Advertisement
5 Best Kan Ki Machine Price List 2022 (कान की मशीन)

बढ़ती उम्र के साथ सुनने की क्षमता कम होने लगती है। इसी कारण 60 से बड़ी उम्र के बूढ़े-बुजुर्गो को कम सुनाई देता है। ऐसे में मार्किट में उपलब्ध कुछ Best Kan Ki Machine उनकी परेशानी दूर कर सकती है।

5 Best Kan Ki Machine Price List 2022 (कान की मशीन)

कान की मशीन लगाते ही बुजुर्गो को साफ़ सुनाई देने लगता है। साथ ही कुछ कंट्रोल्स द्वारा वह मशीन में सुनाई दे रही आवाज को कम-ज्यादा भी कर सकते है। यह मशीन एक छोटे से बैटरी सेल द्वारा कार्यरत रहती है।

Advertisement

5 Best Kan Ki Machine Price 2024

हमने अपने रिसर्च द्वारा 5 Best Kan Ki Machine ढूंढ निकाली है। जिन्हे अमेज़न पर सबसे ज्यादा बार ख़रीदा और पसंद किया गया है। इन मशीन की कीमत ₹400 से ₹1,800 रुपये के बिच में रहती है।

[content-egg-block template=offers_list]

Advertisement

(1) Axon Hearing Aid F138 Machine

Axon Hearing Aid F138 Machine

यह मशीन मजबूत प्लास्टिक मटेरियल से बनी है। इसका साइज छोटा सा है और सभी के कान में एडजस्ट हो जाती है। मशीन में ऑन/ऑफ का बटन और Volume Control Feature देखने मिलता है।

Advertisement

जब भी कुछ सुनना हो मशीन का बटन ऑन रखना है। जब मशीन का काम ना हो तब बटन ऑफ कर के बैटरी बचा सकते है। सुनाई दे रही आवाज का लेवल क्या रखना है वो रिंग घुमा कर सेट कर सकते है।

इस कान की मशीन के साथ 3 एक्स्ट्रा प्लग और 1 एक्स्ट्रा सेल मिल जाता है। जिसे अपनी जरुरत अनुसार उपयोग में लिया जा सकता है। ऑनलाइन यह मशीन सर्वाधिक बिकी है और ग्राहकों द्वारा अच्छे रिव्यु भी मिले है।

Advertisement

फायदे

  • सबसे अच्छी Ear Hearing Machine है।
  • कान में आसानी से एडजस्ट हो जाती है।
  • Durable और Long Lasting मशीन है।
  • Clear & Loud Voice सुनाई देता है।

नुकसान

  • हमेशा ऑन रखने पर बैटरी जल्दी ख़तम होती है।
  • इसलिए जरुरत ना हो तब मशीन ऑफ रखिये।

कीमत

भारत में उपलब्ध Best Kan Ki Machine Axon F138 की कीमत ₹460 है। यह इसकी सबसे सस्ती कीमत है, जब की ऑफलाइन दुकान पर ₹700 तक रहती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3acfFKF” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Fastwell F12 Rechargeable Kan Ki Machine

Fastwell F12 Rechargeable Kan Ki Machine

क्या आप ऐसी हियरिंग ऐड खरीदना चाहते है, जो साइज में सबसे छोटी हो और कार्य में बेहतरीन? तो फेस्टवल ब्रांड की मशीन लेनी चाहिए। यह अपने आकर से काफी छोटी है और कान में अच्छे से फिट हो जाती है।

ध्यान से ना देखने पर पता ही नहीं चलता की कान में मशीन लगी है। मशीन में ऑन-ऑफ की स्विच और वॉल्यूम एडजस्ट करने का बटन दिया है। इसमें अंदर की तरफ एक स्माल बैटरी लगी है।

Advertisement

बैटरी के कारण मशीन लंबे समय तक कार्यरत रहती है। इस बैटरी को Magnetic Charging द्वारा बहुत कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। मशीन अपनी डिज़ाइन और कार्य से बिलकुल सही है।

फायदे

  • मशीन में मैग्नेटिक चार्जिंग की सुविधा है।
  • सब कुछ साफ़ सुनाई देने लगता है।
  • रोजाना उपयोग के लिए अच्छी मशीन है।
  • मशीन का वजन सिर्फ 10 ग्राम है।

नुकसान

  • कुछ लोगो को बैटरी बैकअप सही नहीं लगा।

प्राइस

फास्टवेल कंपनी द्वारा बनी कान की सबसे छोटी मशीन की कीमत ₹2151 है। इसे आप चाहे तो Online EMI ऑप्शंस से भी खरीद सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3OI7nv3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(3) Auditech Silver Hearing Aid Machine

Auditech Silver Hearing Aid Machine

मार्किट में बहुत सी घटिया क्वालिटी की Ear Machine मिल रही है। जिनमे साउंड अच्छी नहीं आती और बैटरी भी ज्यादा नहीं चलती। इसी समस्या का समाधान करते हुए ऑडीटेक ब्रांड Best Kan Ki Machine लाया है।

Advertisement

इस मशीन की मदद से नॉर्मल आवाज 50% ज्यादा सुनाई देती है। मशीन की बनावट अच्छी है और इसमें खास 6 Made In Germany Batteries है। जिससे ज्यादा वक़्त मशीन ऑन रखने पर भी इसकी बैटरी ख़तम नहीं होगी।

जिन लोगो को 30% से 50% DB कम सुनाई देता है, उन लोगो के लिए यह बेस्ट मशीन है। पैकेज में Hearing Aid के साथ 3 Earbuds, 2 Battery Cell और 1 Case मिलता है। इसके Ear Hook से मशीन कान पर फिट रहती है।

Advertisement

फायदे

  • मशीन का Maximum Power Output 130 dB है।
  • Rotating Volume का बेहतरीन फीचर दिया है।
  • हर स्थिति में अच्छी Sound Quality मिलती है।
  • इस मशीन में Gear Adjustment/Switch भी है।

नुकसान

  • कुछ ग्राहकों को मशीन की फिटिंग सही नहीं लगी।
  • कुछ लोग मशीन की साइज से भी संतुष्ट नहीं है।

प्राइस

बेस्ट क्वालिटी की Kan Machine ही खरीदना चाहते है। तो प्राइस ₹1700 में अमेज़न पर उपलब्ध ये मशीन जरूर देख सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/AUDITECH-Hearing-Enhancement-Amplifier-Batteries/dp/B07KT67PQM” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Zurato Hearing Machine For Old Age

Zurato Hearing Machine For Old Age

Advertisement

यह एक मात्र Best Kan Ki Machine है जिसे ग्राहकों द्वारा 90% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। ग्राहक बताते है यह मशीन खरीदने के बाद। उनके बड़े-बुजुर्गो को ना सुनाई देने की समस्या बिलकुल ख़तम हो चुकी है।

हर कोई बेहतरीन मशीन फंक्शन द्वारा इसका पूरा फायदा उठा पाता है। इसे कानों पर लगाना और इस्तेमाल करना सरल है। इसमें स्पेशल Ear Amplifier है, जिससे आवाज का लेवल कम-ज्यादा किया जा सकता है।

वजन में यह 10 ग्राम से भी कम है, तो पहनने पर कुछ भारी महसूस नहीं होता। लोगो की अक्सर कम्फर्ट को लेकर शिकायते रहती है। इस मशीन में अच्छी बनावट के साथ Best Comfort होने से कोई शिकायत नहीं।

Advertisement

फायदे

  • Simple Hearing Device में कोई Confusing Parts नहीं।
  • Lightweight होने से कान पर बेहतर Comfort मिलती है।
  • इसके Hearing Amplifiers Audiologist ने डिज़ाइन किये है।
  • मशीन में Long Battery Life की अच्छी फैसिलिटी है।

नुकसान

  • ग्राहकों द्वारा इसके कोई नेगेटिव रिव्यु नहीं दिखे।

कीमत

मशीन के सारे फीचर्स अच्छे है और कस्टमर्स द्वारा पॉजिटिव रिव्यु भी मिले है। फिर भी महंगी होने के बजाय ये सस्ती कीमत ₹480 में मिल जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3nx6lEe” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Axon Hearing Aid F15 Pocket Model

Axon Hearing Aid F15 Pocket Model

Advertisement

कुछ साल पहले हम आई-पोड में एअरफोन लगा कर गाने सुनते थे। बिलकुल इसी प्रकार की साइज और लुक में Hearing Aid Pocket Model है। इसमें एअरफोन के जैसा एक वायर और एअरबड होता है।

जो सीधा जुड़ता है एक पॉकेट मशीन से। इसी मशीन द्वारा आवाज का लेवल कंट्रोल होता है और सब सुनाई देता है। इस मशीन से सुनना है तो हर वक़्त इसे अपने पॉकेट में रखना होगा, तभी काम कर पायेगी।

इसमें मैक्सिमम Sound Output 130dB + 5dB मिलता है। साथ ही Total Harmonic Wave Distortion 5% से कम है। मशीन कम, ज्यादा, बहुत ज्यादा सभी लेवल के Hearing Loss में उपयोगी है।

Advertisement

फायदे

  • सभी फंक्शन्स आसान और User Friendly है।
  • मशीन में Volume Control Wheel फीचर है।
  • सरल कंट्रोल्स में ऑन/ऑफ की स्विच दी गयी है।
  • मशीन किसी भी छोटे पॉकेट में समा जाती है।

नुकसान

  • हर वक़्त पॉकेट मॉडल को साथ रखना पड़ता है।
  • महसूस होता है की कुछ भारी लेके घूम रहे है।

प्राइस

यदि आपको कान की मशीन में पॉकेट मॉडल पसंद आता है। तो प्राइस ₹650 में इसे अमेज़न से खरीद कर अपना बना सकते हो।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3nAvjT6″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Zedwhy Sound Enhancement Machine

Zedwhy Sound Enhancement Machine

Advertisement

जेडव्हाई कान की मशीन को सर्वश्रेष्ठ बनाने का पूरा प्रयास किया गया है। इनकी मशीन में कान के अंदर जाने वाला हिस्सा बड (एम्पलीफायर) है। बहार के हिस्से में माइक्रोफोन, वॉल्यूम व्हील, प्रोसेसर, स्विच और बैटरी है।

Advertisement

इसका Ear Hook खास बनावट पर आधारित है। जिससे हर तरह के छोटे-बड़े कान में सेट होने की क्षमता रखता है। मशीन सरलता से बाहरी माद्यम द्वारा आने वाली आवाज को बड़ा कर के कान में भेजती है।

इस संपूर्ण प्रक्रिया के परिणाम रूप व्यक्ति के कानो तक आवाज पहुँचती है। मशीन वजन में Lightweight है, जिससे पहनने में कोई दिक्कत नहीं। अच्छी बात ये है की इसकी बैटरी भी लंबे समय तक कार्यरत रहती है।

Advertisement

फायदे

  • 1 से 6 Level तक वॉल्यूम को सेट किया जा सकता है।
  • बुजुर्गो के लिए यह Comfortable To Wear मशीन है।
  • इसमें Long Battery Life और Durable Design है।
  • कान तक आने वाली Sound Quality बढ़िया होती है।

नुकसान

  • कुछ ग्राहक अनुसार इसकी बैटरी लाइफ अच्छी नहीं।

कीमत

कीमत ₹490 में आपको ये मशीन वो सब कुछ देती है। जो एक Best Kan Ki Machine में होना चाहिए।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3NDr5Vs” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सबसे अच्छी कान की मशीन कैसे चुनें?

कान की मशीन खरीदने में आपके अच्छे पैसे खर्च हो जाते है। तो ऐसे में ध्यान रखना चाहिए की जो Hearing Machine ले रहे है वो बेहतरीन गुणवत्ता की हो। इस कार्य में आपको निम्नलिखिति 6 पॉइंट्स मदद करेंगे।

Advertisement
  • निष्णांत की सलाह – किसी अनुभवी ऑडियोलॉजिस्ट से परामर्श लीजिये। वे आपकी सुनने की क्षमता का आकलन कर के उचित कान की मशीन बता सकते हैं।
  • सुनने की जरूरत – कान की मशीन को आपके सुनने के स्तर और जरूरतों के अनुसार पसंद करनी चाहिए। जैसे कुछ लोगो को कम स्तर की मशीन से काम चल जाता है।
  • मशीन टेक्नोलॉजी – आधुनिक कान की मशीनों में डिजिटल और वायरलेस टेक्नोलॉजी शामिल है, जो बेहतर सुनवाई प्रदान करती है। अपनी मशीन में हमेशा नवीनतम टेक्नोलॉजी चुनें।
  • फिट और कंफर्ट – कान की मशीन को पहनकर देखें कि वह आरामदायक है या नहीं। आपके कान में ठीक से फिट बैठती है वह देखे। सब सही है तो मशीन खरीद सकते है।
  • बैटरी लाइफ – लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाली कान की मशीन चुनें ताकि आपको बार-बार बैटरी बदलने की जरूरत न पड़े।
  • वारंटी और सर्विस – कम से कम 2 से 3 साल की वारंटी और आसानी से उपलब्ध सर्विस वाली कंपनी का चुनाव करना चाहिए।

सवाल जवाब (FAQ)

इंटरनेट पर लोग कान की मशीन से जुड़े कुछ सवालो के जवाब खोज रहे है। ऐसे सभी मुख्य सवालों के जवाब हमने निचे दिए है।

(1) कान की सबसे अच्छी मशीन कौन सी है?

ऊपर बताई लिस्ट में हमने 5 Best Kan Ki Machine के बारे में ही बताया है। अब उनमे से भी 3 सबसे अच्छी कान की मशीन निकालनी हो, तो लिस्ट कुछ निचे अनुसार बनती है।

Advertisement
  • Axon Hearing Aid F138 Machine
  • Zurato Hearing Machine For Old Age
  • Auditech Silver Hearing Aid Machine

(2) कान के सुनने की मशीन कितने की आती है?

Hearing Aid Machine का प्राइस उसके फीचर्स और गुणवत्ता अनुसार अलग-अलग हो सकता है। फिर भी एक सामान्य कीमत देखि जाये तो ₹400 से ₹1,800 तक हो सकती है।

(3) कान की मशीन कितने प्रकार के होते है?

ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी अनुसार कान की मशीन के मुख्य 9 प्रकार होते है। सभी प्रकार के नाम निचे बताई लिस्ट अनुसार है।

  1. BTE – Behind The Ear
  2. OFHA – Open Fit Hearing Aid
  3. RIC/RITE – Receiver In The Ear
  4. ITE – In the Ear Hearing Aid
  5. ITC – In the Canal Hearing Aid
  6. CIC – Completely In Canal Hearing Aid
  7. IIC – Invisible In Canal Hearing Aid
  8. Bone Conduction Hearing Aid
  9. Cross And Bi-Cross Hearing Aid

(4) कान की मशीन की बैटरी कितने दिन तक चलती है?

लिस्ट में बताई गयी सभी कान की मशीन में छोटी सेल बैटरी होती है। जिसके उपयोग अनुसार बैटरी कम या ज्यादा कार्यरत रह सकती है। कुछ लोगो की बैटरी 15 दिन चलती है तो कुछ की 30 दिन से ज्यादा भी चल सकती है।

Advertisement

(5) कान की मशीन कब लगायी जाती है?

जब व्यक्ति को सामान्य आवाज सुनने में भी परेशानी हो। या बड़ी आवाज भी बहुत कम सुनाई देती हो। तो ऐसी स्थिति में सही आवाज सुनने के लिए Hearing Machine का उपयोग करना जरुरी हो जाता है।

(6) क्या बच्चे कान की मशीन लगा सकते है?

हा, यदि बच्चों में सुनने की क्षमता कम हो गयी है। तो वह इस तरह की हियरिंग ऐड का इस्तेमाल कर सकते है।

Advertisement

आशा करता हु 5 Best Kan Ki Machine के बारे में पूरी जानकारी दे पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Advertisement

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *