Advertisement
लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF | Lakshmi Pujan Samagri List PDF in Hindi

भारत के अधिकांश लोग दीपावली के समय लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF देखना चाहते है। ताकि सही लिस्ट के आधार पर संपूर्ण सामान लिया जा सके। इसी जरुरत को समझते हुए यहाँ 50+ लक्ष्मी पूजा का सामान बताया है।

लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF | Lakshmi Pujan Samagri List PDF in Hindi

दिवाली की लक्ष्मी पूजा में हम अपने कीमती आभूषण एंव सिक्के को लक्ष्मी माता के सामने रखते है। इस दौरान हमारे पास जो भी कीमती सामान एंव धन-संपत्ति है। हम उसके लिए माता के आभारी होना चाहते है।

Advertisement

इसी आभार भाव को व्यक्त करने के लिए लक्ष्मी पूजन करना जरुरी है। जिसके लिए आपको क्या क्या सामान की आवश्यकता होगी, उसकी लिस्ट देख लीजिये।

लक्ष्मी पूजन सामग्री लिस्ट PDF Download

PDF Name Lakshmi Pujan
Total Pages 5
PDF Size 0.50 MB
Language Hindi
Source Pdffile.co.in

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://drive.google.com/file/d/1ZDUUsn0_u-BWS-3J1dEhcvmfFuqLIKJ0/view?usp=sharing” icon=”none” class=”” target=”_blank”]Download PDF[/wpsm_button]

Advertisement

लक्ष्मी पूजा का सामान लिस्ट (Lakshmi Pujan Samagri)

Advertisement

यहाँ लक्ष्मी पूजा के लिए जरुरी 50 मुख्य सामान की सूचि है।

Advertisement
मां लक्ष्मी प्रतिमा श्री गणेश प्रतिमा
कुमकुम अक्षत (चावल)
पान सुपारी
नारियल लौंग
रोली इलाइची
धूप कपूर
अगरबत्ती दीपक
तेल रुई
मिट्टी गंगाजल
गुड़ शहद
दही कलावा
धनिया जौ
फल फूल
गेहूं दूर्वा
चंदन सिंदूर
पंचामृत दूध
मेवा जनेऊ
बताशे सफ़ेद वस्त्र
इत्र चौकी
कलश माला
शंख थाली
आसन चांदी का सिक्का
पुराने सिक्के आभूषण
हवन कुंड हवन सामग्री
आम के पत्ते मिठाई

लक्ष्मी पूजन आरती (Lakshmi Puja Aarti)

[wpsm_titlebox title=”आरती” style=”main”]

ॐ जय लक्ष्मी माता,

मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निसदिन सेवत,

Advertisement

हर विष्णु विधाता ॥

उमा, रमा, ब्रम्हाणी,

तुम ही जग माता ।

Advertisement

सूर्य चद्रंमा ध्यावत,

नारद ऋषि गाता ॥

Advertisement

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

दुर्गा रूप निरंजनि,

Advertisement

सुख-संपत्ति दाता ।

जो कोई तुमको ध्याता,

ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥

Advertisement

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

तुम ही पाताल निवासनी,

तुम ही शुभदाता ।

Advertisement

कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,

भव निधि की त्राता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

Advertisement

जिस घर तुम रहती हो,

ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।

सब सभंव हो जाता,

Advertisement

मन नहीं घबराता ॥

Advertisement

।।ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

तुम बिन यज्ञ ना होता,

Advertisement

वस्त्र न कोई पाता ।

Advertisement

खान पान का वैभव,

सब तुमसे आता ॥

Advertisement

ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

Advertisement

शुभ गुण मंदिर सुंदर,

क्षीरोदधि जाता ।

Advertisement

रत्न चतुर्दश तुम बिन,

कोई नहीं पाता ॥

Advertisement

।।ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

महालक्ष्मी जी की आरती,

जो कोई नर गाता ।

Advertisement

उँर आंनद समाता,

पाप उतर जाता ॥

Advertisement

॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

[/wpsm_titlebox]

Advertisement

लक्ष्मी पूजा करने की विधि

  • सबसे पहले लक्ष्मी पूजन शुरू करने का शुभ मुहूर्त देख लीजिये।
  • फिर पूजा के लिए जरुरी लिस्ट में बताया सामान एकठा कर लीजिये।
  • लाल रंग का साफ़ कपडा बिछाये और उस पर लक्ष्मी माँ की मूर्ति रखे।
  • इसी के साथ एक बेहतरीन गणेश जी की मूर्ति भी रखे।
  • अब मूर्ति के सामने चावल के दानो के ऊपर कलश में जल भर कर रखे।
  • साथ ही अक्षत, दूर्वा, सुपारी, रत्न व चांदी का सिक्का भी रखे।
  • फिर कलश पर सिंदूर या रोली से स्वास्तिक बना लीजिये।
  • आगे की प्रक्रिया में लाल वस्त्र को नारियल के ऊपर 11 बार लपेट कर रखे।
  • फिर चावल, धूप, पुष्प, अर्पित कर के अखंड दीप प्रज्वलित से पूजन करें।
  • इस विधि में परिवार के सभी सदस्य साथ बैठ कर माता की पूजा करे।

Advertisement

आशा करता हु लक्ष्मी पूजन सम्बंधित अच्छी जानकारी दे पाया हु। यदि पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Advertisement

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *