
- 30 एसपीएफ युक्त
- ग्लिसरीन के गुण
- बेस्ट नौरिश्मेंट
मुख्य अवगुण
- केमिकल्स की अधिक मात्रा है
- एलर्जी होने की संभावना
लैक्मे अब्सोलुट परफेक्ट रेडियन्स ब्राइटनिंग डे क्रीम की प्राइस ₹250 तक रहती है। क्रीम को अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों ने खरीद कर अपना प्यार दिया है। रोजाना इस क्रीम से मालिश करने पर चेहरा गोरा और मुलायम बनता है।
(5) Ponds Bright Beauty Day Cream
सांवली स्किन वाले रूटीन स्किन केयर के लिए फोटो में दिखाई क्रीम लगा सकते है। क्रीम के अंदर स्किन ब्राइटनिंग के गुण देखने मिलते है। क्रीम लगाने से त्वचा के काले धब्बे कम होने लगते है। क्रीम त्वचा को गहराई से पोषण दे कर त्वचा को साफ़ करती है।
मुख्य विशेषताए
- बेस्ट रूटीन केयर क्रीम
- पाए चमकदार चेहरा
- डेली ब्राइटनेस
- त्वचा को पोषण दे
- काले धब्बे कम होते है
- मैट फिनिशिंग लुक
- ऑल डे फ्रेशनेस
- चिपचिपाहट रहित
- एसपीएफ 15 युक्त
मुख्य अवगुण
- क्रीम में हानिकारक केमिकल्स है
- कुछ लोगो को सूट नहीं करती
पोंड्स ब्राइट ब्यूटी डे क्रीम की सामान्य कीमत ₹120 के आसपास रहती है। क्रीम एसपीएफ 15 युक्त है जो हल्की धुप में त्वचा का रक्षण करती है। दूसरी क्रीम्स की तरह यह चेहरे को चिपचिपा नहीं बनाती। क्रीम का नॉन ऑयली फॉर्मूला पुरे दिन मैट फिनिशनिंग फ्रेश लुक तैयार करता है।
(6) Biotique Bio White Advanced Fairness
बायोटिक ब्रांड अपने हर उत्पादन को प्राकृतिक तरीके से तैयार करता है। त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने में क्रीम सहायक का काम करती है। सुखी त्वचा वालो के लिए क्रीम काफी फायदेकारक है। क्रीम त्वचा को नमी प्रदान करती है साथ ही त्वचा लक्षी अनेक समस्याओ को भी ख़तम करती है।
मुख्य विशेषताए
- संपूर्ण प्राकृतिक बनावट
- हानिकारक तत्व मुक्त
- शुष्कता करे दूर
- पाए प्राकृतिक निखार
- सस्ती कीमत में मौजूद
- टमाटर और नींबू के गुण
- त्वचा ताज़गी भरी दिखती है
- बेस्ट हर्बल फेयरनेस क्रीम
मुख्य अवगुण
- नकली उत्पादन का उपयोग करने से त्वचा लक्षी समस्याए हो सकती है
बायोटिक बायो वाइट एडवांस्ड फेयरनेस क्रीम का रेट ₹70 है। जो सबसे सस्ते दाम में मिलने वाली श्रेष्ठ प्रोडक्ट है। क्रीम में पाइनएप्पल, टमाटर और नींबू के गुण देखने मिलते है। जो त्वचा को स्पष्ट रूप से निखरी, खिली हुई और ताज़गी भरी बनाने में मददगार है।
(7) Olay Natural Aura Instant Glowing Cream
सांवली त्वचा को झट से गोरा करने में ओले इंस्टेंट क्रीम अच्छी है। क्रीम में विटामिन बी3, ई, और प्रो विटामिन बी5 की मुख्य रूप से मौजूदगी है। क्रीम लगाने से सूर्य के हानिकारक UV किरणों से बचाव होता है। क्रीम से आपको खूबसूरत, चमकदार और गोरा चेहरा प्राप्त होता है।
मुख्य विशेषताए
- इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन
- बेस्ट ब्राइटनिंग फॉर्मूला
- UV प्रोटेक्शन
- विटामिन बी3 और ई के गुण
- प्रो विटामिन बी5 की गुणवत्ता
- कॉम्बिनेशन स्किन के लिए खास
- त्वचा के टोन में सुधार
- मेकअप बेस क्रीम
- त्वचा की डलनेस करे दूर
मुख्य अवगुण
- चेहरे पर रूखापन हो सकता है इसलिए क्रीम लगाने से पहले मॉइस्चराइजर लगाए
- क्रीम लगाने से कभी-कभार एलर्जी होती है
ओले नैचरल औरा इंस्टेंट ग्लोइंग फेस क्रीम की प्राइस ₹170 है। क्रीम लगाने से आपको इंस्टेंट ग्लो और वाइटनेस मिलती है। इस क्रीम को आप मेकअप बेस या फाउंडेशन के रूप में भी लगा सकते है। त्वचा की रंगत में सुधार और काले धब्बे को छिपाने में क्रीम कारगर है।
(8) Garnier Bright Complete Vitamin C BB Cream
खास अवसर पर परफेक्ट ब्राइटनिंग पाने के लिए बीबी क्रीम का यूज़ कर सकते है। बीबी क्रीम का पूरा नाम ब्लेमिश बाम या ब्यूटी बाम होता है। फोटो में दर्शायी बीबी क्रीम उच्च गुणवत्ता युक्त है जो आपके चेहरे को इंस्टेंट गोरा बनाती है। क्रीम में विटामिन सी के बेहतरीन गुण देखने मिलते है।
मुख्य विशेषताए
- विटामिन सी के गुण
- पाए इंस्टेंट ब्राइटनेस
- बादाम के गुण और खुश्बू
- त्वचा को पोषण देती है
- 8 ऑवर मॉइस्चराइज़ेशन
- सूर्य किरणों से बचाव करे
मुख्य अवगुण
- इसे रोजाना डेली यूज़ क्रीम के रूप में नहीं लगाया जा सकता
- बीबी क्रीम में हानिकारक केमिकल्स की ज़्यादा मौजूदगी है
गार्नियर ब्राइट कम्पलीट विटामिन सी बीबी क्रीम की कीमत ₹170 है। क्रीम में आलमंड एक्सट्रैक्ट के गुण और खुश्बू है। जो त्वचा को चमकदार और मॉइस्चर करने में काम आते है। यह एक लाभकारी सांवली स्किन के लिए क्रीम है। जो चेहरे के रंग में सुधार के साथ त्वचाकीय पोषण भी देती है।
(9) Lakme 9 to 5 Naturale CC Cream
त्वचा की असमान रंगत को एक समान बनाने में सीसी क्रीम लाभदायी है। सीसी क्रीम का फूल फॉर्म कलर करेक्शन या कॉम्प्लेक्शन केयर होता है। क्रीम में शहद और एलोवेरा की गुणवत्ता देखने को मिलती है। क्रीम लगाने से त्वचा के डार्क स्पॉट आसानी से कवरअप हो जाते है।
मुख्य विशेषताए
- एलोवेरा और शहद के गुण
- काले धब्बो को छिपाती है
- डलनेस दूर करे
- त्वचा को जीवंत बनाए
- एसपीएफ 20 युक्त
- त्वचा को साफ़ करे
- ड्राईनेस से मिले छुटकारा
- बेस्ट मेकअप प्रोडक्ट
मुख्य अवगुण
- सावधानी पूर्वक सीसी क्रीम का इस्तेमाल ना करने पर स्किन पैची दिखती है
- बनावट में केमिकल्स की कुछ मात्रा है
लैक्मे 9 टू 5 नैचरल सीसी क्रीम की नॉर्मल प्राइस ₹360 तक रहती है। क्रीम त्वचा की डलनेस और ड्राईनेस को ख़तम कर के खूबसूरती बक्षती है। सूर्य किरणों से हमारी त्वचा को होता नुकसान भी क्रीम कम करती है। क्रीम को सभी स्किन टोन वाले बेजिझक लगा सकते है।
(10) Revlon Touch And Glow Advanced Fairness Cream
त्वचा को गोरी और प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाना चाहते है। तो रेवलॉन द्वारा प्रस्तुत गोरा करने में मददगार क्रीम का इस्तेमाल करे। फोटो में बताई क्रीम फेयरनेस देने के साथ त्वचा को मॉइस्चराइज़ करती है। क्रीम लगाने पर त्वचा को सूर्य के किरणों से प्रोटेक्शन मिलता है।
मुख्य विशेषताए
- चमकदार त्वचा बनाए
- बेस्ट फेयरनेस क्रीम
- त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है
- सन प्रोटेक्शन
- शहद के गुण
- त्वचा मुलायम बनती है
- निखार आता है
- डार्कनेस दूर करे
- एंटी एजिंग क्रीम
मुख्य अवगुण
- रूखी त्वचा वाले गर्मियों में इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते
- कभी-कभार स्किन में डलनेस आ जाती है
रेवलॉन टच एंड ग्लो एडवांस्ड फेयरनेस क्रीम की कीमत ₹125 है। क्रीम में एंटी एजिंग के गुण मौजूद है जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में सहायक है। नियमित रूप से क्रीम लगाने पर त्वचा मुलायम और निखार वाली बनती है। त्वचा की डार्कनेस दूर करती यह एक बेहतरीन क्रीम है।
आशा करती हु 10 सबसे अच्छी सांवली स्किन के लिए क्रीम 2023 की पूरी जानकारी देने सफल रही हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।