कल की तिथि हिन्दू कैलेंडर अनुसार जुलाई में | Kal Ki Tithi Kya Hai 2023

क्या आप कल किसी विशेष कार्य की शुरुआत करने वाले है? तो सबसे पहले हिन्दू कैलेंडर अनुसार कल की तिथि देख लीजिये। शुक्ल या कृष्ण पक्ष की तिथि के आधार पर आप अपने कार्य में शुभ परिणाम देख पाएंगे।

कल की तिथि हिन्दू कैलेंडर अनुसार अप्रैल में | Kal Ki Tithi Kya Hai 2023

हमारे हिन्दू पंचांग की शुरुआत आज से हजारो साल पहले हो चुकी थी। जिसमे चन्द्रमा की गति के आधार पर दिन और महीने की गिनती की जाती थी। आज भी इस कैलेंडर को हम जुलाई महीने की तारीख अनुसार देख सकते है।

कल की तिथि (Kal Ki Tithi 2023)

अभी 2023 का जुलाई महीना चल रहा है। इस अनुसार निचे कल की तिथि और वार दर्शाया है

कल की तारीखकल का वारकल की तिथि
1 जुलाईशनिवारत्रयोदशी
2 जुलाईरविवारचतुर्दशी
3 जुलाईसोमवारपूर्णिमा
4 जुलाईमंगलवारप्रतिपदा
5 जुलाईबुधवारद्वितीया
6 जुलाईगुरुवारतृतीया
7 जुलाईशुक्रवारपंचमी
8 जुलाईशनिवारषष्ठी
9 जुलाईरविवारसप्तमी
10 जुलाईसोमवारअष्टमी
11 जुलाईमंगलवारनवमी
12 जुलाईबुधवारदशमी
13 जुलाईगुरुवारएकादशी
14 जुलाईशुक्रवारद्वादशी
15 जुलाईशनिवारत्रयोदशी
16 जुलाईरविवारचतुर्दशी
17 जुलाईसोमवारअमावस्या
18 जुलाईमंगलवारप्रतिपदा
19 जुलाईबुधवारद्वितीया
20 जुलाईगुरुवारतृतीया
21 जुलाईशुक्रवारतृतीया
22 जुलाईशनिवारचतुर्थी
23 जुलाईरविवारपंचमी
24 जुलाईसोमवारषष्ठी
25 जुलाईमंगलवारसप्तमी
26 जुलाईबुधवारअष्टमी
27 जुलाईगुरुवारनवमी
28 जुलाईशुक्रवारदशमी
29 जुलाईशनिवारएकादशी
30 जुलाईरविवारद्वादशी
31 जुलाईसोमवारत्रयोदशी

यह समझे : ऊपर हमने जुलाई महीने में आने वाली सभी तिथि के बारे में बताया है। आज जो भी तारीख हो उस अनुसार इसमें कल क्या तिथि है वो देख लीजिये।

कल की तिथि हिन्दू पंचांग अनुसार 2023

हिन्दू पंचांग में तिथि के साथ नक्षत्र, करण और नित्ययोग देखना जरुरी है। इन सभी जरुरत अनुसार निचे आज की तिथि दर्शायी है।

₹49 में सस्ती शॉपिंग करे 🔥 Go Now

जिसमे कैलेंडर द्वारा आप कल की तिथि या जो दिन की तिथि देखना चाहो वो देख सकते है।

Hindu Tithi Calendar
Image source: Grahgochar

नोट : यह एक ऐसा कैलेंडर है जिसमे मुख्य हिंदू पंचांग के हिसाब से सब कुछ देखने मिल जाता है।

आप चाहे तो ऑनलाइन अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते है। जैसे,

  • ऑनलाइन फ्री जन्मकुंडली
  • सम्पूर्ण पंचांग की लिस्ट
  • ज्योतिष दिवस की जानकारी

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ कल की तिथि से सम्बंधित जरुरी सवालो के जवाब बताये है।

(1) इस माह में कल की तिथि कौन सी है?

कल के दिन में क्या तिथि है? उसकी सही जानकारी उपरोक्त टेबल में दर्शायी है।

(2) हिन्दू पंचांग में कल क्या तिथि है?

भारत के हिन्दू पंचांग अनुसार इस महीने में कल जो भी तिथि आती है। उसकी संपूर्ण जानकारी ऊपर टेबल में बताई है।

(3) तिथि का मीनिंग क्या होता है?

सामान्य भाषा में कहे तो तिथि मतलब आज का दिन या तारीख होता है। जिसे हिन्दू कैलेंडर में देख कर शुभ मुहरुत पता लगाया जा सकता है।

आशा करता हु कल की तिथि सम्बंधित अच्छी जानकारी दे पाया हु। मिलते है अपनी आने वाली बेहतरीन पोस्ट में, तब तक टेक केयर।

Karanveer
Karanveer

में पिछले 6 साल से ब्लॉग्गिंग कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यु की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo