100+ New Blouse Baju Design Photo 2023 | ब्लाउज आस्तीन डिज़ाइन

एक बेहतरीन ब्लाउज चाहिए तो मुख्य डिज़ाइन के साथ Blouse Baju Design पर भी ध्यान देना चाहिए। जिसे कही लोग आस्तीन (Astin) के नाम से जानते है। इसमें सिंपल, फैंसी, स्टाइलिश एंव पफ स्टाइल देखने मिलती है।

100+ New Blouse Baju Design Photo 2023 ब्लाउज आस्तीन डिज़ाइन

मॉडर्न या पारंपारिक साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज आपको ब्यूटीफुल लुक देते है। आज की लिस्ट में ऐसे ही सबसे बेस्ट डिज़ाइन वाले ब्लाउज बाजु की फोटो और जानकारी दर्शाई है। इस तरह की डिज़ाइन वाले ब्लाउज को आप किसी भी खास अवसर पर पहन सकती है

100+ New Blouse Baju Design Photo 2023

यदि आप कोई न्यू ब्लाउज सिलवाने जा रहे है और न्यू डिज़ाइन के बारे में नहीं जानते। तो इस लिस्ट द्वारा 2023 के सबसे बेहतरीन ब्लाउज बाजु डिज़ाइन के बारे में जान जायेगे। ऐसी डिज़ाइन को आप दरजी द्वारा अपनी सुविधा अनुसार सिलवा सकते है।

(1) Fancy Design Blouse Sleeve

fancy
खास कर फैंसी डिज़ाइन में बने ब्लाउज को महिलाए अधिकतर पहनना पसंद करती है। इन सुंदर डिज़ाइन के ब्लाउज को आप साडी, लहंगा या स्कर्ट के साथ मैच कर के पहन सकती है। इसमें मुख्य तौर पर फ्लावर, ज़री, नेट और कट्स वाली स्लीव डिज़ाइन देखने मिलती है।

(2) Designer Cut Sleeve

designer
डिज़ाइनर ड्रेसिस में हमे ज़्यादातर कट्स वाली डिज़ाइन देखने मिलती थी। अब ब्लाउज के स्लीव में भी ऐसी कट्स वाली डिज़ाइन की जाती है। जिससे ब्लाउज की खूबसूरती अधिक बढ़ जाती है। खास कर प्लेन साडी के साथ इस तरह के ब्लाउज आस्तीन डिज़ाइन बेहद लाजवाब दीखते है।

(3) Puff Sleeve Design

puff
जिस तरह फैशनेबल टीशर्ट और टॉप्स में पफ स्लीव्स की डिज़ाइन होती है। उसी तरह ब्लाउज में भी यह डिज़ाइन की जाती है। इसी के साथ नेट एम्ब्रोइडरी से तैयार की गयी स्लीव्स को भी महिलाए अधिक पसंद कर रही है। ऐसी स्लीव वाले ब्लाउज को कही बड़ी-बड़ी अभिनेत्रीया पहन चुकी है।

(4) Unique Design Sleeves

unique
2023 में फैशन डिज़ाइनर द्वारा कही खूबसूरत ब्लाउज डिज़ाइन तैयार की गयी है। जिसमे नवीनतर रूप से बनी स्लीव डिज़ाइन शामिल होती है। खास कर बड़े अवसर में पार्टी वियर साडी के साथ आप इसे मैच कर सकती है। यूनिक ज्वेलरी के साथ ऐसे ब्लाउज आपको परफेक्ट लुक देते है।

(5) Ruffle Sleeve Blouse Design

ruffle
गर्मियों के मौसम में कम्फर्टेबल कपडे पहनना अधिकांश लोग पसंद है। पर ब्लाउज में हमे ज़्यादातर हैवी या डिज़ाइनर वर्क ही देखने मिलता है। ऐसे में रूफल स्लीव ब्लाउज अच्छी आरामदायकता दे सकते है।। इससे आपको कम्फर्टनेस के साथ स्टाइलिश लुक भी मिलता है।

(6) Beautiful Sleeve Design

beautiful
लेहंगा चोली, साडी और स्कर्ट के साथ ब्लाउज को मैच कर के पहना जा सकता है। आज के समय में अनेक तरह की ब्यूटीफुल Blouse Baju Design मार्किट में आयी है। कुछ डिज़ाइनर स्लीव वाले ब्लाउज रेडीमेड मिलते है। तो किसी डिज़ाइन को दरजी के पास सिलवाना पड़ता है।

(7) Stylish Blouse Sleeve Design

stylish
समय के साथ मार्किट में अनेक तरह की न्यू ब्लाउज बाजु डिज़ाइन आती रही है। मगर फैशनेबल महिलाए और लड़कियों को स्टाइलिश लुक देती स्लीव्स ही ज़्यादा पसंद आती है। इसमें कट्स वाली, बटरफ्लाई, बेल और हाइ स्लीवलेस की स्टाइल ज़्यादा होती है। ऐसे ब्लाउज आपको स्टाइलिश एंव खूबूसरत लुक देते है।

(8) Shoulder Cut Blouse Design

shoulder cut
ड्रेसिस और टॉप्स में शोल्डर कट वाली डिज़ाइन को पसंद किया जाता है। उसी बात को ध्यान में रखते हुए ब्लाउज में भी इस तरह की डिज़ाइन की जाती है। जिसमे ब्लाउज के शोल्डर पर चोरस, गोल, त्रिकोण और लीव जैसे शेप की डिज़ाइन होती है। इस तरह की स्लीव सभी प्रकार की साड़ियों में अच्छी लगती है।

(9) Latest Blouse Design

latest
लेटेस्ट डिज़ाइन में कही तरह की स्लीव देखने मिलती है। मोतियों की चेन द्वारा डिज़ाइन की गयी स्लीव को लड़किया अधिक पसंद कर रही है। ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक देते यह स्लीव डिज़ाइन 2023 की खास चॉइस रहने वाले है। इसमें नए स्टाइल से बनी बेस्ट डिज़ाइन शामिल है।

(10) Trendy Blouse Baju Design

trendy
ट्रेंडी फैशन को आज की हर फैशनेबल लड़की फॉलो करती है। समय के साथ फैशन ट्रेंड में अनेक परिवर्तन देखने मिलते है। न्यू स्टाइल में बने ब्लाउज को आप बड़े फंक्शन्स या पार्टी में पहन सकते है। ऐसी स्लीव आपको स्टाइलिश के साथ खूबसूरत मॉडर्न लुक देती है।

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ ब्लाउज बाजु डिज़ाइन से सम्बंधित जरुरी प्रश्नो के उत्तर दिए है।

(1) डिज़ाइनर ब्लाउज बाजु कैसे बनवाये?

सबसे पहले आपको जैसी डिज़ाइन पसंद उसका फोटो ढूंढ के रखे। फिर उसी अनुसार का मटेरियल ख़रीदे और वह फोटो वाली डिज़ाइन दरजी से तैयार करने के लिए कहे।

(2) कौन सी ब्लाउज बाजु सबसे अच्छी है?

2023 की न्यू फैशन अनुसार फैंसी और पफ स्टाइल वाली बाजु की डिज़ाइन ज्यादा ट्रेंड में है।

आशा करती हु 100+ New Blouse Baju Design Photo 2023 की अच्छी जानकारी दे पायी हु। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Rishi

Rishi

मैं रिशिता इस ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट से सम्बंधित पोस्ट लिखती हु। इस ब्लॉग द्वारा मुझे लोगो की शॉपिंग में सहायता करना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo