मार्किट में मुख्यरूप से 3 तरह की अंगूठी उपलब्ध है। जिसमे सोने की अंगूठी, चांदी की अंगूठी और डायमंड रिंग शामिल है। इन तीनो में से डायमंड रिंग डिज़ाइन सबसे ज्यादा खूबसूरत और चमकदार लगती है।
हम यहाँ उन अंगूठियों को देखेंगे जिसमे सिल्वर मटेरियल की बनावट के साथ हिरा जड़ित है। क्यों की हीरे की बेहतरीन सुंदरता सिल्वर के साथ नजर आती है। साथ ही गोल्ड की तुलना में चांदी द्वारा बनी हीरे की अंगूठी की कीमत सस्ती होती है।
13 बेस्ट डायमंड रिंग डिज़ाइन और प्राइस 2023
यह जानकारी हमने अंगूठी की डिज़ाइन, क्वालिटी और कस्टमर रिव्यु के आधार पर तैयार की है। जिसके द्वारा 13 Best Diamond Ring की लिस्ट निकल कर सामने आयी है।
(1) Clara 92.5 Sterling Silver Diamond Ring
क्लैरा की इस बेस्ट डायमंड रिंग को ऑनलाइन 1 हजार से ज्यादा बार ख़रीदा गया है। खरीदारी करने वाले ग्राहकों द्वारा 84% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। इस हीरे की अंगूठी की कीमत ₹1420 है और 8 से 16 तक साइज में उपलब्ध है।
रिंग पर 2 माइक्रोन 18 कैरेट वाइट गोल्ड प्लेटिंग है, जिसकी शाइन लॉन्ग लास्टिंग रहती है। अंगूठी में 92.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सिल्वर मटेरियल इस्तेमाल हुआ है। जो रिंग खरीदने पर बीएसआई हॉलमार्किंग स्टैम्प के साथ मिलता है।
(2) Giva Zircon Solitaire Spin Diamond Anguthi
भारत में गीवा ब्रांड सबसे अच्छी और सस्ती डायमंड की अंगूठी बनाती है। ऊपर फोटो में बताई अंगूठी मुख्यरूप से चांदी मटेरियल की बनी है। जिसमे रिंग को जिरकॉन सॉलिटेयर डायमंड के साथ यूनिक स्पिन डिज़ाइन दी है।
रिंग के एक हिस्से में बड़ा चमकदार डायमंड जड़ित है और दूसरे हिस्से में छोटा डायमंड है। यह रिंग फ्री साइज में होने के कारण इसे आसानी से एडजस्ट कर के पहना जा सकता है। अमेज़न पर यह अंगूठी प्राइस ₹1705 में उपलब्ध है।
(3) Clara Round Brilliant Solitaire Ring
2023 में एक मुख्य अंगूठी के साथ दूसरी बैंड अंगूठी पहनने की फैशन ट्रेंड कर रही है। क्लैरा ब्रांडेड इस ब्रिलियंट सॉलिटेयर रिंग को भी इसी ट्रेंड अनुसार तैयार किया है। जिसकी मुख्य रिंग में एक चमकदार डायमंड लगा है।
दूसरी बैंड रिंग में बहुत से छोटे-छोटे डायमंड्स की भरमार है। इसमें आप चाहे तो ओरिजिनल फैशन अनुसार दोनों रिंग साथ पहन सकती है। या एक ऊँगली में केवल एक रिंग पहनना भी उचित है। इस हिरे वाली अंगूठी की कीमत ₹1890 है।
(4) Giva Zircon Flower Blossom Ring
ओरिजिनल सिल्वर बनावट के साथ शुद्धता का प्रमाण और स्टैम्प मिल रहा हो। साथ ही अंगूठी लेटेस्ट डायमंड डिज़ाइन में बनी हो तो इसे खरीदने की सोच सकते है। गीवा 925 फ्लावर डिज़ाइन सिल्वर रिंग कुछ ऐसी ही है, जिसका प्राइस ₹1610 है।
यह रिंग हर प्रकार की छोटी-बड़ी उंगलियों पर अच्छी लगती है। यह एक अडजस्टेबल टाइप रिंग है, जिसे कोई भी अपनी साइज अनुसार एडजस्ट कर सकता है। रिंग खरीदने पर ब्रांड 6 महीने की फ्री वारंटी भी देती है।
(5) I Jewels American Diamond Anguthi
सस्ती कीमत में असली चांदी और हीरे जैसी अंगूठी चाहिए। तो एक बार उपरोक्त फोटो में बताई डायमंड रिंग पर नजर कर लीजिये। यह अडजस्टेबल साइज वाली अंगूठी है, जिसमे बिच की तरफ अमेरिकन डायमंड जड़ा है।
इसमें कंपनी डायमंड के कुल 4 कलर ऑप्शन देती है। जिसमे वाइट, ग्रीन, मरून और रोज गोल्ड कलर शामिल है। इस हीरे की अंगूठी की कीमत बिलकुल सस्ती ₹350 है। लेकिन दिखने में किसी महंगी अंगूठी की तरह लगती है।
(6) Clara White Gold Plated Heart Ring
क्या आप अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड को हीरे की रिंग देकर खुश करना चाहते है? तो प्राइस ₹1420 में ऑनलाइन उपलब्ध क्लैरा हार्ट डायमंड रिंग दीजिये। इस रिंग की खूबसूरती को देख कर कोई भी महिला अपनी ख़ुशी रोक नहीं पायेगी।
यह रिंग BIS Hallmarked है, जो प्योर सिल्वर मटेरियल से बनी है। इसमें जड़ा 2 कैरेट का स्विस ज़िर्कोनिआ डायमंड सबसे अच्छी क्वालिटी का है। साथ ही इसका हार्ट शेप डिज़ाइन रिंग को अधिक खूबसूरत बनाता है।
(7) Priyaasi Rose Gold Plated Diamond Ring
कीमत ₹405 की इस रोज गोल्ड प्लेटेड रिंग में बहुत से छोटे-बड़े डायमंड्स की कलाकारी है। यह रिंग ऑनलाइन कुल 5 तरह की डिज़ाइन स्टाइल में मिल जाती है। जिसमे यहाँ फोटो में बताई डिज़ाइन अधिकांश ग्राहकों की पसंद है।
ग्राहक अपने पॉजिटिव रिव्यु में बताते है रिंग दिखने में बहुत ही अच्छी है। लेकिन इसमें अडजस्टेबल साइज की सुविधा नहीं है, सिर्फ एक ही साइज में रिंग बनी है। जिस कारण कुछ ग्राहकों को अंगूठी फिटिंग में आती है तो कुछ को लूज़।
(8) I Jewels American Diamond Adjustable Ring
कुछ लोग होते है जिन्हे असली सोने या चांदी की अंगूठी नहीं चाहिए होती। उन्हें बस अपनी फैशन के लिए आर्टिफीसियल रिंग चाहिए होती है। तो ऐसे लोगो के लिए आई जेवेल्स ब्रांडेड अमेरिकन डायमंड रिंग बेस्ट चॉइस हो सकती है।
यह असली रिंग की तुलना में काफी सस्ती प्राइस ₹425 की है। दिखने में शानदार और पहनने में पूरी तरह कम्फ़र्टेबल है। साइज की कोई परेशानी नहीं, क्यों की यह अडजस्टेबल रिंग है। यह अंगूठी किसी को उपहार में देने के लिए भी अच्छी है।
(9) Youbella Stylish Solitaire Crystal Ring
अधिकतर ग्राहक ऐसी ज्वेलरी खरीदना पसंद करते है जो डिज़ाइन में बेस्ट और प्राइस में सस्ती हो। यहाँ फोटो में बताई हीरे की अंगूठी इसी जरुरत को पूरी करती है। इसकी कीमत सिर्फ ₹260 है, जो ऑफर या सेल के दिनों में अधिक सस्ती हो जाती है।
रिंग के गोलाकार विभाग में सिल्वर प्लेटेड बनावट है। मुख्य सेंटर वाले हिस्से में एक बड़ा सा चमकदार हीरा जड़ित है। उसे हीरे के आसपास बहुत सारे छोटे डायमंड्स लगाए है। यह पूरी कारीगरी रिंग को बेहद खूबसूरत बनाती है।
(10) Karatcart Platinum Plated Leaf Ring
पत्तो की सुंदरता से प्रेरित होते हुए इस अंगूठी डिज़ाइन को तैयार किया है। जिसमे एक अडजस्टेबल रिंग पर छोटे पत्तो के आकर की डिज़ाइन है। इन पत्तो पर ऑस्ट्रियन क्रिस्टल डायमंड द्वारा अनोखी डिज़ाइन कलाकारी की है।
बेहतरीन क्वालिटी की इस प्लैटिनम प्लेटेड रिंग का प्राइस ₹265 है। इसकी मजबूत बनावट के कारण यह आसानी से टूटती नहीं। साथ ही सालो तक इसकी चमक भी बनी रहती है। अमेज़न पर यह 76% ग्राहकों की पसंद बनी है।
(11) YC Charming Dual Butterfly Ring
शायद ही कोई लड़की होगी जिसे इस डायमंड रिंग की सुंदरता एक नजर में पसंद ना आये। इसका रोज गोल्ड कलर, यूनिक डिज़ाइन और स्मॉल डायमंड सब बढ़िया है। साथ ही इस हीरे की अंगूठी की कीमत सिर्फ ₹275 विथ फ्री डिलीवरी है।
बाकी गोलाकार अंगूठी की जगह इसमें थोड़ा मुड़ा हुआ डिज़ाइन देखने मिलता है। जिसमे एक तरफ छोटा सा बटरफ्लाई और दूसरी तरफ डायमंड है। इसमें उपयोग किया गया मटेरियल हमारी त्वचा के लिए सुरक्षित है, कोई एलर्जी नहीं होती।
(12) Jewels Galaxy Stylish Sparkling Ring
यह ऊँगली में पहनने के लिए रिंग के साथ मैचिंग बैंड है। जिसमे युएस साइज 7,8 और 9 उपलब्ध है। यह दिखने में किसी महारानी के ताज जैसा लग रहा है। लेकिन असल में है एक डिज़ाइनर डायमंड रिंग।
इस अंगूठी को ऑनलाइन हजारो ग्राहकों ने ख़रीदा और पसंद किया है। कुल मिला कर 5 में से 4.1 स्टार रेटिंग मिला है और पॉजिटिव रिव्यु 74% है। प्राइस ₹190 की यह रिंग वैलेंटाइन डे गिफ्ट के लिए स्पेशल है।
(13) Highspark Solitaire Ring For Women
अडजस्टेबल साइज और यूनिक डिज़ाइन में बनी ये अंगूठी काफी स्पेशल है। क्यों की इसके हर छोटे हिस्से पर एक उत्तम कारीगरी देखने मिलती है। जैसे रिंग का शेप बेहतरीन स्टाइल में बनाया है, जो उंगलियों को कम्फर्ट देता है।
इसके सेंटर पार्ट में खूबसूरत स्वारोवस्की ज़िर्कोनिआ डायमंड जड़ित है। जो बिलकुल किसी असली और महंगे हीरे की तरह चमकता है। अंगूठी की कीमत ₹1140 है, जो की प्योर सिल्वर मटेरियल अनुसार सही है।
आशा करता हु 13 बेस्ट डायमंड रिंग डिज़ाइन और प्राइस की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। यदि जानकारी पढ़ने में मज़ा आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।