इंडियन मार्किट में बहुत सी बेस्ट ब्रांडेड फैंसी Chappal Ki Design मिल जाएगी। लेकिन उनमे से हमारे लिए कौन सी बेस्ट है? वो समझ नहीं आता। इसी के समाधान में आज 12 सबसे अच्छी चप्पल की डिज़ाइन के बारे में बता रहे है।
यहाँ बताई सभी चप्पल भारत की टॉप फुटवेअर ब्रांड्स की है। जिसकी ऑनलाइन प्राइस ₹250 से ₹400 के बिच में है। इन सभी डिज़ाइनर चप्पल को अमेज़न पर ग्राहकों द्वारा 90 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले है।
12 सबसे अच्छी चप्पल की डिज़ाइन (Chappal Ki Design)
यहाँ सबसे पहले 12 Best Chappal For Ladies की प्राइस लिस्ट है। फिर प्रत्येक चप्पल डिज़ाइन के बारे में पूरी जानकारी बताई है।
(1) Flite Women Flip Flops Chappal
फ्लाइट सन 1976 में शुरू हुई रीलेक्सो फुटवेअर कंपनी की सब-ब्रांड है। जो मजबूत क्वालिटी में आरामदायक चप्पल बनाने का काम करती है। फ्लाइट चप्पल की डिज़ाइन में उपरोक्त फोटो में बताई चप्पल को सबसे ज्यादा बार ख़रीदा और पसंद किया गया है।
करीब 2 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने इसे ऑनलाइन ख़रीदा और 5 में से 4.2 स्टार रेटिंग दिया है। इस चप्पल में कुल 3 कलर उपलब्ध है और साइज 8 तक मिल जाती है। कीमत ₹285 की ये चप्पल टिकाऊ रबर मटेरियल से बनी है, जिसे पहनने पर पूरी कम्फर्ट मिलती है।
(2) Paragon Womens Solea Ankle Strap
पैरागन सबसे अच्छे और सस्ते चप्पल बनाने में मशहूर ब्रांड है। इनका सोलीअ एंकल चप्पल अमेज़न पर सिर्फ प्राइस ₹295 में मिल जाता है। इस चप्पल में सिंथेटिक मटेरियल और कॉर्क स्टाइल सोल है। हील टाइप की बात करे तो वेस्टर्न हील है।
यह चप्पल महिलाओ के फुट शेप को पूरा ध्यान में रख कर तैयार किया है। जिस कारण इसे साइज अनुसार पहनने पर परफेक्ट फिटिंग मिलती है। चप्पल की बनावट सिंपल है, पर दिखने में स्टाइलिश लगती है और सालो तक टिकाऊ रहती है।
(3) Trase Women’s Fashion Sandal
2022 की मॉडर्न लड़कियों को चाहिए ऐसे सैंडल, जिन्हे चप्पल की तरह भी पहना जा सके। साथ ही वह दिखने में डिज़ाइनर और पहनने में कम्फ़र्टेबल होने चाहिए। इन सभी जरूरतों को कीमत ₹550 का ट्रेस वूमेंस फैशन सैंडल पूरी करता है।
इस सैंडल में फॉक्स लेदर का इस्तेमाल किया है, जो पैरो को आरामदायकता देता है। हील की लंबाई 2 इंच है, जिससे पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती और स्टाइलिश लुक भी मिल जाता है। कस्टमर की पसंद के लिए कंपनी 5 कलर ऑप्शन देती है।
(4) Denill Soft Bottom Doctor Slipper
अगर आप चाहते है Chappal Ki Design अच्छी होने के साथ बनावट भी मजबूत हो। तो चप्पल के सोल मटेरियल और अपर मटेरियल की तरफ ध्यान दीजिये। अगर ये दो अच्छी क्वालिटी पर बने है, तो चप्पल बेशक सालो तक टिके रहेंगे।
यह दोनों गुण डेनिल डॉक्टर स्लिपर में मौजूद है। महिलाओ के लिए इसमें कुल 4 कलर और 3 से 9 तक साइज उपलब्ध है। ग्राहक रिव्यु में बताते है यह चप्पल पहनने में काफी सॉफ्ट है। इसे खरीदना चाहो तो अमेज़न से प्राइस ₹375 में ले सकते है।
(5) Health Fit Diabetic Soft Slipper
हेल्थ फिट ब्रांड ऑर्थो और डायबिटिक पेशेंट के लिए खास प्रकार के मुलायम चप्पल बनाती है। जो ऑनलाइन 4 से 10 साइज में मिल जाते है और कुल 8 रंग है। इस तरह के चप्पल स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छे होते है, जिनसे पैरो को कोई नुकसान नहीं होता।
चप्पल में स्पेशल मेमोरी फोम लगा है, जिस कारण पैरो के निचले हिस्से में सॉफ्ट महसूस होता है। इसमें नई चप्पल की डिज़ाइन सरलता से मिल जाती है। साथ ही यह भारी नहीं बल्कि बिलकुल लाइटवेट होते है। अमेज़न पर यह कीमत ₹590 में उपलब्ध है।
(6) Doctor Soft Super Comfort Slipper
चप्पल में ऑनलाइन सबसे ज्यादा डॉक्टर सॉफ्ट स्लिपर को ख़रीदा गया है। क्यों की यह चप्पल बिलकुल सिंपल बनावट के साथ पैरो को आरामदायकता देते है। ऐसे चप्पल डॉक्टर खास अपने मरीजों को पहनने के लिए कहते है।
चप्पल में बहुत से फीचर्स है, जैसे यह व्यक्ति को गिरने से बचाते है। मेडिकली स्किन फ्रेंडली नॉन-एलर्जिक स्लिपर है। पहनने पर लाइटवेट लगते है और ये आसानी से टूटते नहीं। इस बेहतरीन चप्पल को प्राइस ₹390 में अपना बना सकते है।
(7) Trase Comfortable Chappal For Women
ज्यादातर ऑर्थो केयर चप्पल के दाम महंगे होते है। क्यों की उसमे खास प्रकार की बनावट और हाई क्वालिटी मटेरियल का उपयोग होता है। ऐसे में हड्डियों के लिए बेहतर हो ऐसे सस्ते चप्पल खरीदने हो तो कीमत ₹310 में ट्रेस चप्पल बेस्ट है।
कंपनी की तरफ से चप्पल के 10 से ज्यादा कलर मिल जाते है। चप्पल पैरो को पूरी कम्फर्ट देने के साथ स्टाइलिश लुक देने में भी सक्षम है। ऑनलाइन इस चप्पल को 1 लाख से ज्यादा बार ख़रीदा गया है और अधिकांश पॉजिटिव रिव्यु मिले है।
(8) LivEasy Slipper With Memory Foam
मेमोरी फोम यानी सोल के ऊपरी हिस्से में मुलायम गद्दे जैसा होगा। यदि आपके चप्पल में यह है तो बेशक पैरो को बहुत अच्छा लगेगा। स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर तैयार किये गए ऐसे मेमोरी फोम चप्पल की प्राइस ज्यादा होती है, जैसे इसकी ₹550 है।
कीमत में चाहे महंगे हो लेकिन यह पहनने पर पुरे पैसे वसूल हो जाते है। जिन्हे पैरो में दर्द रहता है या हड्डियों का दर्द है उन्हें ऐसे स्लिपर जरूर पहनने चाहिए। यदि आप किसी फैंसी डिज़ाइन वाले चप्पल की तलाश में है, तो ये स्लिपर मत ख़रीदे।
(9) Centrino Ladies Flat Sandal Chappal
सेंट्रिनो अमेज़न का एक फुटवियर ब्रांड है, जो बेस्ट डिज़ाइन के साथ टिकाऊ चप्पल बनाता है। फोटो में दिख रहा फ्लैट सैंडल स्टाइल चप्पल कीमत ₹490 का है। इसमें 10 कलर और 9 तक साइज उपलब्ध है। चप्पल में फिटिंग और क्वालिटी का खास ध्यान रखा है।
जिस कारण चप्पल पहनने पर बिलकुल अच्छी फिटिंग मिलती है। इसे अधिकतर सामान्य दिनों में पहना जा सकता है। आप चाहे तो अपने कपडे अनुसार किसी अवसर में भी पहन सकते है। अपनी पत्नी, गर्लफ्रेंड, माता या बहन को गिफ्ट देने के लिए भी सही है।
(10) Mochi Fancy Chappal Ki Design
टिकाऊ और स्टाइलिश चप्पल बनाने में मोची भारत का एक लोकप्रिय ब्रांड है। इनके चप्पल में मजबूत बनावट के साथ बेहतरीन डिज़ाइन देखने मिल जाती है। फोटो में दिखाया चप्पल भी कुछ ऐसा ही है, जिसकी ऑनलाइन प्राइस ₹750 है।
चप्पल के सोल में सिंथेटिक रबर और लेदर मटेरियल का उपयोग हुआ है। फिटिंग बैंड स्टाइल विभाग में भी सिंथेटिक मटेरियल का इस्तेमाल किया है। यह बिलकुल फ्लैट टाइप चप्पल है, जिसमे थोड़ी भी हील नहीं। फैंसी पसंद रखने वाले इसे खरीद सकते है।
(11) Marc Loire Ethnic Flats Chappal
क्या आप ट्रेडिशनल एथनिक कपड़ो पर पहनने के लिए चप्पल ढूंढ रहे है? तो ऊपर की फोटो पर नजर कर लीजिये। यह खास चप्पल भारतीय साड़ी, लेहंगा या सूट के साथ आसानी से मैच हो जाती है। इसमें प्रीमियम क्वालिटी का पीयू मटेरियल यूज़ हुआ है।
इसमें खास प्रकार का एम्ब्रायडरी वर्क किया है, जिस कारण चप्पल की डिज़ाइन काफी आकर्षक लगती है। दिखने में यह रॉयल चप्पल है लेकिन पहनने पर हलकी लाइटवेट लगती है। इस स्पेशल चप्पल के लिए कीमत ₹690 चुकानी पड़ती है।
(12) Yoho Doctor Ortho Slipper
इस ऑर्थो स्लिपर में कुल 10 ट्रेंडी कलर उपलब्ध है। जिससे स्लिपर पहनने पर किसी भी कपड़ो के साथ स्टाइलिश लुक प्राप्त होता है। चप्पल एक्स्ट्रा सॉफ्ट फुट फार्मा टेक्नोलॉजी पर बने है, जिससे पैरो को किसी मैट्रेस्स जैसा अनुभव मिलता है।
चप्पल एंटी स्किड बनावट में है, जो हमें गिरने से बचाते है। चप्पल को अधिकांश ग्राहकों ने पसंद किया है और कुल 85 प्रतिशत पॉजिटिव रिव्यु है। प्राइस की बात करे तो अमेज़न से ₹490 ये में चप्पल ले सकते है।
आशा करता हु 12 सबसे अच्छी चप्पल की डिज़ाइन आपको पसंद आयी होगी। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।