कुर्ती के गले के डिजाइन फोटो (2022 की स्टाइलिश कुर्ती)

कुर्ती को ब्यूटीफूल बनाने के लिए कुर्ती के गले के डिजाइन नये और यूनिक होना जरूरी है। ऐसा करने से साधारण दिखने वाली कुर्ती को भी स्टाइलिश लुक मिलता है। इस पोस्ट में हम पेश कर रहे है साल 2024 की सबसे खूबसूरत कुर्ती नैक डिज़ाइन।

कुर्ती के गले के डिजाइन फोटो (2022 की स्टाइलिश कुर्ती)

गले की फ्रंट और बेक साइड कुर्ती का महत्व पूर्ण हिस्सा है। इसलिए इस हिस्से को इस तरह डिज़ाइन करना है की हर किसी को देखते ही पसंद आ जाए। आप चाहे तो यहा दी हुई नैक डिज़ाइन फोटो की मदद से सिलाई कारीगर या बुटीक द्वारा बनवा सकती है।

30+ कुर्ती के गले के डिजाइन फोटो 2024

पार्टी या त्योहारों के दौरान हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। चाहे आप कितनी भी महंगी ड्रेस खरीद लो पर असली सुंदरता फिटिंग और नयी डिज़ाइन से ही मिलती है। यहाँ मौजूद सभी कुर्तियों के गले के डिजाइन फोटो आपके काम आ सकते है।

(1) सिंपल गले की डिजाइन

सिंपल गले की डिजाइन

अधिकतर लड़किया रोजाना स्टाइलिश कुर्ती के बजाए सिंपल कुर्ती पहनना ज्यादा पसंद करती है। सिंपल कुर्ती के गले की डिज़ाइन में ज़्यादा कुछ नहीं होता। नॉर्मल या ऑफिस लुक पाने के लिए फोटो में दी गयी कुर्ती बेस्ट है।

(2) कॉलर नैक डिजाइन

कॉलर नैक डिजाइन

कुर्ती को और भी ज़्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आप कॉलर वाली डिज़ाइन रख सकते है। कॉलर वाली कुर्ती को अलग अलग तरीके से भी डिज़ाइन किया जाता है। किसी कुर्ती के कॉलर वाले गले के डिजाइन अंदर की तरफ भी होती है। आज कल ट्रेंड में शर्ट जैसी दिखने वाली लॉन्ग कुर्ती की फैशन है।

(3) राउंड नैक डिजाइन

राउंड नैक डिजाइन

ज़्यादातर कुर्तीज़ में कुर्ती के गले के डिजाइन राउंड नैक में ही होती है। अगर आप ट्रैडिशनल कुर्ती पहनना चाहते है तो राउंड नैक बहुत सूट करेगा। राउंड नैक में गला छोटा और बड़ा दोनों टाइप का बनवा सकते है। फोटो में देखे बड़ा गला एथनिक कुर्ती में बहुत अच्छा लगता है।

(4) वी नैक डिजाइन

वी नैक डिजाइन

वी नैक गले की डिज़ाइन तो हर ऑउटफिट पर अच्छी लगती है। पर कुर्ती को आप थोड़ा खूबसूरत और अच्छा लुक देना चाहते है। तो अपने टेलर के पास से वी नैक कुर्ती के गले के डिजाइन तैयार करवा सकते है। साल 2024 में यह डिज़ाइन खास चॉइस बनी रहेगी।

(5) बोट नैक डिजाइन

बोट नैक डिजाइन

बोट नैक गले की डिज़ाइन बिलकुल राउंड नैक की तरह होती है। लेकिन बोट नैक राउंड नैक से थोड़ा बड़ा और पीठ के हिस्से की तरफ होता है। इसको बनाते वक्त बोट जैसी डिज़ाइन आती है। जिस वजह से इस कुर्ती के गले के डिजाइन को बोट नैक के नाम से जाना जाता है।

(6) ऑफ शोल्डर नैक डिजाइन

ऑफ शोल्डर नैक डिजाइन

2024 में ऑफ शॉल्डर नैक डिज़ाइन ज़्यादा फेमस होने वाला है। क्यों की इस गले की डिज़ाइन से अच्छे टॉप्स भी बहुत बन चुके है। और कुर्ती में भी यह डिज़ाइन ज़्यादा लोकप्रिय रहा है। जिस वजह से अब फैशनेबल लड़किया ऐसी कुर्ती को पहनना ज़्यादा पसंद करेगी।

(7) के होल डिजाइन

के होल डिजाइन

स्टाइलिश लुक वाली कुर्ती पर के होल डिज़ाइन चार चाँद लगा देता है। इसमें कोई भी टाइप के गले के निचे राउंड या और किसी शेप का कट किया जाता है। जिससे इस कुर्ती को थोड़ा हटके लुक मिलता है। यह गला सिंपल कुर्ती डिजाइन को भी अट्रैक्टिव बना देता है।

(8) हाइ नैक डिजाइन

हाइ नैक डिजाइन

हाइ नैक यानि की बंद गले की डिजाइन वाली कुर्ती भी 2024 की स्टाइलिश कुर्ती में शामिल है। ऐसा गला नॉर्मल गले की डिज़ाइन से थोड़ा ऊपर होता है। इसको इस तरह बनाया जाता है की गले के ऊपर वाले भाग तक पूरी कुर्ती के गले के डिजाइन आ जाती है।

(9) हॉल्टर नैक डिजाइन

हॉल्टर नैक डिजाइन

हॉल्टर नैक कुरता ही नहीं बल्कि ब्लाऊज़, टॉप, टीशर्ट, क्रॉप टॉप और ड्रेस सभी के डिज़ाइन में बहुत खूबसूरत दीखता है। प्यारा सा मॉर्डन लुक पाने के लिए आप ऐसी गले की डिज़ाइन रखवा सकते है। ऊपर फोटो देखे ऐसी डिज़ाइन गले को पूरा कवर कर देती है।

(10) डीप स्क्वैयर नैक डिजाइन

डीप स्क्वैयर नैक डिजाइन

यह कुर्ती के गले के डिजाइन नॉर्मल गले की डिज़ाइन से थोड़ी बड़ी होती है। जिस कारण यह कुर्ती थोड़ा अनोखा लुक क्रिएट करती है। ट्रैडिशनल कुर्ती से लेकर कैज़ुअल कुर्ती तक हर एक ऑउटफिट में यह डिज़ाइन खूबसूरत लगती है।

(11) कोल्ड शॉल्डर नैक डिजाइन

कोल्ड शॉल्डर नैक डिजाइन

2022- 23 के दौरान ट्रेंड में रहने वाली कोल्ड शॉल्डर या शॉल्डर कट कुर्ती की डिजाइन 2024 में भी लोगो की खास चॉइस रहने वाली है। इसका गला वी, राउंड, स्क्वैयर, हॉल्टर या बोट डिज़ाइन से बनाया जा सकता है। और हाथ के ऊपरी हिस्से में कट होता है।

(12) डोरी वाली गले की डिजाइन

डोरी वाली गले की डिजाइन

अनारकली से लेकर नॉर्मल कुर्ती तक की हर डिज़ाइन में डोरी नैक अच्छा दीखता है। ऐसी कुर्ती में 2 रस्सिया होती है जिसे गले के कुर्ती के मध्य भाग में बांधा जाता है। आज कल सिंपल कुर्ती के ऊपर डोरी नैक वाला जैकेट पहनने की फैशन है।

(13) बेक लेस्स कुर्ती के गले के डिजाइन

बेक लेस्स कुर्ती के गले के डिजाइन

कुर्ती के फ्रंट की तरह सूट के बैक गले के डिजाइन खूबसूरत हो तो आपकी कुर्ती को एक अलग ही लुक मिलता है। कुर्ती की बेक साइड में आप डोरी वाली, पट्टी वाली या झूल वाली डिज़ाइन रखवा कर बेहतरीन लुक क्रिएट कर सकते है।

2024 की फैशनेबल कुर्ती न्यू डिजाइन

नए डिज़ाइन से बनी कुर्ती 2024 में बहुत लोकप्रियता हासिल करने वाली है। डिफरेंट स्लीव, स्टाइलिश कुर्ती के गले के डिजाइन और यूनिक कुर्ती को अब लोग ज़्यादा पसंद करने वाले है। साथ ही पिछले कुछ सालो की खास चॉइस रहने वाली कुर्ती भी इस साल ट्रेंड करने वाली है।

तो चलिए जानते है अब कौन कोनसी वो कुर्ती की नयी डिज़ाइन है। जो इस साल ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को पसंद आने वाली है।

फैशनेबल कुर्ती न्यू डिजाइन

फैशनेबल कुर्ती न्यू डिजाइन

फैशनेबल कुर्ती न्यू डिजाइन

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ कुर्ती के गले के डिजाइन से सम्बंधित कुछ जरुरी सवालो के जवाब दिए है।

(1) कुर्ती के गले के डिजाइन कैसे बनाएं?

किसी भी डिज़ाइन को तैयार करवाने के लिए सबसे पहले आपके पास उस डिज़ाइन का फोटो होना चाहिए। फिर फोटो के आधार पर कुर्ती कारीगर से उसी तरह की डिज़ाइन बनवा सकती है।

(2) कुर्ती के लिए कौन सा कपड़ा अच्छा है?

कुर्ती के लिए सॉफ्ट कॉटन, रेयान और सिल्क का कपडा सबसे अच्छा होता है।

(3) ऑनलाइन सबसे अच्छी कुर्ती कहा मिलेगी?

यदि आप ऑनलाइन कुर्ती खरीदने की सोच रही है तो अमेज़न, मिंत्रा और मीशो पर बेहतरीन कुर्ती मिल जाएगी।

आशा करती हु 30+ कुर्ती के गले के डिजाइन फोटो की पूरी जानकारी देने में सफल रही हु। ये पोस्ट जैसे आपके लिए हेल्पफुल रही, वैसे ही अन्य लोगो के लिए भी है। तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

By Rishi

मैं रिशिता इस ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट और डिजाइन से सम्बंधित पोस्ट लिखती हु। इस ब्लॉग द्वारा मुझे लोगो की शॉपिंग में सहायता करना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *