धूल प्रदूषण और त्वचा की योग्य देखभाल ना करने के कारण त्वचा में मेल जमा होने लगता है। जिस वजह से त्वचा का रंग गहरा हो जाता है। त्वचा का रंग साफ़ करने में गोरा होने वाला साबुन (Gora Hone Ka Sabun) आपकी मदद कर सकता है।
साबुन ना ही केवल त्वचाकीय गंदकी साफ़ करते है, यह त्वचा को निखारते भी है। अपने प्राकृतिक रंग को आप पूरा गोरा तो नहीं कर सकते, पर उसमे निखार जरूर ला सकते है। यहां लिस्ट में हमने 2024 का Best Gora Hone Ka Sabun नाम, फोटो और प्राइस सहित पूरी जानकारी दी है।
10 सबसे अच्छा गोरा होने वाला साबुन 2024
कुछ साबुन त्वचा की प्राकृतिक नमी को छीन कर उसे रूखी और बेजान बना देते है। इसलिए हमेशा त्वचा प्रकार अनुसार आपके लिए सही हो वैसा ही साबुन ख़रीदे।
मार्किट में त्वचा को गोरा करने के कही साबुन मिलते है। उनमे से जो सबसे अच्छे साबुन है केवल उन्ही को इस लिस्ट में शामिल किया है।
[content-egg-block template=offers_list]
(1) Dove Cream Bright Beauty Soap
माइल्ड सोप यानि सौम्य साबुन त्वचा की नमी को नष्ट नहीं होने देता। डव का यह साबुन माइल्ड है जो त्वचा की चमक को बरकरार रखता है। साथ ही त्वचा के मेल को निकालना और टोन में सुधार करने जैसा कार्य भी करता है। ड्राई स्किन वालो के लिए यह साबुन सबसे अच्छा है जो उन्हें नौरिश्मेंट देता है।
मुख्य विशेषताए
- ब्राइटनिंग ब्यूटी बार
- त्वचाकीय मेल को निकाले
- माइल्ड सोप
- स्किन क्लीन्ज़र
- pH बैलेंस्ड
- डर्मेटोलॉजिस्ट रिकमेंडेड
- ग्लिसरीन युक्त
- पाए मुलायम त्वचा
मुख्य अवगुण
- कुछ केमिकल्स देखने मिलते है
- कभी-कभी फेक प्रोडक्ट आ जाते है
- साबुन तेजी से पिघलता है
डव क्रीम ब्राइट ब्यूटी बाथिंग बार (8 साबुन) की कीमत ₹500 है। मॉइस्चराइजिंग क्रीम और सौम्य क्लींजर के गुण इस साबुन में पाए जाते है। साबुन का उपयोग करने से त्वचा साफ़ और मॉइस्चर हो जाती है। महिलाए एवं पुरुष दोनों डव सोप का इस्तेमाल कर सकते है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3I9qJ77″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(2) Himalaya Almond And Rose Soap
हर्बल सोप होने के कारण साबुन में कोई हानिकारक सामग्री का उपयोग नहीं किया गया। त्वचा को प्राकृतिक निखार देता यह गुणवत्ता युक्त गोरा होने वाला साबुन है। साबुन में बादाम तेल और गुलाब के गुण देखने मिलते है। ये साबुन जरूर उपयोग में ले, क्यों की इससे कोई नुकसान नहीं और फायदे ज्यादा है।
मुख्य विशेषताए
- प्राकृतिक सामग्री
- हानिकारक केमिकल्स मुक्त
- हर्बल सोप
- ट्रस्टेड ब्रांड
- नॉन ग्रीसी फॉर्मूला
- स्किन हाइड्रेटिंग
मुख्य अवगुण
- नकली बनावट का उत्पादन भी आ सकता है
- साबुन की सुगंध कुछ दिनों में ही चली जाती है
साबुन को आप बाय 3 गेट 1 फ्री के ऑफर में खरीद सकते है। हिमालया आलमंड एंड रोज हर्बल्स सोप की प्राइस ₹160 है। अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों ने इस प्रोडक्ट को अपना प्यार दिया है। स्किन को पुरे दिन फ्रेश और हाइड्रेटिंग रखने में साबुन आपकी सहायता करता है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3s5qhBq” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(3) Glowsik Glutathion Skin Whitening Soap
बेहतरीन ग्लो के साथ खूबसूरत ब्राइट स्किन पाना चाहते है। तो फोटो में दिखाया साबुन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। साबुन में एलोवेरा, अंगूर के बीज और विटामिन सी के गुण पाए जाते है। एलोवेरा में 18 अमीनो एसिड होते है, जो मानव शरीर के अन्य यौगिकों के साथ मिलकर स्वस्थ त्वचा का निर्माण करते है।
मुख्य विशेषताए
- एलोवेरा और अंगूर बीज के लाभ
- विटामिन सी के गुण
- स्वस्थ निखरी हुई त्वचा
- लैवेंडर सोप सेंट
- एंटी ऑक्सीडेंट के गुण
- काले धब्बो को दूर करे
- नैचरल इंग्रेडिएंट्स
मुख्य अवगुण
- साबुन का ज़्यादा इस्तेमाल करने से स्किन रूखी हो सकती है
ग्लोवसिक ग्लूटाथिऑन स्किन वाइटनिंग सोप की प्राइस ₹450 है। लैवेंडर की खुश्बु वाला यह साबुन कॉम्बो पैक में आता है, जिसमे 4 साबुन होते है। नियमित रूप से साबुन का इस्तेमाल करने पर त्वचा मुलायम, चमकती, गोरी और स्वस्थ बनती है। अमेज़न पर इसे सबसे अच्छा 4.5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुआ है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3I5sodS” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(4) Silka Papaya Whitening Soap
पपीता में एंजाइम पपेन और विटामिन ए मौजूद होता है, जो त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है। ऐसे ही पपीता के गुण हमे सिलिका सोप में देखने मिलते है। साबुन शुष्क त्वचा के लिए अधिक लाभकारी है, क्यों की यह त्वचा की ड्राईनेस दूर कर के ठंड के मौसम में फटी त्वचा की समस्या भी ठीक करता है।
मुख्य विशेषताए
- पपया के लाभकारी फायदे
- रूखी त्वचा के लिए गुणकारी
- फटी त्वचा को ठीक करे
- त्वचा को नमी दे
- पाए नैचरल वाइट स्किन
- डार्क स्पॉट कवरअप
- बेस्ट एंटी एजिंग के गुण
मुख्य अवगुण
- ज़्यादा लगाने पर पीएच लेवल असंतुलित होने की संभावना
सिलिका पपया वाइटनिंग सोप का रेट ₹540 के आसपास रहता है। इसे आप 3 साबुन के कॉम्बो पैक में खरीद सकते है। त्वचा के काले धब्बे और एंटी एजिंग जैसी परेशानियों से लड़ने में साबुन सहायक है। साबुन में विटामिन ई के गुण है जो त्वचाकीय समस्याओ को हल करने में कारगर है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3uhsYDU” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(5) Khadi Natural Chandan Haldi Soap
प्रदूषण के कारण त्वचा को गंभीर हानि पहुंचती है जिस कारण त्वचाकीय विकार खड़े होते है। ऐसी स्किन प्रोब्लेम्स से लड़ने में हमे खादी नैचरल द्वारा प्रस्तुत सोप मदद करता है। साबुन में हल्दी और चंदन के गुण पाए पाते जाते है। जो त्वचा को गहराई से साफ़ कर के टोन में सुधार लाते है।
मुख्य विशेषताए
- हल्दी और चंदन के गुण
- त्वचा के टोन में सुधार
- त्वचा विकारो से लड़े
- कील-मुहांसे की समस्या करे दूर
- बेहतर एंटी एजिंग सोप
- ब्लैक हैड्स को निकाले
- प्राकृतिक सामग्री बनावट
मुख्य अवगुण
- कभी कभार साबुन से एलर्जी हो सकती है
- साबुन के कारण त्वचा शुष्क होने की संभावना
खादी नेचुरल चंदन एंड हल्दी हैंडमेड सोप सबसे सस्ते दाम यानि ₹120 में 2 साबुन मिलते है। साबुन पिंपल्स, मुंहासों और ब्लैक हेड्स का इलाज करता है। साथ ही एक एंटी-एजिंग एजेंट के रूप में भी बेहतरीन कार्य करता है। काँटेदार गर्मी, त्वचा का फटना, खुजली, चकत्ते, धब्बे, झाइयाँ और सूजन ठीक करने में साबुन प्रभावी है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Khadi-Natural-Chandan-Haldi-Soap/dp/B00LNUT4N0″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(6) Lever Ayush Natural Fairness Soap
केसर में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है, जो त्वचा की गंदकी साफ़ करते है। लीवर आयुष का ये साबुन केसर और कुमकुमादि तैलम जैसी गुणकारी चीज़ो से बना है। आयुर्वेदिक औषधि रूप यह चीज़े स्किन टेक्सचर, रंगत और स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं को ख़तम करने में सहायक है।
मुख्य विशेषताए
- फेयरनेस सैफ्रॉन सोप
- स्किन टेक्सचर में सुधार
- त्वचा की रंगत निखरती है
- कील-मुहांसे उपचारक गुण
- बेस्ट आयुर्वेदिक सोप
- गाय का घी और हल्दी के गुण
मुख्य अवगुण
- कास्टिक सोडा का अधिक प्रमाण
- ज़्यादा इस्तेमाल करने पर रूखी त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है
लीवर आयुष नैचरल फेयरनेस सैफ्रॉन सोप की कीमत ₹130 है। जिसे खरीदने पर आप बाय 4 गेट 1 फ्री कॉम्बो ऑफर का लाभ पा सकते है। इसमें डाला जाता इंग्रेडिएंट कुमकुमदि तैलम 16 जड़ी बूटियों और तेल का अनूठा मिश्रण है। जो त्वचा को मुंहासे, झाईं, दाग-धब्बे, ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स से राहत देता है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3H5ESRm” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(7) Kozicare Gora Hone Ka Sabun
अनगिनत फायदे देता कोज़ीकेयर गोरा होने वाला साबुन गुणवत्ता युक्त है। इसके कोजिक एसिड, विटामिन सी और ई के गुण सौंदर्यकारी लाभ देते है। एक समान रंग वाली उज्जवल त्वचा पाने के लिए नियमित साबुन का इस्तेमाल करे। साबुन त्वचा के मेल को निकाल कर स्किन ब्राइट करता है।
मुख्य विशेषताए
- त्वचा को जवां रखने में मददगार
- सन टेनिंग करे दूर
- त्वचा को मिले हेल्थी ग्लो
- एकसमान रंगत वाली त्वचा
- विटामिन सी और ई के गुण
- मृत त्वचा को निकाले
- हाइपर पिगमेंटेशन करे दूर
मुख्य अवगुण
- साबुन का ज़्यादा घिस घिस नहीं लगाना चाहिए, इससे स्किन के नैचुरल ऑयल्स की परत को नुकसान पहुंचता है।
- डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स से बचे
- साबुन से त्वचा की शुष्कता बढ़ती है
कोज़ीकेयर स्किन लाइटनिंग सोप कीमत ₹240 के अंदर आसानी से मिल जाता है। सूर्य किरणों के कारण त्वचा का गहरा हुआ रंग इस साबुन से दूर होता है। त्वचा लक्षी समस्या और काले धब्बे दूर करने में कोज़ीकेयर साबुन सहायता करता है। साबुन में एंटी एजिंग के गुण होते है जो त्वचा को जवां रखते है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3I5gkcM” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(8) Vaadi Herbals Luxurious Saffron Soap
केसर जिस तरह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है उसी तरह त्वचा के लिए भी अच्छा है। साबुन में केसर के साथ बकरी के दूध को मिलाया गया है। जिस कारण यह सबसे अच्छा और प्राकृतिक गोरा होने वाला साबुन है। स्किन को सॉफ्ट और त्वचा की रंगत में निखार लाने के लिए यह बेस्ट सोप है।
मुख्य विशेषताए
- केसर और गॉट मिल्क के गुण
- बेहतरीन स्किन वाइटनिंग सोप
- रोमछिद्रो की अशुद्धियों को कम करे
- पिगमेंटेशन में राहत
- त्वचा को गहराई से साफ़ करे
- UV किरणों से बचाव
- पुरे दिन ताज़गी दे
मुख्य अवगुण
- बनावट में थोड़े केमिलक्स है
- कुछ लोगो को एलर्जी हो सकती है
वादी हर्बल्स लुक्सुरियस सैफ्रॉन स्किन वाइटनिंग सोप सस्ते दाम ₹130 में मिलता है। इतनी प्राइस में आपको 3 पैक का साबुन मिलता है। साबुन को लड़के-लड़किया सब लगा सकते है। साबुन त्वचा की रंगत सुधारने के साथ रोमछिद्रो की अशुद्धियों को भी दूर करता है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3h1uG20″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(9) Coal Clean Beauty Orange Bathing Soap
कूल एंड क्लीन ब्रांड द्वारा प्रस्तुत साबुन कही प्रकार की सौंदर्य समस्याओ से लड़ता है। इसमें गेहूं रोगाणु, नारियल, अरंडी, जैतून, महुआ और जापानी नारंगी तेल का मिश्रण होता है। साथ ही इसमें ग्लिसरीन के गुण भी देखने मिलते है। त्वचा की शुष्कता दूर करने में अनेक तेलों का मिश्रण कोल् सोप सहायक है।
मुख्य विशेषताए
- अनेक गुणकारी तेलों का मिश्रण
- ग्लिसरीन ग्लो युक्त
- स्किन ब्राइटनिंग
- नो हार्मफुल केमिकल्स
- 24 ऑवर फ्रेशनेस
- डर्मेटोलॉजी रिकमेंडेड
- त्वचा मुलायम बनती है
मुख्य अवगुण
- कुछ भी नहीं
कूल क्लीन ब्यूटी ऑरेंज बाथिंग सोप बार की कीमत ₹190 है। साबुन बनाते वक्त इसमें कोई भी हार्मफुल केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया। जिस कारण साबुन त्वचा के लिए 100% सुरक्षित है। साबुन से नहाने पर हमे पुरे दिन ताज़गी मिलती है। सुखी और संवेदनशील त्वचा को साबुन चमत्कारी लाभ देता है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3p4GtAR” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(10) Seyal Kumkumadi Facial Soap Bar
हानिकारक रसायनो के बिना प्राकृतिक रूप से निखार पाना चाहते है तो फोटो में दिखाया साबुन सबसे अच्छा है। इसमें कुमकुमदी, केसर, चंदन, मंजिष्ठा और गुलाब के गुण है। साथ ही साबुन में प्योर ग्लिसरीन का बेस है। जिससे त्वचा को निखार और चमक दोनों मिलती है।
मुख्य विशेषताए
- ग्लिसरीन बेस
- कुमकुमदी, केसर-चंदन के गुण
- मंजिष्ठा के आयुर्वेदिक लाभ
- सल्फेट्स, पैराबेंस मुक्त
- दाग-धब्बे दूर करे
- ब्लैकहेड्स से छुटकारा
- कील-मुहांसे में राहत
- त्वचा को गहराई से साफ़ करे
मुख्य अवगुण
- कुछ भी नहीं
सेयल कुमकुमदी फेसिअल सोप बार की नॉर्मल प्राइस ₹280 तक रहती है। इसमें सल्फेट्स और पैराबेंस जैसे हानिकारक रसायणों की मौजूदगी नहीं है। जिस कारण साबुन त्वचा के लिए 100 प्रतिशत सुरक्षित है। नियमित रूप से साबुन का इस्तेमाल करने पर कम समय में बेहतरीन परिणाम देखने मिलेंगे।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3BzBCga” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
सवाल जवाब (FAQ)
गोरा होने का साबुन से जुड़े मुख्यतर सभी जरुरी सवालो के जवाब निचे दिए है।
(1) पतंजलि गोरा होने का साबुन कौन सा है?
पतंजलि नीम कांति और पतंजलि एलो वेरा कांति दो सबसे अच्छे गोरा होने का साबुन है। जो आपको मार्किट में अधिकतर दुकानों पर आसानी से मिल जायेगे।
(2) हार पैर गोरा करने का साबुन कौन सा है?
निचे लिस्ट में बताये 3 साबुन हाथ पैर को गोरा करने के लिए सबसे अच्छे है।
- Dove Cream Bathing Bar
- Silka Whitening Soap
- Khadi Handmade Soap
(3) चेहरा साफ़ करने का कौन सा साबुन है?
अपना चेहरा साफ़ और चमकदार रखने के लिए निचे बताये साबुन बेस्ट है।
- Dove Bright Beauty Soap
- Himalaya Herbal Soap
- Vaadi Skin Whitening Soap
(4) पुरे शरीर को गोरा करने के लिए क्या करे?
कुछ बेहतरीन क्रीम की मदद से संपूर्ण शरीर में निखार पाया जा सकता है। जिसके लिए आप Best Body Whitening Cream पोस्ट पढ़ सकते है।
आशा करती हु 10 सबसे अच्छा गोरा होने वाला साबुन (Gora Hone Ka Sabun) की जानकारी देने में सफल रही हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।