फ्रिज बनाने वाली बहुत सी कंपनी है, लेकिन हम भारतीय केवल एलजी और सैमसंग जैसे ब्रांड्स पर ही ज्यादा भरोसा करते है। क्यों की पिछले कही सालो से लाखो घरो में यही फ्रिज बहुत अच्छे से काम कर रहे है। आपको बता दू की फ्रिज प्राइस रेट 2024 में ₹9,000 से ₹50,000 के बिच में है। इस प्राइस रेंज में बढ़िया क्वालिटी के रेफ्रीजिरेटर मिल जाते है। जो बिजली बचाते है, अच्छा परफॉरमेंस देते है और लंबे समय तक चलते है।

फ्रिज प्राइस रेट कीमत 2021 एलजी, सैमसंग और गोदरेज फ्रिज

यहाँ हमने 190 लीटर से 420 लीटर तक की कैपेसिटी वाले रेफ्रीजिरेटर को लिस्ट में शामिल किया है। जो 2 से 5 फॅमिली मेंबर्स के लिए सही है। आपका परिवार इससे बड़ा है तो 500 लीटर कैपेसिटी से ऊपर वाले फ्रिज ही ख़रीदे। लिस्ट में एनर्जी रेटिंग का भी ख्याल रखा गया है, ताकि बिजली की कम खपत हो। इसके अलावा सभी फ्रिज सिंगल डोर या डबल डोर है।

TOP 10 फ्रिज प्राइस रेट कीमत 2024

हजारो फ्रिज के फीचर्स और उनके प्रति ग्राहकों का प्यार देखते हुए हमने अंत में टॉप 10 बेस्ट फ्रिज प्राइस लिस्ट तैयार की है। सामान्य दिनों में इन फ्रिज की कीमत अधिक देखने को मिलेगी। पर ऑफर्स या त्योहारों के समय मुख्य प्राइस से 10 से 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल जाता है।

यहाँ सबसे पहले 3 बेस्ट फ्रिज की प्राइस लिस्ट है। फिर 10 फ्रिज के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) LG 190L 4 Star Refrigerator

4 स्टार रेफ्रीजिरेटर हमेशा से ही बिजली की अच्छी बचत कर लेते है। एलजी 190 लीटर फ्रिज 2 से 3 सदस्यों के लिए अच्छा है। फ्रिज में बेस स्टैंड और ड्रावर की सुविधा दी गयी है। जिसमे आप सब्जियों को रख कर लंबे समय तक अच्छी रख सकते है। फ्रिज का डिज़ाइन और कलर दिखने में बहुत ही अच्छा लगता है।

इस डायरेक्ट कूल रेफ्रीजिरेटर में पुरे प्रोडक्ट की 1 साल वारंटी और कंप्रेसर की 10 साल वारंटी है। फ्रिज में अलग से ट्रे दी गयी है। और चूहे तथा बैक्टीरिया से खाने को बचाये रखने के लिए प्रोटेक्शन भी है। फ्रिज को चाहे तो सोलर एनर्जी यानि सूर्य प्रकाश ऊर्जा से भी चला सकते है।

सभी खासियतों से भरे इस फ्रिज की कीमत ₹15,850 है और ग्राहकों की तरफ से 90% पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3e1ZHlr” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Samsung 192L 2 Star Fridge

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के मामले में कोरियन ब्रांड सैमसंग हम सबका प्रिय रहा है। हर कोई जानता है सैमसंग के प्रोडक्ट्स में अच्छी क्वालिटी की चीज़ो का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे प्रोडक्ट सालो तक बिना किसी परेशानी के आराम से चलता रहता है। सैमसंग का सबसे सस्ता फ्रिज Samsung 192L मॉडल ₹12,200 का है।

सिंपल ग्रे कलर लुक के इस सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर को अमेज़न पर 90% से भी ज्यादा कस्टमर्स ने पसंद किया है। फ्रिज की बिल्ड क्वालिटी ठीकठाक है, कूलिंग बहुत अच्छा करता है और फ्रीजिंग भी सही है। बस साइड पैनल में थोड़ी हीटिंग की समस्या है।

कही लोगो ने इसे फेस्टिवल ऑफर्स में 10 से 11 हजार के बजट में ख़रीदा है। इतना सस्ता तो कोई दुकान में भी नहीं मिल पाता।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3xx2MSd” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Whirlpool 190L 3 Star Refrigerator

बचपन से हम टीवी पर Whirlpool Fridge के एड्स देखते आये है। इसलिए आसानी से कह सकते है की ब्रांड काफी पुराना और भरोसेमंद है। 190 लीटर कैपेसिटी वाले ब्लू व्हर्लपूल फ्रिज को अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन मिला कर लाखो बार ख़रीदा जा चूका है।

जिनमे से 85% कस्टमर इस प्रोडक्ट के परफॉरमेंस से खुश है। फ्रिज होम इन्वर्टर के साथ ऑटो कनेक्ट हो जाता है। बिजली चली जाये तो 9 घंटे तक अंदर की कूलिंग बनाये रखता है। फ्रिज ऑटो डिफ्रॉस्ट नहीं है इसलिए ये काम मैन्युअल खुद से करना पड़ता है।

स्टोरेज कैपेसिटी और ट्रे की फैसिलिटी अच्छी दी गयी है। ग्राहकों के रिव्यु अच्छे रहे है और फ्रिज प्राइस ₹12,600 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3t1zY0M” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Godrej 190L 4 Star Fridge

गोदरेज आजकल सस्ते दाम में अपने ग्राहकों ज्यादा फीचर्स और अच्छी क्वालिटी दे रहा है। गोदरेज का सबसे छोटा फ्रिज गोदरेज मिनी फ्रिज केवल 6500 की कीमत पर आता है। इसके बाद ग्राहकों की नजर में जो सबसे अच्छा मॉडल है वो 190 लीटर 4 स्टार फ्रिज है।

जिसकी डिज़ाइन, लुक, बिल्ड क्वालिटी, परफॉरमेंस, फीचर्स सब कुछ बढ़िया है। साथ ही 4 स्टार रेटिंग है, मतलब बिजली का कम खर्चा आएगा। निचे की तरफ एक अलग से ड्रावर दिया गया है, जो काम का है और दिखने में भी अच्छा लगता है।

कूलिंग जैसा चाहिए उसी अनुसार करता है, स्टोरेज कैपेसिटी बड़ी है और गोदरेज फ्रिज की कीमत ₹15,000 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3u6FYqk” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Samsung 198L 5 Star Refrigerator

सिर्फ एक नजर में ही फ्रिज देखने पर पसंद आ जाये। और बिजली को 55% प्रतिशत तक बचाये इसके लिए 5 स्टार सैमसंग फ्रिज बेस्ट है। फ्रिज प्राइस रेट ₹16,600 है, जो फीचर्स के हिसाब से परफेक्ट डील में आता है। रेफ्रीजिरेटर में जगह को लेकर ख़ास ध्यान दिया गया है।

डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी होने की वजह से एनर्जी बचाता है, आवाज़ नहीं करता। होम इन्वर्टर और सोलर एनर्जी दोनों विकल्प के साथ जुड़ जाता है। बहार एक बड़ा सा डिज़ाइनर हैंडल और अंदर स्टाइलिश लाइट्स है, जो फ्रिज को शानदार बनाता है। इसे हजारो लोगो ने खरीद कर 90% से भी ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

मुझे नहीं लगता इस बजट में आपको इससे अच्छी डील मिल पायेगी। हो सके तो कुछ ख़ास ऑफर्स में ख़रीदे, ताकि अच्छा डिस्काउंट मिले।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3eIMeyf” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Haier 258L 3 Star Fridge

फ्रॉस्ट फ्री टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज ऑटोमेटिकली ही जमी ही बर्फ को हटा देता है। जिसके कारण मैन्युअली डिफ्रॉस्ट करने की जरुरत नहीं पड़ती। इस डबल डोर रेफ्रीजिरेटर में टवीन इन्वर्टर है जिसमे फैन मोटर और कंप्रेसर दोनों डायरेक्ट करंट पर चलते है। फंगल या बैक्टीरिया से खाने को सुरक्षित रखने के लिए गास्केट है।

फ्रिज की बनावट और सम्पूर्ण क्वालिटी सामान्य कस्टमर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनायीं गयी है। जिस कारण खरीदी करनेवालों में से 85% ग्राहकों ने अच्छे रिव्यु दिए है। हेयर फ्रिज रेट ₹21,900 है। स्टाइलिश लुक डिज़ाइन और सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से सभर 2024 अनुसार सही है।

बाकी की जो भी जरुरी जानकारी है वो पुरे विस्तार में समझने के लिए निचे दी गयी लिंक का उपयोग कर सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3gQSQNA” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) LG 260L 3 Star Refrigerator

LG 260 Litre 3 Star Fridge दिखने में, काम करने में और हर तरफ से एकदम परफेक्ट बनाया गया है। इसी कारण अमेज़न पर इसका हाईएस्ट सेलिंग रहा है। जहा ग्राहकों ने 90% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु दिए है। घर में 3-4 फॅमिली मेंबर है और कोई बेस्ट क्वालिटी का फ्रिज ढूंढ रहे है।

तो बेशक ये एलजी फ्रिज आपको निराश नहीं करेगा। फ्रिज प्राइस ₹26,900 में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, मजबूत बनावट, फ्रॉस्ट फ्री टेक्नोलॉजी मिलती है। मल्टी एयर फ्लो कूलिंग सिस्टम के कारण फ्रिज के हर कुने तक कूलिंग रहता है। चीज़े रखने के लिए जगह और स्टोरेज कैपेसिटी अच्छी दी है।

कोई एक्स्ट्रा आवाज़ या हीटिंग की दिक्कते नहीं है। ग्राहकों ने ऑफर्स के समय इसे 20 से 22 हजार के प्राइस में ख़रीदा है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3u24Qjf” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Samsung 324L 2 Star Fridge

ज्यादातर कंपनी के फ्रिज दिखने में सामान्य लगते है। लेकिन एक सैमसंग ही ऐसा ब्रांड है जिसके फ्रिज देखने पर लगता है हम आने वाली आगे की टेक्नोलॉजी का फ्रिज ले रहे है। Samsung 324L स्टाइलिश प्रीमियम लुक और फील देता है। इस फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रीजिरेटर को 2 स्टार रेटिंग मिली है।

इसमें 5 तरह के कूलिंग फीचर्स दिए गए है, जो जरुरत अनुसार सेट करने होते है। फ्रिज में सुविधाओं पर भरपूर ध्यान दिया गया है। आपको इंटरनेट और यूट्यूब पर इसके रिव्यु वीडियो मिल जायेगे, जिसमे अच्छी बातें बताई गयी है। अमेज़न पर ग्राहकों की तरफ से 85% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है।

सैमसंग फ्रिज की कीमत ₹29,900 है, फ्रिज की खासियतों को समझने के लिए प्रोडक्ट पेज पर सब कुछ दिखाया है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3t6Wm8V” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) LG 335L 3 Star Refrigerator

एलजी ने अपने कुछ महंगे फ्रिज पर बहुत अच्छे से काम किया है। ऐसा ही एक 35 हजार के बजट वाला है, जिसमे सारी लेटेस्ट फैसिलिटी दी है। फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रीजिरेटर में 3 स्टार की एनर्जी रेटिंग है। कंपनी के अनुसार ये फ्रिज 5 या उसे अधिक लोगो के लिए भी सही है।

रेफ्रीजिरेटर के हर कुने तक कूलिंग अच्छे से बनी रहे इसलिए एलजी ने Door Cooling सुविधा दी है। इसमें फल, सब्जिया या अन्य खाद्यपदार्थों को लंबे समय तक फ्रेश रखा जा सकता है। ग्राहकों को यह फ्रिज बहुत ही ज्यादा पसंद आया है इसलिए 70% लोगो ने 5 में से 5 स्टार रेटिंग दी है और 85% गुड रिव्यु है।

आपको बस कोई ऐसा फ्रिज चाहिए जिसमे सब कुछ बढ़िया ही हो और कोई दिक्कत देखने ना मिले तो इस एलजी फ्रिज की तरफ जा सकते हो।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3aPouY1″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) LG 420L 3 Star Fridge

बजट शॉपिंग करने वाले लोग महंगी चीज़े नहीं खरीदते। लेकिन कुछ लोग होते है जिनका परिवार बड़ा होता है और उनकी जरुरत अनुसार बड़ा फ्रिज चाहिए। .ऐसे में LG 420L आपके लिए परफेक्ट फ्रिज बन सकता है। 3 स्टार रेटिंग, फ्रॉस्ट फ्री सिस्टम और डबल डोर रेफ्रीजिरेटर है।

स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर है जो बिजली बचाता है, कम आवाज़ करता है और गुणवत्ता वाला है। फ्रिज में सभी चीज वस्तुए अच्छे से रखने के लिए बड़ी जगह दी है। रखी गयी चीज़े लंबे समय तक फ्रेश और कीटाणु मुक्त रहे उसकी सुविधा भी है। ज्यादातर ग्राहकों ने खुश हो कर ही अपने बढ़िया विचार प्रस्तुत किये है।

अमेज़न पर करीब 90% से भी ज्यादा कस्टमर्स प्रोडक्ट से खुश है। इस फ्रिज की कीमत ₹42,900 है, जो की इस प्राइस लिस्ट का सबसे महंगा फ्रिज है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3eH9LQ8″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

आशा करता हु फ्रिज प्राइस रेट 2024 की अच्छी लिस्ट बनाने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *