डबल बेड के गद्दे की कीमत Gadda Price In India

हर कोई अपने 24 घंटे में से 7-8 घंटे नींद में व्यक्तित करता है। जिसमे वह चाहता है की गहरी नींद द्वारा शरीर को आराम मिले और सारी थकान चली जाये। पर अच्छे गद्दे ना होने की वजह से आरामदायक नींद लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको चाहिए एक बढ़िया क्वालिटी का गद्दा, जिसके लिए वेकफिट, स्लीपवेल, डूरोफ्लेक्स जैसी ब्रांड परफेक्ट है। भारत में डबल बेड के गद्दे की कीमत 5 से 15 हजार के बिच में रहती है। इस प्राइस रेंज में आपको परफेक्ट क्वालिटी का गद्दा मिलेगा, जिसे कस्टमर द्वारा 90% पॉजिटिव रिव्यु मिले हो।

डबल बेड के गद्दे की कीमत Gadda Price In India

सिंगल या छोटे बेड के लिए 3 से 5 हजार तक का सिंगल साइज गद्दा चल जाता है। पर यदि आपके पास डबल बेड है तो क़्वीन या किंग साइज गद्दा लेना बेहतर रहेगा। जिसमे आराम से दो जने फ़ैल कर सो सकते है। गद्दा ऐसा होना चाहिए जो बहुत ज्यादा हार्ड या सॉफ्ट ना हो। इसमें कम्फर्ट लेवल का बैलेंस होना चाहिए, जो हर किसी के लिए अच्छा है। यदि रीड की हड्डियों से सम्बंधित कोई समस्या है या शरीर कमजोर है तो उस अनुसार ओर्थपेडीक स्पेशल गद्दा लेना चाहिए।

डबल बेड के गद्दे की कीमत 2024 (Gadda Price In India)

हम सबके मन में प्रश्न रहता है किस प्रकार का गद्दा सोने के लिए सबसे अच्छा है। जो बिना किसी परेशानी के अपने डबल बेड में फिट हो जाये और आरामदायक रहे। इसके उत्तर में सबसे पहले ये समझिये की आपको कैसा गद्दा खरीदना है, सॉफ्ट, हार्ड या मेडियम वाला। ज्यादातर ग्राहक मध्यम सॉफ्टनेस का गद्दा लेना पसंद करते है, तो आज की जानकारी में उन्ही गद्दे के कीमत और खासियत बतायेगे।

यहाँ सबसे पहले 5 बेस्ट डबल बेड गद्दे की प्राइस लिस्ट है। फिर प्रत्येक गद्दे के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Sleepwell Starlite Queen Mattress

अगर आप अच्छी ब्रांड का सबसे सस्ता मैट्रेस खरीदना चाहते है, जो साइज में बड़ा हो। तो स्लीपवेल का Starlite Queen Mattress परफेक्ट रहेगा। जिसमे शरीर के आराम के लिए गद्दे में कम्फर्ट लेवल मटेरियल सेट किया है। सबसे पहले ऊपर अच्छी क्वालिटी का फैब्रिक, फिर हार्ड फोम और अंत में सॉफ्ट फोम ऐड है।

कही ग्राहकों को इसकी हार्डनेस को लेकर शिकायते रही है, तो कही के लिए ये बिलकुल परफेक्ट गद्दा है। में कहुगा की यदि आप ज्यादा सॉफ्ट गद्दा लेना पसंद करते है, तो ये बिलकुल मत लीजिये। यह एक सामान्य बजट गद्दा है, जिसमे ब्रांड क्वालिटी मिल जाती है।

  • Breathable Fabric
  • Enhanced Comfort
  • Multi Layered Core
  • Dimension 78x60x4 Inches

अमेज़न पर 70% लोगो ने प्रोडक्ट के प्रति अपने पॉजिटिव रिव्यु पेश किये है। और इस डबल बेड गद्दे की कीमत ₹5700 है, जो मार्किट का सबसे सस्ता रेट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3swXh33″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Wakefit Dual Comfort Mattress

कुछ मैट्रेस होती है जिसमे ना के बराबर शिकायत हो, यु मान लो ये ख़रीदा तो 95% पसंद आने की संभावना है। Wakefit ब्रांड लगातार अपने ग्राहकों के लिए हाई क्वालिटी गद्दे बना रहे है। Wakefit Dual Comfort Mattress का हिस्सा सॉफ्ट और दूसरा थोड़ा हार्ड है। जिससे आपको जो साइड अच्छा लगे वहा आराम कर सकते है।

मरीजों को अक्सर पीठ दर्द की समस्या रहती है, ऐसे में कही डॉक्टर्स इसी मैट्रेस को लेने की सलाह देते है। 90% से ज्यादा कस्टमर्स वेकफिट गद्दे से बहुत खुश है, क्यों की कंपनी ने प्रोडक्ट तो अच्छा दिया ही। और प्रोडक्ट बेचने के बाद कस्टमर सर्विस भी बहुत अच्छी दी है।

  • Hard & Soft Sides
  • Foam Construction
  • 78x60x5 Inches
  • 7 Year Warranty

जैसे मोबाइल ब्रांड्स में सबसे अच्छा एप्पल है, उसी प्रकार गद्दे में वेकफिट बेस्ट है। अमेज़न पर Gadda Price In India के अनुसार ₹7700 कीमत है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3sz8ekT” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) SleepX King Size Mattress

फोम कंस्ट्रक्शन से बना SleepX Mattress अपने कलर, डिज़ाइन से दिखने में बहुत ही प्यारा लगता है। इसे किंग साइज मैट्रेस कहा जाता है, जो डबल बेड के लिए सही है। इसकी खासियत और रिव्यु के बारे में जितना कहे उतना कम है। क्यों की ब्रांड ने इस गद्दे में प्रीमियम मटेरियल के साथ सारे ही लेटेस्ट फीचर्स दे रखे है।

इसमें आगे-पीछे की तरफ हार्ड और मेडियम सॉफ्टनेस दे रखी है, जो साल की हर ऋतु के लिए अच्छा है। घर में बुजुर्ग या कोई बैक पेन का मरीज है तो यह गद्दा उनके लिए आरामदायक रहेगा। आपकी किसी भी तरह की नींद्र अवस्था हो यह बॉडी के अनुसार ऑटो एडजस्ट होता रहता है।

  • Dual Comfort Mattress
  • Neem Fresche Technology
  • Size 78x72x5
  • No Assembly Requires
  • 3 Year Warranty

अमेज़न पर 85% पॉजिटिव और 15% नेगेटिव रिव्यु है। इस डबल बेड के गद्दे की कीमत ₹8499 है, जो फेस्टिवल ऑफर्स में 7 हजार तक का हो जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2O6IoFU” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Wakefit Orthopedic Memory Foam

कही लोगो का सवाल रहता है रीढ़ की हड्डी के लिए सबसे अच्छा गद्दा कोनसा है। जो बैक सपोर्ट दे पाए और पूरी बॉडी की हर पोजीशन को एडजस्ट कर पाए, तो जवाब में है Wakefit Orthopedic Mattress है। यह ख़ास कर उनके लिए बनाया गया है जिनमे हड्डियों से सम्बंधित समस्याए देखने को मिलती है। बॉडी के किसी भी तरह के प्रेशर को गद्दा झेल सकता है।

इनकी मटेरियल और मैट्रेस क्वालिटी तो बेहतरीन है ही और साथ में कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा दे रखा है। जिसके कारण हर इ-कॉमर्स वेबसाइट पर इनका सेलिंग ज्यादा रहा है। दूसरी तरफ ग्राहकों ने भी अपने प्रतिभाव में रिव्यु के रूप में बहुत अच्छे शब्द कहे है।

  • Breathable Fabric
  • Memory Foam
  • Pressure Zone Layer
  • Premium Quality
  • Size 72x48x6
  • 10 Year Warranty

अमेज़न पर सबसे ज्यादा बिकने वाला गद्दा यही है, जिसका पॉजिटिव रिव्यु 93% और प्राइस ₹9000 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3sDHlwg” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Duroflex Back Magic Gadda

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोगो बैक से सम्बंधित परेशानी रहती है। डॉक्टर के पास जाने पर दवाई देकर यही कहा जाता है की ठीक से आराम करे। अब ठीक से आराम करने के लिए अच्छा बेड और गद्दा भी तो होना जरुरी है। ऐसी स्थिति में Dureflex Back Magic Mattress अपना जादू दिखा सकता है।

मैट्रेस डार्क ब्लू कलर में आता है जो दिखने में शानदार लगता है। इसमें 5 ओर्थपेडीक लेयर है जो की पूरी तरह से सर्टिफाइड है। साथ ही प्राकृतिक ठंडी हवा बनी रही ऐसी रचना की गयी है। बॉडी के कही पार्ट्स में अलग लगा तरह की समस्या और दर्द देखने को मिलते है। इन्ही को समझते हुए एक्सपर्ट्स द्वारा गद्दा पूरी रिसर्च करने के बाद बनाया है।

  • Dimention 72x48x5
  • Recommended By NHA
  • 5 Zone Orthopedic Support
  • Extra Firm
  • 7 Year Warranty

आप निचे दी गयी लिंक से इसकी पूरी जानकारी और रिव्यु बहुत अच्छी तरह से चेक कर सकते है। दूरोफ्लेक्स डबल बेड के गद्दे की कीमत ₹12,450 जो की इस लिस्ट का सबसे महंगा प्रोडक्ट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2PEbv3y” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

डबल बेड के गद्दे से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालो के जवाब निचे दर्शाये है।

(1) डबल बेड के गद्दे की कीमत कितनी है?

भारत में सबसे अच्छा स्लीपवेल गद्दे की कीमत 6,000 रुपये के आसपास रहती है।

(2) सोने के लिए सबसे अच्छा डबल बेड गद्दा कौन सा है?

सभी सुविधाओं को ध्यान में रख कर देखा जाये तो सोने के लिए वेकफिट क्वीन साइज गद्दा अच्छा है।

(3) कौन सी कंपनी का गद्दा खरीदना चाहिए?

एक बेहतर गद्दा खरीदने के लिए आप स्लीपवेल और वेकफिट जैसी कंपनी पर भरोसा कर सकते है।

आशा करता हु Gadda Price In India पर पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *