2024 में बहुत सी मोबाइल कंपनी सस्ते 5G मोबाइल बनाने की कोशिश कर रही है। जिसमे फ़िलहाल सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लावा ब्रांड की तरफ से Lava Blaze 5G देखने मिल रहा है। अमेज़न पर इस मोबाइल की कीमत मात्र 9500 रुपये है।

TOP 10 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन 2024 | ₹9500 में मिलेंगे सारे फीचर्स

5G Smartphones को खरीदने के लिए सबसे अच्छा बजट 15 से 20 हजार का माना जाता है। लेकिन आज हम सिर्फ 10 से 15 हजार में मिलने वाले बेहतरीन 5G Mobile को ही देखेंगे। जिसमे आपको निम्नलिखित सुविधाएं मिल सकती है।

15 हजार के बजट में आपको सैमसंग, वीवो, रेडमी, रियलमी और पोको जैसी नामी ब्रांड्स के 5G फोन मिल जायेगे। जिसमे कोई भी समस्या होने पर 1 साल की वारंटी और कस्टमर सपोर्ट फ्री मिल जाता है।

TOP 10 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन 2024

सबसे पहले 2024 में मिलने वाले 10 बेहतरीन सस्ते 5G स्मार्टफोन की प्राइस लिस्ट देख लीजिये।

Sasta 5G Phone Rating Price
Poco M4 5G 8.5/10 ₹10,999
Lava Blaze 5G 9.0/10 ₹9,500
Infinix Hot 20 8.7/10 ₹11,499
Samsung Galaxy F14 8.7/10 ₹9,490
Vivo T2X 5G 9.0/10 ₹11,999
Samsung Galaxy M13 8.5/10 ₹13,999
Redmi 11 Prime 8.2/10 ₹14,999
Realme 9 5G 9.2/10 ₹13,499
iQOO Z6 Lite 5G 8.8/10 ₹12,999
Poco X5 5G 8.8/10 ₹12,999

अब आप सोच रहे है की इन 10 में से कौन सा 5G मोबाइल लेना चाहिए? तो में आपको 3 में से कोई भी एक मोबाइल लेने की सलाह दे सकता हु।

[content-egg-block template=offers_list]

नोट : यह तीनो 5G फोन हर पॉइंट से बेहतरीन है और इन्ही में ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदे मिलते है।

(1) Poco M4 Sabse Sasta 5G Phone

Poco M4 Sabse Sasta 5G Phone

Display 6.58 Inch
RAM 4GB
Storage 64GB
Main Camera 50MP + 2MP
Selfie Camera 8MP
Processor Mediatek Dimensity 700
Battery 5000 mAh

अधिकांश सभी पोको मोबाइल में एक यूनिक डिज़ाइन देखने मिलता है। पोको के इस सबसे सस्ते 5G फोन में भी विशेष डिज़ाइन है। इसी कलाकारी में हमें येलो, ब्लैक और ब्लू कलर के ऑप्शन मिलते है। सभी कलर में मोबाइल बेहद आकर्षित दीखता है।

इस 5G फोन की कीमत 11,000 हजार रुपये कही जा सकती है। जिसमे हमें जरुरी सारे फीचर्स मिलते है जैसे मेडिएटेक 700 प्रोसेसर, 50 एमपी कैमरा, 5000 एमएच बैटरी, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और बहुत कुछ।

फ्लिपकार्ट पर इस मोबाइल को 80 हजार से भी ज्यादा ग्राहकों ने रेटिंग किया है। जिसमे मोबाइल को 5 में से 4.2 का स्टार रेटिंग प्राप्त हुआ है। इससे हम अंदाजा लगा सकते है की अधिकतर ग्राहक इस फोन की खरीदारी से खुश है।

फायदे

नुकसान

कीमत

पोको M4 Mobile कीमत ₹10,999 के साथ भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। जिसे ऑफर्स या सेल के दौरान 10 हजार तक में भी ख़रीदा जा सकता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/e6HyrkNNNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Lava Blaze 5G Best Mobile

Lava Blaze 5G Best Mobile

Display 6.50 Inch Full HD
RAM 6GB
Storage 128GB
Main Camera 50MP AI Camera
Selfie Camera 8MP Front
Processor Mediatek Dimensity 700
Battery 5000 mAh

हम चाहते है सबसे सस्ते प्राइस में सबसे अच्छा 5G फोन मिल जाये। तो इंडियन मार्किट में ऐसा मोबाइल Lava Blaze 5G है। इसमें वो फीचर्स दिए है जो 15 से 20 हजार के मोबाइल में मिलते है। जैसे 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 50 एमपी एआई कैमरा।

लावा नॉएडा स्थित एक भारतीय मोबाइल कंपनी है। जिनके इस 5G मोबाइल ने आते ही धूम मचा रखी है। मोबाइल का लुक देखे तो यह दिखने में काफी प्रीमियम डिज़ाइन का लगता है। साथ ही इसमें आज की जरूरतों के हिसाब से सारे फीचर्स मौजूद है।

मोबाइल की HD Display में 2K वीडियोस का सपोर्ट देखने मिलता है। जिससे आप किसी भी मूवी या वीडियो का बेहतरीन अनुभव ले पाएंगे। मोबाइल में Clean Android System है, जिससे कोई भी फालतू ब्लॉटवेयर की परेशानी नहीं रहती।

फायदे

नुकसान

प्राइस

अभी 2024 में शायद ही कोई अन्य कंपनी है जो प्राइस ₹9,500 में इतने सारे फीचर्स दे रही हो, वो भी 5G Technology के साथ। इस मोबाइल को अमेज़न के सेल में ख़रीदे तो कुछ हद तक डिस्काउंट मिल जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Omuw5B” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Infinix HOT 20 5G Smartphone

Infinix HOT 20 5G Smartphone

Display 6.6 Inch Full HD
RAM 4GB
Storage 64GB
Main Camera 50MP + AI Lens
Selfie Camera 8MP
Processor Dimensity 810 Processor
Battery 5000 mAh

चीन बेस कंपनी इंफीनिक्स के मोबाइल आज-कल काफी ट्रेंड में चल रहे है। क्यों की यह कंपनी ग्राहकों की हर जरूरतों को समझते हुए बिलकुल Budget Friendly Mobile बनाती है। जैसे इनका इंफीनिक्स हॉट 20 5G मोबाइल सिर्फ 11,499 रुपये में मिलता है।

इस कीमत पर 5G सुविधा के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कलर ऑप्शन की बात करे तो यह स्मार्टफोन कुल 3 शानदार रंगो में उपलब्ध है। स्मार्टफोन में Dimensity 810 Processor लगा है, जिससे हैंग होने की समस्या कम होती है।

मोबाइल में एक खास तरह की Cooling Technology है। जिससे ज्यादा एप्प्स खोलने पर फोन गरम होने के बाद तुरंत ठंडा होने लगता है। बैटरी लाइफ की बात करे तो यह फोन 2 से 3 दिन तक कार्यरत रह सकता है।

फायदे

नुकसान

कीमत

इंफीनिक्स ब्रांड की तरफ से यह सबसे सस्ता 5G फोन है, जिसकी फ्लिपकार्ट पर कीमत ₹11,499 है। वैसे देखा जाये तो इससे अच्छा लावा 5G मोबाइल है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/e6fSLANNNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Samsung Galaxy F14 5G Phone

Samsung Galaxy F14 5G Phone

Display 6.6 Inch Full HD
RAM 4GB
Storage 128GB
Main Camera 50MP + 2MP
Selfie Camera 13MP
Processor Exynos 1330
Battery 6000 mAh

बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने के मामले में साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग को हम पिछले कही सालो से जानते है। यदि आपको सैमसंग के मोबाइल अच्छे लगते है। तो उपरोक्त फोटो में बताये सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन पर नजर कर लीजिये।

यह सैमसंग की तरफ से सबसे अच्छा एंव सस्ता 5G स्मार्टफोन है। जिसे अब तक दुनियाभर के लाखो ग्राहक खरीद चुके है और अधिकांश सभी खुश है। मोबाइल में 128 जीबी की बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी और 4 जीबी की रैम सुविधा है।

इसमें 6.6 इंच की फुल HD Display दी है, जिस पर मूवीज देखने का मजा ही कुछ अलग है। कैमरा में 3 तरह के कैमरा दिए है, जिसमे 2 पीछे और 1 आगे की तरफ है। मोबाइल को लंबा कार्यरत रखने के लिए इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी लगायी है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर सैमसंग F14 5G मोबाइल का प्राइस ₹9,490 रुपये है। इस कीमत पर हमें 1 साल की फ्री वारंटी भी मिल जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/5ov!jruuuN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Vivo T2X Sasta 5G Smartphone

Vivo T2X Sasta 5G Smartphone

Display 6.58 inch
RAM 4GB
Storage 128GB
Main Camera 50MP + 2MP
Selfie Camera 8MP
Processor Dimensity 6020
Battery 5000 mAh

अधिकतर लोग वीवो ब्रांड के मोबाइल High Quality Camera के कारण खरीदना पसंद करते है। यदि आपको 5G Technology के साथ उच्च गुणवत्ता का कैमरा भी चाहिए। तो वीवो का यह T2X 5G मॉडल खरीदना बेहतर रहेगा।

इसमें 50 एमपी का मुख्य कैमरा है, जिससे ली गयी फोटोज एक DSLR Camera समान लगती है। साथ ही 8 एमपी के फ्रंट सेल्फी कैमरा में भी अच्छा रिजल्ट मिलता है। मोबाइल 128 जीबी की स्टोरेज कैपेसिटी और 4 जीबी रैम के साथ आता है।

इसका डिज़ाइन और लीनियर कलर्स देखते ही पसंद आ जाये वैसे है। फोन हर तरफ से प्रीमियम लुक देता है, कही से भी यह सस्ता नहीं लगता। यह मोबाइल अधिकांश High Performance से जुड़े कामो के लिए भी अच्छा है।

फायदे

नुकसान

कीमत

ऑनलाइन कीमत ₹11,999 में मिलने वाला यह वीवो का सबसे सस्ता 5G फोन है। जिसे फेस्टिवल सेल के दौरान 10 प्रतिशत तक सस्ता खरीदना संभव है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/5FC7OpuuuN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Samsung Galaxy M13 5G Mobile

Samsung Galaxy M13 5G Mobile

Display 6.5 inch
RAM 6GB
Storage 128GB
Main Camera 50MP + 2MP
Selfie Camera 5MP
Processor MTK D700
Battery 5000 mAh

सैमसंग मॉन्स्टर सीरीज का यह मोबाइल 5000 mAh बैटरी के साथ 5G की सुविधा देता है। साथ ही इसमें 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी है। ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 मिलता है, जिसे अपडेट भी किया जा सकता है।

ये मोबाइल मिडनाइट ब्लू और ब्राउन जैसे 2 कलर्स में अवेलेबल है। जिसमे से अधिकांश कस्टमर्स को डार्क वाला कलर ज्यादा पसंद आता है। यह लम्बी चलने वाली बैटरी के साथ सबसे सस्ता वाला मोबाइल है, जो त्योहारों के दिनों में अधिक सस्ता हो जाता है।

खरीदारी करने वाले ग्राहक बताते है फोन की कैमरा क्वालिटी दिन में अच्छी है, लेकिन रात में अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता। सैमसंग के अन्य मोबाइल की तरह इसमें लैग या हैंगिंग की समस्या देखने नहीं मिलती। यह फोन अधिकतम समय अच्छा परफॉरमेंस देता है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

अमेज़न पर सैमसंग M13 5G मोबाइल का प्राइस ₹13,999 है। खरीदना चाहो तो एक बार ऑफलाइन स्टोर में देख लेना, शायद वहा सस्ता मिल जाये।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3rKpBU0″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Redmi 11 Prime Sasta 5G Phone

Redmi 11 Prime Sasta 5G Phone

Display 6.5 inch
RAM 4GB
Storage 64GB
Main Camera 50MP AI Dual
Selfie Camera 8MP
Processor MTK Dimensity 700
Battery 5000 mAh

सस्ते और अच्छे फोन की श्रेणी में रेडमी के मोबाइल काफी ज्यादा बिकते है। इसी ब्रांड की तरफ से Redmi 11 Prime नाम का एक 5G Smartphone लॉन्च किया गया है। जिसमे 50 एमपी का शानदार कैमरा और लॉन्ग बैटरी लाइफ के बेस्ट फीचर्स है।

मोबाइल 2 कलर और 2 वेरिएंट में देखने मिलता है, जिसमे कलर सिल्वर और ब्लैक है। वेरिएंट देखे तो एक 4 जीबी रैम और दूसरा 6 जीबी रैम वाला है। इसमें 5G टेक्नोलॉजी के साथ MTK Dimensity 700 का प्रोसेसर है, जो काफी सही चलता है।

यदि आप बहुत ज्यादा हैवी गेमिंग नहीं करते या हैवी एप्प्स नहीं चलाते तो यह फोन आपके लिए अच्छा है। ज्यादा परफॉरमेंस या मल्टी टास्किंग में यह फोन थोड़ी परेशानी पैदा कर सकता है। कुल मिला कर देखे तो 13 हजार के बजट में यह एक अच्छा फोन है।

फायदे

नुकसान

कीमत

ऑनलाइन ये मोबाइल अमेज़न और क्रोमा वेबसाइट पर उपलब्ध है। दोनों जगहों पर रेडमी 11 प्राइम मोबाइल की सामान्य कीमत ₹14,999 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3OlrLm6″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Realme 9 5G Smartphone

Realme 9 5G Smartphone

Display 6.5 Inch Full HD
RAM 4GB
Storage 64GB
Main Camera 48MP + 2MP + 2MP
Selfie Camera 16MP Front
Processor Mediatek Dimensity 810
Battery 5000 mAh

रियलमी ब्रांड को मार्किट में आये सिर्फ 5 वर्षो का समय हुआ है। इतने कम समय में कंपनी ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन द्वारा मार्किट में एक विशेष स्थान बनाया है। यदि रियलमी ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन लेना चाहते है, तो उसका नाम Realme 9 है।

फोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण दिखने में बढ़िया लगता है। साथ ही यह बनावट में मजबूत है, जिससे फोन गिरने पर आसानी से टूटता नहीं। 13 हजार के बजट में इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है, जो की एक सामान्य यूज़ के लिए सही है।

फोन में पीछे की तरफ 48 एमपी का मुख्य कैमरा और आगे की तरफ 8 एमपी का सेल्फी कैमरा है। दोनों कैमरा द्वारा फोटोज एंव वीडियोस का अच्छा रिजल्ट मिलता है। मोबाइल में Mediatek Dimensity 810 Processor है, जो फोन को फास्ट बनाता है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

रियलमी का Realme 9 5G मोबाइल फ्लिपकार्ट पर प्राइस ₹13,499 में मिल जाता है। आप चाहे तो इसे बैंक या क्रेडिट कार्ड ऑफर द्वारा सस्ते में खरीद सकते हो।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/5OgCJUuuuN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) iQOO Z6 Lite 5G Mobile

iQOO Z6 Lite 5G Mobile

Display 6.58 Inch FHD+
RAM 6GB
Storage 128GB
Main Camera 50MP + 2MP
Selfie Camera 8MP
Processor Snapdragon 4 Gen 1
Battery 5000 mAh

आईकू वीवो की एक सब-ब्रांड है, जो सस्ते बजट में बेस्ट मोबाइल बनाने के लिए जानी जाती है। हाल 2024 में इन्होने अपना iQOO Z6 5G Mobile लॉन्च किया है। जिसमे दुनिया का सबसे पहला Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर लगाया गया है।

इस बेहतरीन प्रोसेसर के कारण संपूर्ण मोबाइल चलाते वक़्त बेस्ट स्पीड मिलती है और फोन हैंग नहीं होता। इसमें FHD+ Display के साथ 120Hz Screen Refresh Rate है। जिससे फोन बिलकुल भी अटकता नहीं और लैग इशू भी नहीं देखने मिलता।

यह 5000 mAh के साथ आता है, जिससे ज्यादा देर तक बिना चार्जिंग के फोन को चला सकते है। फोन में विशेष डिज़ाइन दिया है, जो मोबाइल को अधिक आकर्षक बनाता है। इसके सभी फीचर्स लोगो की नयी जरुरत अनुसार दिए गए है।

फायदे

नुकसान

कीमत

iQOO Z6 मोबाइल अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों वेबसाइट पर सरलतापूर्वक मिल जाता है। अमेज़न पर इस मोबाइल की कीमत ₹12,999 विथ फ्री डिलीवरी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3pYDXzL” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Poco X5 5G Smartphone

Poco X5 5G Smartphone

Display 6.67 inch
RAM 6GB
Storage 128GB
Main Camera 48MP + 8MP + 2MP
Selfie Camera 13MP
Processor Qualcomm Snapdragon 695
Battery 5000 mAh

पोको X5 स्मार्टफोन में 5G Technology के साथ ज्यादातर सभी अच्छे फीचर्स दिए है। जैसे 4 कैमरा, 5000 mAh बैटरी, स्नेपड्रैगन 695 प्रोसेसर, बड़ी एचडी डिस्प्ले और बहुत कुछ। इन सभी फीचर्स के लिए कंपनी 15 हजार रुपये चार्ज करती है।

फोन में ब्लैक, ब्लू और ग्रीन जैसे 3 कलर ऑप्शन है। जिसमे अधिकांश ग्राहकों को ब्लैक कलर का मोबाइल ज्यादा पसंद आया है। स्मार्टफोन का डिज़ाइन और कैमरा सेटअप बहुत अच्छा है, इसी के कारण फोन के संपूर्ण लुक में उठाव आता है।

मोबाइल 6 जीबी और 8 जीबी दोनों तरह के वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 33W का Quick Charging Support दिया है, जिससे मोबाइल 1 घंटे में चार्ज हो जाता है। फोन में पावरफुल प्रोसेसर होने के कारण हैंगिंग जैसी समस्या देखने नहीं मिलती।

फायदे

नुकसान

प्राइस

ऑनलाइन प्राइस ₹12,999 में मिलने वाला यह स्मार्टफोन कुछ ग्राहकों को सही लगा। तो कुछ को इस प्राइस में यह मोबाइल अच्छा नहीं लगा। आप खुद एक बार फ्लिपकार्ट पर जा कर रिव्यु देख सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/eTgxaANNNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ सस्ते 5G फोन से सम्बंधित जरुरी सवालो के जवाब दिए है।

(1) सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है?

2024 में 3 मोबाइल को सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन कहा जा सकता है।

(2) भारत का सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है?

लावा एक इंडियन मोबाइल कंपनी है और इसी के द्वारा भारत का बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन बनाया गया है। इस मोबाइल का नाम Lava Blaze 5G है और ये 9,500 रुपये में मिलता है।

(3) दुनिया का सबसे अच्छा 5G मोबाइल कौन सा है?

दुनियाभर के टेक एक्सपर्ट्स और यूजर रिव्यु के आधार पर कहे तो Apple 15 Pro सबसे अच्छा 5G मोबाइल है।

आशा करता हु टॉप 10 सस्ता 5G मोबाइल की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। यदि जानकारी आपके लिए सहायक रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *