एक पुष्पीय बारहमासी पौधे के बीज से निकलते तेल को Arandi Ka Tel कहते है। अरंडी तेल का कलर बेरंग या हल्के पीले रंग का होता है। इसका वानस्पतिक नाम रिसिनस कम्युनिस (Ricinus Communis) है।

8 Best Arandi Ka Tel Price | 100% शुद्ध अरंडी का तेल प्राइस

बालों से लेकर त्वचा लक्षी सौंदर्य समस्याओ में इसका उपयोग करना उपचार समान है। पुरुष एवं महिलाए दोनों इस तेल का उपयोग कर सकते है। दूसरे तेल के मुकाबले अरंडी का तेल अधिक शक्तिशाली, गाढ़ा और चिकना होता है

कैस्टर ऑइल में बहुत से पोषक तत्वों की उपस्थिति है, जिस कारण यह अधिक लाभकारी है। भारतीय मार्किट में 3 प्रकार के अरंडी तेल देखने मिलते है।

  1. Organic Cold Pressed Oil
  2. Jamaican Black Castor Oil
  3. Hydrogenated Castor Oil

ऊपर दर्शाए तीनो प्रकार के अरंडी तेल में अलग-अलग खासियत है। आर्गेनिक कोल्ड प्रेस ऑइल को बिना फ़िल्टर किए सीधा अरंडी वनस्पति से निकाला जाता है। जमैकन तेल को अरंडी बीज भून कर तैयार किया जाता है।

हाइड्रोजनेटेड अरंडी का तेल बिना खुश्बू वाला पानी में अधुलनशील होता है। इस तेल में निकल (Nickel) नाम का रासायनिक तत्व है, जिसे कैस्टर वैक्स भी कहते है। इसका उपयोग खास कर सौंदर्य प्रसाधनों के निर्माण में होता है।

8 Best Arandi Ka Tel Price 2024

अच्छी गुणवत्ता और शुद्धता के साथ तैयार हुआ अरंडी का तेल ज्यादा गुणकारी होता है। लिस्ट में इन्ही विशेषताओं के आधार पर 8 Best Castor Oil की जानकारी दी है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Urban Botanics Cold Pressed Castor Oil

Urban Botanics Cold Pressed Castor Oil

कोल्ड प्रेस टेक्नोलॉजी से तैयार हुआ यह कैस्टर ऑइल हल्के पीले रंग का है। शुष्क त्वचा वालों के लिए यह बेहद लाभकारी है। इससे पुरे शरीर पर मालिश करने से रूखापन दूर होता है और ब्लड सर्क्युलेशन अच्छा रहता है।

एक बोतल में 200 ml जितना अरंडी तेल आता है। जिन्हे जोड़ो में दर्द या अर्थराइटिस जैसी समस्या है। वह इस तेल को गरम कर के अपने शरीर पर लगा सकते है। इससे दर्द में काफी हद तक आराम मिलता है।

विशेषताए

प्राइस

अमजोंस चॉइस में शामिल यह अरंडी का तेल प्राइस ₹190 में मिलता है। इस ऑइल को ऑनलाइन काफी ग्राहकों ने ख़रीदा है। जिनमे से ज़्यादातर लोगो ने हाई रेटिंग और पॉजिटिव रिव्यूज दिए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Y8ZDEL” icon=”none” class=””]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Rey Naturals Premium Castor Oil

Rey Naturals Premium Castor Oil

क्या आप बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित है? तो इस समस्या के निवारण में उपरोक्त तेल मददगार है। तेल 100 प्रतिशत शुद्ध और प्राकृतिक तरीके से निर्मित हुआ है। यह हानिकारक केमिकल्स से मुक्त है, जिससे कोई हानि नहीं पहुंचती।

तेल सक्रीय रूप से बालों की जड़ तक जा कर उन्हें मजबूत और स्वस्थ बनाता है। सप्ताह में 3 बार रे नेचरल्स के इस तेल को लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते है। इसे आप नारियल या बादाम तेल के साथ मिलाकर भी लगा सकते है।

फायदे

कीमत

बाल और त्वचा को कोमलता देने वाला यह तेल कीमत ₹200 का है। इसके साथ बालों में सरलता से तेल लगाने के लिए एक एप्लायर मुफ्त मिलता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3DsYJLu” icon=”none” class=””]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Soulflower Organic Castor Hair Oil

Soulflower Organic Castor Hair Oil

बालों को चमकदार और वॉल्यूमाइजिंग बनाने के लिए लोग सलून और पार्लर के पीछे पैसे खर्च करते है। मगर बाल की प्राकृतिक रूप से नियमित देखभाल की जाए तो, घर बैठे आप सैलून जैसे खूबसूरत बाल पा सकते है।

सोल फ्लावर स्टोर का यह बेहतरीन ऑइल बालों की अधिकांश समस्याए दूर करता है। तेल सल्फेट, सोया, पैराबेन्स, सिलिकॉन और मिनरल्स ऑयल्स जैसे हानिकारक तत्वों से मुक्त है। इससे स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता।

विशेषताए

प्राइस

यह बेस्ट क्वालिटी से बना Arandi Ka Tel Price ₹275 में मिलता है। ग्राहकों के मुताबिक तेल का इस्तेमाल करने पर थोड़े समय में बेहतरीन परिणाम मिलते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3kTTSwn” icon=”none” class=””]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Dabur 100% Natural Castor Oil

Dabur 100% Natural Castor Oil

डाबर भारत की एक लोकप्रिय और विश्वसनीय ब्रांड है। जिस द्वारा निर्मित कैस्टर ऑइल अनेक खूबियों के साथ बना है। इसमें बालों के विकास और त्वचा को पोषण देने की खासियत है। इसके साथ आई लैशेस और सीरम ब्रश फ्री मिलता है।

यदि आपके नाख़ून बार-बार टूटते है, तो उस पर यह तेल लगाना चाहिए। तेल के कारण नाखुनो को अच्छा पोषण मिल जाता है। जिससे वह चमकदार बनते है, साथ ही उसका विकास भी अच्छे से हो पाता है।

फायदे

कीमत

बेहतरीन फायदे देने वाला यह उत्पादन कीमत ₹215 में ऑनलाइन मिलता है। जो स्वास्थ्य से लेकर अनेक सौंदर्य लक्षी परेशानी दूर करने में अच्छा है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Jno4u6″ icon=”none” class=””]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Wow Skin Science Castor Oil

Wow Skin Science Castor Oil

त्वचा और बाल सौंदर्य का अहम् हिस्सा है। इसलिए उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। हेयर और स्किन केयर के लिए आप वॉव स्किन साइंस के कैस्टर ऑइल का इस्तेमाल कर सकते है। जो अपनी गुणवत्ता से ग्राहकों में लोकप्रिय है।

त्वचा और बालों पर जमी गंदकी दूर करने में यह तेल सहायक है। रूखी त्वचा वालों के लिए अरंडी का तेल काफी अच्छा है। नहाने से पहले इस तेल की मालिश करने से रूखापन दूर होता है।

विशेषताए

प्राइस

हानिकारक तत्वों से मुक्त और पोषण देने वाले इस तेल की प्राइस ₹320 है। यह कीमत में सस्ता और बेहतरीन परिणाम देने में लाभदायक है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3HlAVuf” icon=”none” class=””]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Mamaearth Arandi Ka Tel

Mamaearth Arandi Ka Tel

जिस तरह पतंजलि आयुर्वेदिक उत्पादनो का निर्माण करती है। उसी तरह मामा अर्थ ब्रांड नैचरल प्रोडक्ट्स बनाती है। फोटो में दिख रहा तेल संपूर्ण प्राकृतिक तत्वों बना है। जो त्वचा और बालों के लिए बेहद खास है।

सभी प्रकार की त्वचा वाले बिना हिचकिचाहट इसका उपयोग कर सकते है। डल और सुखी त्वचा को यह नमी युक्त बनाता है। हाथ, पैर और सिर पर इस तेल की मालिश करने से ब्लड सर्क्युलेशन अच्छा रहता है।

फायदे

कीमत

डर्मेटोलॉजी द्वारा टेस्ट किया गया यह उत्तम गुणवत्ता वाला तेल कीमत ₹270 में मिलता है। जो सस्ती कीमत में मिलने वाला वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3RilFTk” icon=”none” class=””]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Holy Natural Jamaican Castor Oil

Holy Natural Jamaican Castor Oil

भुने हुए अरंडी बीज में से निकाले जाते तेल को जमैकन ब्लैक कैस्टर ऑइल कहते है। इससे त्वचा लक्षी समस्या सनबर्न, मुहांसे, सूखी त्वचा, खिंचाव के निशान, झुर्रियां और फाइनलाइंस कम होती है।

ठंड के दिनों में बालों में ड्रैंड्रफ की समस्या हो जाती है। इसे दूर करने के लिए इस तेल को गरम कर के 15 से 20 मिनिट तक मालिश करनी चाहिए। पुरुष अपनी दाढ़ी एवं मुछे बढ़ाने के लिए इसका उपयोग कर सकते है।

विशेषताए

प्राइस

बालों की नमी बरकरार रखने में मददगार यह जमैकन कैस्टर ऑइल प्राइस ₹425 का है। जो अलग-अलग साइज और कॉम्बो पैक में भी ऑनलाइन उपलब्ध है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3HFO5n3″ icon=”none” class=””]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) WishCare Premium Quality Castor Oil

WishCare Premium Quality Castor Oil

स्वस्थ त्वचा हो तो वह बिना किसी सौंदर्य उत्पादन के भी काफी सुंदर दिखती है। सप्ताह में 3 बार चेहरे पर इस ऑइल की मालिश करने से त्वचा को पोषण मिलता है। जिससे त्वचा प्राकृतिक रूप से चमकदार दिखती है।

कंपनी अनुसार इस तेल को 100% इफेक्टिव कहा गया है। ग्राहकों के मुताबिक भी यह तेल कही सौंदर्य लक्षी समस्याए हल करता है। बालों को हाइड्रेटेड और स्किन को फ्रेश रखने में तेल बहुत फायदेमंद है।

फायदे

कीमत

मुख्यरूप से हेयर फॉल को कम करने वाला विशकेयर तेल कीमत ₹190 में मिलता है। जो बिलकुल बजट फ्रेंडली होने के साथ कही फायदे देता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Riy2yC” icon=”none” class=””]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ अरंडी तेल से सम्बंधित जरुरी सवालो के जवाब बताये है।

(1) 1 लीटर अरंडी का तेल कितने का आता है?

मार्किट में 1 लीटर अरंडी तेल 350 से 650 रुपये में मिल जाता है।

(2) अरंडी का तेल कहा उपयोगी होता है?

त्वचा और सौंदर्य की देखभाल करने में अरंडी तेल का ज्यादा उपयोग होता है।

आशा करती हु 8 Best Arandi Ka Tel Price की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *