सबसे सस्ता होम थिएटर ब्लूटूथ वाला डीजे होम थिएटर प्राइस

सबसे सस्ता होम थिएटर साउंड सिस्टम कोनसा है, जो किसी डीजे की तरह परफॉरमेंस दे पाये। इस सवाल के जवाब में रिसर्च करने पर हमें कुछ बढ़िया होम थिएटर ब्लूटूथ वाला के बारे में पता चला। जो 1 से हजार की प्राइस रेंज में इंटेक्स, सैमसंग, सोनी, फिलिप्स जैसी ब्रांड्स में मिल रहे थे।

सबसे सस्ता होम थिएटर ब्लूटूथ वाला डीजे होम थिएटर प्राइस

अगर आपको नहीं पता की होम थिएटर क्या है। तो बता दू की यह वूफर के साथ में कुछ स्पीकर का साउंड सिस्टम होता है। यह समझ लो 4 स्पीकर है जिसको 1 मुख्य सिस्टम की मदद से टीवी, मोबाइल या लैपटॉप में कनेक्ट कर के अपने घर में ही सिनेमा जैसा अनुभव मिलता है।

10 सबसे सस्ता होम थिएटर ब्लूटूथ वाला

ब्लूटूथ होम थिएटर प्राइस 2 हजार से ऊपर की रहती है। जिसमे अच्छी क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम मिल जाता है। पर यदि आप इससे भी कम बजट में खरीदना चाहते है तो मल्टीमीडिया स्पीकर खरीद सकते है जो होम थिएटर जैसा ही अनुभव देंगे।

सबसे पहले शुरुआत करते है कुछ मल्टीमीडिया स्पीकर से फिर बात करते है सबसे सस्ता होम थिएटर की। जिसमे वायरलेस ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी और ब्रांडेड क्वालिटी हो।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) F&D F203G मिनी डीजे होम थिएटर

बेस्ट क्वालिटी के होम थिएटर का प्राइस थोड़ा ज्यादा ही होता है। और उसमे भी डीजे जैसा सिस्टम चाहिए तो बहुत ज्यादा खर्चा हो सकता है। पर यदि आप किसी स्पीकर की मदद से मिनी डीजे जैसा वातावरण बनाना चाहते है तो F&D का F203G खरीद सकते है।

इसे यूज़ करने के लिए आपके पास PC, डेस्कटॉप या लैपटॉप होना चाहिए। अमेज़न पर 1300 रुपये की कीमत में फ्री डिलीवरी के साथ ऑर्डर करवा सकते है।

रिव्यु देखे

(2) IKALL IK-22 ब्लूटूथ होम थिएटर

1500 की प्राइस में IKALL ब्रांड की तरफ से आनेवाला IK-22 होम थिएटर में सारे बेसिक फीचर्स मिल जाते है। जैसे 2.1 Channel speaker system, Bluetooth, LED Display, FM Radio और Remote control. 1 साल तक स्पीकर में किसी भी तरह की दिक्कत आये तो फ्री में IKALL Service से ठीक करवा सकते है।

हो सकता है यह इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट आपको ऑफलाइन स्टोर पर भी मिल जाये। या निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर के ऑनलाइन भी ले सकते है। आई कॉल ब्रांड के अधिकतर प्रोडक्ट इसी तरह सस्ते होते है।

रिव्यु देखे

(3) Krisons Nexon सस्ता होम थिएटर

Kirsons ब्रांड हमेशा सस्ते प्रोडक्ट बनाने की कोशिश करता है। जिसमे कही बार लोगो को चीज़े पसंद आ जाती है तो कही बार नहीं भी आती। Kirsons Nexon होम थिएटर कुछ ऐसा ही है, जिसका प्राइस तो 1700 सस्ता है पर इसके रिव्यु 60% पॉजिटिव है।

इस लिस्ट में इसे सबसे सस्ता होम थिएटर होने की वजह से ही रखा गया है। साथ ही में ब्लूटूथ जैसे लेटेस्ट फीचर्स और अच्छा डिज़ाइन देखने को मिलता है। इसमें केवल वाई-फाई कनेक्टिविटी का फीचर देखने नहीं मिलता।

रिव्यु देखे

(4) Event Musique होम ऑडियो स्पीकर

हो सकता है Event ब्रांड का नाम आपने पहली बार सुना हो। तो हा ये सही है मैंने भी रिसर्च के दौरान पहली बार ही इवेंट म्यूजिक स्पीकर के बारे सुना। सस्ते होम थिएटर की तलाश में देखा की ये 2000 से भी कम प्राइस का है जिसमे होम थिएटर का पूरा सेट मिल रहा है।

मैंने स्पीकर के प्रति कस्टमर्स के रिव्यु देखे, जिसमे से 80% ग्राहकों ने अच्छे रिव्यु दिए थे। आप भी चाहे तो एक बार लिंक से चेक कर सकते है। ये सस्ता होने के साथ क्वालिटी में भी अच्छा स्पीकर है।

रिव्यु देखे

(5) Tronica फुल डीजे होम थिएटर

अभी तक ऊपर की लिस्ट में जितने भी प्रोडक्ट्स देखे हम उसमे कही न कही कुछ फीचर्स को मिस कर रहे थे। लेकिन 2300 के बजट में आनेवाला Tronica होम थिएटर पूरा पैकेज है जिसे फुल डीजे सिस्टम भी कह सकते है।

Tronica 5.1 Ace Series में ब्लूटूथ, पेनड्राइव, एफएम, टीवी, ऑक्स सपोर्ट जैसी कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। 40 वॉट्स के इस होम थिएटर की साउंड क्वालिटी और फीचर्स दोनों ही बढ़िया है। सिस्टम को ब्लूटूथ द्वारा मोबाइल, लैपटॉप, टीवी कही पर भी कनेक्ट किया जा सकता है।

रिव्यु देखे

(6) Intex IT-2616 इंटेक्स होम थिएटर

सस्ते प्राइस में अच्छा प्रोडक्ट खरीदने के मामले हम भारतीयों को इंटेक्स पहले से फेवरेट ब्रांड रहा है। इंटेस्ट होम थिएटर प्राइस लिस्ट की बात करे तो सबसे सस्ता 2199 रुपये में और उससे ऊपर महंगे भी मिल जाते है। Intext IT-2616 त्योहारों के समय 2 हजार से भी कम रेट में फ्लिपकार्ट पर मिल जाता है।

इसका पावर आउटपुट 55 वाट और ब्लूटूथ वर्शन 4.2 है। फुल कंट्रोल रिमोट के साथ 8 मीटर तक वायरलेस रेंज है। सिस्टम में मेमोरी कार्ड स्लॉट, 1 सब वूफर, 4 सॅटॅलाइट स्पीकर है। जो लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट जैसे डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकते है।

रिव्यु देखे

(7) Zebronics BT4440 सबसे सस्ता सिस्टम

पिछले कुछ सालो से Zebronics स्पीकर बनाने के मामले में बहुत ही अच्छा काम कर रहा है। बेहतरीन क्वालिटी में फ्लिपकार्ट पर सबसे सस्ता होम थिएटर Zebronics BT4440 है। जो 4.1 चैनल, 60 वाट पावर आउटपुट, वायरलेस ब्लूटूथ म्यूजिक, एलसीडी डिस्प्ले जैसी सुविधा के साथ आता है।

अगर आप RGB लाइट्स के साथ स्पीकर का स्टाइलिश लुक और बेस्ट साउंड क्वालिटी पसंद करते है तो ये मॉडल आपके लिए परफेक्ट है। फ्लिपकार्ट पर 85% पॉजिटिव रिव्यु के साथ 2699 की प्राइस में ये सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है।

रिव्यु देखे

(8) Sony SA D-20 सोनी होम थिएटर

सोनी सालो से बहुत ही बढ़िया टॉप लेवल वाला ब्रांड रहा है। इसी वजह से गूगल पर लोग सोनी होम थिएटर प्राइस लिस्ट, होम थिएटर सोनी कंपनी, सोनी म्यूजिक सिस्टम, सोनी वूफर प्राइस, सोनी होम थिएटर वायरलेस जैसे कीवर्ड सर्च करते है। Sony SA D-20 अमेज़न पर 7399 के रेट में सबसे सस्ता होम थिएटर की लिस्ट में है।

इस मॉडल में 2.1 चैनल स्पीकर के साथ ब्लूटूथ वाला सिस्टम है। सब वूफर के साथ बास म्यूजिक 60 वाट पर बहुत ही अच्छी ऑडियो क्वालिटी देता है। TV, PC में USB वायर से कनेक्ट होता है और मोबाइल में वायरलेस ब्लूटूथ से। क्वालिटी जबरदस्त होने की वजह से 85% से ज्यादा कस्टमर की पहली पसंद बना है।

रिव्यु देखे

(9) Samsung T45E सैमसंग का होम थिएटर

सैमसंग का होम थिएटर हो तो बात ही क्या कहनी, हमेशा की तरह सालो से अच्छा प्रोडक्ट बनाती है ये ब्रांड। बस दिक्कत है तो सैमसंग होम थिएटर प्राइस लिस्ट से। सैमसंग के ज्यादातर सभी होम थिएटर हाई प्राइस रेंज पर है। फिर भी इनमे से किसी एक सबसे सस्ते को चुनना हो तो Samsung T45E बेहतर है।

इसमें 2.1 चैनल बार के साथ वायरलेस सब वूफर और 3 स्पीकर है। जो 200 वाट पर डॉल्बी डिजिटल साउंड देता है। ब्लूटूथ और सारे ही लेटेस्ट फीचर्स स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ इस प्रोडक्ट में फिट किये गये है। अमेज़न पर इसका प्राइस 10,990 भारतीय रुपये है।

रिव्यु देखे

(10) Sony SA D-40 सोनी म्यूजिक सिस्टम

हर तरफ से सारे फीचर्स को मिला कर Sony SA D-40 इस सबसे सस्ता होम थिएटर लिस्ट का बेस्ट मॉडल है। यह वायरलेस सोनी म्यूजिक सिस्टम सच में आपके घर को एक सिनेमा थिएटर जैसे माहौल में बदल सकता है। इसकी साउंड क्वालिटी, डिज़ाइन, ब्लूटूथ फीचर सब एक मिनी डीजे होम थिएटर की तरह लगता है।

फ्लिपकार्ट पर 8490 की प्राइस है और हजारो लोगो ने खरीद कर 90% पॉजिटिव रिव्यु के साथ अपना प्यार दिखाया है। अब तक जितने भी होम थिएटर बताये उन सभी में से सबसस्ता आपको यही सोनी होम थिएटर ज्यादा रेकमेंड करता है।

रिव्यु देखे

आशा करते है सबसस्ता टीम बेस्ट होम थिएटर की पूरी जानकारी देने में सफल रहे है। अगर हम आपकी सहायता कर पाये है तो पोस्ट को शेयर जरूर करे।

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *