20+ मेकअप का सामान लिस्ट 2024 | Makeup Ka Saman प्राइस और नाम

सही जानकारी के साथ किया मेकअप आपको खूबसूरत लुक दे सकता है। पर हलकी क्वालिटी के प्रोडक्ट और बिना जानकारी के किया मेकअप चेहरा बिगाड़ता है। ऐसे में आपको सबसे अच्छे मेकअप का सामान लिस्ट (Makeup Ka Saman) और उसे उपयोग करने का तरीका पता होना चाहिए।

मेकअप सामान लिस्ट ₹330 में Makeup Ka Saman मेकअप किट बॉक्स

यहाँ सबसे पहले मेकअप के लिए जरुरी सामान की शॉर्ट लिस्ट है। फिर उस सामान की संपूर्ण जानकारी बताई है। पोस्ट के अंतिम विभाग में ₹330 की सस्ती मेकअप किट के बारे में भी बताया है। जिससे कम कीमत में आपको ज्यादा प्रोडक्ट्स मिल पाए।

20+ मेकअप का सामान लिस्ट 2024

मार्किट में मेकअप के हजारो प्रोडक्ट्स उपलब्ध है। लेकिन यकीन मानिये इनमे से सब आपके काम के नहीं है। कुछ 20-25 ही ऐसे खास मेकअप सामान है जिन्हे ज्यादातर उपयोग में लिया जाता है। तो आइये इन Makeup Ka Saman की लिस्ट देखते है।

  1. Moisturizer
  2. Primer
  3. Concealer
  4. Foundation
  5. Compact Powder
  6. Face Powder
  7. Highlighter
  8. Eyebrow Gel
  9. Eyeshadow
  10. Eyeliner
  11. Basic Lipstick Palette
  12. Lipliner
  13. Lipsticks
  14. Lipbalm
  15. Setting Powder
  16. Setting Spray
  17. Brush Set
  18. Blush
  19. Beauty Blender
  20. Mascara
  21. Kajal
  22. Makeup Remover

ऊपर आपने 20+ मेकअप का सामान के नाम देखे। अब इन मेकअप नाम से जुड़े जो बेस्ट प्रोडक्ट है, उसकी लिस्ट देख लीजिये।

(1) Moisturizer

Moisturizer

आपकी स्किन चाहे ड्राई, ऑयली या नॉर्मल हो। मेकअप लगाने से पहले हमेशा मॉइस्चराइजर लगाए। क्यों की इससे स्किन पर एक बेस बन जाता है। जिस कारण कोई भी मेकअप डायरेक्ट स्किन पर टच नहीं करता।

साथ ही मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और नमी अवरोध दूर होता है। ये प्रोडक्ट आपको सूरज के हानिकारक किरणों से भी बचाता है।

मॉइस्चराइजर लगाने का तरीका

  • हमेशा एक ऐसा मॉइस्चराइजर पसंद करे जिसमे केमिकल्स ना हो और लाइट हो।
  • अपनी हथेली पर थोड़ा मॉइस्चराइजर निकाल लेना है।
  • अपनी पहली दो उंगलियों की मदद से संपूर्ण त्वचा पर लगा देना है।
  • मॉइस्चराइजर को हलके हाथो से पुरे चेहरे पर फैलाये।

सबसे अच्छा मॉइस्चराइजर

Product Price
Nivea light moisturizer 300ml ₹340
Biotique skin moisturizer 190ml ₹175
Pond’s super light moisturizer 147g ₹290

(2) Primer

Primer

यदि चाहते है मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और मेकअप त्वचा के अंदर ना जाये। तो मॉइस्चराइजर के बाद प्राइमर लगाना जरुरी है। प्राइमर की मदद से कही लोगो की उम्र कम दिखती है। क्यों की यह डैमेज स्किन को छुपाता है।

कोई भी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट, अपनी कलाकारी दिखाने से पहले प्राइमर का उपयोग करता है। आपके पास चाहे कितनी भी अच्छी मेकअप किट हो। यदि उसमे प्राइमर नहीं है, तो मेकअप बॉक्स अधूरा है।

प्राइमर कैसे लगाए

  • अपनी हथेली पर थोड़ा सा बिंदी जितना प्राइमर ले।
  • अब छोटे-छोटे डॉट बना कर पुरे चेहरे पर लगाए।
  • खास कर जहा ओपन पोर्स और मार्क्स है वहा लगाए।
  • इस तरह प्राइमर की मदद से एक पतला बेस लेयर बन जायेगा।

सबसे अच्छा प्राइमर

Product Price
Blue heaven flawless primer 30g ₹270
Lakme absolute blur primer 30ml ₹400
Insight primer 3 in 1 oil free 30ml ₹250

(3) Concealer

Concealer

आपके त्वचा के प्रकार और रंग अनुसार मार्किट में कही कंसीलर उपलब्ध है। जो चेहरे के दाग-धब्बे छुपा कर स्किन को चमकीला बनाता है। अपने मेकअप सामान (Makeup Ka Saman) में कंसीलर को जरूर शामिल करना चाहिए।

ज्यादातर लोगो की स्किन पर कुछ न कुछ तो दाग-धब्बे जरूर होते है। मेकअप करते समय इन्हे छुपाने के लिए कंसीलर तुरंत काम करता है। आँखों के निचे के काले घेरो को भी कंसीलर छुपाता है।

कंसीलर लगाने का तरीका

  • साफ़ चेहरे पर मॉइस्चराइजर और प्राइमर लगाने के बाद तीसरे नंबर पर कंसीलर लगाए।
  • आपको जहा-जहा दाग धब्बे दिखे वहा थोड़ा कंसीलर लगाना शुरू करे।
  • चाहे तो संपूर्ण चेहरे पर भी लगा सकते है, पर इससे मेकअप थोड़ा हैवी हो सकता है।
  • दाग वाली त्वचा पर कंसीलर लगाने के बाद ब्यूटी ब्लेंडर से ब्लेंड कर ले।

बेस्ट कंसीलर 

Product Price
Maybelline New York Fit Me Concealer 25g ₹390
L.A GIRL HD Pro Conceal 8g ₹330
Swiss Beauty Professional Liquid Concealer 5.6g ₹180

(4) Foundation

Foundation

धूप के कारण त्वचा पर टैनिंग हुआ है या स्किन डल पड़ गयी है। तो फाउंडेशन की मदद से स्किन पर हुई समस्या को कम किया जा सकता है। अगर फाउंडेशन लगाना है तो हमेशा बेस्ट क्वालिटी ब्रांड का ही लगाए।

क्यों की सस्ती क्वालिटी का फाउंडेशन आपको अच्छा लुक देने के बजाय बेकार लुक दे सकता है। फाउंडेशन पाउडर, क्रीम या लिक्विड के रूप में होता है। आपको अपनी स्किन टाइप अनुसार जो सही लगे उपयोग में ले सकते है।

फाउंडेशन कैसे लगाए

  • फाउंडेशन को अपनी ऊँगली, स्पोंज या ब्रश से लगा सकते है।
  • सबसे सरल तरीका है अपनी हथेली पर थोड़ा फाउंडेशन निकाल ले।
  • फिर छोटे डॉट्स बनाते हुए पुरे चेहरे पर लगा लीजिये।
  • बेहतर परिणाम के लिए चाहे तो ब्यूटी ब्लेंडर की मदद ले सकते है।

सबसे अच्छा फाउंडेशन

Product Price
Maybelline Matte+Poreless Liquid Foundation 18ml ₹240
Lakme Perfecting Liquid Foundation 27ml ₹140
Lakme 9 to 5 Weightless Mousse Foundation 6g ₹110

(5) Compact Powder

Compact Powder

मेकअप का बेस तैयार करने के बाद उसे टिकाये रखना जरुरी होता है। जैसे स्किन से ऑइल निकले तो उसकी असर से मेकअप ना उतरे। सूरज की किरणों से मेकअप बिगड़ ना जाये।

ऐसे मेकअप उतरने वाले कही कारणों से बचने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर लगाना चाहिए। यह पाउडर बिलकुल हमारे त्वचा रंग की तरह होता है।

कॉम्पैक्ट लगाने का तरीका

  • अपने कॉम्पैक्ट पाउडर बॉक्स को ओपन करे, फिर कॉम्पैक्ट ब्रश उसपर घुमाये।
  • पाउडर एक्सेस को टैप ऑफ करे, फिर फेस पर रोल करते हुए अप्लाई करे।
  • याद रखे ब्रश को फेस पर बिलकुल हलके से घुमाना है।
  • आप चाहे तो फ्लैट स्पोंज की मदद से भी ये काम कर सकते है।

सबसे अच्छा कॉम्पैक्ट

Product Price
Maybelline 12Hr Oil Control Compact 8g ₹180
Lakme Radiance Complexion Compact Powder 9g ₹140
Faces Canada Weightless Matte Compact SPF 20 9g ₹150

(6) Face Powder

Face Powder

अब तक आपने जो भी मेकअप सामान (Makeup Ka Saman) लगाया उसे सेटिंग करने के लिए फेस पाउडर उपयोगी है। फेस पाउडर को अपने स्किन टोन अनुसार खरीदना और लगाना होता है।

यदि आप इसे उपयोग में नहीं लेना चाहते तो कोई बड़ी बात नहीं। आपका काम कॉम्पैक्ट से भी चल जाता है। ये केवल मेकअप की थोड़ी एक्स्ट्रा केयर करने के लिए है।

फेस पाउडर कैसे लगाए

  • जिस तरह कॉम्पैक्ट लगाते है वैसे ही फेस पाउडर को लगाना है।
  • ब्रश को पाउडर की गोलाई में घुमा कर ब्रश झटकार लेना है।
  • फिर ब्रश को संपूर्ण चेहरे पर हल्का गोल घुमा लेना है।

बेस्ट फेस पाउडर

Product Price
Lakme Rose Face Powder With Sunscreen 40g ₹140
Gala of London Pearl Face Powder 40g ₹110

(7) Highlighter

Highlighter

आपने फिल्म और टीवी में कही एक्ट्रेस को देखा होगा जिनके गाल सुंदर गुलाबी दीखते है। ये सब होता है हाइलाइटर की मदद से। हाइलाइटर द्वारा अपने फेस के चाहे उस पॉइंट को सुंदर बनाया जा सकता है।

ज्यादातर महिलाये गाल को खूबसूरत दिखाने के लिए ही हाइलाइटर का उपयोग करती है। इसे सही तरीके से लगाना आना चाहिए। वरना हाइलाइटर के कारण आपका फेस ऑयली दिख सकता है।

हाइलाइटर लगाने का तरीका

  • हाइलाइटर को गाल के ऊपर, आइब्रो के निचे और होठो के ऊपर लगाना बेहतर है।
  • छोटे ब्रश में कम मात्रा में हाइलाइटर लेना है और गालो की हड्डी के ऊपरी हिस्से में लगाना है।
  • थोड़ा सा आइब्रो के निचले वाले हिस्से में भी हाइलाइटर लगा सकते है।
  • ज्यादा हाइलाइटर लग जाये तो ब्यूटी ब्लेंडर से थोड़ा सेट कर लीजिये।

सबसे अच्छा हाइलाइटर

Product Price
Maybelline Face Master Chrome Metallic Highlighter 6.7g ₹420
Wet n Wild Megaglo Highlighting Powder 5.4g ₹430
Swiss Beauty Brick Highlighter Palette 7g ₹260

(8) Eyebrow Gel

Eyebrow Gel

चाहे कितना भी अच्छा फेस मेकअप कर ले, लेकिन आँखों पे ध्यान ना दे तो सब बेकार लगेगा। हमारी आँखों के आसपास की त्वचा नाज़ुक होती है। जो जल्दी काली और डल पड़ जाती है। ऐसे में इसे सही मेकअप द्वारा ठीक किया जा सकता है।

कुछ खास आई मेकअप प्रोडक्ट्स है जैसे आईब्रो जेल, पेंसिल, आईशैडो, आईलाइनर। इन सबकी मदद से आई एरिया को चाहे उस कदर सुंदर बना सकते है। सबसे पहले जान लेते है आइब्रो जेल के बारे में।

आइब्रो जेल कैसे लगाए

  • जेल लगाने से पहले ये ध्यान दे की आपने आइब्रो के अनचाहे बाल निकाल दिए है।
  • यदि आइब्रो शेप में होगी तो उसपर जेल लगाने पर अच्छा लुक दिखेगा।
  • आइब्रो ब्रश की मदद से आप जेल को निचे से ऊपर की तरफ लगा सकते है।
  • यह काम बिलकुल वैसा है जैसे हम बचपन में स्केच ड्राइंग करते थे।

बेस्ट आइब्रो जेल

Product Price
Swiss Beauty Eyebrow Gel 2 In 1 7g ₹290
Maybelline New York Lasting Drama Gel 2.5g ₹450

(9) Eyeshadow

Eyeshadow

आईशैडो पैलेट में बहुत से रंग होते है, जिससे आई मेकअप किया जा सकता है। ज्यादातर गर्ल्स आईशैडो की मदद से स्मोकी आईज, ब्राइडल आई लुक बनाती है।

कभी भी आईशैडो को कुछ लगाए बिना ही सीधा अप्लाई करने की कोशिश ना करे। सबसे पहले थोड़ा सा बेस मेकअप लगा ले। उसी के बाद आईशैडो लगाने की तैयारी करे।

आईशैडो लगाने का तरीका

  • सबसे पहले ब्रश की मदद से लाइट ट्रांजीशन कलर लगाए।
  • फिर अपनी पसंद अनुसार कोई डार्क कलर का आईशैडो लगाए।
  • अब छोटे ब्लेंडिंग ब्रश से लगाए कलर्स को ब्लेंड करे।
  • लगाते वक़्त ब्रश को आई पर दाए-बाए करते हुए लगाना है।

सबसे अच्छा आईशैडो

Product Price
Swiss Beauty 9 Color Eyeshadow Palette 9g ₹210
Maybelline Blushed Nudes Palette Eyeshadow 9g ₹630

(10) Eyeliner

Eyeliner

आँखों की पलकों पर लाइन्स द्वारा डिज़ाइन करने के लिए आईलाइनर का उपयोग किया जाता है। लाइनर 3 तरह के होते है जेल, लिक्विड और पेंसिल। अपनी जरुरत जो आईलाइनर सही लगे उपयोग में ले सकते है।

आँखों की बॉर्डर लाइन पर कही रंग लगाए जा सकते है। पर अधिकतर महिलाये डार्क ब्लैक कलर लगाना पसंद करती है। आपके मेकअप सामान (Makeup Ka Saman) में आईलाइनर जरूर होना चाहिए।

आईलाइनर कैसे लगाए

  • यदि आप पहली बार आईलाइनर लगा रहे है, तो ये आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
  • इसे बड़े ध्यान से आँखों के बॉर्डर वाले ऊपरी हिस्से पर लगाना होता है।
  • आप चाहे उस अनुसार पतली या मोटी लाइन ड्रो कर सकते है।

सबसे अच्छा आईलाइनर

Product Price
Maybelline Lasting Drama Gel Eyeliner 2.5g ₹430
Maybelline New York Colossal Bold Eyeliner 3g ₹140
Lakme Insta Eye Liner, Water Resistant 9ml ₹110

(11) Basic Lipstick Palette

Basic Lipstick Palette

लिप पैलेट बॉक्स में बहुत सारे कलर्स टोन होते है। इसमें से किसी भी एक रंग को अपने लिप पर अप्लाई कर सकते है। या चाहे तो 2-3 रंगो का कॉम्बिनेशन बना कर भी लगा सकते है।

होठो पर मनचाहा टेक्सचर और शेप बनाने के लिए लिपस्टिक पैलेट अच्छे होते है। यह एक तरह का लिपस्टिक ही है। बस जिसे एक नहीं बहुत सारे कलर टोन चाहिए वह ये बॉक्स पसंद करते है।

बेस लिपस्टिक लगाने का तरीका

  • पैलेट बॉक्स में से जो भी रंग पसंद आये उसे लिप ब्रश की मदद से लिप पर लगाना है।
  • लगाते वक़्त ब्रश पर बहुत ज्यादा जोर देने की कोशिश ना करे।
  • 1-2 रंग का कॉम्बिनेशन बना कर ब्रश को हल्का सा लेफ्ट-राइट मूव करे।

बेस्ट लिपस्टिक पैलेट

Product Price
RENEE FAB 5 Matte Finish 5 in 1 Lipstick 7.5g ₹510
Swiss Beauty Matte Lip Palette 10g ₹290

(12) Lipliner

Lipliner

अक्सर ब्राइडल मेकअप या किसी आर्टिस्ट द्वारा किये गए परफेक्ट मेकअप में लिप लाइनर का यूज़ किया जाता है। जिसके पीछे साफ़ वजह है की लिपस्टिक बहार की तरफ ना निकले और लंबे समय तक टिकी रहे।

लिप लाइनर एक छोटी पेंसिल जैसी होती है। जिसका उपयोग लिपस्टिक लगाने से पहले करना जरुरी है। इससे आप गलत लिपस्टिक डिज़ाइन करने से बचते है।

लिप लाइनर कैसे लगाए

  • सबसे पहले लिप लाइनर की मदद से होठो के ऊपरी हिस्से में एक क्रॉस बना लीजिये।
  • फिर होठो के निचले हिस्से को लाइनर से पूरा कवर कर लीजिये।
  • इतना करने के बाद पुरे होठ को अच्छे से डिज़ाइन दे दीजिये।

सबसे अच्छा लिप लाइनर

Product Price
Colorbar Cosmetics Definer Mini Lip Liner ₹210
Wet n Wild Color Icon Lipliner Pencil 1.4g ₹140
Swiss Beauty Bold Matte Lipliner Pencil ₹470

(13) Lipsticks

Lipsticks

दुनिया की ज्यादातर लड़कियां अपने मेकअप में लिपस्टिक्स लगाना पसंद करती है। इसलिए हमेशा ध्यान रखे की मेकअप सामान (Makeup Ka Saman) में लिपस्टिक होनी चाहिए।

मार्किट में कही तरह की लिपस्टिक उपलब्ध है। जैसे मैट, ग्लॉसी, किसप्रूफ, वॉटरप्रूफ वगेरा। अच्छा परिणाम पाने के लिए अपनी पसंद अनुसार हमेशा विश्वसनीय ब्रांड से ही लिपस्टिक ले।

लिपस्टिक लगाने का तरीका

  • बेस्ट ब्रांडेड वाली हलके रंग की लिपस्टिक लगाना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।
  • इसे लगाना सरल है, लिपस्टिक को ओपन करे और अपने होंठो पर अप्लाई करे।
  • यदि आपके होंठ फटे-कटे है तो बहुत गहरी लिपस्टिक ना करे।

बेस्ट लिपस्टिक्स

Product Price
Maybelline Color Creamy Matte Lipstick 3.9g ₹200
Insight Non Transfer Lip Color 4ml ₹95
Just Herbs Ayurvedic Lipstick 38g ₹380

(14) Lipbalm

Lipbalm

सूखे बेजान होठो को मुलायम बनाने के लिए लिपबॉम लगाना जरुरी है। सर्दियों के दिनों में होंठ फट जाते है, ऐसी स्थिति में मेकअप लगाने से पहले लिपबॉम लगाना चाहिए।

जरुरी नहीं की इसे एक मेकअप सामान की तरह ही देखा जाये। ये लड़के-लड़किया हर किसी के लिए उपयोगी है। जिससे वह अपने होंठो की केयर कर सकते है।

लिपबॉम कैसे लगाए

  • इसे थोड़ा सा अपनी पहली उंगली पर निकाल लेना है।
  • फिर पुरे होंठो पर उंगली की मदद से लगा लीजिये।

सबसे अच्छा लिपबॉम

Product Price
Juicy Chemistry Organic Lip Balm 5gm ₹290
NIVEA Lip Balm, Fruity Berry 4.8gm ₹130
Lotus Herbals Lip Balm, Raspberry, 5g ₹140

(15) Setting Powder

Setting Powder

आपने अच्छे से बेस मेकअप कर लिया, तो अब जरुरत है उसे सेटिंग करने की। जिसके लिए सेटिंग पाउडर अच्छा प्रोडक्ट है। इसे लूस फिनिशिंग पाउडर के नाम से भी जाना जाता है।

हमेशा एक ऐसा सेटिंग पाउडर खरीदना चाहिए जो नैचरल और लाइटवेट हो। ताकि इससे आपको जो फाइनल लुक मिले वो अच्छा दिखने के साथ कम्फर्ट भी फील करवाए।

सेटिंग पाउडर लगाने का तरीका

  • ब्रश को सेटिंग पाउडर बॉक्स में अच्छे से घुमाये।
  • सर्कुलर मोशन में पुरे फेस पर पाउडर अप्लाई करे।

बेस्ट सेटिंग पाउडर

Product Price
Maybelline Loose Finishing Powder 20g ₹490
Makeup Revolution Luxury Banana Powder 42g ₹640
Swiss Beauty Primer Mattifying Setting Powder 10g ₹190

(16) Setting Spray

Setting Spray

किसी भी तरह के मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए लोग सेटिंग स्प्रे का उपयोग करते है। यदि आपकी जीवनशैली भी ऐसी है, जिसमे ज्यादा समय तक मेकअप लगाए रखना पड़ता है।

तो अपनी मेकअप किट में सेटिंग स्प्रे को जरूर शामिल करे। वैसे स्प्रे हर किसी के लिए बहुत ज्यादा जरुरी नहीं होता। ये सिर्फ उस वक़्त काम आता है जब मेकअप को ज्यादा टिकाये रखना हो।

सेटिंग स्प्रे कैसे लगाए

  • सेटिंग स्प्रे को अपने चेहरे से थोड़ा दूर रख कर स्प्रे करना शुरू करे।
  • संपूर्ण चेहरे पर स्प्रे लग जाने के बाद ब्यूटी ब्लेंडर से हल्का टैब करे।
  • इससे किया हुआ मेकअप अपनी जगह पर सेट हो जायेगा।

सबसे अच्छे सेटिंग स्प्रे

Product Price
Swiss Beauty MakeUp Fixer 50ml ₹190
Faces Ultime Pro Makeup Fixer 100ml  ₹430
L’Oreal Paris Cosmetics Infallible Spray 30ml ₹2300

(17) Brush Set

Brush Set

मेकअप के ज्यादातर सभी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए ब्रश की जरुरत पड़ती है। यु समझ लो ब्रश के बिना आपका मेकअप सामान (Makeup Ka Saman) अधूरा है।

मेकअप के लिए कही तरह के ब्रश की आवश्यकता होती है। इसी के द्वारा फेस, आई, लिप्स वगेरा का मेकअप करना संभव होता है। कही प्रोडक्ट्स के साथ ही उसका जरुरी ब्रश फ्री मिलता है।

ब्रश सेट उपयोग करने का तरीका

  • किसी भी प्रकार के ब्रश को अक्सर फेस पर सर्कुलर मोशन में यूज़ किया जाता है।
  • राउंड के अलावा लेफ्ट-राइट साइड पर ले जाते हुए भी उपयोग में ले सकते है।
  • ब्रश को जोर से ना पकडे और फेस पर भी ज्यादा जोर ना डाले।

बेस्ट ब्रश सेट

Product Price
Start Makers Bamboo Makeup Brushes 12pcs ₹500
Start Makers Makeup Brushes Set With Bag ₹340
Ducare Professional Makeup Brush Set 27pcs ₹2000

(18) Blush

Blush

आपकी त्वचा के टोन कलर का ब्लश गालो को सुंदर बनाता है। अगर ब्लशर का सही उपयोग करना आ जाये तो कुछ ही मिनट में आप खूबसूरत दिखने लगते है। ब्लश क्रीम और पाउडर ऐसे 2 तरह का होता है।

क्रीम अप्लाई करने में सरल नहीं है, इसलिए पाउडर लगाना बेहतर है। पाउडर ब्लश लगाने पर गाल का हिस्सा हाईलाइट होने लगता है। ब्लश में लाल, गुलाबी रंग के कही शेड्स देखने मिल जाते है।

ब्लश कैसे लगाए

  • लगाने के लिए ब्रश को ब्लश पाउडर में घुमाये।
  • अब गालो पर सर्कुलर मोशन में ब्रश को घुमाये।
  • ब्लश को स्माइल करते हुए लगाए, ताकि आपको पता चले सिर्फ गालो के फुले हिस्से में लगाना है।

सबसे अच्छा ब्लश

Product Price
Sugar Cosmetics Contour De Force Mini Blush ₹330
Maybelline New York Blush 4.5g ₹440
Lakmé 9 To 5 Pure Rouge Blusher 6g ₹380

(19) Beauty Blender

Beauty Blender

आपकी मेकअप किट में एक हाई क्वालिटी ब्यूटी ब्लेंडर जरूर होना चाहिए। इसी की मदद से कंसीलर, फाउंडेशन, ब्लश वगेरा को परफेक्ट अप्लाई कर पाएंगे।

हाथो से मेकअप करते वक़्त फेस पर कुछ लाइन्स रह जाती है। जिसके कारण मेकअप परफेक्ट नहीं लगता। ऐसा ना हो इसलिए प्रोडक्ट को अच्छे से ब्लेंड करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर उपयोगी है।

ब्यूटी ब्लेंडर लगाने का तरीका

  • यह प्रोडक्ट एक तरह का स्पंज है, उपयोग में लेने के लिए एक गिलास पानी ले।
  • पानी में इसे डुबाये, कुछ सेकंड रहने दे।
  • फिर बहार निकाल कर सारा पानी निचोड़ ले।
  • अब मेकअप प्रोडक्ट लगाने के बाद ब्यूटी ब्लेंडर को बाउंसिंग मोशन में फेस पर यूज़ करे।
  • याद रहे इसे चेहरे पर थपथपाना है, रगड़ना नहीं।

बेस्ट ब्यूटी ब्लेंडर

Product Price
C.A.L. Los Angeles Beauty Blender Sponge ₹200
Kylie Make up Sponge Beauty Blender 6pcs ₹220
Techicon Latex Free Hydro-Activated Sponge ₹70

(20) Mascara

Mascara

काले रंग का मस्कारा आँखों की पलको पर लगाया जाये तो आँखे काफी सुंदर लगती है। आई मेकअप में आईलाइनर और काजल के साथ मस्कारा भी जरुरी मेकअप सामान है।

ब्लैक के अलावा भी अन्य रंगो में मस्कारा उपलब्ध होता है। लेकिन सबसे अच्छे मेकअप सामान (Makeup Ka Saman) कलेक्शन की बात की जाये तो ब्लैक मस्कारा ही बेस्ट है।

मस्कारा कैसे लगाए

  • मस्कारा को हमेशा परफेक्ट लगाने की कोशिश करे, अन्यथा ये फैल सकता है।
  • अप्लाई करने के लिए मस्कारा ब्रश को बोतल में घुमाये फिर हलके हाथो से लैशेज पर लगाए।
  • इसी तरह निचली वाली पलकों में भी हलके से मस्कारा लगा सकते है।

सबसे अच्छा मस्कारा

Product Price
Maybelline New York Hypercurl Mascara 9.2g ₹270
L’Oreal Paris Lash Paradise Mascara 7.6 ml ₹550
Maybelline Volume Express Colossal Masacara 10g ₹280

(21) Kajal

Kajal

ज्यादातर हर भारतीय महिला काजल लगाना जानती है। पर बहुत कम लोगो को इसकी खासियत के बारे में पता होगा। यह आँखों की सुंदरता बढ़ाने के साथ आँखों को धुप से बचाती है। साथ ही आँखों की रोशनी में भी फायदे देती है।

कोई भी मेकअप काजल के बिना अधूरा नहीं छोड़ा जा सकता। काले रंग की काजल हमेशा से लोगो की पहली पसंद रही है। चाहे आपके पास पूरा आई मेकअप बॉक्स ना हो, लेकिन काजल होनी चाहिए।

काजल लगाने का तरीका

  • आँखों के निचे वॉटरलाइन होती है, उसी पर काजल लगाना है।
  • गहरा रंग पाने के लिए बाहरी कोनो से काजल लगाना शुरू करे।
  • फिर आपको जैसे ठीक लगे उस अनुसार काजल को सेट कर सकते है।

सबसे अच्छा काजल

Product Price
Maybelline New York Colossal Kajal 0.35g ₹180
Lakme Eyeconic Black Kajal 0.35g ₹250
Elle 18 Eye Drama Kajal 0.35g ₹80

(22) Makeup Remover

Makeup Remover

आपने जितना भी जैसा भी मेकअप किया हो, उसे हमेशा तो लगाए नहीं रखना चाहेंगे। आपके मेकअप सामान (Makeup Ka Saman) में मेकअप रिमूवर भी होना चाहिए।

मार्किट में 2 मेकअप रिमूवर प्रोडक्ट्स मशहूर है, क्लींजिंग वॉटर और क्लींजिंग वाइप्स। दोनों प्रोडक्ट की मदद से 5 से 10 मिनट में पूरा मेकअप निकल जाता है। उसके बाद फेसवॉश करने पर स्किन नॉर्मल हो जाएगी।

मेकअप रिमूवर कैसे यूज़ करे

  • यदि क्लींजिंग वाइप्स से मेकअप रिमूव करना है।
  • तो वाइप्स को कुछ सेकंड उस पार्ट पर रखे जहा से मेकअप निकालना है।
  • फिर स्वाइप कर लीजिये, ऐसे ही पुरे चेहरे का मेकअप निकाल सकते है।
  • दूसरा प्रोडक्ट क्लींजिंग वॉटर का यूज़ करना है।
  • तो सबसे पहले कॉटन पैड पर थोड़ा वॉटर निकाल लीजिये।
  • फिर कुछ सेकंड उसे मेकअप निकालने वाली जगह पर रखे।
  • फिर स्वाइप करते हुए आगे प्रक्रिया दोहराते रहे।
  • याद रहे वाइप्स या कॉटन पैड को चेहरे पे रगड़ना नहीं है।
  • सिर्फ हलके हाथो से स्वाइप करते रहे।

बेस्ट मेकअप रिमूवर

Product Price
Garnier Micellar Cleansing Water 125ml ₹120
Blue Heaven Makeup Remover 30 Wipes ₹90

सबसे सस्ती मेकअप किट ₹330 में (Sasta Makeup Saman)

यदि आप ऊपर लिस्ट में बताये संपूर्ण मेकअप सामान खरीदने जाओगे। तो हो सकता है पैसो का बिल भारी पड़े। ऐसे में आप चाहे तो मेकअप किट या मेकअप बॉक्स लेने की सोच सकते है।

ये पूरा मेकअप सेट होता है, जिसमे आपको सारी जरुरी चीज़े मिल जाती है। जैसे फाउंडेशन, प्राइमर, फ़िक्सर, आईलाइनर, काजल, लिपस्टिक, कॉम्पैक्ट वगेरा।

हमने ऑनलाइन पूरा रिसर्च किया और आपके लिए सबसे अच्छी मेकअप किट प्रोडक्ट्स की लिस्ट बनायीं है। जिसकी प्राइस कीमत काफी सस्ती ₹300 से ₹600 के बिच में है।

[content-egg-block template=offers_list]

सवाल जवाब (FAQ)

Makeup Ka Saman से जुड़े अधिकांश जरुरी सवालो के जवाब निचे बताये है।

(1) मेकअप में क्या क्या सामान चाहिए होता है?

मेकअप में मुख्यरूप से निम्नलिखित सामान की आवश्यकता होती है।

  • Moisturizer
  • Primer
  • Concealer
  • Foundation
  • Compact Powder
  • Highlighter
  • Eyeliner
  • Lipsticks
  • Setting Powder
  • Brush Set
  • Blush
  • Beauty Blender
  • Mascara
  • Kajal

यह सिर्फ मुख्य मेकअप सामान की लिस्ट है। इसके अलावा भी लड़कियां अपनी जरुरत अनुसार इसमें सामान शामिल कर सकती है।

(2) पूरा मेकअप का सामान कितने में आता है?

अगर आप पूरा मेकअप का सामान खरीदना चाहती है तो मेकअप किट खरीदना बेहतर रहेगा। जिसकी मार्किट में कीमत 300 से 1200 रुपये तक रहती है।

(3) कौन सी कंपनी का मेकअप अच्छा होता है?

भारत में निचे बताई कंपनी या ब्रांड्स का मेकअप खरीदना सबसे अच्छा माना जाता है।

  • Lakme
  • Maybelline
  • LA Girl
  • Swiss Beauty
  • Faces Canada
  • Insight

(4) दुल्हन मेकअप में कितना खर्चा होता है?

यदि आप दुल्हन बनने वाली है और किसी मेकअप आर्टिस्ट से अपना मेकअप करवाती है। तो वह 3,000 से 15,000 रुपये तक चार्ज कर सकती है।

(5) क्या मेकअप से चेहरा गोरा बन सकता है?

हा, मेकअप की मदद से कुछ हद तक चेहरे पर गोरापन या निखार लाया जा सकता है। लेकिन ये तब तक रहेगा जब तक मेकअप है।

आशा करता हु 20+ मेकअप का सामान का नाम और लिस्ट जानकारी अच्छी बना पाया हु। यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Karanveer
Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo