5 सबसे सस्ता और अच्छा DSLR कैमरा 2024 (Sabse Sasta Camera)

सबसे सस्ता कैमरा की श्रेणी में सिर्फ 4 हजार की कीमत पर इंस्टेंट कैमरा मिल जाता है। लेकिन वो प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने में काम नहीं आता। अच्छी क्वालिटी के फोटोग्राफ्स के लिए DSLR कैमरा खरीदना पड़ता है। आप इंस्टाग्राम पर जितने मॉडलिंग जैसे फोटो देखते है उन्हें डीएसएलआर से ही कैप्चर किया होता है। अगर आप भी ऐसी फोटोज के लिए सबसे सस्ता डीएसएलआर कैमरा लेना चाहते है, तो बिलकुल सही जगह आये है।

सबसे सस्ता डीएसएलआर कैमरा 24 हजार कैमरा की कीमत

हमारी वेबसाइट पर किसी शॉपिंग एप्प्स की तरह हजारो प्रोडक्ट्स नहीं बताये जाते। यहाँ सिर्फ आर्टिकल में उन्ही प्रोडक्ट के बारे में बताया जाता है, जिन्हे सबसे ज्यादा लोगो ने पसंद किया हो।

DSLR Camera की कीमत 25 हजार से 1 लाख के ऊपर तक रहती है। पर अगर आपको कुछ शॉपिंग ट्रिक्स और ऑफर्स के बारे में पता हो तो कैमरा की मुख्य प्राइस को भी सस्ते रेट पर ला सकते है। यही सब बातों को मिला कर सबसे अच्छा और सस्ता कैमरा की पूरी जानकारी शुरू करते है।

5 सबसे सस्ता DSLR कैमरा 2024

सीधा बता दू की सबसे सस्ता कैमरा फ़िलहाल कैनन ब्रांड का है, जिसे अमेज़न पर 24 हजार में खरीद सकते है। पर अगर आप 1-2 हजार बचाना चाहते है तो त्योहारों के समय ऑफर्स में खरीदी करे। ये बात जरूर याद रखे की हमारे भारत में त्योहारों की बिलकुल कमी नहीं है। ऐसे में बस आपको फेस्टिवल ऑफर आने तक का इंतजार करना है।

₹49 में सस्ती शॉपिंग करे 🔥 Go Now

फेस्टिवल्स में हर ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर प्राइस को कम कर दिया जाता है। साथ ही ज्यादा पैसे बचाने के लिए एटीएम कार्ड्स का उपयोग करने पर 10% डिस्काउंट दिया जाता है। कुल मिला कर देखा जाये तो 24 हजार का कैनन डीएसएलआर कैमरा आपको 22 से 23 हजार में आसानी से मिल सकता है

यहाँ सबसे पहले 5 सबसे सस्ता और अच्छा डीएसएलआर कैमरा की लिस्ट है। फिर 3 बेस्ट कैमरा के बारे में पूरी रिव्यु जानकारी बताई है।

(1) कैनन का सबसे सस्ता डीएसएलआर कैमरा

जो भी लोग एक बेस्ट बजट में बढ़िया कैमरा परचेस करना चाहते है। उनके लिए Canon EOS 1500D DSLR Camera परफेक्ट चॉइस है। कैमरा के साथ S18-55 Lens और मेमोरी कार्ड दोनों फ्री मिल जाता है। फोटोग्राफी करने के लिए जितने भी जरुरी फीचर्स होने चाहिए वो सब इसमें है।

कैनन ब्रांड पिछले कही सालो से अपने बेहतरीन कैमरा की वजह से दुनिया भर में लोकप्रिय है। यदि आप देखना चाहते है की Canon 1500D द्वारा कैसे फोटोज आते है। तो इसका मॉडल नेम लिख कर फोटोग्राफी सर्च कर लीजिये। या फिर अमेज़न के प्रोडक्ट पेज पर जा कर भी कस्टमर द्वारा क्लिक की गयी इमेज देख सकते है।

कैमरा फीचर्स

  • APS-C CMOS Sensor 24.1 MP
  • ISO 100-6400 Sensitivity Range
  • Image Processor DIGIC 4+ Autofocus
  • Full HD Video Resolution
  • Wifi Bluetooth Connectivity
  • Clarity In Low Light
  • Good Battery Backup

कैनन का सबसे सस्ता डीएसएलआर कैमरा 1500 D को अमेज़न पर हजारो कस्टमर ने मिल कर 5 में से 4.4 का रेटिंग और 90% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। जिसकी पूरी जानकारी पाने के लिए निचे दी गयी ऑफर लिंक पर क्लिक कर के चेक कर सकते है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(2) निकोन का सबसे सस्ता कैमरा

डीएसएलआर कैमरा में निकोन और कैनन यही 2 सबसे बड़े ब्रांड है जिनके ज्यादा सेलिंग होते है। इन ब्रांड के अलावा सैमसंग, सोनी जैसी कंपनी भी मौजूद है। पर इन्हे महंगे कैमरा होने की वजह से बजट वाले खरीद नहीं पाते। कैनन के बाद निकोन का Nikon D3500 सबसे सस्ता कैमरा की लिस्ट में 38,990 की प्राइस के साथ दूसरे नंबर पर है।

यह कैमरा के फीचर्स और सुविधा पहले वाले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा मात्रा में है। रिव्यु के बात करे तो हर शॉपिंग वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर खरीदारों में से 85% लोगो ने इसे पसंद किया है। कैमरा बॉडी और 18-55mm lens के साथ यह बढ़िया फोटोज के साथ अच्छा रिजल्ट देता है।

कैमरा फीचर्स

  • APS-C CMOS Sensor 24.2 MP
  • ISO 100-25600 Sensitivity Range
  • Image Processor Expeed 4
  • 11 Autofocus Points
  • Full HD Video Selectable Frame Rate
  • All Manual Controls
  • Connectivity WiFi, NFC And Bluetooth

इन्ही बेहतरीन फीचर्स के साथ मेमोरी कार्ड फ्री मिल जाता है। बहुत से लोग निकोन को चायनीस कंपनी समझ रहे है तो उन्हें बता दू की यह जापान की कंपनी है। अगर आप का फोटोग्राफी से जुड़ा कोई व्यवसाय है या किसी प्रोफेशनल काम में कैमरा चाहिए तो ये सबसे अच्छा है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(3) पैनासोनिक का सबसे सस्ता और अच्छा कैमरा

पिछले कही सालो से जापानीस ब्रांड पैनासोनिक भारत में खूब लोकप्रिय है। इनके अधिकांश प्रोडक्ट हाई क्वालिटी के होते है। अमेज़न पर इसी ब्रांड का 16 एमपी कैमरा 41,990 रुपये में मिल रहा है। जिसमे 2024 की जरुरत अनुसार 4K कैमरा, क्लियर पिक्चर, वाई-फाई जैसी सभी सुविधाएं है।

इसमें 4K मोड पर वीडियो रिकॉर्डिंग करना हो या फोटोज क्लिक करने हो दोनों कार्य संभव है। आपको कोई अच्छा सा फोटोशूट करवाना है या शादी में लोगो के फोटो खींचने है। सभी काम में ये कैमरा बेहतरीन परिणाम देता है। कोई भी समस्या होने पर कंपनी द्वारा पूरी सहायता की जाती है।

कैमरा फीचर्स

  • Mirrorless Interchangeable Lens
  • 14-42 mm Lens Camera
  • 4K Video And Photo Capture
  • High Resolution LCD Display
  • Focusing in Low light Conditions
  • 2 Year Support & Warranty

कैनन और निकोन ब्रांड के बाद कैमरा में सबसे अच्छा मॉडल यही है। इसकी बनावट और मजबूती दोनों ही अच्छी है। जिससे कैमरा को पकड़ने में कोई समस्या नहीं होती। रात में लाइट कम हो या कही पर लो लाइट कंडीशन हो, दोनों जगह पर कैमरा सही परिणाम देता है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

2024 में DSLR कैमरा की कीमत

ये पोस्ट का मकसद यही था की आपको सबसे सस्ता और अच्छा कैमरा के बारे में बताया जाये। पर जरुरी नहीं की आप इन्ही कैमरा को ख़रीदे।

यदि आप ज्यादा फैसिलिटी चाहते है और अपने बजट को बढ़ा सकते है तो दूसरे DSLR Camera की तरफ भी नजर कर सकते है। यहाँ निचे में कुछ टॉप 5 कैमरा की लिस्ट शेयर कर रहा हु, जो सबसे सस्ते रेट में अच्छी क्वालिटी देते है।

  1. Canon 1500D Camera
  2. Nikon D3500 Camera
  3. Panasonic Lumix G7
  4. Sony Alpha ILCE 6000L
  5. Nikon D3500 DX Format

ऊपर की लिस्ट में बताये गए सभी डीएसएलआर कैमरा की कीमत 24 हजार से 50 हजार के बिच में है। पर जैसा मैंने स्टार्टिंग में कहा त्योहारों पर इनके प्राइस कम हो जाते है। तब 1 से 3 हजार कम देकर कैमरा खरीदने का रेट होता है।

सवाल जवाब (FAQ)

निचे सस्ते कैमरा से जुड़े जरुरी सवालो के जवाब दर्शाये है।

(1) भारत का सबसे सस्ता कैमरा कौन सा है?

हमारी रिसर्च अनुसार अभी के लिए Canon EOS 1500D सबसे सस्ता और अच्छा कैमरा है। जिसमे सभी बेहतरीन फीचर्स के साथ कैमरा की कीमत 37,500 रुपये है।

(2) सबसे सस्ता डीएसएलआर कैमरा कितने का है?

डीएसएलआर कैमरा में हमें फीचर्स के आधार पर बहुत सी प्राइस रेंज मिलती है। जिसमे सबसे सस्ता कैमरा 30,000 से मिलना शुरू हो जाता है।

(3) क्या किश्तों में कैमरा खरीद सकते है?

हां बिलकुल, आप चाहे तो Credit Card या Snapmint App की मदद से ऑनलाइन किश्तों में कैमरा ले सकते है।

आशा करता हु सबसे सस्ता कैमरा की पूरी जानकारी देने में सबसस्ता सफल रहा है। जो DSLR Camera Price List 2024 के आधार पर बनायीं गयी है।

Karanveer
Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo