एक समय था जब पटियाला सूट डिजाइन केवल पंजाब तक सिमित था। लेकिन आज पटियाला सूट को भारत की अधिकांश महिलाये पहनना पसंद करती है। क्यों की Patiala Suit Dress भारतीय महिलाओ की कम्फर्ट अनुसार बिलकुल सही होते है।
2023 में पटियाला सूट डिजाइन के हजारो फोटो या इमेज ऑनलाइन उपलब्ध है। जिन्हे देख कर अपने लिए एक अच्छा पटियाला ड्रेस बनवाना आसान हो जाता है। लेकिन इन हजारो इमेज को देखने में आपका बहुत ज्यादा समय व्यतीत हो सकता है।
इसीलिए हमने अपने रिसर्च द्वारा सिर्फ कुछ बेहतरीन Patiyala Suit Photo का कलेक्शन किया है। जिसमे मटेरियल क्वालिटी और सूट डिजाइन अच्छा है। साथ ही पोस्ट के अंतिम विभाग में ऑनलाइन उपलब्ध 5 बेस्ट सूट के बारे में भी बताया है।
40+ न्यू पटियाला सूट डिजाइन फोटो 2023
आपकी जरुरत अनुसार यहाँ सभी प्रकार के पटियाला सूट डिजाइन की फोटो है। जिन्हे आप चाहे तो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकती है। या ड्रेस मटेरियल द्वारा अपने टेलर से सूट सिलवा सकती है।
(1) Simple Patiala Suit Design
सिंपल डिजाइन के पटियाला सूट रोजाना घर, ऑफिस या कॉलेज में पहनने के लिए अच्छे होते है। इसमें बस सूट ड्रेस की मटेरियल गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। जिससे सही कम्फर्ट के साथ सूट में बेहतर लुक मिलता है। निचे बताये सिंपल सूट लड़कियां एंव महिलाये दोनों पहन सकती है।
(2) New Patiala Suit Design Photo
यदि आप न्यू पटियाला सूट डिजाइन के साथ खुद को अपडेट रखना चाहती है। तो निचे बताये 2023 के बेस्ट सूट फोटो देख लीजिये। इन डिजाइन को अधिकतर सभी शॉपिंग वेबसाइट पर ग्राहकों द्वारा खूब प्यार मिला है। ऐसे सूट के लिए आपको प्राइस ₹500 से ₹3000 तक खर्च करने पड़ सकते है।
(3) Stylish Fancy Patiala Suit 2023
पिछले 10 सालो से भारत की लड़कियों में स्टाइलिश फैंसी पटियाला सूट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे सूट लड़कियों को एक नया और यूनिक लुक देने में मदद करते है। अगर आप किसी फंक्शन, पार्टी या त्यौहार में स्पेशल दिखना चाहती है। तो निचे बताये सूट फोटो इमेज आपकी पूरी सहायता करेंगे।
(4) New Latest Patiyala Dress Dijain
पटियाला ड्रेस की डिजाइन में रोजाना नए बदलाव आते रहते है। पर कुछ डिजाइन ऐसी होती है, जिन्हे कस्टमर्स द्वारा हमेशा पसंद किया जाता है। जैसे यहाँ बताया Best Patiyala Dress Dijain कलेक्शन है। महिलाओ में इन डिजाइन की लोकप्रियता पिछले कही सालो से बनी रही है।
(5) Short Kurti With Patiala Salwar
शॉर्ट कुर्ती के साथ पटियाला सलवार बहुत ही अच्छा दीखता है। इसमें आप चाहे तो सलवार सामान्य पहन सकते है, लेकिन कुर्ती स्टाइलिश ट्रेंड की ही होनी चाहिए। इस तरह के कॉम्बिनेशन से लुक में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच भी मिलता है। अधिक जानकारी निचे बताये फोटो द्वारा समझ सकती है।
5 Best Patiala Suit Available On Amazon
निचे लिस्ट में बताये अधिकतर सभी पंजाबी सूट को ऑनलाइन 80 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। यानी इन पटियाला सूट को खरीदने के बाद ज्यादातर कस्टमर्स पूरी तरह संतुष्ट है।
पटियाला सूट फोटो कहा से लिए है
इस सूट जानकारी में बताये फोटो निम्नलिखित वेबसाइट से लिए गए है।
- Pinterest India
- Instagram App
- Utsav Fashion
- Andaaz Fashion
- Google Images
आशा करता हु 40+ न्यू पटियाला सूट डिजाइन फोटो 2023 की अच्छी जानकारी दे पाया हु। इस हेल्पफुल जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर के उन्हें भी न्यू सूट डिजाइन से जरूर परिचित करवाए।