15 जल्दी बाल बढ़ाने वाले तेल का नाम | बालों के लिए सबसे अच्छा तेल

अपने बालों को लंबे, घने और स्वस्थ रखना चाहते है? तो हफ्ते में 1 या 2 बार तेल मालिश करना जरुरी है। इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल जल्दी बढ़ते है। साथ ही अच्छा तेल हो तो, बालों का झड़ना भी कम हो जाता है।

15 जल्दी बाल बढ़ाने, उगाने और लंबे करने का तेल | बालों के लिए सबसे अच्छा तेल

मार्किट में हजारो बाल बढ़ाने के तेल उपलब्ध है। उनमे से हमारे बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है, वो ढूंढना थोड़ा मुश्किल है। इसी समस्या के समाधान में हमने एक गहरा रिसर्च किया और अंत में 15 Best Hair Oil ढूंढ निकाले है।

जिनकी मुख्य विशेषताएं कुछ इस तरह है

  • ज्यादातर तेल शुद्ध और गुणवत्ता युक्त है।
  • लिस्ट में कही आयुर्वेदिक तेल को शामिल किया है।
  • तेल से बालों का झड़ना बंद हो जाता है।
  • बाल लंबे, घने और मजबूत बनते है।
  • ज्यादातर Hair Oil में केमिकल्स नहीं है।
  • यह प्राइस में सस्ते और आसानी से मिलने वाले है।

अब आगे बढ़ते है Baal Badhane Wala Tel लिस्ट की तरफ।

15 जल्दी बाल बढ़ाने वाले तेल का नाम 2024

यहाँ सबसे पहले बाल बढ़ाने वाले 15 बेस्ट तेल की शॉर्ट लिस्ट है। फिर सभी तेल के बारे में पूरी जानकारी बताई है।

15 BEST HAIR OIL IN INDIA

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Max Care Virgin Coconut Oil

Max Care Virgin Coconut Oil

Best For Hair Care
Hair Type All
Positive Review 90%
Star Rating 4.5/5
Result Score 9.5/10

इंडिया में 100 से भी ज्यादा ब्रांड्स Coconut Oil बनाती है। लेकिन सबसे अच्छा और शुद्ध नारियल तेल मैक्सकेयर ब्रांड का ही आता है। इसी कारण इसे 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने ख़रीदा है और पॉजिटिव रिव्यु 90% है

तेल में किसी भी तरह के केमिकल की मिलावट नहीं है। सिर्फ 100% शुद्ध और नैचरल कोकोनट ऑइल है। इसे बाल, त्वचा पर लगाने या खाना बनाने के उपयोग में लिया जा सकता है। तेल Hair Fall और Dandruff को रोकने में अच्छे परिणाम देता है।

फायदे

  • 100% Natural Coconut Oil मिलता है।
  • ये तेल Fresh Coconut Milk से बनता है।
  • तेल Dietary Supplement की तरह उपयोगी है।
  • ऑइल द्वारा Dry Skin को पोषण मिलता है।
  • तेल का Raw Form भी खाने में डाल सकते है।

नुकसान

  • इस तेल के नुकसान या साइड इफ़ेक्ट नहीं है।

अमेज़न पर 500 एमएल मैक्सकेयर वर्जिन कोकोनट आयल की कीमत ₹350 है। इसे दुकान या बेकार वेबसाइट से ना ख़रीदे, क्यों की नकली तेल मिल सकता है। निचे अमेज़न ओरिजिनल प्रोडक्ट की लिंक है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/37TMWJq” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Parachute Advansed Hair Oil

Parachute Advansed Hair Oil

Best For Frizzy Hair
Hair Type All
Positive Review 85%
Star Rating 4.3/5
Result Score 9/10

इंडियन ब्रांड Marico द्वारा बनाया गया Parachute Oil पिछले कही सालो से भारतीय घरो में मशहूर है। इनका एलो वेरा प्लस कोकोनट आयल मार्किट में धूम मचा रहा है। जिसमे सस्ती कीमत पर Quantity और Quality दोनों जबरदस्त है।

इस तेल से बाल काफी मुलायम और घने हो जाते है। साथ ही बालों की मजबूती बढ़ती है, जिससे बाल टूटते या गिरते नहीं। अगर आप Budget Friendly बाल लंबे करने का तेल ढूंढ रहे है, तो यही सबसे अच्छा तेल है।

फायदे

  • 250 ml तेल के साथ 75 ml फ्री मिलता है।
  • बाल सॉफ्ट और चमकदार बनते है।
  • सूखे-बेजान बालों को पोषण मिलता है।
  • तेल Non-Sticky होने के कारण रोज लगा सकते है।
  • यह आयल सर्दियों में जमता (Freeze) नहीं।

नुकसान

  • बनावट में 49% Mineral Oil की मात्रा है।

ऑनलाइन 250 एमएल पैराशूट एडवांस ऑइल का प्राइस ₹130 है। लोकल दुकान पर यह तेल शायद थोड़ा सस्ता मिल जायेगा।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Parachute-Advansed-Enriched-Coconut-250ml/dp/B07DD2RZS4″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Dabur Amla Baal Badhane Ka Tel

Dabur Amla Baal Badhane Ka Tel

Best For Hair Care
Hair Type Thick
Positive Review 84%
Star Rating 4.3/5
Result Score 9/10

मैंने कही बार 10 रुपये की बोतल में मिलने वाला डाबर आमला तेल यूज़ किया है। मुझे हमेशा तेल द्वारा बेहतर Hair Growth मिलती थी। यह Baal Badhane Wala Tel सामान्य उपयोग के लिए अच्छा है।

कंपनी बताती है इनके तेल द्वारा लंबे, घने और मजबूत बाल पा सकते है। जिसके पीछे वजन है तेल में रहे आमला के गुण। आमला से बालों को Vitamin C, Omega 3 और Antioxidants के गुण मिलते है।

फायदे

  • जड़ो से बालों की मजबुताई बढ़ती है।
  • आमला तेल Hair Growth के लिए बेस्ट है।
  • तेल Dandruff Reduction में मदद करता है।
  • बालों का Natural Color बना रहता है।

नुकसान

  • तेल में बेकार मिनरल आयल की मात्रा है।
  • कुछ लोगो को Oil Smell अच्छी नहीं लगी।

डाबर आमला तेल आपको हर जगह आसानी से मिल जायेगा। ऑनलाइन इस तेल की कीमत ₹205 है, जिसमे 550 एमएल की बोतल मिलती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3F48Nds” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Parachute Advansed Onion Hair Oil

Parachute Advansed Onion Hair Oil

Best For Hair Fall
Hair Type Damaged
Positive Review 82%
Star Rating 4.2/5
Result Score 9/10

पैराशूट अनियन हेयर आयल बाल झड़ने की दवा जैसा काम करता है। इसमें अनियन, कोकोनट आयल और Vitamin E के गुण है। तीनो मिल कर बालों को टूटने से रोकते है। जिससे बाल मजबूत और घने बनते है।

पैराशूट ब्रांड की तरफ से ये अब तक का सबसे अच्छा तेल है। क्यों की इसमें केवल शुद्धता सभर तेल है। हानिकारक पैराबेन, सलफेट, आर्टिफीसियल डाइज, सिलिकॉन ऐसा कुछ नहीं।

फायदे

  • तेल बालों की जड़ो में समा कर पोषण फैलाता है।
  • हर तरह के बालों के लिए Oil Suitable है।
  • विटामिन इ Blood Circulation बेहतर बनाता है।
  • Onion Extract हेयर ग्रोथ में मदद करता है।
  • तेल में रहा कोकोनट Nourishment के लिए सही है।

नुकसान

  • कुछ ग्राहकों को तेल की खुश्बू पसंद नहीं।

200 एमएल पैराशूट अनियन आयल का प्राइस ₹290 है। बैंक ऑफर में खरीदी करने पर 10% Instant Discount मिल जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vYEhNS” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) UrbanBotanics Cold Pressed Castor Oil

UrbanBotanics Cold Pressed Castor Oil

Best For Hair Growth
Hair Type All
Positive Review 83%
Star Rating 4.3/5
Result Score 9.5/10

कही ब्यूटी एक्सपर्ट्स कहते है, नैचरल ब्यूटी पाने के लिए अरंडी का तेल श्रेष्ट है। यह तेल बाल, त्वचा, नाख़ून सब के लिए अच्छा होता है। मार्किट में 100% Pure & Natural Castor Oil अर्बन बॉटनिकस ब्रांड बनाती है।

यह बाल लंबे करने का तेल केमिकल्स और हेक्सेन से मुक्त है। जिससे त्वचा या बालों को सिर्फ फायदे होते है, नुकसान नहीं। तेल अच्छे विटामिन्स और फैटी एसिड्स से भरा पड़ा है। जिससे Hair Growth में पूरी सहायता होती है।

फायदे

  • प्राकृतिक रूप से बालों का स्वास्थ्य अच्छा होता है।
  • ऑइल संपूर्ण रूप से Chemical Free है।
  • यह Cold Pressed Oil हेयर ग्रोथ बढ़ाता है।
  • सिर और चेहरे की त्वचा के लिए उपयोगी तेल है।
  • तेल Makeup Remover की तरह भी काम करता है।
  • बालों के प्राकृतिक रंग में निखार आता है।

नुकसान

  • नुकसान कुछ भी नहीं, बस डुप्लीकेट प्रोडक्ट से सावधान रहे।

निचे बेस्ट ऑफर के साथ ओरिजिनल UB Castor Oil की लिंक है। जहा 200 एमएल आर्गेनिक अरंडी तेल की कीमत ₹190 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3F6B7M5″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Parachute Ayurvedic Coconut Hot Oil

Parachute Ayurvedic Coconut Hot Oil

Best For Nourishing
Hair Type Dry
Positive Review 82%
Star Rating 4.3/5
Result Score 9/10

क्या आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे-सूखे (Dry) रहते है? तो पैराशूट ब्रांडेड आयुर्वेदिक तेल उपयोग में लेना चाहिए। इससे डैमेज हुए बालों में नयी जान आती है। तेल 5 ख़ास आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से तैयार हुआ है।

ठंड के मौसम में तेल जम जाता है, लेकिन यह तेल सामान्य रहता है। आपके ज्यादा बाल झड़ रहे है? तो यह नये बाल उगाने का तेल बन सकता है। ऑइल से सिर में मसाज करने पर आरामदायकता का अनुभव होता है।

फायदे

  • तेल Winter Hair Dryness से बचाता है।
  • 5 Ayurvedic Herbs से बना तेल है।
  • बालों की जड़ो तक पोषण गुण पहुंचते है।
  • 400 ml तेल के साथ 90 ml फ्री मिलता है।
  • बाल Smooth, Shiny और Silky बनते है।

नुकसान

  • कुछ भी नहीं

अमेज़न पर 400 एमएल पैराशूट आयुर्वेदिक ऑइल प्राइस ₹175 में उपलब्ध है। यह तेल आपको लोकल दुकान पर भी मिल जायेगा।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3LAvzMi” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Hamdard Roghan Badam Shirin

Hamdard Roghan Badam Shirin

Best For Hair Growth
Hair Type All
Positive Review 88%
Star Rating 4.5/5
Result Score 9.5/10

1 साल तक मैंने रोग़न बादाम शिरीन तेल का उपयोग किया है। अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हु बालों से जुडी समस्या ख़तम करने में ये तेल लाभकारी है। यह 100% Natural और Pure Almond Oil है

तेल का उपयोग केवल बालों तक सिमित नहीं है। इसे दूध में डाल कर पिया जा सकता है, बॉडी पर मसाज कर सकते है। जिससे दिमागी ऊर्जा बढ़ती है, हृदय स्वास्थ्य अच्छा रहता है और कब्ज से राहत मिलती है।

फायदे

  • तेल द्वारा नये बाल तेजी से उगते है।
  • शरीर और बालों को पोषण मिलता है।
  • टेंशन में राहत का अनुभव होता है।
  • शरीर की हड्डियां मजबूत बनती है।
  • भारत का सबसे अच्छा बादाम तेल है।

नुकसान

  • खुशी की बात है, तेल के कोई नुकसान नहीं।

इस तेल के पीछे खर्च किये पैसे बिलकुल भी व्यर्थ नहीं जाते। 100 एमएल हमदर्द बादाम तेल की कीमत ₹330 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vZhaTD” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Navratna Ayurvedic Cool Hair Oil

Navratna Ayurvedic Cool Hair Oil

Best For Rejuvenating
Hair Type All
Positive Review 86%
Star Rating 4.4/5
Result Score 9/10

9 हर्बल इंग्रेडिएंट से बना नवरत्न आयुर्वेदिक तेल दिमागी ठंडक के लिए लाभकारी है। इससे बालों को पोषण प्राप्त होता है और सिर को भी आराम मिलता है। हफ्ते में केवल 1 बार इस तेल से मालिश करने पर सारे गुण मिल जाते है।

सिर शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और उसकी शोभा बाल बढ़ाते है। हमें दोनों का ख्याल रखने की जरुरत होती है। जिससे संपूर्ण शरीर स्वास्थ्य बेहतर बना रहे। ऐसे में नवरत्न तेल दोनों को फायदे देता है।

फायदे

  • तेल Relaxation And Rejuvenation के लिए बेहतर है।
  • ऑइल मसाज करने पर सिरदर्द, टेंशन से राहत मिलती है।
  • तेल लगा कर सोये तो रात भर अच्छी नींद आती है।
  • ऑइल हानिकारक केमिकल और सलफेट मुक्त है।

नुकसान

  • इस आयुर्वेदिक तेल के कोई नुकसान नहीं।

यह हर दुकान और शॉपिंग वेबसाइट पर आसानी से मिलने वाला तेल है। अमेज़न पर 500 एमएल नवरत्न तेल का रेट ₹265 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/37RodFU” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Indulekha Bringha Ayurvedic Hair Oil

Indulekha Bringha Ayurvedic Hair Oil

Best For Hair Fall
Hair Type Dandruff
Positive Review 77%
Star Rating 4.1/5
Result Score 9/10

ऑफलाइन और ऑनलाइन हर जगह इन्दुलेखा ब्रिंगहा आयल का सेलिंग हाईएस्ट है। क्यों की इसकी आयुर्वेदिक बनावट और शुद्धता के कारण बालों को पुरे फायदे मिलते है। जैसे बालों का झड़ना कम हो जाता है, Hair Growth बढ़ती है।

ब्रांड दावा करती है की 4 महीने में Hair Fall की समस्या पूरी तरह ख़तम हो जाएगी। यह 100% Ayurvedic होने के साथ Dermatologically Tested भी है। तेल में किसी भी तरह का केमिकल, कलर या खुश्बू मिश्रित नहीं है।

फायदे

  • कुछ ही दिनों में बाल झड़ना रुक जाता है।
  • तेल बालों को सफ़ेद होने से बचाता है।
  • बोतल में रही कंघी द्वारा तेल लगाना आसान है।
  • यह नये बाल उगाने की Ayurvedic Medicine है।
  • ज्यादातर ग्राहक प्रोडक्ट के प्रति खुश है।

नुकसान

  • नुकसान कुछ भी नहीं, बस Fake Product से सावधान रहे।

ऑनलाइन आपको बहुत से फर्जी सेलर मिल जायेगे, जो नकली इन्दुलेखा तेल बेचते है। इसलिए Original Oil खरीदना चाहे तो निचे दी गयी लिंक से ले सकते है। जहा 100 एमएल इन्दुलेखा ऑइल का प्राइस ₹350 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vx5ubz” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Wow Skin Science Onion Hair Oil

Wow Skin Science Onion Hair Oil

Best For Hair Fall
Hair Type All
Positive Review 75%
Star Rating 4/5
Result Score 8.5/10

Paraben & Sulphate Free Natural Products के लिए वाओ ब्रांड मशहूर है। इसी ब्रांड का तेल है, स्किन साइंस अनियन हेयर ऑइल। जो खास Hair Fall कम करने और Hair Growth बढ़ाने के लिए बनाया गया है।

इस बाल बढ़ाने का तेल में Onion Oil के साथ कलौंजी, जोजोबा, बादाम, कैस्टर, जैतून और नारियल तेल है। सभी साथ मिल कर बालों को घने, सिल्की और मजबूत करते है। तेल नॉन-स्टिकी प्रकार का है, जिससे कभी भी लगा सकते है।

फायदे

  • तेल द्वारा बालों की प्राकृतिक नमी बनी रहती है।
  • ऑइल लगाने पर चिपचिपाहट महसूस नहीं होती।
  • तेल में Black Seed Oil Extracts के गुण है।
  • बालों की शाइन, लंबाई और मजबुताई बढ़ती है।
  • मसाज करने पर दिमागी शांति अच्छी रहती है।

नुकसान

  • तेल सफ़ेद बालों के लिए लाभकारी नहीं है।
  • कुछ ग्राहकों को हेयर फॉल में राहत नहीं मिली।

200 एमएल वाओ अनियन ऑइल की ओरिजिनल कीमत ₹415 है। पर हमारी ऑफर लिंक से खरीदेंगे तो 5% Discount Coupon मिल जाएगी।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3KraOS4″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(11) Mamaearth Onion Hair Oil

Mamaearth Onion Hair Oil

Best For Hair Fall
Hair Type All
Positive Review 75%
Star Rating 4/5
Result Score 8.5/10

मामाअर्थ तेल में Onion Oil With Redensyl है। जिससे Hair Fall Control होता है और Hair Growth में विकास होता है। तेल संपूर्ण नैचरल इंग्रेडिएंट से बना है, कोई भी हानिकारक केमिकल नहीं डाला गया।

आपके बाल चाहे तैलीय, ड्राई या कर्ली हो। हर तरह के Hair Type पर Mamaearth Oil सूट करता है। इसमें खास प्याज, बादाम और रेडेन्सिल के गुण है। तीनो मिल कर बालों को मजबूत करते है और टूटने से बचाते है।

फायदे

  • तेल में रहे Redensyl से Hair Loss रुक जाता है।
  • 100% Natural Ingredient से बना ऑइल है।
  • इसमें भृंगराज और बादाम तेल की अच्छी मात्रा है।
  • तेल Paraben, Sulfate और Toxin Free है।
  • Dermatologically Tested सुरक्षित तेल है।

नुकसान

  • कुछ ग्राहक तेल की सुगंध से संतुष्ट नहीं है।

अमेज़न पर 150 एमएल मामाअर्थ अनियन तेल की कीमत ₹360 है। हमारी लिंक द्वारा खरीदने पर 2% एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जायेगा।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3kr0dMi” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(12) Kesh King Ayurvedic Hair Oil

Kesh King Ayurvedic Hair Oil

Best For Hair Fall
Hair Type All
Positive Review 80%
Star Rating 4.2/5
Result Score 9/10

केश किंग तेल 21 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बना है। जिससे बालों से जुडी ज्यादातर सभी समस्याओं से राहत मिलती है। जैसे बालों का झड़ना, डैंड्रफ होना, रूखे-सूखे बाल, कमजोर या सफ़ेद बाल वगेरा।

इस ऑइल प्रोडक्ट में ऊपर की तरफ Comb Applicator आता है। जिसमे से तेल निकल कर बालों की जड़ो तक पहुँचता है। भारत में लाखो ग्राहक इस तेल का इस्तेमाल करते है और वो पूरी तरह खुश है।

फायदे

  • Hair Fall घटाने और Hair Growth बढ़ाने में कारगर तेल है।
  • Eminent Hair Institute द्वारा Certified Hair Oil है।
  • तेल आसानी से बालों की जड़ो तक पोषण पहुंचाता है।
  • Dandruff या Premature Greying Hair नहीं रहते।
  • मसाज करने पर दिमाग टेंशन फ्री और शांत रहता है।

नुकसान

  • कुछ ग्राहकों को Hair Fall में असरकारी परिणाम नहीं मिले।

ज्यादातर हर शॉपिंग वेबसाइट पर केश किंग तेल की कीमत ₹250 के आसपास रहती है। इस प्राइस में हमें 300 एमएल मात्रा से भरी बोतल मिलती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3F2nNbL” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(13) Emami 7 Oils In One

Emami 7 Oils In One

Best For Hair Care
Hair Type All
Positive Review 84%
Star Rating 4.3/5
Result Score 9/10

एक से ज्यादा तेलों का मिश्रण बालों के लिए कही तरह से फायदेमंद होता है। इसी कारण इमामी ब्रांडेड तेल 7 Oil In One है। जो बालों की जड़ो को पोषण दे कर उन्हें 20 गुना ज्यादा मजबूत बनाता है।

तेल में जोजोबा, बादाम, आमला, अखरोट और नारियल के गुण है। जिससे बालों को सही पोषण मिलता है और बाल झड़ना कम होता है। तेल Harsh Chemical, Paraben और Sulphate Free है

फायदे

  • तेल Non Sticky और Chemical Free है।
  • सभी लाभकारी तेलों के गुण एक तेल में है।
  • तेल द्वारा सूखे-बेजान बालों में नयी जान आती है।
  • ऑइल की महक (खुश्बू) अच्छी है।
  • ज्यादा भारीपन या चिपचिपाहट महसूस नहीं होती।

नुकसान

  • कुछ भी नहीं

तेल सबसे अच्छा होने के साथ सबसे सस्ता भी है। अमेज़न पर 500 एमएल इमामी हेयर ऑइल का प्राइस ₹175 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vSL4bT” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(14) Jataa For Men Ayurvedic Hair Oil

Jataa For Men Ayurvedic Hair Oil

Best For Hair Fall
Hair Type All
Positive Review 83%
Star Rating 4.3/5
Result Score 9/10

आयुर्वेद में 3 औषधि ऐसी है, जो बालो का झड़ना कम करती है और ग्रोथ बढाती है। जिसका नाम है जटामांसी, भृंगराज और नीली। यही 3 खास औषधियों का मिश्रण रूप जटा आयुर्वेदिक तेल में देखने मिलता है।

Jataa Oil खास पुरुषों के बालों के लिए तैयार किया है। जिससे 30 दिन में Hair Fall कम हो जाता है। 4 हफ्तों में तेजी से नये बाल उगने लगते है। बाल पहले से ज्यादा मजबूत और लंबे, घने बनते है।

फायदे

  • तेल Ayurvedic Expert Doctor द्वारा बनाया गया है।
  • सिर्फ 14 दिनों में बालों की समस्या कम होती है।
  • कम समय में बालों का स्वास्थ्य अच्छा बनता है।
  • ऑइल द्वारा बाल घने-मोटे और मजबूत बनते है।

नुकसान

  • तेल के केवल फायदे है, नुकसान नहीं।

जटा पुरुषों के बालों के लिए सबसे अच्छा तेल है। ऑनलाइन 100 एमएल तेल की कीमत ₹250 विथ फ्री डिलीवरी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3krVjhY” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(15) Beardhood Ayurvedic Hair Growth Oil

Beardhood Ayurvedic Hair Growth Oil

Best For Hair Growth
Hair Type All
Positive Review 76%
Star Rating 4.1/5
Result Score 9/10

फ़िलहाल में बियर्डहुड आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल कर रहा हु। इससे मेरे बालों का झड़ना कम हुआ और ग्रोथ अच्छी हुई। मेरे लिए ये बहुत अच्छे से काम कर रहा है। तेल नया और अंडररेटेड है, जिसे लोगो ने उपयोग नहीं किया।

ऑनलाइन इसकी सेलिंग भी कम है। कुछ ग्राहक बताते है उन्हें तेल से अच्छे परिणाम नहीं मिले। जो भी हो, आप चाहे तो खुद एक बार पूरा रिव्यु देख सकते है। मुझे तो यह आयुर्वेदिक तेल काफी पसंद आया।

फायदे

  • बोतल में 8 आयुर्वेदिक औषधियां साफ़ नजर आती है।
  • ऑइल द्वारा Hair Breakage और Dandruff कम होता है।
  • प्रोडक्ट में किसी भी तरह के हानिकरक केमिकल नहीं।
  • हर प्रकार के बालों का ग्रोथ तेजी से बढ़ता है।

नुकसान

  • कुछ भी नहीं

अमेज़न पर 200 एमएल बियर्डहुड आयुर्वेदिक ऑइल का रेट ₹375 है। सेल के दिनों में प्राइस 10 प्रतिशत घट जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3y6gWN8″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

बाल बढ़ाने, उगाने या लंबे करने के तेल से सम्बंधित कही प्रश्न है। जिनमे से मुख्यतर सभी सवालो के जवाब निचे है।

(1) बेस्ट हेयर आयल इन इंडिया बताये?

निचे भारत में मिलने वाले 5 सबसे अच्छे हेयर आयल की लिस्ट है। जिसे ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।

  1. Max Care Virgin Coconut Oil
  2. Parachute Advansed Hair Oil
  3. Hamdard Roghan Badam Tel
  4. Indulekha Bhringa Ayurvedic Oil
  5. Wow Skin Science Onion Hair Oil

(2) बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

लाखो ग्राहक जानना चाहते है की बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है? तो इसके जवाब में निम्नलिखित Best Hair Oil लिस्ट है।

  1. Max Care Virgin Coconut Oil
  2. Indulekha Bhringa Ayurvedic Oil
  3. Parachute Advansed Onion Hair Oil
  4. UrbanBotanics Cold Pressed Castor Oil
  5. Parachute Ayurvedic Coconut Hot Oil
  6. Wow Skin Science Onion Hair Oil
  7. Mamaearth Onion Hair Oil
  8. Kesh King Ayurvedic Hair Oil
  9. Jataa For Men Ayurvedic Hair Oil
  10. Navratna Ayurvedic Cool Hair Oil

(3) कोनसे तेल से बाल झड़ते है?

सबसे अच्छे तेल के बारे में हमने सब कुछ बता दिया। अब ये भी जान लो किस तरह के तेल आपके लिए नुकसान दायक है। जिससे बाल झड़ने की समस्या ज्यादा बढ़ सकती है।

  • पैराबेन, सलफेट या केमिकल वाले तेल नुकसानकारक है।
  • जिन तेल में मिनरल ऑइल ज्यादा है उससे कुछ फायदे नहीं होंगे।
  • किसी तेल से एलर्जी होती है, तो वो आपके लिए अच्छा नहीं।
  • असली ब्रांड के नकली तेल उत्पाद नुकसान कर सकते है।

बस यही कुछ 3-4 पॉइंट को ध्यान में रखना है, और खुद को बेकार तेल से दूर रखना है।

आशा करता हु 15 जल्दी बाल बढ़ाने वाले तेल की पूरी जानकारी दे पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Karanveer
Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo