अगर आपको नहीं पता है की वेडिंग कार्ड मैटर क्या होता है। तो बता दू की शादी कार्ड में लिखी गयी जानकारी को Wedding card matter in hindi कहा जाता है। चाहे लड़के की शादी हो या लड़की की, दोनों में विवाह मैटर लिखना जरुरी है।
मैटर द्वारा रिश्तेदारों को विवाह में होने वाले कार्यक्रम का समय, तारीख पता चल पाता है। साथ ही शादी करने वाले दो परिवार के बारे में भी जानकारी मिल जाती है।
निमंत्रण पत्रिका बनाने का काम करने वाले लोगो के पास पहले से वेडिंग कार्ड मैटर होते है। आप चाहे तो उसमे से पसंद कर सकते है, या अपना खुद का भी कुछ लिख सकते है।
Wedding Card Matter In Hindi शादी कार्ड मैटर हिन्दी
यहाँ निचे वर और वधु दोनों के शादी कार्ड मैटर फोटो और लिखावट दी है। यदि फोटो या लिखा हुआ कुछ पसंद आता है। तो Wedding card matter pdf download कर लीजिये, ताकि आप उसी अनुसार प्रिंट करवा सके।
(1) Wedding Card Matter In Hindi For Son
ॐ श्री गणेशाय नमः
मान्यवर
भगवान श्री कृष्णा की असीम कृपा से
चि. महेश सु. क. जानवी
(सुपोत्र स्व. श्री हर्षद बंसल एव श्रीमती जानकी कुमारी) (सुपोत्रि स्व. श्री प्रवीण कुमार एव श्रीमती रीमा देवी)
(सुपुत्र श्री करणवीर एव गायत्री देवी) (सुपुत्र श्री चतुर चौहान एव दिशा चौहान)
का शुभ विवाह वैशाख शुक्ल,नवमी, 19 जनवरी, 2021 की मधुर बेला पर निश्चित हुआ है
इस मधुर बेला पर अपने
स्नेहित आशीर्वाद की मुर्दूल ज्योत्सना से नाव दंपति के भावी जीवन को
ज्योतिमय करे |
ननिहाल पक्ष स्वागतटूर उत्तरकांशी विनीत
जय तोमर, गणेश तोमर, प्रकाश कुमार, रघु राणा
श्री गणेश मंत्र
ऊँ
वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।
मान्यवर
सहर्ष निवेदन है ईश्वर की असीम अनुकंपा से
(सुपौत्र स्व. श्री दिलीप कुमार एव श्रीमती गिरिशा देवी )
(सुपुत्र श्री अर्जुन कुमार एव श्रीमती दामिनी देवी)
आयुष्मान चि. रणवीर
शुभ विवाह
आयुष्मान सु. क. सिमरन
(सुपोत्रि श्री धार्मिक एव श्रीमती प्रेरणा देवी)
(सुपुत्री श्री गजोधर एव श्री रूपमती )
का शुभ विवाह 25 अप्रैल को सुनिश्चित हुआ है|
हमारी हार्दिक अभिलाषा है की परिणय की इस बेला मे आपका स्वागत है
आपके सानिध्य एव शुभाषीश से इनका मंगलमय जीवन पाठ आलोकित हो
दर्शंभिलाषी विनीत
आप और हम समस्त परिवार
लड़के की शादी कार्ड मैटर फोटो
(2) Wedding Card Matter In Hindi For Daughter
पृष्ठ-1
श्री गणेश मंत्र
ऊँ
वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।
मान्यवर
सहर्ष निवेदन है ईश्वर की असीम अनुकंपा से
(सुपोत्रि श्री आशीष एव श्रीमती आशा देवी)
(सुपुत्री श्री महेंद्र एव श्री माधुरी )
आयुष्मान सु. क. प्रिया
का शुभ विवाह
आयुष्मान चि. प्रतिक
(सुपौत्र स्व. श्री केशव कुमार एव श्रीमती कमला देवी)
(सुपुत्र श्री जयेश कुमार एव श्रीमती रमिला देवी)
का शुभ विवाह 10 जनवरी को सुनिश्चित हुआ है।
हमारी हार्दिक अभिलाषा से परिणय की इस बेला मे आपका स्वागत है।
आपके सानिध्य एव शुभाषीश से इनका मंगलमय जीवन पाठ आलोकित होगा।
दर्शंभिलाषी विनीत
आप और हम समस्त परिवार
पृष्ठ-2
स्नेही स्वजन
ईश्वर की कृपा से इस शुभ काम का बीड़ा जो हमने उठाया है,
वो आपके सहयोग और आशीर्वाद से ही पूरा होगा |
शुभ विवाह
मांगलिक कार्यक्रम
बारात आगमन 9.00 p.m.
प्रतिभोज 10.00 p.m.
विदाई तारो की छाव मे
वैवाहिक स्थल
कर्णावती हॉल
गांधीनगर हाईवे , अहमदाबाद
।। श्री कुलदेवी प्रसन्नo ।। ।। श्री भटीयाणी माजी नम:।।
दो प्राणी जीवन की नौका ले संसार सिंधु में उतर रहें ।
आशिष आपका पाने को उत्सुक नयनो से निद्यर रहें ।।
श्रीमान मान्यवर महोदय,
श्री मगवान की असीम कृपा से हमारे यहाँ
चि. सौ. का. शीतल कुमारी
(सुपुत्री – श्री भगवानदास निवासी चम्बा)
का शुभविवाह
चि. हरपाल कुमारजी
(सुपुत्र – श्री. सुधीरजी निवासी रहंगा)
के संग संवत् १९४० मिती मार्गशीर्ष शु. ९ ने सोमवार, दिनांक १७.१२.२०२० को
होना निश्चित हुआ है। अत: आपसे सानुरोध है कि इस पावन परिणय की बेला
पर सहपरिवार पथारकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर के हमे अनुगृहीत करें ।
विनीत दर्शनाभिलाषी
चमनलाल, उमाशंकर राठौर, जेपाराम, पुखराज,
ओयाजी गलयाजी, ऋन्यालाल, देवीलाल, दिनेश, विक्रम
स्वागतोत्सुक
रेश्मा-पुखराजजी, रोहिणी-कैलाशजी, आशा-चटर्जी , पिंकी-कैलाशजी
मिठी मनुहार
मारे मासी रे विवाह में जरूर पधारजोसा – टीना
महारे बुआ की शादी में जरूर जरूर पथारना – मानसी
महारे जीजी रे विवाह में जलुल जलुल पधारजोसा
पिंकू, मिश्रा, अरुण, राम, जिगी, करन
लड़की की शादी कार्ड मैटर फोटो
शादी कार्ड मैटर के लिए स्पेशल टिप्स
- हमेशा किसी एक्सपर्ट की मदद से ही वेडिंग कार्ड मैटर प्रिंट करवाए। ताकि कोई गलती ना हो और आपको सबसे अच्छा परिणाम मिले।
- पत्रिका में जितना जरुरी है वही लिखवाये, ज्यादा लिखने से इनविटेशन कार्ड अच्छा नहीं लगता।
- शादी कार्ड में अपने घर का और विवाह स्थान का पता अच्छे से लिखे।
- कार्ड में किसी ऐसे व्यक्ति का कांटेक्ट नंबर दे, जो लोगो की सहायता कर पाए।
- कार्ड प्रिंट करने से पहले नोटबुक में जो भी रिश्तेदारों का नाम लिखवाना हो वो लिख कर रखे।
- अच्छे से लिखने के साथ सही फोंट्स का इस्तेमाल करना भी जरुरी है, ताकि सब साफ़ दिखे।
- शादी कार्ड मैटर डायरेक्ट ना बनवाये, पहले ड्राफ्ट देखे। वो सही लगे तो ही काम आगे बढ़ने दे।
- शादी में होने वाले सभी कार्यक्रम और रस्मो के बारे में सही समय और तारीख लिखे।
सवाल जवाब (FAQ)
शादी कार्ड मैटर से सम्बंधित जरुरी सवालो के जवाब निचे दर्शाये है।
(1) शादी के कार्ड में क्या लिखा जाता है?
वेडिंग या शादी के कार्ड में निचे बताई जरुरी जानकारी लिखी जाती है।
- लड़के और लड़की के परिवार की जानकारी
- शादी में हो रहे कार्यक्रम की तारीख
- महत्वपूर्ण रिश्तेदारों के नाम और गांव
- भगवान नाम के साथ आमंत्रण पत्रिका
(2) शादी का निमंत्रण पत्र कैसे लिखें?
शादी का निमंत्रण लिखने के लिए बहुत से तैयार सैंपल होते है। उसमे बस हमें अपनी जानकारी अनुसार नाम और जगह बदलनी होती है। ऐसे सैंपल आपको हमने ऊपर वेडिंग कार्ड मैटर में बता दिए है।
(3) वेडिंग कार्ड मैटर में कितना खर्चा होता है?
किसी भी शादी कार्ड पर वेडिंग मैटर सामान्य प्रिंटिंग से प्रिंट हो जाता है। इसमें कुछ ज्यादा खर्चा नहीं होता, असली खर्चा शादी कार्ड के डिज़ाइन पर निर्भर करता है।
आशा करता हु Wedding card matter in hindi की अच्छी जानकारी दे पाया हु। यदि ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।