7 बेस्ट खटमल मारने की दवा स्प्रे | Khatmal Marne Ki Dawa

एक मादा खटमल अपने जीवनकाल में 200 से 500 अंडे देती है। सोचो इस तरह हमारे खाट या गद्दे में कितने खटमल जमा हो सकते है। इन्हे बढ़ने से रोकने के लिए खटमल मारने की दवा उपयोग में लेना जरुरी है। मार्किट में उपलब्ध Bed Bug Killer Dawa ये काम सरलता से करती है।

7 बेस्ट खटमल मारने की दवा स्प्रे | Khatmal Marne Ki Dawa

बाजार में मिलने वाली Khatmal Marne Ki Dawa मुख्यरूप से दो प्रकार की होती है। एक पाउडर फॉर्म में और दूसरी लिक्विड में। दोनों ही प्रकार में स्प्रे बोतल की जरुरत होती है, जिससे अच्छे परिणाम मिले।

7 असरदार खटमल मारने की दवा स्प्रे (Khatmal Ki Dawa)

यहाँ बताई खटमल मारने की दवा जानकारी एक बेहतरीन रिसर्च आधारित है। जिसमे प्रोडक्ट की क्वालिटी, उसके फायदे नुकसान, कस्टमर रिव्यु सब पर अच्छे से ध्यान दिया है।

निचे सबसे पहले टॉप प्रोडक्ट्स की शॉर्ट लिस्ट है। फिर प्रत्येक दवाई के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Good Morning Bed Bug Killer Powder

Good Morning Bed Bug Killer Powder

गुड मॉर्निंग ब्रांड की तरफ से एक बढ़िया खटमल मारने की दवा मिलती है। यह दवा पाउडर फॉर्म में होती है। जिसे उपयोग में लेने के लिए एक स्प्रे बोतल में 1 लीटर पानी भरना है। इस पानी में 1 पैकेट पाउडर को मिला देना है।

फिर घर में जहा भी खटमल ज्यादा है वहा इस स्प्रे का छिड़काव करे। यह पाउडर स्टार्च, बोरिक, बेसिल, सनफ्लॉवर जैसे इंग्रेडिएंट से बना है। जिससे इसकी दुर्गन्ध नहीं आती और मनुष्य के लिए जहरीला नहीं है।

फायदे

  • Non Toxic Eco-Friendly Powder है।
  • पाउडर से स्प्रे करने पर कोई स्मेल नहीं आती।
  • लिक्विड से कही भी दाग-धब्बे नहीं पड़ते।
  • बच्चे और जानवरो के लिए सुरक्षित पाउडर है।
  • ऑनलाइन सबसे ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

नुकसान

  • पाउडर के कोई नुकसान नहीं।

कीमत

अमेज़न पर 5 पैक बेड बग किलर स्प्रे पाउडर की कीमत ₹500 है। ये 5 पैकेट द्वारा आप 5 बार स्प्रे तैयार कर सकते है। प्रत्येक पाउडर द्वारा 1 लीटर लिक्विड बनेगा।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3sPF2Z7″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) GM Khatmal Marne Ki Dawa

GM Khatmal Marne Ki Dawa

अगर आप पाउडर की झंझट में नहीं पड़ना चाहते और सबसे आसान तरीका अपनाना है। तो गुड मॉर्निंग ब्रांडेड Bed Bug Killer Spray खरीद लीजिये। यह रेडीमेड स्प्रे है, जिसमे बस थोड़ा पानी मिलाना है और उपयोग के लिए तैयार।

स्प्रे 100% सुरक्षित है, जिसमे जहर या दुर्गंध नहीं और हानिकारक भी नहीं। स्प्रे बोतल में 40 एमएल सोल्युशन भरा आता है। जिसमे पूरी बोतल भर जाये उतना पानी उसमे डाल देना है। फिर बोतल हिलाये और खटमल वाले स्थान पर स्प्रे कर दीजिये।

फायदे

  • 4-5 दिन में 100% खटमल ख़तम हो सकते है।
  • तैयार स्प्रे का उपयोग करना सबसे आसान तरीका है।
  • बिस्तर, टाइल्स या फर्नीचर पर दाग नहीं लगते।
  • लिक्विड में किसी भी प्रकार की Bad Smell नहीं।
  • यह Dermatologically Safe Solution है।

नुकसान

  • अभी तक कोई बड़े नुकसान देखने नहीं मिले।

प्राइस

40 एमएल 3 कंसन्ट्रेट स्प्रे बोतल का प्राइस ₹420 है। एक स्प्रे की बोतल 2 रूम के लिए काफी है। यह तीन बोतल द्वारा आपका संपूर्ण काम हो जायेगा।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3sQzcq7″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Jallad Tremores Powerful BedBugs Killer

Jallad Tremores Powerful BedBugs Killer

जैसा इस Khatmal Marne Ki Dawa का नाम है वैसा ही इसका काम है। यह जल्लाद दवा बड़ी आसानी से खटमलों का सफाया करती है। इस दवा के उपयोग से घर का वातावरण ख़राब नहीं होता।

इसके एक पैकेट को 2 लीटर सामान्य पानी में मिला देना है। पानी के साथ अच्छे से मिक्स कर लेने के बाद इसे स्प्रे बोतल में भरना है। फिर घर के जिस भी क्षेत्र में खटमल ज्यादा है वहा ये स्प्रे छिड़कते रहना है।

फायदे

  • Non-Messy पाउडर है, जिससे घर गंदा नहीं होता।
  • स्प्रे का असर 45 से 180 दिन तक रहता है।
  • Simple, Safe और Easy तरीके से खटमल मरते है।
  • खटमल और उनके अंडे दोनों का सफाया होता है।

नुकसान

  • कंपनी ने बताया नहीं, ये बच्चो के लिए सेफ है या नहीं।

कीमत

जल्लाद स्प्रे पाउडर से मिले परिणाम द्वारा 75% से ज्यादा ग्राहक संतुष्ट है। आप भी इसे आजमाना चाहो तो कीमत ₹460 में खरीद सकते हो।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3NvuuGs” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Herbal Strategi Bed Bug Repellent Spray

Herbal Strategi Bed Bug Repellent Spray

लोकल मार्किट में मिल रही ज्यादातर खटमल मारने की दवा में हानिकारक जहर भरा होता है। जिसमे से कुछ दवाइयों द्वारा इंसानो को भी खतरा होता है। ऐसे में हर्बल इंग्रेडिएंट से बनी दवा इस्तेमाल में ली जाये तो कोई नुकसान नहीं होते।

स्ट्रैटेजी ब्रांडेड खटमल मारने की दवाई लेमनग्रास, देवदार और नीम से बनी है। यह 100% Eco Friendly और Chemical Free मेडिसिन है। इसे उपयोग में लेने के लिए सबसे पहले घर की खिड़किया और दरवाजे खोल दे।

फिर खटमल वाली जगह पर स्प्रे करे। आप देखेंगे कुछ ही घंटो में मरे हुए खटमल नजर आने लगेंगे। कंपनी कहती है दवाई को दिन में 2 बार 10 दिन तक यूज़ करे।

फायदे

  • Plant Extracts और Herbal Oils से बना स्प्रे है।
  • यह No Chemicals Non-Toxic दवाई है।
  • इंसानो पर कोई भी Side Effect देखने नहीं मिलते।
  • Bed Bug के लिए सबसे खतरनाक दवाई है।
  • छोटे बच्चे और जानवरो को नुकसान नहीं होता।

नुकसान

  • पुराने स्प्रे की स्मेल अच्छी नहीं थी।
  • नए स्प्रे में ये समस्या ख़तम हो गयी है।

प्राइस

हर्बल स्ट्रैटेजी बेड बग स्प्रे का ऑनलाइन प्राइस ₹275 है। इस कीमत में 100 एमएल मात्रा से भरी एक स्प्रे बोतल मिलती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Pxte7o” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) MMR No Parking Bed Bugs Powder

MMR No Parking Bed Bugs Powder

यदि आपके घर में खटमल का प्रमाण ज्यादा रहता है। तो नो पार्किंग बेड बग पाउडर Khatmal Marne Ki Dawa का इस्तेमाल करना चाहिए। इस दवाई की असर 1 साल तक रहती है।

उपयोग में लेने के लिए 1 लीटर पानी में 1 पैकेट पाउडर मिलाना है। फिर दोनों को मिक्स कर के स्प्रे बोतल में निकाल लेना है। फिर खटमल वाले स्थान जैसे दिवार, अलमारी, फर्नीचर वगेरा में दवा का छिड़काव करना है।

अच्छे परिणाम के लिए दवाई का उपयोग रात में करना चाहिए। हो सके तो इसे हर 15 दिन में उपयोग करे। दवाई का छिड़काव करने के बाद रूम को एक घंटे तक बंद रखे।

फायदे

  • पाउडर से कोई Bad Smell नहीं आती।
  • इंसान और पालतू जानवर दोनों के लिए सुरक्षित है।
  • Non-Staining Formula से दाग-धब्बे नहीं होते।
  • पाउडर की इफ़ेक्ट से महीनो तक खटमल नहीं आते।

नुकसान

  • कम छिड़काव करने पर पाउडर असरकारी नहीं है।
  • कुछ लोगो को इससे खांसी की समस्या होती है।

कीमत

अमेज़न पर 5 पैकेट एमएमआर बेड बग पाउडर की कीमत ₹400 है। ग्राहकों के पॉजिटिव रिव्यु अनुसार यह पैसे आपके बिलकुल भी बर्बाद नहीं होंगे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Parking-Powerful-Bedbugs-Termites-Concentrated/dp/B079HYV779″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Green Dragons Bed Bug Killer

Green Dragons Bed Bug Killer

बहुत से घरो में खटमल के साथ रेंगने वाले कीड़े और मक्खियों की समस्या होती है। ऐसे में इन सभी जीवों का सफाया करने के लिए ग्रीन ड्रैगन सोल्युशन बेस्ट है। यह दवाई खास नीम तेल और क्लोव तेल से बनी है।

नैचरल और ऑर्गनिक इंग्रेडिएंट होने के कारण इससे इंसानो को कोई खतरा नहीं। यह खटमल मारने की दवा सिर्फ जिव-जंतुओं के लिए हानिकारक है। अब आपको बता दे उपयोग में कैसे लेना है।

सबसे पहले 500 एमएल स्प्रे बोतल में 75 एमएल लिक्विड दवा डाल दीजिये। फिर उसमे 400 एमएल जितना सामान्य पानी मिलाये। दोनों को अच्छे से मिक्स कर के हिलाये। फिर जहा खटमल है वहा दवा स्प्रे करे।

फायदे

  • खटमल और उनके अंडे दोनों से राहत मिलती है।
  • स्पर्श/टाइल्स पर दाग-धब्बे या गंदगी नहीं होती।
  • Premium Quality का Scent Free लिक्विड है।
  • हानिकारक Synthetic Chemical से मुक्त है।

नुकसान

  • कुछ ग्राहकों के अनुसार दवा से खटमल नहीं मरते।

प्राइस

यह Ready To Use Spray है, जिसमे सब कुछ कंपनी की तरफ से मिलता है। इसके लिए हमें प्राइस ₹650 चुकाने पड़ते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3z8lNOr” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Khatnil Herbal Spray For All Insects Killer

Khatnil Herbal Spray For All Insects Killer

खटनिल हर्बल स्प्रे में 8 तरह के कीड़े मारने की क्षमता है। जिसमे खटमल, कॉकरोच, छिपकली, मक्खी, मकोड़े, चींटी वगेरा शामिल है। इसका सिर्फ थोड़ा सा स्प्रे छिड़कने पर भी कीड़े मरने लगते है।

अन्य Bed Bug Killer Product की तरह इसमें कुछ एक्स्ट्रा करने की जरुरत नहीं। बस सीधा स्प्रे बोतल उठाना है और इन कीड़ो पर अटैक करना है। स्प्रे में सब अच्छा है लेकिन शायद इसकी तेज गंध आपको पसंद ना आये।

फायदे

  • स्प्रे करने के मिनटों में अच्छा परिणाम मिलता है।
  • यह Multi Functional Insect Killer Spray है।
  • रेंगने वाले कीड़े और मक्खिया दोनों मरते है।

नुकसान

  • इसकी पैट्रोल जैसी खुश्बू अच्छी नहीं।
  • छिपकली के लिए कम असरकारी है।

कीमत

भारत के ज्यादातर हर मेडिकल स्टोर पर खटनिल स्प्रे मिल जाता है। यदि ऑनलाइन खरदीना चाहो तो अमेज़न से कीमत ₹200 में ले सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3sQ7udc” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

खटमल मारने का घरेलु उपाय

हमारे भारत में कही लोग चाहते है की वह घरेलु उपाय द्वारा खटमल भगाये। ऐसे लोगो के लिए निचे बताये उपाय सर्वश्रेष्ठ है।

  • अपने बिस्तर के निचे फुदिने की पत्ती तोड़ कर रख दीजिये, इससे खटमल दूर भागते है।
  • बेड के निचे नीम की पत्तिया तोड़ कर ऱखने से खटमल पास नहीं आते।
  • खटमल को लैवेंडर और रोजमेरी की महक बिलकुल भी पसंद नहीं।
  • ऐसे में लैवेंडर या रोजमेरी की पत्तियों को तोड़ कर खटमल वाली जगह रख देना है।
  • खटमल वाले क्षेत्र में लाल मिर्च या मिर्च पाउडर का छिड़काव करने से खटमल नहीं आते।

सवाल जवाब (FAQ)

खटमल मारने की दवा से सम्बंधित कुछ जरुरी सवालो के जवाब निचे दिए है।

(1) खटमल मारने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

फ़िलहाल गुड मॉर्निंग ब्रांड का बेड बग किलर पाउडर सबसे अच्छा है। इस पाउडर द्वारा अधिकांश ग्राहकों को खटमल मारने में लाभकारी परिणाम मिले है।

(2) खटमल मारने का स्प्रे कौन सा है?

ग्राहकों की पसंद और पॉजिटिव रिव्यु अनुसार निचे बताये स्प्रे खटमल मारने में बेस्ट है।

  • Good Morning Bed Bug Killer Spray
  • Herbal Strategi Bed Bug Spray
  • Khatnil Herbal Spray For Bed Bug

(2) खटमल को जड़ से ख़त्म कैसे करे?

खटमल का सफाया होने में समय लगता है। फिर भी आप नियमित बेड बग किलर पाउडर का उपयोग करते है तो ये जड़ से ख़त्म हो जायेगे।

आशा करता हु 7 बेस्ट खटमल मारने की दवा सम्बंधित पूरी जानकारी दे पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *