Advertisement
पिंपल/मुँहासे के लिए 15 सबसे अच्छी क्रीम (2022 Muhase Cream)

आमतौर पर किशोरावस्था में प्रवेश करते ही पिंपल-मुहांसे की समस्या होने लगती है। ये सब त्वचा में गंदकी, मृत कोशिका और सीबम के अधिक उत्पादन के कारण होता है। इससे लड़ने में मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम लगाना उपचार समान है

पिंपल/मुँहासे के लिए 15 सबसे अच्छी क्रीम (2022 Muhase Cream)

80% मामलों में मुँहासे का प्राथमिक कारण अनुवांशिकता माना जाता है। त्वचा में अतिरिक्त तेल होने से चेहरे पर पिंपल/मुहांसे जल्दी आते है। इसके अलावा सूर्य के अधिक संपर्क में आना, धूम्रपान और त्वचा को स्वच्छ ना रखना जैसे कारणों से भी चेहरे पर कील-मुहांसे होते है।

Advertisement

साथ ही दाने निकलना, ब्लैक और वाइट हैड्स की समस्या भी हो सकती है। इन सबसे बचने के लिए गुणवत्तायुक्त आहार अपनाये और निम्नलिखित मुँहासे की क्रीम का उपयोग करे।

मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम लिस्ट 2024

Advertisement
  1. Biotique Bio Winter Green Spot Correcting Anti Acne Cream
  2. Indus Valley Non-Toxic Acne And Scars Aloe Vera Gel
  3. Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel
  4. Mamaearth Skin Correct Serum Acne Scars Removal Cream
  5. Bella Vita Organic Anti Acne & Pimple Removal Cream
  6. Mamaearth Tea Tree Spot Gel Pimple Removal Face Cream
  7. Garnier Men Acno Fight Pimple Clearing Whitening Day Cream
  8. Acrofy Moisturizer For Acne-Prone Skin Cream
  9. Re’equil Pitstop Gel For Acne Scars Removal Cream
  10. Eraser Anti Marks Cream
  11. Greencure Acnesilk Herbal Anti Acne & Pimple Cream
  12. Dermatouch Bye Bye Acne Scars & Marks Cream
  13. Himalaya Clarina Anti-Acne Cream
  14. Eeza Anti Blemishe And Acne Face Cream
  15. The Derma Co 5% Niacinamide Acne Removal Cream

इस जानकारी द्वारा 15 Best Muhase Ki Cream के बारे में सब कुछ अच्छे से बताया है।

मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है 2024

2015 में किए गए एक रीसर्च अनुसार दुनियाभर में 633 मिलियन लोग मुहाँसे की परेशानी से जूझ रहे है। आज 2024 में भी यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार, योग्य क्रीम और त्वचा की देखभाल से मुहांसो को नियंत्रित कर सकते है

Advertisement

यहाँ सबसे पहले 10 बेस्ट मुँहासे की क्रीम का प्राइस लिस्ट है। फिर 15 मुँहासे क्रीम की संपूर्ण जानकारी बताई है।

[content-egg-block template=offers_list]

Advertisement

(1) Biotique Bio Spot Correcting Anti Acne Cream

Biotique Bio Winter Green Spot Correcting Anti Acne Cream

विंटर ग्रीन यानि गन्धपूरा भारत में होने वाली एक सदाबहार जड़ी-बूटी है। जिसका उपयोग अनेक सौंदर्य लक्षी उत्पादनो में किया जाता है। बायोटिक द्वारा प्रस्तुत इस क्रीम में भी विंटर ग्रीन के गुण देखने मिलते है। इस औषधि के कारण हमें मुहाँसे और कील से राहत मिलती है।

मुख्य विशेषताए

  • मुहाँसो का बेहतरीन इलाज
  • ग्रीन विंटर के गुण
  • संपूर्ण प्राकृतिक बनावट
  • त्वचा की रंगत एकसमान करे
  • काले धब्बो को दूर करे
  • हल्दी और नीम के फायदे
  • एंटी ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर
  • ब्लेमिशेस से छुटकारा
  • pH लेवल बैलेंस करे

मुख्य अवगुण

  • संवेदनशील त्वचा में क्रीम के कारण पिंपल हो सकते है
  • कुछ नकली उत्पादन के कारण त्वचाकीय विकार होते है

बायोटिक बायो विंटर ग्रीन स्पॉट करेक्टिंग एंटी एक्ने क्रीम की प्राइस ₹230 है। इसमें कॉम्बो पैक आता है, जिसमे एंटी एक्ने क्रीम और प्राकृतिक तत्वों से भरा टोनर भी साथ मिलता है। त्वचा की असमान रंगत को एकसमान करने में क्रीम कारगर है। क्रीम में हल्दी, नीम, छोटी दूधी जैसे प्राकृतिक तत्व मौजूद है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vRTUbr” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Indus Valley Non-Toxic Acne And Scars Aloe Vera Gel

Indus Valley Non-Toxic Acne And Scars Aloe Vera Gel

एलोवेरा जेल सभी प्रकार की त्वचा को गुणकारी फायदे देती है। फोटो में दर्शायी जेल क्रीम हानिकारक तत्वों से मुक्त है। जो त्वचा की गहराई से सफाई कर के कील-मुहांसो को रोकने में मददगार है। साथ ही प्राकृतिक रूप से चेहरे को नमी युक्त और चमकदार बनाने में क्रीम असरकारक है।

Advertisement

मुख्य विशेषताए

  • 100% शुद्ध एलोवेरा जेल
  • कील-मुहांसे से लड़े
  • सनबर्न दूर करे
  • चेहरे पर प्राकृतिक चमक आए
  • रक्त परिसंचरण में सुधार
  • मुहाँसे के निशान को कम करे
  • त्वचा को नमी दे
  • त्वचा खिंचाव कम करे
  • स्ट्रेच मार्क्स कम करने में सहायक

मुख्य अवगुण

Advertisement
  • इसकी अति तीव्र सुगंध शायद आपको पसंद ना आए

इंडस वैली नॉन टॉक्सिक एक्ने एंड स्कार्स रिमूवल एलोवेरा जेल क्रीम की कीमत ₹200 है। इसमें 100 प्रतिशत शुद्ध एलोवेरा जेल के साथ ग्रीन टी, शहद और नींबू भी है। जो त्वचा को साफ़-सुथरी, खूबसूरत, दाग-धब्बे, कील-मुहांसे रहित बनाने में मददगार है। जेल को त्वचा के साथ बालो पर भी लगाया जा सकता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3tIzEqb” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(3) Plum Green Tea Clarity Acne-Prone Night Gel Cream

Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel

नाईट जेल क्रीम को सोने से पहले लगाया जाता है जो रात भर त्वचा को पोषण देती है। मुहाँसे के लिए खास इस एक्ने-प्रोन नाईट जेल को तैयार किया गया है। जिसमे शुद्ध ग्रीन टी, एलोवेरा और नद्यपान के गुण पाए जाते है। एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण क्रीम चेहरे को संतुलित हाइड्रेशन देती है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • बेस्ट नाईट जेल क्रीम
  • कील-मुहांसो में राहत मिले
  • ग्रीन टी के मुख्य गुण
  • संतुलित हाइड्रेशन
  • एंटी ऑक्सीडेंट युक्त
  • रोमछिद्रो को बंद करे
  • 100% वेगन उत्पादन
  • त्वचाकीय तेल कम होता है
  • गहराई से पोषण दे

मुख्य अवगुण

  • क्रीम से त्वचा में शुष्कता आ सकती है
  • केवल कॉम्बिनेशन स्किन वालो के लिए फायदे ज्यादा है

पल्म ग्रीन टी रेनेवेड क्लैरिटी एक्ने-प्रोन नाईट जेल क्रीम का रेट ₹490 है। पोषक तत्वों से भरपूर यह क्रीम चेहरे की अधिक चिकनाई को कम करती है। चेहरे पर ज़्यादा तेल ना आए इसलिए यह रोमछिद्रो को बंद कर देती है। साथ ही यह 100 प्रतिशत वेगन है और पैराबेन्स, एसएलएस फ्री प्रोडक्ट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/360xSIL” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(4) Mamaearth Skin Correct Acne Scars Removal Cream

Mamaearth Skin Correct Serum Acne Scars Removal Cream

प्राकृतिक तत्वों से भरी मामाअर्थ एक्ने स्कार्स रिमूवल मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम है। क्रीम में नियासिनमाइड (Niacinamide) है जो मुहाँसो का इलाज करने में असरकारक है। प्रदूषण के कारण ख़राब हुई त्वचा को साफ़ करने में, यह लाइटवेट टेक्सचर की गुणकारी क्रीम अच्छे फायदे देती है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • सीबम उत्पादन पर नियंत्रण करे
  • मुहाँसो को दूर करने में लाभकारी
  • नियासिनमाइड क्रीम
  • लाइट टेक्सचर
  • त्वचा को साफ करे
  • कृत्रिम रंगो रहित
  • विटामिन बी3 के लाभ
  • दाग-धब्बो को कम करे
  • सल्फेट्स और पैराबेन मुक्त

मुख्य अवगुण

  • संवेदनशील त्वचा वालो को क्रीम के कारण एलर्जी हो सकती है
  • क्रीम का अधिक उपयोग करने पर पिम्पल्स आने की संभवना

मामाअर्थ स्किन करेक्ट एक्ने स्कार्स रिमूवल सीरम क्रीम की प्राइस ₹540 है। ऐमज़ॉन के अधिकतर ग्राहकों ने इस क्रीम को खरीद कर अच्छे रिव्यू और रेटिंग्स दिए है। क्रीम में विटामिन बी3 और अदरक के गुण उपलब्ध है। क्रीम सूरज के कारण हुए त्वचा विकार को भी आसानी से दूर कर सकती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3pQKrNW” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(5) Bella Vita Organic Anti Acne & Pimple Removal Cream

Bella Vita Organic Anti Acne & Pimple Removal Cream

Advertisement

नीम, टी ट्री, तुलसी और एलोवेरा त्वचा को प्राकृतिक रूप से सुंदरता बक्षते है। इन इंग्रेडिएंट्स के कारण कही त्वचा विकार जैसे की कील-मुहाँसे वगेरा में राहत मिलती है। प्राकृतिक तत्वों से बनी क्रीम लगाने पर आपको चिपचिपाहट रहित ऑइल फ्री लुक मिलता है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • बेहतरीन प्राकृतिक बनावट
  • ऑइल फ्री स्किन
  • एंटी ऑक्सीडेंट्स के लाभ
  • हानिकारक केमिकल्स रहित
  • पिग्मेंटेशन की समस्या से लड़े
  • डैमेज स्किन रिपेयर
  • स्पॉट करेक्टिंग क्रीम
  • चेहरे सहित गर्दन पे लगाया जा सकता है
  • त्वचा को स्वस्थ बनाए

मुख्य अवगुण

Advertisement
  • क्रीम अपना असर दिखाने में ज्यादा समय लेती है

बेला वीटा ऑर्गेनिक एंटी एक्ने एंड पिंपल रिमूवल क्रीम का दाम ₹350 के आसपास रहता है। ये क्रीम पिंपल/मुहाँसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ती है। एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से युक्त इस क्रीम को पुरुष एवं महिलाए सभी लगा सकते है। क्रीम पैराबेंस, सल्फेट और एसएलईएस (SLES) जैसे तत्वों से मुक्त है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Bella-Vita-Organic-Removal-Treatment/dp/B07H36CCGM” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(6) Mamaearth Spot Gel Pimple-Acne Removal Cream

Mamaearth Tea Tree Spot Gel Pimple Removal Face Cream

Advertisement

सैलिसिलिक एसिड स्किन प्रोब्लेम्स से लड़ने में और त्वचा स्वास्थ्य बरकरार रखने में मददगार है। फोटो में दर्शायी क्रीम में सैलिसिलिक एसिड के लाभ देखने मिलते है। क्रीम त्वचा के अंदर प्रवेश कर के मृत कोशिकाओं का सफाया करती है। जिससे सारी गंदकी निकल जाती है और मुहांसे कम होते है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • सैलिसिलिक एसिड के गुण
  • मुहांसो का अच्छा उपाय
  • स्किन को चिकनाई मुक्त रखे
  • मृत कोशिकाओं को दूर करे
  • त्वचा को साफ़ रखे
  • डार्क स्पॉट कवरअप
  • नद्यपान के गुण
  • सूजन को दूर करे
  • डर्मेटोलॉजी टेस्टेड

मुख्य अवगुण

  • कुछ लोगो में क्रीम लगाने से चेहरे पर लालाश आ जाती है
  • कभी कभार क्रीम से पिंपल पर अधिक दर्द होने लगता है

मामाअर्थ स्पॉट जेल पिम्पल एंड एक्ने रिमूवल क्रीम की प्राइस ₹270 तक है। क्रीम में सैलिसिलिक एसिड, चाय का पौधा और नद्यपान का मुख्य रूप से इस्तेमाल हुआ है। जो मुंहासों के कारण होती सूजन, लालिमा या जलन को खतम करने में मदद करते है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3sU6bu3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Garnier Men Acno Fight Pimple Clearing Cream

Garnier Men Acno Fight Pimple Clearing Whitening Day Cream

महिलाओं की तुलना में पुरुषों की त्वचा अधिक तैलीय होती है। क्यों की पुरुषो की स्किन में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर ज्यादा होता है। जो उनकी त्वचा को सख्त और तैलीय बनाता है। ऐसी स्किन पर रैशेज़, कील-मुहाँसे की समस्या भी ज़्यादा होती है। ऐसे में पुरुषों के लिए खास एकनो फाइट क्रीम लगाना बेहतर है।

Advertisement

मुख्य विशेषताए

  • पुरुषों के लिए खास
  • कील-मुहांसो से लड़ने में मददगार
  • त्वचाकीय गंदकी दूर करे
  • त्वचा को साफ़-सुथरी बनाए
  • स्किन ब्राइटनेस बढ़ाये
  • डार्क स्पॉट कवरअप
  • सैलिसिलिक एसिड के गुण
  • एक साथ 6 स्किन प्रोब्लेम्स दूर करे

मुख्य अवगुण

Advertisement
  • महिलाए इस क्रीम का उपयोग नहीं कर सकती
  • कुछ लोगो में क्रीम लगाने से चेहरे का रंग गहरा होता है

गार्नियर मेन एकनो फाइट पिंपल क्लीयरिंग क्रीम की कीमत ₹160 है। बेहतरीन स्किन वाइटनिंग के लिए डे क्रीम के रूप में इसे लगाना लाभकारक है। अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों ने इस उत्पादन को पसंद किया है। क्रीम प्रदूषण के कारण हुए सभी त्वचा विकार को दूर कर सकती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3IWa6wb” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(8) Acrofy Moisturizer for Acne-Prone Skin Cream

Acrofy Moisturizer for Acne-Prone Skin Cream

मॉइस्चराइजर क्रीम त्वचा को पोषण देने के साथ सौंदर्य भी देती है। एकरॉफी ब्रांडेड क्रीम में भी ऐसे गुण पाए जाते है। यह नमी और पोषण देने वाली मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम है। एक्ने-प्रोन का सफाया करने में क्रीम कारगर है। नियमित रूप से क्रीम को लगाने पर मुहाँसे आना कम हो जाते है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • मुहाँसो से मिले छुटकारा
  • सौंदर्य में करे बढ़ोतरी
  • त्वचाकीय शुष्कता दूर करे
  • बेस्ट हाइड्रेशन
  • मॉइस्चराइज़िंग क्रीम
  • मैट फिनिश लुक
  • गहराई से पोषण देती है
  • सीबम उत्पादन घटाए
  • चिपचिपाहट रहित

मुख्य अवगुण

  • कही बार क्रीम लगाने पर गंभीर ब्रेकआउट हो सकते है
  • चेहरे पर ऑइल की मात्रा बढ़ सकती है

एक्रोफाई मॉइस्चराइजर फॉर एक्ने प्रोन स्किन क्रीम की प्राइस ₹500 है। यह एक मॉइस्चराइजर क्रीम होने के बावजूद भी पुरे दिन मैट फिनिश लुक देती है। साथ ही क्रीम त्वचा की अधिक शुष्कता को भी दूर करती है। क्रीम लगाने के 24 घंटे तक हाइड्रेशन मिलता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/DRREDDYS-Acrofy-Acne-Lotion/dp/B06ZZRYZMT” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(9) Re’equil Pitstop Gel For Acne Scars Removal Cream

Re'equil Pitstop Gel for Acne Scars Removal Cream

Advertisement

त्वचा में होते मुहांसे को दूर करने में ऊपर दर्शायी क्रीम अच्छे फायदे देती है। पुराने से पुराने मुहाँसो के निशान को भी यह क्रीम दूर कर सकती है। चिकित्स्कीय रूप से क्रीम त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने का कार्य करती है। साथ ही क्रीम सल्फेट और पैराबेन जैसे हानिकारक तत्वों से मुक्त है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • स्कार ट्रीटमेंट क्रीम
  • मुंहासे घटने में कारगर
  • कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है
  • हानिकारक केमिकल्स मुक्त
  • जेल वाली क्रीम
  • स्किन पिगमेंटेशन से बचाव
  • 30 एसपीएफ युक्त
  • बेस्ट मसाज क्रीम
  • त्वचा को मुलायम बनाए

मुख्य अवगुण

  • क्रीम लगाने पर सूजन या लाल चकत्ते हो सकते है
  • कीमत के मुताबिक क्रीम ज़्यादा फायदे नहीं देती

रेक्विल पिटस्टॉप जेल फॉर एक्ने स्कार रिमूवल क्रीम का दाम ₹530 है। अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों ने एक्ने (पिंपल) रिमूवल क्रीम के रूप में इसे ख़रीदा है। जिनमे से बहुत से ग्राहकों को क्रीम लगाने के थोड़े समय में ही बेहतरीन परिणाम देखने मिले है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3HXZkUW” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Ipsa Labs Eraser Anti Marks Cream

Eraser Anti Marks Cream

चेहरे पर पिम्पल्स, मुहाँसे या दाग-धब्बे होने से चेहरा अच्छा नहीं दीखता। इन सभी समस्याओ को एक साथ हल करने में इरेज़र क्रीम मददरूप है। क्रीम में व्हीट जर्म ऑइल, चंदन, एलोवेरा, हल्दी, नीम, गुलाब और केसर की गुणवत्ता देखने मिलती है। जो अनेक त्वचा लक्षी परेशानियों को कम करने में सहायक है।

मुख्य विशेषताए

  • मुंहासे कम करने में असरदार
  • हाइपर पिग्मेंटेशन में बचाव करे
  • चमकदार जवां त्वचा के लिए खास
  • डार्क सर्कल को दूर करे
  • आयुर्वेदिक बनावट
  • व्हीट जर्म ऑइल के गुण
  • ब्लेमिशेस में राहत
  • एंटी मार्क्स क्रीम
  • विटामिन ई के फायदे

मुख्य अवगुण

  • कुछ भी नहीं

इरेज़र डार्क स्पॉट करेक्शन एंटी मार्क्स क्रीम की प्राइस ₹130 है। जो सबसे सस्ती कीमत में मिलने वाली पिंपल/मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम है। क्रीम को आयुर्वेदिक तरीके से तैयार किया गया है, जो त्वचा को ज़्यादा नुकसान नहीं पहुंचाती। इसी के साथ क्रीम की रोज सेंट खुश्बू भी बहुत अच्छी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/34rbWGf” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(11) Greencure Acnesilk Herbal Anti Acne Cream

Greencure Acnesilk Herbal Anti Acne & Pimple Cream

हर्बल प्रोडक्ट्स त्वचा को बहुत कम नुकसान पहुंचाते है। इसलिए हमेशा चेहरे पर लगाने के लिए प्राकृतिक तत्वों से तैयार की हुई क्रीम लगानी चाहिए। ग्रीनक्योर की एंटी एक्ने क्रीम पूरी तरह हर्बल सामग्री से बनी हुई है। जो त्वचा को बिना कोई क्षति पहुंचाए सिर्फ फायदे ही देती है।

मुख्य विशेषताए

  • बेस्ट हर्बल क्रीम
  • त्वचा में ताज़गी भरे
  • मुहाँसो का जड़ से इलाज करे
  • त्वचा को चमकदार बनाए
  • बाम्बू सिल्क के गुण
  • सैलिसिलिक एसिड युक्त
  • पिंपल/कील को दूर करे
  • काले धब्बे कम करे
  • पैराबेन फ्री

मुख्य अवगुण

  • क्रीम को लगाने के बाद चेहरे के कुछ हिस्सों में शुष्कता आ जाती है
  • इसे लगाने पर कही बार चेहरे पर जलन या खुजली हो सकती है

ग्रीनक्योर एक्नेसिल्क हर्बल एंटी एक्ने फेस क्रीम का रेट ₹150 के अंदर रहता है। चेहरे के किसी हिस्से की खास कोशिकाए मर जाने के कारण होते क्षति विकार और पिगमेंटेशन से निपटने में क्रीम लाभकारी है। मुहाँसे का इलाज करने के साथ क्रीम प्रभावशाली चमकदार त्वचा का निर्माण करती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Cq1kUM” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(12) Dermatouch Bye Bye Acne Scars & Marks Cream

Dermatouch Bye Bye Acne Scars & Marks Cream

कही बार कील-मुहॉंसे जाने के बाद भी त्वचा पर उनके निशान रह जाते है। जिस कारण हमारे चेहरे की सुंदरता को नुकसान पहुंचता है। इसी समस्या का इलाज करने में मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम डर्माटच लाभदायी है। यह क्रीम ना ही केवल मुहांसो का इलाज करती है बल्कि दाग-धब्बो को भी दूर करती है।

मुख्य विशेषताए

  • कील-मुहांसो अक्सीर इलाज
  • त्वचा के धब्बो को कम करे
  • बेस्ट रूटीन क्रीम
  • त्वचा विकार दूर करे
  • कोलेजन स्तर बढ़ाने में सहायक
  • मुहाँसो के निशान कम होते है
  • लाइटवेट टेक्सचर
  • डर्मेटोलॉजी टेस्टेड
  • डैमेज स्किन रिपेयर

मुख्य अवगुण

  • क्रीम असर करने में थोड़ा वक्त लगाती है
  • कुछ बार क्रीम लगाने से पिम्पल्स होने लगते है

डर्माटच बाई-बाई एक्ने स्कार्स एंड मार्क्स स्किन क्रीम का दाम ₹495 है। सभी स्किन टोन और त्वचा प्रकार वाले क्रीम का उपयोग कर सकते है। नियमित रूप से क्रीम द्वारा मसाज करने पर अधिकतर स्किन प्रोब्लेम्स दूर होती है। साथ ही चेहरा मुलायम, चमकदार और ब्राइट बनता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3pSvF9j” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(13) Himalaya Clarina Anti-Acne Cream

Himalaya Clarina Anti-Acne Cream

भारत की लोकप्रिय ब्रांड हिमालया बहुत से आयुर्वेदिक और गुणकारी उत्पादनो का निर्माण करती है। इनकी असरदार क्लैरिना क्रीम भी गुणवत्ता से भरी हुई है। क्रीम को खास कर पिंपल/मुँहासे के लिए ही तैयार कीया गया है। क्रीम त्वचा के अंदर जा कर गहराई से सफाई करती है।

मुख्य विशेषताए

  • मुँहासे के लिए श्रेष्ठ क्रीम
  • आयुर्वेदिक तत्वों से भरपूर
  • त्वचा के लिए लाभकारी
  • एंटी फंगल क्रीम
  • एंटी बैक्टीरियल गुण
  • एलोवेरा, बादाम और मंजिष्ठा के लाभ
  • एंटीसेप्टिक गुण भी मौजूद है
  • त्वचा को मुलायम रखे

मुख्य अवगुण

  • दाग-धब्बो में क्रीम ज़्यदा असरकारक नहीं है
  • चेहरे पर क्रीम थोड़ी चिपचिपाहट पैदा करती है

हिमालया क्लैरिना एंटी एक्ने क्रीम की प्राइस ₹105 है, जो अपनी कीमत के हिसाब से पूरी वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है। अमेज़न ग्राहकों द्वारा क्रीम को बहुत ज़्यादा यानि 4.3 स्टार रेटिंग प्राप्त हुआ है। क्रीम जीवाणु संक्रमण के कारण होती त्वचा लक्षी समस्याओ को भी कम करती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3tMEhzH” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(14) Eeza Anti Blemishe And Acne Face Cream

Eeza Anti Blemishe And Acne Face Cream

विटामिन सी सौंदर्य के लिए बहुत लाभकारी होता है इससे कही त्वचाकीय परेशानिया भी दूर हो सकती है। ऊपर दर्शायी क्रीम विटामिन ई का समृद्ध स्त्रोत है। जो त्वचा के कील, मुहाँसे, दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन, ब्लेमिशेस और मुहांसो के निशान कम करने में बहुत मददगार है।

मुख्य विशेषताए

  • विटामिन सी के चमत्कारी फायदे
  • मुहांसो को कम करने में अच्छी
  • पिंपल की समस्या से छुटकारा
  • काले धब्बे कम होते है
  • ऐज स्पॉट कवरअप
  • त्वचा चमकदार बनती है
  • चेहरा गोरा होता है
  • पिगमेंटेशन रिमूवल क्रीम
  • पैराबेन और सल्फेट मुक्त

मुख्य अवगुण

  • कुछ भी नहीं

ईज़ा एंटी ब्लेमिश एंड एक्ने फेस क्रीम की कीमत ₹425 है। जितने भी ग्राहकों ने क्रीम को खरीदा, उनमे से अधिकतर लोगो को क्रीम से अच्छे परिणाम मिल चुके है। ऐज और डार्क स्पॉट को कवरअप करने में क्रीम अच्छी है। रोजाना क्रीम का इस्तेमाल करने पर चेहरा गोरा और चमकदार बनता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vOKOMD” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(15) The Derma Co 5% Niacinamide Acne Marks Cream

The Derma Co 5% Niacinamide Acne Removal Cream

आवश्यक पोषक तत्व विटामिन बी3 के एक रूप को निकोटिनमाइड कहा जाता है। जिसे हम सामान्य रूप से नियासिनमाइड के नाम से जानते है। इससे बने कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा को तंदुरस्त बना के कही सौंदर्य लाभ देते है। ध डर्मा ब्रांड द्वारा प्रस्तुत क्रीम भी नियासिनमाइड के गुण से बनी है।

मुख्य विशेषताए

  • नियासिनमाइड क्रीम
  • विटामिन ई के फायदे
  • ग्लिसरीन के गुण
  • मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम
  • एसपीएफ 20 युक्त
  • फाइन लाइन्स ट्रीटमेंट
  • झुर्रियों को कम करे
  • त्वचा में प्राकृतिक चमक बढ़ाए
  • त्वचा को नरम बनाए

मुख्य अवगुण

  • कुछ लोगो में क्रीम लगाने पर चेहरा लाल रंग का हो जाता है
  • इसकी सुगंध शायद आपको पसंद ना आए

ध डर्मा कंपनी 5% नियासिनमाइड एक्ने मार्क्स फेस क्रीम की प्राइस ₹540 है। क्रीम के अंदर मुख्य रूप से नियासिनमाइड, विटामिन ई और ग्लिसरीन के गुण उपलब्ध है। जो अनेक त्वचाकीय समस्याओ को हल करने में कारगर है। साथ ही क्रीम सूरज के कारण होते क्षति विकार को भी रोकती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3pOVuHe” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम लगाने का तरीका

अगर आप महंगी क्रीम खरीदते है मगर सही तरह से उसका उपयोग नहीं कर पाते। तो क्रीम के पुरे फायदे आपको प्राप्त नहीं होंगे। इसलिए क्रीम लगाने का तरीका जान लेना जरूरी है।

  • सबसे पहले अपने त्वचा प्रकार और स्किन प्रोब्लेम्स के आधार पर योग्य क्रीम का चुनाव करे।
  • उनमे से डेली रूटीन, स्पेशल, डे और नाईट क्रीम को अलग करे।
  • क्रीम लगाने के 1 घंटे या 40 मिनट पहले क्लीन्ज़र से चेहरा साफ़ कर ले।
  • थोड़ी देर बाद उसे स्वच्छ टॉवल द्वारा हल्के हाथो से पोछ लीजिये।
  • फिर एक अच्छे फेस वॉश या माइल्ड सोप से चेहरे को अच्छी तरह धो ले।
  • चेहरा धोने के बाद नरम टॉवल से थप-थपा कर चेहरे को पोछ लेना चाहिए।
  • अब आपको अपने समय के मुताबिक डे या नाईट क्रीम को लगाना है।
  • इसके लिए क्रीम को ट्यूब में से हाथ पर निकाल लीजिए।
  • फिर मुहाँसो वाली जगह पर डॉट्स द्वारा क्रीम को लगा लीजिये।
  • आप चाहे तो क्रीम से मसाज भी कर सकते है, इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है।

सवाल जवाब (FAQ)

चेहरे पर अधिक सीबम उत्पादन के कारण होते पिंपल/मुँहासे को लेकर लोगो के कही प्रश्न है। जिनमे से मुख्यतर सवालों के जवाब हमने निचे देने की कोशिश की है।

(1) मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

दुनिया की बड़ी-बड़ी ब्रांड्स एक्ने और पिम्पल रिमूवल क्रीम्स का निर्माण करती है। मगर उनमे से जो क्रीम के साथ ग्राहकों का ज्यादा भरोसा रहा हो, उसकी लिस्ट निचे है।

  1. Himalaya Herbals Anti Acne Face Cream
  2. Mamaearth Anti-Pollution Face Cream
  3. Mirah Belle Anti Acne Face Cream
  4. Dot & Key Skin Clarifying Anti Acne Face Serum
  5. AcneSilk Herbal Anti Acne Cream

यह क्रीम भारत के ज्यादातर सभी मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है। या आप चाहे तो ऑनलाइन अमेज़न वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकते है।

(2) पिंपल्स के लिए कौन सी क्रीम बेहतर है?

त्वचा में अतिरिक्त तेल और सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने वाली क्रीम पिंपल्स के लिए बहुत अच्छी है। बेंज़ैक-एसी जेल (गैल्डर्मा) भारत की लोकप्रिय पिम्पल क्रीम है। जिसका नियमित उपयोग करने से कील में राहत पाई जा सकती है। यह क्रीम 48 घंटों के भीतर बैक्टीरिया को 94% तक कम कर देती है।

(3) मुंहासे एवं दाग जल्दी ठीक कैसे करें?

यदि आप पिंपल या मुंहासे के कारण हुए दाग से परेशान है। तो सबसे पहले अपनी जीवनशैली बेहतर बनाये और योग्य आहार का सेवन करे। जिसमे हरी सब्जिया, फल और घर का सामान्य खाना बेहतर है। इसी के साथ 11 बेस्ट दाग हटाने की क्रीम पोस्ट पढ़ लीजिये, जिसमे हमने पूरी जानकारी दी है।

(4) बेस्ट डॉक्टर पिम्पल्स क्रीम कौन सी है?

कही लोग चाहते है वह सिर्फ डॉक्टरी सलाह के आधार पर ही क्रीम लगाए। ऐसे में आप किसी नज़दीकी बेस्ट डर्मोटोलॉजिस्ट डॉक्टर का पता लगा सकते है। वो आपकी समस्या को पूरी तरह समझेंगे और जरुरत अनुसार उचित क्रीम (Muhase Ki Cream) देंगे।

(5) कील मुंहासे की अंग्रेजी दवा बताये?

पिंपल या मुंहासे के लिए मार्किट में कही तरह की दवाइया उपलब्ध है। यह दवा खास कर डॉक्टर की सलाह अनुसार ली जाती है। जिसमे ट्रेटीनॉयन और ऐडापलीन नामक मेडिसिन का ज्यादा उपयोग होता है। ये दवा जेल या क्रीम के रूप में होती है, जिसे सोने से पहले लगाना होता है।

आशा करती हु मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम लिस्ट बेहतरीन बना पायी हु। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Advertisement

By Rishi

मैं रिशिता इस ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट और डिजाइन से सम्बंधित पोस्ट लिखती हु। इस ब्लॉग द्वारा मुझे लोगो की शॉपिंग में सहायता करना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *