8 बेस्ट तूफान (फर्राटा) पंखा का रेट ₹2100 सबसे सस्ता

पेडेस्टल फैन को भारत में तूफान या फर्राटा पंखा कहा जाता है। कही बड़ी ब्रांड्स इस तरह के पंखे बनाती है। उन सभी में से हमने रिसर्च कर के 8 बेस्ट तूफान पंखा का लिस्ट बनाया है। जिसमे अमेज़न बेसिक्स तूफान पंखा का रेट ₹2100 सबसे सस्ता है।

8 बेस्ट तूफान (फर्राटा) पंखा का रेट ₹2100 सबसे सस्ता

एक बेहतरीन फर्राटा पंखा खरीदना चाहते है तो 4-5 जरुरी पॉइंट्स पर ध्यान दीजिये। जैसे,

  1. एयर डिलीवरी – पंखा ज्यादा हवा देने में सक्षम होना चाहिए।
  2. स्पीड – आरपीएम स्पीड 1000 से ज्यादा होनी चाहिए।
  3. मोटर – बीएलडीसी और कॉपर मोटर पेडेस्टल फैन के लिए अच्छी होती है।
  4. आवाज – पंखे से जितना कम आवाज आये उतना अच्छा है।
  5. फीचर्स – रिमोट कंट्रोल, स्पीड सेटिंग जैसे फीचर्स मिले तो बढ़िया है।

इन सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए हमने 8 बेस्ट पेडेस्टल फैन की लिस्ट बनायीं है।

8 बेस्ट तूफान (फर्राटा) पंखा का रेट 2023

ऑनलाइन कोई जरुरी प्रोडक्ट खरीदते वक़्त हम चाहते है वो बेहतर और सस्ते रेट में मिले। इसीलिए खरीदी से पहले बेस्ट प्रोडक्ट की जानकारी पता कर लेते है। आपकी बात हम समझते है और इसी आधार पर सबसे अच्छे तूफान पंखा की लिस्ट आपके सामने है।

Rs. 2,499
Rs. 3,855
in stock
10 new from Rs. 2,499
as of 28/05/2023 7:55 am
Amazon.in
Rs. 2,750
Rs. 3,935
in stock
3 new from Rs. 2,750
as of 28/05/2023 7:55 am
Amazon.in

(1) AmazonBasics High Speed Pedestal Fan

AmazonBasics High Speed Pedestal Fan

अमेज़न बेसिक्स फर्राटा पंखा को 20 हजार से ज्यादा बार ख़रीदा गया है। खरीदारी करने वालो में से 75 प्रतिशत ग्राहकों ने पॉजिटिव रिव्यु दिए है। इस तूफान पंखा का रेट ₹2100 है, जो सबसे सस्ता और अच्छा है। यह 400एमएम साइज का बना है और 3 स्पीड ऑप्शन है।

संपूर्ण पंखे की बनावट में साधारण प्लास्टिक मटेरियल का उपयोग किया है। जो सालो तक टिकाऊ नहीं रह सकता। इसमें एयर डिलीवरी 65 से 73 सीएमएम के बिच मिलती है और पंखे की स्पीड 1456 आरपीएम है। यानी पुरे कमरे में हवा अच्छी तरह फैल जाएगी।

कंपनी कहती है इस फैन को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड से बनाया है। जिसमे मजबुताई और कार्यक्षमता अच्छी देखने मिलेगी। लेकिन हक़ीक़त में पंखा इतना ख़ास नहीं है, इसलिए इससे कुछ ज्यादा आशा नहीं रख सकते है। ये सिर्फ सामान्य कार्यक्षमता पर हवा देने के लिए अच्छा है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(2) Usha Mist Air Icy Toofan Pankha

Usha Mist Air Icy Toofan Pankha

पिछले कही सालो से भारतीय ब्रांड उषा अपने बेहतरीन प्रोडक्ट द्वारा ग्राहकों का भरोसा जीतती आयी है। उषा मिस्ट फर्राटा पंखा मॉडल भी कुछ ऐसा ही है। जिसमे मजबूत प्लास्टिक मटेरियल की बनावट और 50 वाट की पावरफुल मोटर है।

पंखे की एयरोडायनामिक डिज़ाइन बिना ज्यादा आवाज किये अच्छी हवा देती है। थर्मल ओवरलोड की स्थिति में इसका ओवरलोड प्रोटेक्शन फीचर काम आता है। पंखा 65 क्यूबिक मीटर पर एयर डिलीवरी करता है, जिससे रूम में उपस्थित सभी लोग तक हवा पहुँचती है।

पंखे में 3 ब्लेड्स लगी है, जो 1180 आरपीएम स्पीड पर कार्यरत रहती है। कंपनी अपने ग्राहकों को 2 साल की लंबी वारंटी देती है। जिससे प्रोडक्ट में कोई भी खराबी होने पर वारंटी के तहत फ्री रिपेयरिंग करवा सकते है। सामान्य दिनों में इस बेहतरीन फर्राटा पंखा का रेट ₹2600 रहता है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(3) Atomberg Efficio+ BLDC Pedestal Fan

Atomberg Efficio+ BLDC Pedestal Fan

2015 से मार्किट में नयी आयी ब्रांड अटोम्बेर्ग के बारे में जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है। यही ब्रांड सबसे पहले बीएलडीसी मोटर वाले स्मार्ट रिमोट कंट्रोल पंखे मार्किट में लेकर आयी। जिससे लोग सालाना बिजली का बिल पंखे की ऊर्जा में 3 गुना बचा पाए।

प्राइस ₹4100 में अमेज़न पर उपलब्ध अटोम्बेर्ग एफ्फिसिओ पेडेस्टल फैन को 85% पॉजिटिव रेटिंग द्वारा हजारो ग्राहकों ने पसंद किया है। पंखा मजबूत एबीएस प्लास्टिक मटेरियल से बना है। फिनिश टाइप ग्लॉसी है, जिससे कही पर भी रखो दिखने में अच्छा लगता है।

पंखे में केवल 32 वाट की बीएलडीसी मोटर है, जिससे एनर्जी की भरपूर बचत होती है। इसकी साइज छोटी कर के टेबल फैन की तरह भी यूज़ कर सकते है। फैन में 1350 आरपीएम की हाई स्पीड और 88 सीएमएम एयर डिलीवरी देखने मिलती है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(4) iBell Chrome 5 Leaf Toofan Pankha

iBell Chrome 5 Leaf Toofan Pankha

ज्यादातर सभी तूफान पंखा में 3 ब्लेड या लीफ होती है। लेकिन आइबेल क्रोम मॉडल में कुल 5 लीफ (पखिया) है। कंपनी बताती है इससे पंखे की कार्यक्षमता ज्यादा अच्छी हो जाती है और सालो तक टिकाऊ रहता है। ब्रांड ने कोशिश की है की सस्ते रेट में बेहतरीन क्वालिटी दी जाये।

इसीलिए इसमें स्टेनलेस स्टील मटेरियल का उपयोग हुआ है और तूफान पंखा का रेट ₹2500 है। यदि इसे त्योहारों की ऑफर्स में ख़रीदे तो प्राइस 10 प्रतिशत ज्यादा सस्ता हो जाता है। पंखे में बहार की ग्रिल भी मेटल कोटेड मटेरियल की है।

मार्किट में रहे अन्य कही पंखो की तुलना में यह पंखा ज्यादा बिजली बचाता है। क्यों की इसमें 55 वाट की मोटर लगी है। जो कम इलेक्ट्रिक ऊर्जा लेकर उसे यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है। अमेज़न पर अधिकतर ग्राहकों ने प्रोडक्ट के प्रति अपने पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(5) Havells Swing 400mm Pedestal Fan

Havells Swing 400mm Pedestal Fan

बहुत कम ब्रांड्स होती है जो साफ़ बता दे की उनका पंखा कितना आवाज करने वाला है। हैवेल्स उन्ही में से एक है, जिसने अपने स्विंग तूफान पंखा के बारे में 63 डीबी साउंड लिखा है। यानी इस पंखे के कार्यरत रहने पर आपको आवाज से ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली।

हैवेल्स स्विंग तूफान पंखा का रेट ₹2500 विथ फ्री डिलीवरी है। इसमें कही बेहतरीन फीचर्स है जैसे टाइमर सेटिंग, स्पीड कंट्रोल, लो नॉइस लेवल। पावर कंसम्पशन की बात करे तो मोटर 55 वाट पर कार्य करती है। जिससे पंखा ज्यादा चलाने पर भी कम बिजली उपयोग होगी।

यह पंखा 1350 आरपीएम स्पीड पर घूमता है और 72 सीएमएम पर एयर डिलीवरी देता है। ग्राहक अपने पॉजिटिव रिव्यु में लिखते है। फैन इंस्टालेशन करना आसान है, तुरंत अच्छी हवा मिलने लगती है और कंट्रोल्स भी सही है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(6) V-Guard Esfera Farrata Pankha

V-Guard Esfera Farrata Pankha

अगर आप कोई ऐसा फर्राटा पंखा खरीदना चाहते है। जिसकी बॉडी काफी मजबूत हो, ऊर्जा कम जाये, रिमोट कंट्रोल हो और वारंटी लंबी मिले। तो फोटो में बताया वी-गार्ड फर्राटा पंखा तरफ नजर कर लीजिये। प्राइस ₹3300 में आपको वो सारे जरुरी फीचर्स मिल जाते है, जो पेडेस्टल फैन में होने चाहिए।

जैसे आप रूम में बैठ कर कही से भी अपने पंखे को कंट्रोल कर सकते है। जिसमे पंखे की स्पीड कम-ज्यादा करना, टाइमर सेट करना और स्विच ऑफ करना शामिल है। पंखे में 52 वाट पर पावर कंसम्पशन होता है और स्पीड 1300 रेवोलुशन पर मिनट है।

पंखे में टेलीस्कोपिक हाइट स्टैंड है जिसे एडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही पावरफुल कॉपर मोटर और ओवरलोड प्रोटेक्शन देखने मिलता है। ऑनलाइन अमेज़न वेबसाइट पर ज्यादातर ग्राहकों ने फैन के बारे में अच्छी बातें लिखी है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(7) Bajaj Esteem 400mm Pedestal Fan

Bajaj Esteem 400mm Pedestal Fan

पेडेस्टल फैन की श्रेणी में शामिल एस्टीम बजाज पंखा का रेट ₹2400 है। जिसमे कम 50 वाटेज की मोटर है, जिससे अधिकतर ऊर्जा बचती है। बजाज एस्टीम फैन में एयर डिलीवरी 70 सीएमएम और स्पीड 1320 आरपीएम है।

ज्यादातर लोग तूफान पंखा से यही चाहते है की पंखा ज्यादा आवाज ना करे। साथ ही चलते वक़्त कम ऊर्जा में हाई एयर डिलीवरी कर पाये। कंपनी ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए बजाज एस्टीम पंखे को बनाया है। जिसमे ओवरलोड थर्मल प्रोटेक्टर का फीचर भी है।

मोटर की बात करे तो पूरी तरह कॉपर मटेरियल पर बनी है और पंखे की बॉडी में प्लास्टिक मटेरियल है। हमारे भारत में अधिकतर लोगो ने इसे ऑफलाइन दुकान से ख़रीदा है। क्यों की कुछ ग्राहक कहते है ऑनलाइन सही प्रोडक्ट नहीं मिल पाता।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(8) Croma 55 Watts Farrata Pankha

Croma 55 Watts Farrata Pankha

यदि आप सिर्फ ऐसा पेडेस्टल फैन खरीदना चाहते है, जिसे ज्यादा लोगो ने पसंद किया हो। साथ ही वो अपनी कीमत से भी सस्ता हो। तो ऐसे में क्रोमा फर्राटा पंखा सबसे अच्छा है। इस क्रोमा 55 वाट तूफान पंखा का रेट ₹2650 विथ फ्री डिलीवरी है।

पंखे की संपूर्ण बॉडी अच्छे मजबूत मटेरियल से बनी है। पंखे को जरुरी हाइट अनुसार एडजस्ट कर सकते है। इसमें 55 वाट की पावरफुल कॉपर मोटर है, जो जल्दी ऑन हो कर बेहतर परिणाम देती है। कंपनी अपने ग्राहकों को 2 साल की अच्छी वारंटी देती है।

अमेज़न प्रोडक्ट पेज पर ब्रांड ने इस पेडेस्टल फैन के बारे में सब समझाया है। आप निचे दी गयी लिंक द्वारा वो जरूर देखे। बाकी रिव्यु की बात करे तो 80 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक प्रोडक्ट के प्रति पूरी तरह खुश है। जिसे आप प्रोडक्ट पेज पर जा कर रिव्यु सेक्शन में देख सकते है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

आशा करता हु 8 बेस्ट तूफान (फर्राटा) पंखा के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Karanveer

Karanveer

में पिछले 6 साल से ब्लॉग्गिंग कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यु की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo