एलजी (LG) साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है। जो पिछले कही सालो से भारतीय ग्राहक को अपने बेहतरीन क्वालिटी प्रोडक्ट द्वारा खुश कर रही है। एलजी के प्रोडक्ट में फीचर्स, क्वालिटी, बनावट, सर्विस सब कुछ अच्छा होता है। यहाँ 5 सबसे अच्छी एलजी वाशिंग मशीन की रेट लिस्ट तैयार की है। जिन्हे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ग्राहकों द्वारा खूब प्यार मिला है।

5 सबसे अच्छी एलजी वाशिंग मशीन का रेट

यह लिस्ट वाशिंग मशीन के फीचर्स और ग्राहकों के पॉजिटिव रिव्यु आधारित है। जिसमे हर तरह की प्राइस रेंज को देखते हुए ज्यादा सुविधा वाली मशीन शामिल की है। सबसे अच्छी वाशिंग मशीन फुल्ली आटोमेटिक फ्रंट लोड होती है। उसके बाद फुल आटोमेटिक टॉप लोड मशीन और अंत में सेमि आटोमेटिक टॉप लोड मशीन आती है।

5 बेस्ट एलजी वाशिंग मशीन प्राइस 2024

वाशिंग मशीन को खरीदना का सबसे अच्छा समय होता है त्योहारों के दिन। क्यों की यही वो दिन है जिसमे आपको कंपनी ढेरो ऑफर्स और सस्ता रेट देती है। सामान्य दिनों में जितना एलजी वाशिंग मशीन का रेट होता है। वो फेस्टिवल ऑफर्स में 5 से 20 प्रतिशत तक घट जाता है। चलिए अब प्राइस लिस्ट देख लीजिये फिर शॉर्ट रिव्यु पढ़े।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) LG 8 Kg 5 Star SATL Washing Machine

सेमि आटोमेटिक और टॉप लोड हो ऐसी बहुत सी एल जी वाशिंग मशीन है। पर उन सब में से सबसे अच्छी एलजी 8 किग्रा कैपेसिटी वाली है। जो 5-6 फॅमिली मेंबर्स के लिए भी सही मानी जाती है। 5 स्टार एनर्जी रेटिंग होने के कारण आपकी बिजली का कम उपयोग होगा।

इसमें आपको खुद अपने हाथो से कपड़ो को स्क्रब करना होगा। और सुखाने के लिए अलग टब में कपडे डालने होंगे। इसमें मुख्यत्वे नॉर्मल, जेंटल, स्ट्रोंग और सोक वॉश प्रोग्राम देखने को मिलते है। स्पेशल फीचर्स की बात करे तो इसमें रोलर जेट पल्सेटर, रैट अवे, ऑटो रीस्टार्ट है।

वाशिंग मशीन के फीचर्स

बड़ी कैपेसिटी वाली मशीन होने के बावजूद भी इसमें निचे व्हील्स लगे है। जिससे घर में कही पर भी मशीन सेट की जा सकती है। अमेज़न पर इस मशीन की कीमत ₹13,900 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3z89cYQ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) LG 6.2 Kg Inverter FATL Washing Machine

ये 6.2 किग्रा कैपेसिटी वाली फुल्ली आटोमेटिक टॉप लोडिंग मशीन है। जो घर के 2-3 सदस्य, बैचलर या कपल के लिए सही है। इसमें स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी होने के कारण मशीन अच्छे से काम कर के एनर्जी बचाती है। मशीन में मोटर की बनावट हाई क्वालिटी पर दी है, जिससे लंबे समय तक कार्यरत रहेगी।

कपडे चाहे कितने भी गंदे हो, टर्बो ड्रम वाशिंग की मदद से साफ़ हो जाते है। मशीन में कोई भी समस्या होने पर मोबाइल एप्प द्वारा सलाह ली जा सकती है। इसके अलावा बच्चो की सुरक्षा के लिए चाइल्ड लॉक दिया है। काम हो जाने के बाद टब खुद ही खुद को ऑटो क्लीन कर लेता है।

वाशिंग मशीन के फीचर्स

इस सबसे अच्छी एलजी वाशिंग मशीन को ग्राहकों द्वारा 90% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए। अमेज़न पर वाशिंग मशीन का रेट ₹17,000 के आसपास रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2S4BkeZ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) LG 6.5 Kg Inverter FAFL Washing Machine

फ्रंट लोड एलजी वाशिंग मशीन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और नए फीचर्स दिए होते है। यह मशीन टॉप लोड के मुकाबले महंगी होती है। इसमें एक बाद कपडे डाल दो और कुछ सेटिंग कर के छोड़ दो। सारे कपडे आटोमेटिक धूल जायेगे और 50 प्रतिशत तक सुख भी जायेगे।

इन्वर्टर डायरेक्ट ड्राइव और 6 मोशन कंट्रोल टेक्नोलॉजी के कारण कपड़ो की धुलावट बहुत ही अच्छे से होती है। कुछ कपड़ो की एक्स्ट्रा केयर के लिए इसमें स्टीम वॉश फीचर भी दिया है। ऊपर की टच पैनल को पानी से बची रहे ऐसी वॉटरप्रूफ बनायीं है। बाकि इसमें टब क्लीन, चाइल्ड लॉक, हीटर की सुविधा भी है।

वाशिंग मशीन के फीचर्स

ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ऑनलाइन वेबसाइट दोनों ही जगह पर इसे बहुत प्यार मिला है। ₹31,500 के साथ कुल मिला कर 90 प्रतिशत से भी ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3clUrI8″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) LG 8 Kg 5 Star FAFL Washing Machine

डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ 8 किग्रा वाली फ्रंट लोड आटोमेटिक मशीन हो। तो समझो दुनिया की सबसे अच्छी वाशिंग मशीन फ़िलहाल आपके पास है। इसमें रही मोशन कंट्रोल टेक्नोलॉजी कपड़ो की धुलाई किसी परफेक्ट धोबी की तरह करती है। इन्वर्टर डायरेक्ट ड्राइव के कारण मशीन बिना आवाज किये सरलता से अपना काम करती है।

हीटर, वॉटरप्रूफ टच पैनल, ऑटो रीस्टार्ट और चाइल्ड जैसे बढ़िया फीचर्स दिए गए है। एलजी मशीन में स्टेनलेस स्टील ड्रम है। जो बैक्टीरिया को प्रवेश नहीं करने देता और सालो तक अच्छे से चलता है। हर तरह के कपड़ो की धुलाई करने के लिए ये परफेक्ट वाशिंग मशीन है।

वाशिंग मशीन के फीचर्स

₹33,900 के प्राइस पर किसी भी तरह से ये एलजी वाशिंग मशीन आपको निराश नहीं करेगी। बस ध्यान रखे की डैमेज प्रोडक्ट मिलने पर तुरंत रिटर्न की प्रक्रिया शुरू कर देना।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3uXRvYC” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) LG 7 Kg FAFL Wi-Fi Washing Machine

फुल आटोमेटिक फ्रंट लोड के साथ अब महंगी वाशिंग मशीन में वाय फ़ाय का फीचर भी जोड़ दिया है। जिससे एलजी एप्प डाउनलोड कर के मोबाइल की मदद से मशीन को कंट्रोल किया जा सकता है। मशीन घर के 3 से 5 सदस्यों के लिए बिलकुल सही है। इसमें 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 10 साल की मोटर वारंटी मिलती है।

कुल 14 तरह के वाशिंग प्रोग्राम दिए है, और चाहे तो जरुरत अनुसार अन्य प्रोग्राम डाउनलोड कर सकते है। बाकी इन्वर्टर डायरेक्ट ड्राइव मोटर, वॉशर विथ स्टीम, टर्बो वॉश, चाइल्ड लॉक फीचर्स तो है ही। मशीन की संपूर्ण बनावट हाई क्वालिटी मटेरियल से की है। जिससे सालो तक आसानी से कार्यरत रह पाए।

वाशिंग मशीन के फीचर्स

90% पॉजिटिव रिव्यु ₹35,500 के रेट में ये एलजी की सबसे अच्छी एलजी वाशिंग मशीन है। जिसे फेस्टिवल ऑफर्स में ख़रीदा जाये तो अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3g7iYSs” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

एलजी वाशिंग मशीन से सम्बंधित जरुरी प्रश्नो के उत्तर कुछ इस तरह है।

(1) एलजी कंपनी की वाशिंग मशीन कितने की है?

वाशिंग मशीन बनाने में एलजी एक बेहतरीन ब्रांड है। जिनकी मशीन फीचर्स अनुसार बहुत सी प्राइस रेंज में मिल जाती है। इनकी अधिकतर वाशिंग मशीन 15,000 से 35,000 रुपये के बिच में होती है।

(2) एलजी वॉशिंग मशीन 7kg की कीमत कितनी है?

7 किलोग्राम क्षमता में एलजी कपडे धोने वाली मशीन की कीमत 36,000 रुपये है। जिसमे आज की जरुरत अनुसार सभी लेटेस्ट फीचर्स मिल जाते है।

(3) ऑनलाइन किश्तों में वाशिंग मशीन कैसे ख़रीदे?

ऑनलाइन EMI यानी किश्तों से खरीदी करने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। कार्ड नहीं तो आप Snapmint App का इस्तेमाल कर सकते है।

आशा करता हु 5 बेस्ट एलजी वाशिंग मशीन पर पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *