Advertisement
2022 में दुनिया का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है

अनेक गुणों से भरपूर दुनिया का सबसे अच्छा साबुन आपकी त्वचा को स्वस्थ और सुरक्षित रखता है। वैसे तो विश्व भर में कही तरह के साबुन मिलते है। पर एक बेस्ट सोप त्वचा को ना ही केवल सुंदरता बक्षता है। बल्कि गहराई से पोषण दे कर ज़्यादातर स्किन प्रोब्लेम्स को दूर करता है।

2022 में दुनिया का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है

शरीर को गंदकी मुक्त और तरो-ताज़ा रखने के लिए हम नहाते है। नहाने का मुख्य हिस्सा साबुन है जो शरीर को फ्रेशनेस देता है। पर कुछ साबुन ऐसे होते है जो त्वचा की प्राकृतिक नमी को छीन लेते है। इसलिए हमेशा हाई ग्रेड वाला सबसे अच्छा साबुन ही खरीदना चाहिए।

Advertisement

2024 में सबसे अच्छा साबुन कौन सा है

कंपनी जिन साबुन को केमिकल रहित अच्छी गुणवत्ता वाली चीज़ो से बनाती है, वही साबुन सबसे अच्छे होते है। साबुन की क्वालिटी का पता TFM (Total Fatty Matter) से चलता है

ज्यादातर सभी साबुन की पैकेजिंग के पीछे TFM Value लिखी होती है। जिसमे ध्यान दे की TFM 70% से ज्यादा हो तो साबुन अच्छा है। अब देखते है 10 सबसे अच्छा साबुन की लिस्ट।

Advertisement

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Pears Moisturising Bathing Bar Soap

Pears Moisturising Bathing Bar Soap

Advertisement

नहाने के लिए हो या फेस को वाश करने में यह साबुन आपको हमेशा बेहतरीन फायदे देता है। पेअर्स सोप में प्योर ग्लिसरीन के गुण पाए जाते है। जो त्वचा को जेंटल वाश कर के गोल्डन ग्लो देता है। साबुन आपको एंटी एजिंग युवा जीवंत चमकदार त्वचा पाने में मददगार बनता है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • मॉइस्चराजिंग गुण
  • ग्लिसरीन युक्त
  • गोल्डन ग्लो
  • एंटी एजिंग सोप
  • ब्राइट एंड सॉफ्ट स्किन
  • डर्मेटोलॉजी टेस्टेड

मॉइस्चराइज़िंग गुणों के कारण साबुन ड्राई स्किन वालो के लिए खास है। साबुन त्वचा को प्राकृतिक निखार दे कर ब्राइट करता है। पेअर्स मॉइस्चराइज़िंग बाथिंग बार सोप 3 पैक की कीमत ₹150 है। ऑनलाइन अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों की यह साबुन पहली पसंद है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3uVsuB1″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Park Avenue Premium Mens Soap

Park Avenue Premium Mens Soap

खास कर पुरुषो की त्वचा को ध्यान में रखते हुए इस सोप को तैयार किया गया है। साबुन में शिया बटर, ग्लिसरीन और कोकोनट के गुण पाए जाते है। जिससे त्वचा क्लियर और मॉइस्चर होती है। बाय 3 गेट 1 ऑफर में आप इसे प्राइस ₹130 के अंदर खरीद सकते है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • प्रीमियम क्वॉलिटी
  • लक्सरी सोप
  • स्पेशल फॉर मेंस
  • नैचरल इंग्रेडिएंट्स
  • स्किन मॉइस्चर
  • रेडिएंट लुक
  • हाइड्रेटेड त्वचा

पार्क एवन्यू प्रीमियम द्वारा प्रस्तुत मेंस सोप आपको रेडिएंट स्किन देता है। साथ ही सोप पुरुषो की त्वचा को ड्राई होने से भी बचाता है। त्वचा को पुरे दिन हाइड्रेटेड रखने में साबुन मददगार है। साबुन की खुश्बू बहुत अच्छी है जो लंबे समय तक चलती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3LFqdA3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Medimix Ayurvedic Classic 18 Herbs Soap

Medimix Ayurvedic Classic 18 Herbs Soap

Advertisement

मेडीमेक्स ब्रांड गुणवत्ता युक्त आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने के लिए मशहूर है। इस हर्बल साबुन को अधिकतर ग्राहकों ने ख़रीदा है और अच्छी रेटिंग भी दी है। साबुन को बनाते वक्त ग्लसरीन, हल्दी, चंदन सहित 18 प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • हर्बल प्रोडक्ट
  • हल्दी, चंदन के गुण
  • प्राकृतिक सामग्री
  • स्किन प्रोब्लेम्स छुटकारा
  • मुलायम त्वचा
  • दाग धब्बे करे दूर

4+1 ऑफर में आप मेडीमेक्स आयुर्वेदिक सोप को ₹160 में खरीद सकते है। साबुन को संपूर्ण शाकाहारी सामग्री से तैयार किया गया है। जिस कारण साबुन त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाए बिना स्वस्थ रखता है। त्वचा लक्षी समस्या जैसे पिंपल्स, रैशेज, फोड़े, दाग-धब्बे, कांटेदार गर्मी इस साबुन से दूर होती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://amazon.in/Medimix-Ayurvedic-Classic-Herbs-Super/dp/B0188TQF9Y” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(4) Dettol Original Germ Protection Bathing Soap

Dettol Original Germ Protection Bathing Soap

बाहरी कीटाणुओं से सुरक्षा पाने के लिए डेटोल सोप का इस्तेमाल करना लाभकारी है। डेटोल सोप पूरी बॉडी को संक्रमण से बचाता है। खास कर संवेदनशील त्वचा वाले इस साबुन का बेजिझक उपयोग कर सकते है। साबुन में किसी भी तरह का हानिकारक तत्व नहीं डाला गया।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • जर्म प्रोटेक्शन
  • हानिकारक तत्व रहित
  • डॉक्टर्स रिकमेंड प्रोडक्ट
  • मॉइस्चराजिंग फॉर्मूला
  • स्पेशल फॉर सेंसेटिव स्किन
  • एलोवेरा गुण
  • ग्लिसरीन युक्त

डेटोल ओरिजिनल जर्म प्रोटेक्शन बाथिंग सोप का दाम ₹245 है। जिसे आप 125 ग्राम के 5 सोप के ऑफर में भी खरीद सकते है। सोप को 80 प्रतिशत प्राकृतिक सामग्री से तैयार किया गया है। त्वचा को क्लींज़िंग और मॉइस्चराइज़ करने में साबुन अच्छा है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3LImgKU” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Fiama Gel Bar Celebration Pack

Fiama Gel Bar Celebration Pack

Advertisement

फिएमा सेलिब्रेशन पैक में बाय 4 गेट 1 फ्री यानि कुल 5 सोप आते है। यह जेल बार्स त्वचा को कंडीशनिंग करने का काम करते है। पैक में 5 डिफरेंट सोप बार आते है जिनमे अलग-अलग गुणवत्ता होती है। पुरे दिन बॉडी को फ्रेश रखने में यह साबुन सहायक है।

मुख्य विशेषताए

  • मैजिक सेलिब्रेशन पैक
  • डीप मॉइस्चर सोप
  • स्किन कंडीशनिंग
  • फ्लोरल सेंट
  • मुलायम त्वचा
  • फ्रूट फ्रेशनेस
  • स्किन नौरीशिंग

फिएमा जेल बार सेलिब्रेशन पैक की नॉर्मल प्राइस ₹255 तक रहती है। सोप्स बार में साइट्रस, बियरबेरी और ब्लैकबेरी की खुश्बू होती है। 5 सोप आपकी त्वचा को कही तरह के फायदे देते है। साथ ही यह सभी सोप त्वचा को अच्छी तरह से मुलायम भी करते है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3sO7Noa” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Dove Cream Beauty Bathing Bar

Dove Cream Beauty Bathing Ba

अधिकतर ग्राहकों की ट्रस्टेड ब्रांड डव अपने हर प्रोडक्ट को गुणवत्ता सभर बनाती है। स्किन को सुरक्षित रखने के लिए डव का यह माइल्ड सोप गुणकारी है। बेहतरीन ब्यूटी बार के रूप में साबुन त्वचा लक्षी समस्याओ को ख़तम कर के, हैल्थी स्किन मैंटेन करता है।

Advertisement

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • बेस्ट ब्यूटी बाथिंग बार
  • माइल्ड सोप
  • pH लेवल को बेलेन्स करे
  • ड्राई स्किन नौरीशिंग
  • सॉफ्ट एंड ग्लोइंग त्वचा
  • डर्मेटॉलजिस्ट रिकमेंडिड
  • मिल्क के गुण

साबुन में मिल्क मॉइस्चराजिंग क्रीम है जो त्वचा को कोमल मुलायम बनाती है। डव क्रीम ब्यूटी बाथिंग बार साबुन की कीमत ₹295 है। साबुन को खरीदने पर आप बाय 4 गेट 1 फ्री ऑफर का भी लाभ उठा सकते है। यह दुनिया का सबसे अच्छा साबुन है जो त्वचा को जेंटली वाश करने के साथ त्वचा के pH लेवल को भी बेलेन्स करता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3JCTcTi” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(7) Himalaya Neem And Turmeric Soap

Himalaya Neem and Turmeric Soap

Advertisement

त्वचा सम्बंधित परेशानियों का समाधान करने में नीम सबसे ज़्यादा फायदेकारक है। और नीम के साथ अगर हल्दी और शहद के गुण भी हो तो यह अधिक लाभकारी बन जाता है। हिमालया ब्रांड द्वारा प्रस्तुत नीम एंड टर्मेरिक सोप में भी कुछ ऐसे ही लाभ देखने मिलते है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • बेस्ट एंटीसेप्टिक सोप
  • शुष्क त्वचा से राहत
  • डबल प्रोटेक्शन
  • प्राकृतिक सामग्री
  • आलमंड ऑइल युक्त
  • 100% सुरक्षित
  • एंटी एलर्जिक

हिमालय के पैक के सभी साबुन में यह गुण मौजूद है। रूखी त्वचा वालो के लिए यह सभी साबुन बहुत अच्छे है जो ड्राईनेस को कम करते है। हिमालया नीम एंड टर्मेरिक सोप का रेट ₹115 है जो पूरी वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है। गुणवत्ता से भरपूर इन साबुन का उपयोग कर के आप बेहतरीन परिणाम पा सकते है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://amazon.in/Himalaya-Neem-Turmeric-Soap-125g/dp/B01CDW1E8E” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Boro Plus Antiseptic And Moisturising Bathing Soap

Boro Plus Antiseptic and Moisturising Bathing Soap

Advertisement

बोरोप्लस को भारत की नंबर 1 एंटी सेप्टिक ब्रांड माना जाता है। बोरोप्लस के साबुन में 99.9% जर्म्स का खात्मा करने की ताकत है। साबुन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद है। जो बाहरी संक्रमण से लड़ने में सहायक बनते है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • 99.9% जर्म्स से सुरक्षा
  • वायरस प्रोटेक्शन
  • एंटी-ऑक्सीडेंट गुण
  • एलोवेरा और तुलसी युक्त
  • ब्लैकहेड्स करे दूर
  • हार्मफुल केमिकल रहित
  • एंटी सेप्टिक सोप

इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व तुलसी, जिसमे एंटी-फंगल गुण है। वह ब्लैकहेड्स और मुंहासों को रोकने में मददगार है। डीप मॉइस्चर के साथ साबुन बिलकुल नरम मुलायम स्वस्थ त्वचा का निर्माण करता है। बोरोप्लस एंटी सेप्टिक एंड मॉइस्चराइजिंग बाथिंग सोप की कीमत ₹160 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3I2xjw3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Hamam Neem Tulsi & Aloe Vera Bathing Soap

Hamam Neem Tulsi & Aloe Vera Bathing Soap

Advertisement

100 प्रतिशत शुद्ध नीम से बना हमाम नीम दुनिया का सबसे अच्छा साबुन है। इसमें नीम के साथ तुलसी और एलोवेरा के गुण भी पाए जाते है। नीम के एंटी सेप्टिक गुण त्वचा विकार को आसानी से ख़तम करते है। नीम, तुलसी और एलोवेरा का कॉम्बिनेशन त्वचा को मुलायम और रोग मुक्त रखता है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • त्वचा विकार करे दूर
  • हानिकारक केमिकल रहित
  • 100% सुरक्षित
  • प्राकृतिक सामग्री
  • स्किन प्रोटेक्शन
  • धूल, गंदगी, प्रदूषण से लड़ें

यह साबुन सभी प्रकार की त्वचा वालो के लिए अच्छा है। इसे बनाते वक्त हानिकारक केमिकल का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं होता। जिस कारण साबुन सभी तरह से सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त है। अमेज़न पर हमाम नीम तुलसी एंड एलोवेरा बाथिंग सोप की प्राइस ₹400 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/357tK9f” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(10) Santoor Rose Glo Soap

Santoor Rose Glo Soap

युवा, गुलाबी और चमकती त्वचा पाने के लिए आप फोटो में बताए सोप का इस्तेमाल कर सकते है। गुलाब जल और शहद जैसे प्राकृतिक तत्वों से समृद्ध यह बेस्ट सोप है। संतूर रोज ग्लो साबुन के 4 पैक की कीमत ₹220 के आसपास रहती है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • बेस्ट पिंक रोज ग्लो
  • मैंटेन स्किन मॉइस्चर
  • शहद, गुलाब जल गुण
  • स्किन प्रोटेक्शन
  • ग्लोइंग स्किन
  • नैचरल इंग्रेडिएंट्स

शहद के गुण त्वचा को गहराई से पोषण दे कर चमकदार बनाते है। और रोज वाटर त्वचा को मुलायम बनाने में सहायता करता है। यह दूसरे साबुन की तरह स्किन को शुष्क नहीं बनने देता। साथ ही त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चर और नौरीश करता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3I0fLAZ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

आशा करती हु दुनिया का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है की जानकारी अच्छे से दे पायी हु। पोस्ट पसंद आये तो दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले।

Advertisement
Advertisement

By Rishi

मैं रिशिता इस ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट और डिजाइन से सम्बंधित पोस्ट लिखती हु। इस ब्लॉग द्वारा मुझे लोगो की शॉपिंग में सहायता करना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *