क्या आप Old Fashion चांदी की रिंग पहन कर बोर हो चुके है? तो अब 15 Best Chandi Ki Ring द्वारा नए डिज़ाइन देखने के लिए तैयार हो जाए। जिसमे शुद्ध चांदी की बनावट और ब्रांडेड क्वालिटी है।
हमने करीब 50 से ज्यादा Silver Ring For Girl पर रिसर्च किया। जिसमे गुणवत्ता और डिज़ाइन अनुसार 15 रिंग सबसे अच्छी लगी। आज उन्ही 15 रिंग के बारे में फोटो के साथ पूरी जानकारी समझेंगे।
15 Best Chandi Ki Ring For Girl 2023
यदि हमे नयी चांदी की रिंग खरीदनी हो तो काफी चेक कर के लेनी पड़ती है। इसी समस्या का हल आज हमने इस लिस्ट में दिया है। जिसमे सबसे बेस्ट सिल्वर रिंग है, जिसे आप आसानी से अमेज़न से खरीद सकते है।
(1) Giva 925 Silver Zircon Leaf Ring
अडजस्टेबल रिंग हर फिंगर साइज पर पहनना आसान होता है। गीवा ब्रांडेड Silver Zircon Leaf Ring भी कुछ ऐसी ही है। फ्री साइज के साथ इसमें सुंदर पत्तो की बारीक़ कारीगरी की गयी है।
इस Pure Silver मटेरियल से बनी रिंग को ग्राहकों द्वारा 83% पॉजिटिव रिव्यु मिले है। जिसमे अधिकांश ग्राहक रिंग की डिज़ाइन, शाइन और प्यूरिटी से खुश है। इस बेहतरीन Chandi Ki Ring For Girl को प्राइस ₹1690 में खरीद सकते है।
(2) Clara Swarovski Zirconia Crystal Ring
क्लारा की यह रिंग चमकदार Cubic Diamond और प्योर सिल्वर का बेस्ट कॉम्बिनेशन है। जिसमे रिंग के संपूर्ण गोलाकार क्षेत्र में छोटे डायमंड की कारीगरी की गयी है। बिच की तरफ एक बड़ा आकर्षित डायमंड है।
इसमें 2 माइक्रोन की मोटी Rhodium Plating है। जिससे सालों तक चांदी की चमक कम नहीं होती। रिंग महिलाओ की उंगली अनुसार साइज 8 से 16 में उपलब्ध है। कीमत ₹1890 में मिलने वाली यह रिंग अपनी गुणवत्ता से बिलकुल निराश नहीं करती।
(3) Giva Zircon Sparkling Loop Ring
Loop Ring ऐसी होती है जिसे आप अपनी फिंगर साइज अनुसार एडजस्ट कर सकते है। ज्वेलरी की लोकप्रिय ब्रांड गीवा द्वारा फोटो में दर्शाई लूप रिंग को तैयार किया गया है। जिसे अमेज़न पे 4.5 स्टार रेटिंग मिला है।
बिलकुल स्किन फ्रेंडली ये रिंग प्राइस ₹1600 के आसपास आसानी से मिल जाती है। ऑफलाइन इसे आप किसी गीवा ज्वेलरी शॉप से भी खरीद सकते है। रिंग को खरीदने पर 6 Months Warranty भी साथ आती है।
(4) Yellow Chimes Swarovski Crystal Silver Ring
बारीक़ कारीगरी द्वारा तैयार हुई ये रिंग अमेज़न के मुख्यतर ग्राहकों को पसंद आयी है। रिंग की डिज़ाइन कुछ इस तरह से है की दूर से भी नज़र आ जाए। इसके चमकदार डायमंड्स रिंग की सुंदरता को और भी बढ़ाते है।
सिर्फ कीमत ₹225 में मिलने वाली इस रिंग ने लाखो लोगो का दिल जीता है। इसके बिच में लगा हुआ Silver Crystal सालो तक अपनी चमक बरकरार रखता है। बड़ी महिलाओ से लेकर लड़कियों तक हर कोई इसे पहन सकता है।
(5) YouBella Silver Plated Solitaire Crystal Ring
यह High Quality रिंग अनेक खूबसूरत डायमंड्स से बनी हुई है। जिस वजह से सभी ओकेशन पर ये रिंग पहनने के लिए खास है। यूबेला ब्रांडेड इस सिल्वर प्लेटेड रिंग की प्राइस ₹250 तक रहती है।
रिंग के बिच में एक बिग साइज का Silver Diamond लगा हुआ है। जिसके आसपास छोटे-छोटे डायमंड्स लगाए हुए है। जिस कारण रिंग में उठाव आता है और रिंग ज़्यादा खूबसूरत दिखती है।
(6) Yellow Chimes Crystal Platinum Plated Ring
हाथो की सुंदरता में बढ़ावा करने के लिए ज़्यादातर लड़किया Designer Chandi Ki Ring पहनना पसंद करती है। उसमे भी ऊपर दर्शाई है वैसी स्टाइलिश रिंग हो तो आप पार्टी से लेकर किसी भी खास अवसर पर पहन सकते है।
क्रिस्टल की बेहतरीन डिज़ाइन वाली ये रिंग आपको सिर्फ ₹195 के अंदर मिल जाती है। इसके क्रिस्टल लीफ की डिज़ाइन इसे काफी सुंदर बनाती है। अमेज़न के 90 प्रतिशत से भी अधिक ग्राहकों को यह रिंग पसंद आयी है।
(7) Jewels Galaxy Silver Plated Mesmerizing Ring
क्वीन क्राउन की तरह दिखने वाली ये रिंग 2023 की Latest Fashion है। जिसमे बहुत सारे डायमंड्स लगे हुए है, जिससे रिंग बहुत आकर्षित दिखती है। इसमें 2 रिंग है और दोनों ही रिंग काफी ज़्यादा खूबसूरत है।
यह Silver Plated Ring की प्राइस ₹265 के आसपास रहती है। इसे आप बड़े अवसरों में पहन के अपनी स्टाइल को बढ़ा सकते है। ज्वेल्स गैलेक्सी की ये रिंग ग्राहकों को बहुत पसंद आयी है। साथ ही वैलेंटाइन डे पे देने के लिए भी ये एक Best Gift है।
(8) Giva 925 Sterling Silver Zircon Vintage Ring
लोकप्रिय ज्वैलरी ब्रांड गीवा ब्यूटीफुल और High Qulaity वाले प्रोडक्ट्स का निर्माण करने के लिए मशहूर है। इस गुणवत्ता युक्त Chandi Ki Ring For Girl भी गीवा ब्रांड की एक बेहतरीन प्रस्तुति है।
शुद्ध चांदी से बनी Zircon Vintage Ring का दाम ₹1600 है। इसे खरीदने के 6 महीनो तक रिंग को कुछ भी हो तो गीवा ब्रांड इसकी वारंटी लेती है। रोजाना से लेकर खास प्रसंगो तक इस रिंग को पहना जा सकता है।
(9) Karatcart Platinum Plated Austrian Crystal Ring
प्लॅनियम से बनी ज्वेलरी आज के समय ज़्यादा लोगो की पसंद बन चुकी है। ऐसे में Platinum Plated Ring भी अधिकतर लोग खरीद रहे है। इस रिंग में आपको बेस्ट प्लैटिनम की गुणवत्ता और चमक देखने मिलती है।
रिंग बिलकुल गुणवत्ता युक्त है जिसे Imported Austrian Crystal से तैयार किया गया है। जानकारी अनुसार इस रिंग की पॉलिशिंग भी सालों तक बरकरार रहती है। कैरेटकार्ट की ये रिंग प्राइस ₹450 के अंदर मिलती है।
(10) Clara Pure Real 925 Adjustable Silver Ring
यदि आप अपने किसी प्रिय व्यक्ति को खास उपहार देना चाहते है। तो ये Heart Shape Ring आपके लिए सबसे बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन रहेगा। रिंग को पहनने पर हाथ को बहुत ही प्यारा सा लुक मिलता है।
उच्च गुणवत्ता से बनी इस रिंग की कीमत ₹1135 है। जो हार्ट शेप के आलावा भी बहुत सी खूबसूरत डिज़ाइन में उपलब्ध है। यह क्यूबिक ज़िर्कोनिआ डायमंड से बनी होने के कारण ज़्यादा सुंदर दिखती है।
(11) Giva 925 Sterling Silver Charm Ring
प्युरिटी के मामले में गीवा की सर्टिफाइड ये रिंग कही ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है। रिंग में काफी सारे डायमंड्स लगे हुए है। इसे 9.25 प्रतिशत प्योर सिल्वर से बनाया गया है, जो दिखने में काफी आकर्षक है।
गीवा ब्रांडेड इस अंगूठी की प्राइस ₹1500 के आसपास रहती है। रिंग के साथ एक खूबसूरत ज्वैलरी बॉक्स आता है। जिसे आप किसी को बर्थ डे या अन्य कोई खास मौके पर गिफ्ट के तोर पर दे सकते है।
(12) Giva 925 Sterling Silver 18k Gold Plated Ring
बिलकुल स्टाइलिश और ट्रेंडी डिज़ाइन में बनी ये रिंग New Design 2023 है। वीव रिंग की डिज़ाइन में बनी इस रिंग की कीमत ₹1700 है। जो कीमत के हिसाब से बिलकुल गुणवत्ता युक्त और टिकाऊ है।
यदि परफ्यूम और पानी जैसी चीज़ो से बचाया जाए तो रिंग सालों तक सुरक्षित रहती है। रिंग शुद्ध चांदी से बनी है जो 18 कैरट गोल्ड प्लेटेड रिंग है। कैज़ुअल से लेकर एथनिक वियर तक सभी पे ये रिंग सूट करती है।
(13) Giva Chahat’s Crowning Heart Silver Ring
रिंग खरीदने पर हमेशा उसके साइज की झंझट रहती है, ऐसे में फ्री साइज की रिंग खरीदनी चाहिए। जिसे आप सभी साइज के अनुसार एडजस्ट कर के पहन सकते है। अमेज़न पे गीवा चाहट्स की इस रिंग की कीमत ₹1600 है।
3 Heart Shape की डिज़ाइन रिंग की खूबसूरती में चार चाँद लगाती है। रिंग बिलकुल स्किन फ्रेंडली है ये भी सर्टीफाइड किया हुआ है। रिंग के साथ में एक सॉफ्ट क्लीनिंग क्लोथ आता है जिससे आप इसकी सफाई कर सकते है।
(14) High Spark Solitaire Chandi Ki Ring
Zirconia Diamond से बनी ये काफी शाइनी रिंग है जो तुरंत नज़र में आ जाती है। जिन लोगो की उंगलिया पतली है उनपे ऐसी रिंग काफी ज़्यादा सूट करती है। किसी को उपहार में ऐसी रिंग देने पर वह खुश हो जाता है।
हाई स्पार्क स्टोर द्वारा प्रस्तुत की गयी इस रिंग की प्राइस ₹1130 है। योग्य देख-भाल करने से डायमंड की चमक सालो तक बरकरार रहती है। यह रिंग अन्य 6 खूबसूरत डिज़ाइन में उपलब्ध है।
(15) Clara 925 Sterling Silver Rings
क्लारा ब्रांडेड फोटो में दर्शाई रिंग बिलकुल आकर्षक है। जो रोजाना से लेकर किसी खास अवसर पर पहनने के लिए अच्छी है। ये रिंग 9.25 प्रतिशत शुद्ध चांदी से बनाई गयी है जो एक गुणवत्ता युक्त बेहतरीन प्रोडक्ट है।
स्टर्लिंग सिल्वर से बनी ये रिंग वजन में 2.2 ग्राम की है। स्टाइलिश और खूबसूरत लुक देती इस रिंग प्राइस ₹1700 में मिलती है। रिंग राउंड के साथ ट्राइएंगल शेप में भी मौजूद है। रिंग को अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों ने पॉजिटिव रिव्यूज़ दिए है।
सवाल जवाब (FAQ)
निचे चांदी की रिंग फॉर गर्ल्स से सम्बंधित जरुरी प्रश्नो के उत्तर है।
(1) लड़कियों के लिए सबसे अच्छी चांदी की रिंग कौन सी है?
गर्ल्स या लड़कियों के लिए 3 सिल्वर रिंग बेस्ट है।
- Giva 925 Silver Zircon Leaf Ring
- Clara Swarovski Zirconia Crystal Ring
- Giva Zircon Sparkling Loop Ring
(2) सिल्वर रिंग के लिए सबसे अच्छी ब्रांड कौन सी है?
बेहतरीन चांदी की रिंग खरीदनी हो तो 2 ब्रांड पर भरोसा किया जा सकता है।
- Clara
- Giva
आशा करती हु 15 Best Chandi Ki Ring For Girls 2023 की पूरी जानकारी अच्छे से दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।