छोटे बच्चों को खिलौनों के साथ खेलना बड़ा अच्छा लगता है। उसमे भी अगर रिमोट कंट्रोल कार मिल जाये तो उन्हें बड़ा मजा आता है। यदि आप ऑनलाइन ऐसी गाडी खरीदना चाहो। तो ₹200 से ₹1500 के बजट में सबसे सस्ती रिमोट कंट्रोल कार मिल जाती है।
अगर आप चाहते है कोई ऐसी बड़ी कार खरीदी जाये जिसमे बच्चा बैठ कर उसे चला सके। तो उसके लिए आपको 5 से 15 हजार रुपये तक का खर्चा करना पड़ सकता है। ऐसी ही कुछ सबसे अच्छी कार की लिस्ट हमने छोटे बच्चों की इलेक्ट्रिक कार पोस्ट में बताई है।
₹200 से ₹1500 की सबसे सस्ती रिमोट कंट्रोल कार
छोटे बच्चों के लिए खिलौने खरीदते समय हमेशा ध्यान रखे की खिलौने हानिकारक मटेरियल से ना बने हो। प्रोडक्ट पूरी तरह सुरक्षित होना चाहिए और प्राइस के हिसाब से फीचर्स भी सही हो।
यहाँ निचे की लिस्ट में ऐसी ही 7 बेहतरीन रिमोट कंट्रोल कार के बारे में बताया है।
(1) Sstoys 3D Fast Modern Car
अक्सर कुछ लोग गूगल पर सर्च करते रहते है की उन्हें ₹100 की रिमोट कंट्रोल कार चाहिए। इतनी सस्ती कार ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर नहीं मिलती। इस प्राइस में शायद ऑफलाइन बाजार से कोई कार मिल जाये।
हमारे रिसर्च अनुसार ऑनलाइन सबसे सस्ती रिमोट कंट्रोल कार कीमत ₹250 की फ्लिपकार्ट पर है। जिसका मुख्य प्राइस हमेशा ₹200 से ₹300 के बिच में रहता है। यह कार बच्चों के खेलने के लिए अच्छी है।
(2) Jambuwala Remote Control Car
अमेज़न पर सबसे सस्ती रिमोट कंट्रोल कार की कीमत ₹350 है। ₹300 के बजट में मिलने वाली इस गाडी को ज्यादातर ग्राहकों ने अच्छे रिव्यु दिए है। कार 100% सेफ प्लास्टिक मटेरियल से बनी है।
इसमें 3-डी एलइडी लाइट्स लगी है, जो दिखने में आकर्षित लगती है। रिमोट द्वारा कार आगे या पीछे आसानी से कर सकते है। बच्चों को गिफ्ट देने के लिए यह परफेक्ट कार है। जिसे पाने पर बच्चा बेहद खुश हो जायेगा।
(3) Miss & Chief 4 Channel Racing Car
फ्लिपकार्ट पर बच्चों के खिलौने बेचने वाली ब्रांड मिस एंड चीफ सस्ते और अच्छे प्रोडक्ट बनाती है। रेट ₹500 की 4 चैनल रिमोट कंट्रोल रेसिंग कार में ड्राइव टाइम 25 मिनट तक का है।
अच्छी फ्रीक्वन्सी के साथ कंट्रोल रेंज 15 से 20 मीटर है। इसमें रिचार्ज करने वाली बैटरी दी गयी है, जिसे हमें चार्ज करना होता है। ऑनलाइन इसे 80% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है।
(4) Wirescort Chargeable Racing Car
वायरस्कॉर्ट रिमोट कंट्रोल गाडी को ऑनलाइन 50 हजार से ज्यादा बार ख़रीदा जा चूका है। कुल मिला कर ग्राहकों ने प्रोडक्ट के प्रति अपने 70 प्रतिशत पॉजिटिव रिव्यु दिखाए है। यानी हम भी इसकी गुणवत्ता पर भरोसा कर सकते है।
प्राइस ₹650 में अमेज़न पर सेल होने वाला ये एक बेहतरीन प्रोडक्ट है। इसका लुक, बिल्ड क्वालिटी, मटेरियल, कंट्रोल्स, फंक्शन सब कुछ अच्छा है। इसे आप चार्ज कर के उपयोग में ले सकते है।
(5) Remote Control Car Monster Truck
आपके बच्चे को हैवी कार या बड़े मॉन्स्टर ट्रक पसंद आते है। तो उसके लिए फोटो में दिखने वाला कार+ट्रक खिलौना लेना बेहतर रहेगा। हजारो ग्राहकों ने इसे ख़रीदा और प्रोडक्ट से संतुष्ट है।
यह मॉन्स्टर कार 2-3 साल के बच्चों के लिए अच्छी है। इसमें 20-30 मिनट ड्राइव टाइम और 10 मीटर रेंज है। कार बैटरी पावर से चलती है और इसे इलेक्ट्रिसिटी की मदद से चार्ज करना होता है।
(6) Flyers Bay Off Road Racing Truck
बजट 1 हजार से ज्यादा का है और सबसे अच्छी रिमोट कंट्रोल कार खरीदना चाहते है। तो फ्लायर्स बे ऑफ रोड रेसिंग ट्रक की तरफ नजर कर लीजिये। ट्रक की बनावट काफी मजबूत मटेरियल से की गयी है।
रिमोट ऑपरेट कार में बैटरी पावर लगती है, जो इलेक्ट्रिक चार्जिंग से चलेगी। कीमत ₹1250 की इस कार को बहुत ही अच्छे रिव्यु मिले है। इसमें दिए गए फीचर्स से बच्चा पूरी तरह खुश हो जाता है।
(7) Smart Picks 4WD Rally Car
स्मार्ट पिक्स मॉन्स्टर कार को 20 से 30 मीटर की दूरी तक कंट्रोल किया जा सकता है। बेहतरीन क्रॉलिंग टेक्नोलॉजी के कारण ट्रक किसी भी सपाटी पर अच्छा परफॉरमेंस देता है। चलते वक़्त यह आसानी से गिरता नहीं।
इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लेती है। और यूज़ करने पर 15 से 20 मिनट कार्यरत रहती है। ₹1500 की यह मॉन्स्टर कार आपको किसी भी पॉइंट से बिलकुल निराश नहीं करेगी।
आशा करता हु रिमोट कंट्रोल कार गाड़ी के बारे में अच्छी लिस्ट बना पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।