अपने प्यारे घर की शोभा बढ़ाने तथा आराम से बैठने के लिए हम उसमे सोफा सेट लगाना पसंद करते है। पर हमें पता नहीं होता रूम के लिए बेस्ट सोफा सेट डिज़ाइन कौनसा है और सस्ता सोफा सेट कैसे मिलेगा। आपको बता दे की भारत में 7 हजार से 3 सीटर सोफा मिलना शुरू हो जाता है। पर उनकी क्वालिटी में इतना ज्यादा दम नहीं होता। इसलिए आज की प्राइस लिस्ट में हम अमेज़न पर मिल रहे सबसे सस्ते और अच्छे सोफा सेट की ही बात करेंगे।
इन सोफा को आप चाहो तो ऑफलाइन खरीद सकते है या ऑनलाइन, दोनों ही जगहों पर लगभग रेट सेम ही देखने को मिलेगा। इस लिस्ट द्वारा आपको पता चल जायेगा की सोफा में क्या क्वालिटी होने पर कितनी कीमत देना सही रहेगा। यदि आप इन सोफा सेट को सबसे कम दाम में खरीदना चाहते है तो सामान्य दिनों के बजाय फेस्टिवल ऑफर्स में खरीदी करे। जिससे आपको 1 से 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट आराम से मिल जायेगा।
सस्ता सोफा सेट प्राइस लिस्ट 7 बेस्ट डिज़ाइन
यहाँ बताये गए सभी सोफा सेट के बारे में पूरी रिसर्च करने के बाद जानकारी लिखी गयी है। जिसमे बेस्ट क्वालिटी, सस्ता प्राइस और कस्टमर रिव्यु पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। क्यों की में समझता हु किसी भी ग्राहक की यह इच्छा होती है की उसे बेस्ट प्रोडक्ट सस्ते रेट पर मिले।
(1) Casastyle Alice 3 Seater Sofa Set
अपने लिविंग रूम में कोई सामान्य 3 सीटर सोफा सेट लगाने की सोच रहे है तो Casastyle Alice आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसकी फ्रेम बनावट में अच्छी क्वालिटी का लकड़ा यूज़ किया गया है। इंसान की बैठने उठने और सोने की हर पोजीशन को ध्यान में रखते हुए सोफा डिज़ाइन किया है।
- Durable Fabric
- Super Comfort Level
- High Breathability
- Easy To Clean
सोफा में कपडा ऐसा इस्तेमाल किया है जो लंबे समय तक अच्छा रहे। इसकी सबसे ख़ास बात की यह सारी ही जरुरी सुविधा के साथ सस्ती कीमत पर आता है। केवल ₹12,500 में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है, अभी तक जिसने भी इसे ख़रीदा है उसके अच्छे ही रिव्यु देखने को मिले है।
(2) Hariom Sheesham Wood 3 Seater Sofa Set
भारत में सोफा बनाने वाली ज्यादातर कंपनिया अपना खुद से ही पूरा सेट तैयार करते है। जिसमे सभी सामान्य ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए सोफा बनाया जाता है। शीशम का लकड़ा फर्नीचर की बनावट के लिए अच्छा माना जाता है। हरिओम ब्रांड ने इसी लकड़े की मदद से पूरा एक सिंपल डिज़ाइन वाला सोफा तैयार किया है।
- Sofa With Cushions
- Pure Sheesham Wood
- Easy To Install
इसे घर पर किसी भी स्थान में आसानी से सेट किया जा सकता है। अगर आप बहुत फैंसी या डिज़ाइनर दिखने वाला फर्नीचर पसंद करते है, तो ये बिलकुल भी आपके लिए नहीं है। प्राइस के हिसाब से ₹16,999 में अच्छी डील है।
(3) Casastyle Four Seater Sofa
ज्यादातर लोगो को 4 सीटर L शेप सोफा सेट खरीदना अच्छा लगता है। क्यों की ये डिज़ाइन किसी भी घर के खूने में परफेक्ट सेट हो जाता है। कासास्टाइल का यह सोफा अपने ग्रे कलर से दिखने में मस्त लगता है और छोटे एरिया के रूम में बेस्ट फिट होता है।
- Solid Wood Material
- Comfortable Lounging
- High Density Foam
- Easy Care
प्रोडक्ट के प्रति 85% कस्टमर के रिव्यु पॉजिटिव रहे है, जो हमारे लिए अच्छा सिग्नल है। अभी तक ग्राहकों की तरफ से इसमें कोई फरियाद या समस्या देखने को नहीं मिली। प्राइस की बात करे तो सस्ता सोफा सेट की लिस्ट में ₹17,800 के साथ तीसरे नंबर पर है।
(4) Woodcasa Urbanway 6 Seater LHS Sofa
हॉल या कमरे का साइज बड़ा है तो सोफा सेट भी उसी अनुसार चाहिए ताकि वो सेट हो पाए। बढ़िया क्वालिटी के सोफा सेट 25 हजार की प्राइस रेंज पर देखने को मिलते है। पर वुडकासा ब्रांड यही 6 सीटर LHS Sofa ₹19,700 में दे रहे है। सोफे का साइज बड़ा होने की वजह से परिवार के सारे सदस्य आसानी से बैठ सकते है।
- Hardwood Material
- Durable Quality
- Good Comfort Level
80% कस्टमर ने इसके पॉजिटिव रिव्यु दिए है, लेकिन कुछ 20% ग्राहकों का कहना है। की यह सोफा एक लंबे समय के लिए जैसा था वैसी क्वालिटी नहीं बनाये रखता। साथ ही सोफा वारंटी के अंदर होने के बावजूद भी कंपनी की तरफ से अच्छा कस्टमर सपोर्ट नहीं मिल पाता।
रिव्यु देखे
(5) Woodscasa 6 Seater RHS Sofa Set
₹19,700 की प्राइस रेंज में वुडकासा का यह दूसरा सोफा है, जिसमे ना के बराबर शिकायते मिली है। दिखने में कैमल ब्राउन रंग का यह सोफा छोटे बच्चे और बुजुर्गो के लिए बिलकुल सही है। क्यों की इस सोफे में आरामदायकता को ज्यादा महत्त्व दिया गया है। कोई मरीज हो वो भी इसके फायदे आसानी से उठा सकता है।
- Soft Plush Sofa Seating
- Breathable Fabric
- Good Back Support
- 1 Year Warranty
RHS यानि right side वाला sofa set है जो घर के दाये खूने के लिए है। इसकी साफ़ सफाई करना, लंबे समय तक अच्छा रखना संभव है। इस तरह के बड़े सोफे बहुत कम ब्रांड्स अच्छी डील में देती है। एक बार निचे की लिंक द्वारा पूरी जानकारी जरुरी चेक करनी चाहिए।
(6) Casastyle Audrey 6 Seater Sofa Set
आप देख पा रहे होंगे की कासास्टाइल ब्रांड को हमने लिस्ट में यहाँ तीसरी बार रेकमेंड किया है। जिसके पीछे वजह साफ़ है की यह सबसे अच्छे और सस्ता सोफा सेट बनाते है। ज्यादातर हाई क्वालिटी के सोफा सेट उसके दिखाव और मटेरियल से ही लोगो की नजर में आ जाते है। Casastyle Audrey Safa Set भी कुछ ऐसा ही प्रोडक्ट है।
- Deep Seating
- Spacious Design
- Soft & Comfortable
- 1 Year Warranty
फर्नीचर ऐसा होना चाहिए, जिसमे बैठने पर किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। बस बैठते ही आराम और सुकून का अनुभव प्राप्त हो। साथ ही यह लंबे समय तक चलने वाला और साफ़ सफाई के मामले में सरल होना चाहिए। ये सभी खासियतें इस सोफा सेट में है, और इसी कारण 80% पॉजिटिव रिव्यु मिले है। इसका रेट उप डाउन होता रहता है, लेटेस्ट प्राइस ₹20,500 है।
(7) Adorn India 5 Seater Coner Sofa Set
हमारी सस्ता सोफा सेट लिस्ट का सबसे आखरी और हाईएस्ट पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त करने वाला Adorn India सोफा है। जो L शेप आधारित राइट साइड कॉर्नर के लिया बनाया गया है, जिसमे 5 सीटर की कैपेसिटी है। प्राइस ₹24,999 है और 90% से ज्यादा खुशहाल ग्राहक है।
- Premium Quality
- High Density Foam
- Quality Frame
- High Comfort Level
- Washable Cover
कुछ सोफा होते है जिनकी खासियत और अच्छे को देखते हुए ग्राहक दिल खोल कर रिव्यु में उसकी तारीफ करते है। जिससे हमें साफ़ पता चल जाता है की हमारे लिए भी ये बेस्ट ही रहेगा। सबसे पहली बात इसका डिज़ाइन बहुत ही आकर्षित है, फोम, फैब्रिक, कम्फर्ट लेवल सब अच्छा है। बस अब आप एक बार निचे की लिंक से चेक कर के सब देख लीजिये।
आशा करता हु बेस्ट सोफा सेट की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। पोस्ट अच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे।