आप ब्लूटूथ स्पीकर क्यों खरीदना चाहते है? क्यों की बेहतरीन Sound Quality में गाने सुनने मिले या पार्टी करनी है। यह काम हर सामान्य स्पीकर अच्छे से कर लेता है। पर सोचो यही काम के लिए Smart Bluetooth Speaker लिया जाये तो?

10 बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर प्राइस रेट 2022 (सबसे सस्ता स्पीकर)

तो आप अपने Voice Command द्वारा ब्लूटूथ स्पीकर को ऑपरेट कर पाएंगे। जैसे हमारा ये गाना बजाओ, मेरे लिए खाना ऑर्डर करो, लाइट ऑन करो। यह सब कार्य Amazon Echo Dot Smart Speaker आसानी से कर लेता है।

इस जानकारी द्वारा हम आपको ऐसे ही नए ज़माने के 10 बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बता रहे है। जो बनावट में मजबूत, साउंड में मजेदार और प्राइस में सस्ते है। साथ ही इन स्पीकर्स में रहे बढ़िया फीचर्स आपका दिल खुश कर देंगे।

10 बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर प्राइस रेट 2024

[content-egg-block template=offers_list]

ध्यान दीजिये – इस 10 बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर लिस्ट की जानकारी के अंत में Buying Guide है। जहा अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने के लिए जरुरी 9 महत्वपूर्ण पॉइंट के बारे में बताया है। चाहे तो ज्यादा जानकारी के लिए वो विभाग पढ़ सकते है।

(1) JBL Go 3 Wireless Bluetooth Speaker

JBL Go 3 Wireless Bluetooth Speaker

Connectivity Wireless
Battery Life 5 Hour
Waterproof YES
Microphone NO
Voice Control NO

दुनिया में सबसे अच्छे ब्लूटूथ स्पीकर JBL Brand बनाती है। इनका JBL Go विश्वभर में लाखो बार बिक चूका है। इतनी हाईएस्ट सेलिंग के साथ प्रोडक्ट को ग्राहकों द्वारा 86% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है।

इस स्पीकर में कुल 16 तरह के कलर विकल्प मिल जाते है। यह दिखने में Rugged Fabric Design का है। Type C का चार्जिंग पोर्ट और Waterproof बनावट है। इसे कही लटकाना हो तो उसके लिए भी सुविधा है।

एक बार फुल चार्जिंग करने पर ब्लूटूथ स्पीकर 5 घंटे तक कार्यरत रहता है। यह Bluetooth 5.1 द्वारा तुरंत किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है। म्यूजिक चलने पर Big Audio और Punchy Bass सुनने मिलता है।

फायदे

नुकसान

कीमत

अमेज़न पर JBL Go 3 ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत ₹2990 है। इस प्राइस पर हमें 1 साल की वारंटी भी साथ मिल जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3alwmmZ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Amazon Echo Dot 3rd Generation

Amazon Echo Dot 3rd Generation

Connectivity BT, Wi-Fi
Battery Life No Battery
Waterproof NO
Microphone YES
Voice Control YES

3 हजार के बजट में लोग एक बढ़िया ब्लूटूथ स्पीकर खरीदते है। पर आप चाहे तो इसी बजट में एक Smart Speaker खरीद सकते है। जिसको वौइस् कमांड दे कर बहुत सी चीज़ो को आनंद उठा सकते है।

2024 में सबसे बेस्ट स्मार्ट स्पीकर Amazon Echo Dot है। जिसकी मदद से गाने सुनना, इलेक्ट्रॉनिक चीज़े कंट्रोल करना, इंटरनेट चलाना सब संभव है। कुछ भी करना हो बस अपनी आवाज द्वारा स्पीकर को आदेश देना है।

इसमें एक बार इंटरनेट कनेक्ट हो जाये तो आप दुनियाभर के गाने सुन सकते है। क्यों की इसमें पहले से Gaana, Spotify, Saavn, Prime Music जैसी एप्प्स कनेक्ट है। इस छोटे से एक स्पीकर के अनेक फायदे है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

ऑनलाइन स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर प्राइस ₹3500 में बिलकुल सही है। इसमें गाना सुनने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3bEFROs” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) JBL Flip 4 Portable Bluetooth Speaker

JBL Flip 4 Portable Bluetooth Speaker

Connectivity Wireless
Battery Life 12 Hour
Waterproof YES
Microphone YES
Voice Control YES

यदि आप 7 हजार के बजट में एक High Profile Bluetooth Speaker खरीदने की सोच रहे है। तो एक बार JBL Flip 4 मॉडल पर नजर कर लीजिये। इसमें बेहतरीन बास के साथ बहुत ही अच्छी साउंड क्वालिटी मिलती है।

स्पीकर में Voice Assistant Integration का स्पेशल फीचर है। जिससे एक ही बटन में Google Now और Apple Siri को एक्सेस कर सकते है। साथ ही इसमें Noise & Echo Cancelling Speakerphone है।

टोटल 3000 mAh की Rechargeable Battery है, जिसके द्वारा 12 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। इस ब्लूटूथ स्पीकर से कोई भी 2 डिवाइस कनेक्ट किये जा सकते है। स्पीकर को पानी या धूल-मिट्टी से कोई नुकसान नहीं होता।

फायदे

नुकसान

कीमत

बेहतरीन फीचर्स के साथ सब कुछ बढ़िया चाहिए। तो कीमत ₹7500 में मिलने वाला JBL Flip 4 ब्लूटूथ स्पीकर अच्छा है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3yl6y2B” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Boat Stone 200 Wireless Speaker

Boat Stone 200 Wireless Speaker

Connectivity BT/AUX
Battery Life 10 Hour
Waterproof YES
Microphone YES
Voice Control NO

2015 में शुरू हुई Boat एक इंडियन स्पीकर एंड हैडफ़ोन ब्रांड है। जिसके अधिकतर ब्लूटूथ स्पीकर अच्छी गुणवत्ता के साथ Budget Friendly होते है। Boat Stone 200 इनका सबसे ज्यादा बिकने वाला स्पीकर है।

यह बनावट में काफी मजबूत और Premium Sound देने वाला प्रोडक्ट है। स्पीकर चार्ज होने में 2-3 घंटे लेता है और 10 घंटे तक चलता है। पानी से स्पीकर बचा रहे इसलिए इसमें IPX6 Water Resistant है।

आपको किसी भी तरह की पार्टी एन्जॉय करनी हो। कही बहार म्यूजिक बजा कर नाचना हो। बढ़िया साउंड में गाने सुनने का मन कर रहा हो। ऐसे किसी भी कार्य में ये स्पीकर आपको बहुत अच्छा परफॉरमेंस देता है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

बोट स्टोन 200 ब्लूटूथ स्पीकर रेट ₹1190 में अमेज़न पर उपलब्ध है। ऑफर्स या सेल के दिनों में इसका प्राइस 10% तक कम हो जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Stone-200-Portable-Bluetooth-Speakers/dp/B01JIP48IC” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Zebronics Zeb Country 3W Speaker

Zebronics Zeb Country 3W Speaker

Connectivity BT/USB
Battery Life 10 Hour
Waterproof YES
Microphone YES
Voice Control NO

कही लोग चाहते है वह ब्लूटूथ स्पीकर ₹200 से ₹500 जितने सस्ते प्राइस में खरीद पाए। तो इस रेंज में Best Bluetooth Speaker Zebronics Zeb Country है। जिसे लाखो ग्राहकों ने खरीद कर बेहतरीन रिव्यु दिए है।

इस स्पीकर का ऑनलाइन रेट 500 रुपये के आसपास चलता रहता है। कंपनी ने सस्ती कीमत पर भी एक ही नजर में पसंद आ जाये ऐसा स्पीकर बनाया है। यह दिखने में किसी पुराने रेडियो स्टाइल का लगता है।

स्पीकर में वॉल्यूम बटन, चार्जिंग पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट सब है। इतना तो महंगे स्पीकर में भी कंपनी नहीं देती। एक्स्ट्रा फीचर्स में FM और Call Functions भी शामिल है।

फायदे

नुकसान

कीमत

आपका बजट कम है या आपके पास पैसे ज्यादा नहीं। तो 100-200 रुपये के स्पीकर में पड़ने की मत सोचना। इसमें लगाए पैसे आपके बर्बाद जाने की ज्यादा संभावना है। इससे अच्छा बेस्ट प्राइस ₹550 में ये स्पीकर सही है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3yHWzpg” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Boat Stone 1000 Bluetooth Speaker

Boat Stone 1000 Bluetooth Speaker

Connectivity BT/AUX
Battery Life 8 Hour
Waterproof YES
Microphone YES
Voice Control NO

Latest Bluetooth Version 5.0 पर आधारित बोट स्टोन 1000 एक परफेक्ट स्पीकर है। जिसमे Powerful Bass, 14W Stereo Sound और IPX5 Water Resistance है।

स्पीकर का Frequency Response 20Hz-20KHz है, जिससे कनेक्ट करने में आसानी रहती है। प्रोडक्ट में 3000 mAh की बैटरी फिट की गयी है। जो एक सिंगल चार्ज में 8 घंटे का Playback देती है।

म्यूजिक/साउंड को कंट्रोल करने के लिए जितने भी जरुरी फंक्शन्स होने चाहिए। वो सब बटन के माध्यम द्वारा स्पीकर में मौजूद है। स्पीकर पानी के साथ धूल-मिट्टी से भी खुद को बचाये रखने में सक्षम है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

यदि आपको बोट स्टोन 1000 ब्लूटूथ स्पीकर पसंद आ रहा है। तो कीमत ₹2490 में ऑनलाइन ऑर्डर कर के इसे अपना बना सकते हो।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3P7cWkr” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Mivi Roam 2 5W Portable Speaker

Mivi Roam 2 5W Portable Speaker

Connectivity BT/AUX
Battery Life 24 Hour
Waterproof YES
Microphone YES
Voice Control YES

सस्ते प्राइस में ज्यादा फीचर्स वाला ब्लूटूथ स्पीकर मतलब मिवि रोमइस Wireless Bluetooth Speaker में Studio Quality Sound मिलता है। इसमें In Built Mic और Voice Assistance भी है।

बेहतरीन फीचर्स के साथ Latest Bluetooth 5.0 है, जिससे कनेक्टिविटी अच्छी रहती है। केवल 3-4 घंटे के एक चार्ज में स्पीकर 24 घंटे चलता है। यह साइज में छोटा है लेकिन जब बजता है तो साउंड में बड़ा बन जाता है।

स्पीकर द्वारा गाने के शब्द और म्यूजिक क्लियर साउंड में सुनाई देता है। साथ ही Punchy Bass का एक मजेदार एहसास मिलता है। यह Premium Built With Aircraft Grade Aluminium बनावट में है।

फायदे

नुकसान

कीमत

फीचर्स और बढ़िया साउंड क्वालिटी के हिसाब से मिवि ब्लूटूथ स्पीकर बहुत अच्छा है। जिसे कीमत ₹1090 में अमेज़न से खरीद सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3bQ8CIj” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Boat Stone 650 Bluetooth Speaker

Boat Stone 650 Bluetooth Speaker

Connectivity BT/AUX
Battery Life 7 Hour
Waterproof YES
Microphone YES
Voice Control NO

ऑनलाइन बोट स्टोन 650 ब्लूटूथ स्पीकर को 3 लाख से ज्यादा बार खरीद गया है। जिसमे से ग्राहकों द्वारा प्रोडक्ट को 83% पॉजिटिव रिव्यु मिले है। यह आपके गाने सुनने के अनुभव को बेहतर बनाता है।

स्पीकर में 1800 mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 7 घंटे तक कार्यरत रहती है। इसमें Powerful Bass के साथ बढ़िया Stereo Sound है। स्पीकर का Robust Design दिखने में स्टाइलिश और आकर्षित लगता है।

प्रोडक्ट में जरुरी सारे कंट्रोल्स दिए है, जिससे साउंड का अधिक आनंद उठा पाते है। स्पीकर को Wired & Wireless दोनों तरह से उपयोग में लिया जा सकता है। ऑनलाइन अधिकांश ग्राहकों ने स्पीकर के अच्छे रिव्यु दिए है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

कुछ लोग 2000 के बजट में बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते है। तो उनके लिए प्राइस ₹1790 में बोट स्टोन 650 स्पीकर वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट हो सकती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3R9qePm” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Tribit Maxsound Plus Wireless Speaker

Tribit Maxsound Plus Wireless Speaker

Connectivity BT/USB
Battery Life 20 Hour
Waterproof YES
Microphone YES
Voice Control NO

बेहद बढ़िया फीचर्स के कारण 2024 में Tribit Maxsound ब्लूटूथ स्पीकर तेजी से बिक रहा है। ये 24 वाट का वायरलेस स्पीकर है। जिसमे Powerful Louder Sound सुनने मिलता है।

स्पीकर की ब्लूटूथ रेंज सबसे ज्यादा 100 फ़ीट तक की है। इसमें 20 घंटे का बैटरी बैकअप देखने मिलता है। स्पीकर में अच्छी गुणवत्ता के लिए Well Balanced Sound System सेट है।

इसका Superior Xbass आपको म्यूजिक/साउंड का सबसे अच्छा अनुभव देता है। किसी भी तरह की धूल-मिट्टी वाली स्थिति या पानी से स्पीकर को कोई नुकसान नहीं होता। यह एक प्रीमियम लेवल का ब्लूटूथ स्पीकर है।

फायदे

नुकसान

कीमत

प्राइस में ट्रायबीट मैक्ससाउंड थोड़ा महंगा जरूर है। लेकिन इसकी बढ़िया गुणवत्ता के आगे कीमत ₹4490 सही है। चाहो तो इसे क्रेडिट कार्ड ऑफर्स द्वारा 10% Instant Discount में खरीद सकते हो।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3yc6YYS” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Boat Stone 170 Bluetooth Speaker

Boat Stone 170 Bluetooth Speaker

Connectivity BT/AUX
Battery Life 6 Hour
Waterproof YES
Microphone YES
Voice Control NO

इंडियन ब्रांड बोट के प्रोडक्ट आजकल लोगो में काफी मशहूर हो रहे है। स्टोन 170 इनका एक सस्ता और बजट फ्रेंडली ब्लूटूथ स्पीकर है। जिसमे 6 घंटे का Playback मिलता है और TWS Feature है।

स्पीकर लेटेस्ट वर्सन Bluetooth 4.2 पर आधारित है और SD Card Slot भी है। इसके Multifunction Button स्पीकर की गतिविधि को ऑपरेट करना आसान बनाते है। स्पीकर दिखने में अच्छा है और Sound Clearity भी सही है।

ब्रांड द्वारा 1 साल की फ्री वारंटी मिल जाती है। जिसके तहत 1 साल तक प्रोडक्ट में कुछ भी खराबी या समस्या आने पर फ्री रिपेयरिंग करवा पाएंगे। यह भारतीय ब्रांड द्वारा बना 100% Made In India प्रोडक्ट है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

अमेज़न पर ब्लूटूथ स्पीकर बोट स्टोन 170 का प्राइस ₹1190 है। इस सस्ते प्राइस रेट में मिल रहे फीचर्स अनुसार स्पीकर अच्छा है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3bOTuL4″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Bluetooth Speaker Buying Guide In Hindi

क्या आप सच में एक बढ़िया ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते है? तो निचे दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं को अच्छे से पढ़ लीजिये। इन पॉइंट्स के आधार पर आप अपनी चॉइस अनुसार सर्वश्रेष्ठ स्पीकर खरीद पाएंगे।

(1) Bluetooth Version

किसी भी ब्लूटूथ स्पीकर में आपको मुख्यरूप से 3 वर्सन देखने मिलेंगे।

बेहतरीन कनेक्टिविटी और बेस्ट परफॉरमेंस के लिए वर्सन 4 या 5 वाला स्पीकर ही खरीदना चाहिए। इससे कम है तो उस ब्लूटूथ स्पीकर को ना ही ख़रीदे तो बेहतर रहेगा।

(2) Battery Life

आज की जरूरतों के हिसाब से कम से कम 5 घंटे का बैटरी बैकअप होना चाहिए। इससे अधिक जितना ज्यादा प्लेटाइम मिले उतना अच्छा है।

Mivi Roam 2 जैसे ब्लूटूथ स्पीकर में तो 24 घंटे तक बैटरी कार्यरत रहती है। साथ ही यह ब्लूटूथ स्पीकर सबसे सस्ती कीमत ₹1100 में मिल जाता है।

(3) Charging Time

बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ Fast Charging भी होना जरुरी है। फिर ऐसा ना हो जाये स्पीकर में सब बढ़िया है। लेकिन फुल चार्ज होने में 6 घंटे लग जाते है।

कोई ऐसा स्पीकर लेने की कोशिश करे जो 2 से 4 घंटे में बैटरी फुल चार्ज कर दे। इससे आपको ब्लूटूथ स्पीकर इस्तेमाल में लेना हो तो लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

(4) Sound Quality

कस्टमर बड़ी और अच्छी क्वालिटी की साउंड सुनने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहता है। यदि स्पीकर से फटी हुई आवाज आती है या Clear Sound नहीं है तो वो बेकार है।

स्पीकर ऐसा होना चाहिए जिसमे हम गाने के हर शब्द और म्यूजिक का मजा उठा पाए। इसलिए स्पीकर खरीदने से पहले उसकी Sound Quality कैसी है ये जरूर देखे।

(5) Connectivity

स्पीकर में कनेक्टिविटी के 2 मुख्य ऑप्शन जरूर होने चाहिए। पहला ब्लूटूथ द्वारा और दूसरा वायर केबल द्वारा। इसके अलावा Wi-Fi Connectivity भी मिल जाये तो बहुत बढ़िया है।

इसी के साथ देखे की स्पीकर में SD Card का स्लॉट भी हो। जिससे मेमोरी कार्ड लगा कर गाने सुनने हो तो वो भी संभव हो पाए।

(6) Safety Features

ब्लूटूथ स्पीकर को 3 प्रकार के खतरे ज्यादा होते है।

एक Best Bluetooth Speaker में इन तीनो खतरों से बचाव हो जाता है। यानी स्पीकर पानी में जाये, धूल-मिट्टी लगे तो भी कुछ नहीं होता। साथ ही इसमें खतरारूप इलेक्ट्रिक करंट भी नहीं आता।

(7) Smart Speaker

फ़िलहाल Amazon Echo Dot जैसे बहुत ही कम Smart Speakers इंडियन मार्किट में अवेलेबल है। यदि नयी टेक्नोलॉजी के साथ चलना चाहते है। तो ऐसे स्पीकर में अपने पैसे खर्च कर सकते है।

इसमें आपको बस अपने वौइस् द्वारा कमांड देना है। स्पीकर आपकी आवाज के आदेश पर इंटरनेट से जो बोलेगे वो करेगा। जैसे गाना बजाना, ऑनलाइन ऑर्डर करना, बिल पेमेंट करना, सवाल का जवाब पाना वगेरा।

कुछ ब्लूटूथ स्पीकर में केवल Voice Assistance फीचर होता है। यदि ये फीचर है तो भी आपका स्पीकर स्मार्ट ही कहलायेगा। बस इसमें अमेज़न के स्पीकर जितने कार्य नहीं हो पाएंगे।

(8) Microphone

बहुत से नए ब्लूटूथ स्पीकर में अब Microphone/Mic का फीचर मिल रहा है। जिससे अपने स्पीकर द्वारा ही कॉल रिसीव करना और बातचीत करना संभव हो पाता है।

वैसे तो ये ना हो तो भी चलेगा, इतना जरुरी नहीं है। लेकिन अगर ये आपके लिए काम का फीचर है। तो स्पीकर खरीदने से पहले जरूर देखे उसमे माइक्रोफोन है या नहीं।

(9) Warranty

कोई भी ब्लूटूथ स्पीकर ख़रीदे, उसमे कम से कम 1 साल की वारंटी तो मिलनी ही चाहिए। अगर इससे अधिक वारंटी मिल रही है तो ये अच्छी बात है।

ये भी देखे की कंपनी की After Sales Service और Customer Support कैसा है। यदि ब्रांड बेहतर होगी तो कुछ भी समस्या होने पर फ्री वारंटी के तहत जल्दी समाधान हो जायेगा।

लिस्ट में हमने जो 10 बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर शामिल किये है। वो इन्ही 9 मुख्य पॉइंट के आधार पर है। इसलिए आप चाहे तो पुरे भरोसे के साथ इन स्पीकर को खरीद सकते है। इन ब्लूटूथ स्पीकर से आपको बिलकुल निराशा नहीं मिलेगी।

सवाल जवाब (FAQ)

लोग गूगल पर ब्लूटूथ स्पीकर से जुड़े कही सवाल सर्च करते है। उनमे से मुख्यतर सभी सवालो के जवाब निचे दिए है।

(1) ब्लूटूथ स्पीकर रेट 100 रुपये में मिलेगा?

हां, लोकल मार्किट में जाओगे तो 100-200 रुपये के छोटे ब्लूटूथ स्पीकर मिल जाते है। लेकिन ये कुछ ही दिनों में काम करना बंद कर देते है और इनकी गुणवत्ता भी अच्छी नहीं होती।

इससे बेहतर यही है की आप थोड़े ज्यादा पैसे लगाओ, बजट 500 तक ले आओ और एक बढ़िया स्पीकर खरीदो। जैसे प्राइस ₹550 में जेब्रोनिक्स ब्रांड का Zeb Country स्पीकर आराम से मिल जाता है।

(2) सबसे सस्ता ब्लूटूथ स्पीकर कौन सा है?

बेहतरीन क्वालिटी में सबसे सस्ता और अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर Zebronics Zeb Country है। जो ऑनलाइन अमेज़न पर सस्ती कीमत ₹550 में उपलब्ध है। इससे सस्ते स्पीकर घटिया क्वालिटी के होते है।

(3) सबसे बढ़िया ब्लूटूथ स्पीकर कौन सा है?

उपरोक्त लिस्ट में हमने 10 बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बताया। अब उनमे से भी 3 बढ़िया स्पीकर निकालने हो, तो लिस्ट कुछ निचे अनुसार बनती है।

(4) ब्लूटूथ स्पीकर की बेस्ट ब्रांड कौन सी है?

इंडिया में निम्नलिखित Top 5 Best Bluetooth Speaker Brands है। जिनके प्रोडक्ट्स सबसे अधिक बिकते है और लोग पसंद करते है।

(5) ब्लूटूथ स्पीकर ख़राब क्यों हो जाते है?

कुछ ग्राहकों की शिकायत है की उनके ब्लूटूथ स्पीकर कम समय में ख़राब हो जाते है। जिसके पीछे सबसे बड़ी 2 वजह हो सकती है।

यदि कंपनी ने बेकार प्रोडक्ट दिया है तो उनसे ही संपर्क कर के समस्या का समाधान किया जा सकता है। यदि आप स्पीकर को बहुत ज्यादा Loud Sound और Rough Use में लेते है। तो आगे चल कर इसके बिगड़ने की संभावना रहती है।

इसलिए हमेशा अपने किसी भी प्रोडक्ट को कंपनी के बताये निर्देशानुसार अच्छे से यूज़ करे। फिर देखे आपका प्रोडक्ट लंबे समय तक अच्छे से कार्यरत रहेगा।

आशा करता हु 10 बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर प्राइस की पूरी जानकारी दे पाया हु। हमारा काम पसंद आया हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *