10 सबसे अच्छे छोटे बच्चों के खिलौने कीमत ₹130 से शुरू

छोटे बच्चे में सिखने की पावर ज्यादा होती है। इसी कारण बच्चा सिर्फ देख और सुन कर हमारी भाषा को समझ लेता है। बच्चे के इस विकास काल में उसे सही खिलौने दिलाये जाये तो वो ज्यादा तेज हो सकता है। इसीलिए यहाँ हमने 12 सबसे अच्छे छोटे बच्चों के खिलौने की लिस्ट बनायीं है

10 सबसे अच्छे छोटे बच्चों के खिलौने कीमत ₹130 से शुरू

यहाँ बताये खिलौने 5 साल से कम उम्र के लड़के और लड़कियां दोनों के लिए अच्छे है। लिस्ट के ज्यादातर खिलौने कीमत में सस्ते है और बेहतरीन मटेरियल क्वालिटी है। इन प्रोडक्ट्स को ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा बार ख़रीदा गया है। साथ ही अधिकतर पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

12 BEST छोटे बच्चों के खिलौने (Bacchon Ke Khilaune)

हमेशा बच्चों के खिलौने खरीदने वक़्त ध्यान दे की खिलौना सेफ मटेरियल से बना हो। खिलौना बच्चे को हानी या चोट ना लगे ऐसा होना चाहिए। यहाँ ऐसे ही 100% सुरक्षित खिलौने की लिस्ट है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Little’s Junior Ring Toy

Little's Junior Ring Toy

बेबी जूनियर रिंग खिलौने में अलग अलग तरह के आकर्षित रंग होते है। जिसे देख कर छोटा बच्चा खेलना चाहता है। वह इस रिंग को शेप में लगा कर ऑटोमेटिकली अपनी बुद्धि का विकास करने लगता है।

रिंग नॉन टॉक्सिक प्लास्टिक मटेरियल से बनी है, जो बच्चो को नुकसान नहीं करता। घर में 6 महीने से 1 साल का बच्चा है तो उसके लिए ये बढ़िया खिलौना है। हाईएस्ट सेलिंग के साथ खिलौने की कीमत ₹140 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3lp7ptv” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Techhark Economical Blocks

Techhark Economical Blocks

टेकहार्क 200 पीस ब्लॉक की मदद से बच्चा ट्रेन, बिल्डिंग, घर, नंबर्स और बहुत कुछ बना सकता है। यह रंगबेरंगी ब्लॉक्स का पूरा सेट अमेज़न पर कीमत ₹400 में मिल जाता है। बच्चों के खिलौने में यह एक बेस्ट डील है।

इसमें भी 100% सेफ मटेरियल है और प्रोडक्ट 3 साल से ऊपर के बच्चों के लिए है। खिलौने का वजन मात्र 150 ग्राम है। जिसे स्टोर करने के लिए एक प्लास्टिक बैग भी दिया गया है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3H07DzZ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Wishkey Pack Of 12 Baby Toys

Wishkey Pack Of 12 Baby Toys

यदि आप कोई एक खिलौना खरीदने के बजाय बहुत सारे छोटे खिलौने खरीदना चाहते है। तो 12 बेबी टॉयज का पूरा पैक ₹490 में खरीदना बेहतर रहेगा। यह सारे खिलौना बच्चों के लिए सुरक्षित है। बच्चा इसे हाथ से खेले या मुँह में डाले, वह सुरक्षित रहेगा।

इस पैक में साउंड रेटल, स्टार-मून रेटल, शेक टॉयज वगेरा देखने मिल जाता है। यह खिलौने अपनी खास बनावट के कारण बच्चों को बहुत कुछ सिखाते है। साथ ही ये छोटे हाथो में अच्छी ग्रीप बनाये रखते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3iLSWq9″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Little’s Soft Plush Baby Ball

Little's Soft Plush Baby Ball

सॉफ्ट बॉल से खेलना किसी भी बच्चे को अच्छा लगता है। ₹130 का प्लश बेबी बॉल छोटे बच्चों के खिलौने में सबसे अच्छा है। इसे बच्चा चाहे उस तरह आसानी से खेल सकता है। बॉल की मूवमेंट होने पर उसमे से साउंड भी आती है।

साइज में बॉल 11 सेमी का है और डिज़ाइन कलर ब्लॉक्स की है। बॉल कॉटन मटेरियल का होने के कारण बच्चे को चोट नहीं लगती। अमेज़न पर 75 प्रतिशत ग्राहकों ने इसके बारे में अच्छे रिव्यु दिए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3DuMSu3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Einstein Box Science Project Kit

Einstein Box Science Project Kit

अगर आपका बच्चा 7 से 14 साल का है तो उसकी विज्ञान में रूचि बढ़ाने का समय आ गया है। जिसके लिए ऑनलाइन उपलब्ध साइंस प्रोजेक्ट किट बेस्ट है। इसमें विज्ञान विषय के प्रयोगो को समझने के लिए 60 से भी ज्यादा आइटम्स है।

इस किट की मदद से बच्चा पूरी रूचि के साथ साइंस जैसे जटिल विषय को समझता है। कुछ Bacchon Ke Khilaune ऐसे होते है जो बच्चो की बौद्धिक ताकत बढ़ाते है। प्राइस ₹890 में मिलने वाला ये खिलौना भी कुछ उसी प्रकार का है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3BjPiwQ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Oxin Projector Flashlight Torch

Oxin Projector Flashlight Torch

फोटो में दिख रही टोर्च खास बच्चों के लिए बनायीं गयी विशेष टोर्च है। जिससे रात के समय दिवार पर बच्चो को कही कार्टून चित्र दर्शाये जा सकते है। इसमें 24 पैटर्न चित्र, ऐ टू जेड अल्फाबेट और नंबर्स का कलेक्शन है।

छोटा बच्चा रात को सोने से पहले दिवार पर लाइट द्वारा बने ऐसे चित्र देखे। तो उसके अवचेतन मन में यह फोटो एक अच्छी जगह बना लेते है। इस समग्र प्रक्रिया के कारण बच्चा फोटो से जल्दी सिखने लगता है। यह खिलौना अमेज़न पर कीमत ₹280 में उपलब्ध है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3FCPiuA” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Funskool Multicolored Cubes

Funskool Multicolored Cubes

प्राइस ₹130 में आने वाले मल्टीकलर क्यूब बच्चों की समझ शक्ति को बढ़ाते है। सारे क्यूब्स जुड़ जाने पर ऐसा लगता है जैसा कोई बड़ी बिल्डिंग कड़ी हो। इन क्यूब्स के ऊपर अल्फाबेट्स है, उसी अनुसार क्यूब लगाने होते है।

इस तरह लगाने पर बच्चा खेल के साथ अल्फाबेट्स को भी समझने लगता है। यह नॉन टॉक्सिक मटेरियल से बना सुरक्षित प्रोडक्ट है। क्यूब्स में ग्रीप बहुत अच्छी है, जिससे नन्हे हाथ भी आसानी से अपना काम कर सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3loAEwM” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Babique Penguin Teddy Bear

Babique Penguin Teddy Bear

फोटो में दिख रहे इस 28 सेंटीमीटर के छोटे से पेंगुइन टेडी को हजारो ग्राहकों ने पसंद किया है। अपने क्यूट फेस और बेहतरीन बनावट के कारण यह दिखने में खूब प्यारा लगता है। इसे अच्छी क्वालिटी के फर फैब्रिक से बनाया है।

कोई भी छोटा बच्चा इसके साथ खेल सकता है। साथ ही ये टॉय किसी ख़ास को गिफ्ट देने के लिए भी अच्छा है। वजन में ये बिलकुल भारी नहीं लगता, बहुत ही हलका है। यदि खरीदना चाहो तो मात्र ₹170 इसे अपना बना सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/300glNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Wooden Xylophone Musical Toy

Wooden Xylophone Musical Toy

जिस खिलौने से संगीत या म्यूजिक निकलता हो वो बच्चों के लिए बड़े मजेदार होते है। इस वूडन ज़ायलोफोन में बहुत तरीके के म्यूजिक निकलते है। जैसे की आप हैप्पी बर्थडे का ट्यून निकलवा सकते है।

इसे बजाने के लिए दो स्टिक्स दी गयी है। जिसकी मदद से बच्चा पुरे मजे के साथ म्यूजिक का आनंद ले पाता है। इससे बच्चे की सुनने की क्षमता अच्छी होती है। इस तरह के छोटे बच्चों के खिलौने की कीमत ₹350 के आसपास होती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Little-Monkey-Xylophone-Musical-Children/dp/B07GVMS2JK” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Toyshine Dancing Dog

Toyshine Dancing Dog

चमकता हुआ गोल बॉल लेकर छोटा डॉगी नाच रहा हो, ये देखना किसे अच्छा नहीं लगेगा। फोटो में दिख रहा डांसिंग डॉग कुछ ऐसा ही बढ़िया खिलौना है। जो म्यूजिक एंड लाइट्स के साथ डांस करता है।

यह 100% नॉन टॉक्सिक मटेरियल से बना सेफ टॉय है। खिलौना 3 बैटरी पावर के आधार पर कार्यरत रहता है। घर में 2 साल से ऊपर का बच्चा है तो उसके लिए ₹520 का यह खिलौना खरीदना बेहतर रहेगा।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3iOlGyl” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(11) Super Toy LCD Writing Tablet

Super Toy LCD Writing Tablet

3 से 5 साल के छोटे बच्चों को हम पढाई की शुरुआत अल्फाबेट, नंबर्स या चित्र से करवाते है। जिसके लिए चौक या पेन का इस्तेमाल करते है। पर अब जमाना बदल गया है, आप चाहे तो यही काम राइटिंग टेबलेट की मदद से कर सकते है।

इसकी ब्लैक स्क्रीन पर हम एक ख़ास पेन की मदद से कुछ भी ड्रॉ कर सकते है या लिख सकते है। लिखा हुआ साफ़ करना हो तो सिर्फ एक बटन दबाने से हो जाता है। यह सारा सिस्टम केवल एक छोटे से बटन सेल से चलता है। कीमत की बात करे तो ₹300 में अमेज़न पर उपलब्ध है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3lsdCFc” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(12) Zest 4 Musical Dancing Girl

Zest 4 Musical Dancing Girl

आपकी 2 से 5 साल की बेटी के लिए कोई बढ़िया खिलौना ढूंढ रहे है। तो ज़ेस्ट 4 म्यूजिकल गुड़िया पर नजर कर लीजिये। गुड़िया 360 डिग्री गोल-गोल लाइट्स के साथ घूमती है, जो दिखने में काफी अच्छा लगता है।

इस म्यूजिकल डांसिंग गर्ल के साथ बच्ची बहुत कुछ सिखने लगती है। जैसे सुनने की क्षमता बढ़ती है, टच एबिलिटी में सुधार आता है। खिलौने का रेट ₹670 और पॉजिटिव रिव्यु 85% है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3uYvjiE” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ बच्चों के खिलौने से जुड़े जरुरी सवालो के जवाब दिए है।

(1) छोटे बच्चों को कौन से खिलौने पसंद आते हैं?

ज्यादातर छोटे बच्चों को लाइट या म्यूजिक वाले खिलौने बहुत पसंद आते है।

(2) बच्चों के लिए खिलौना क्यों जरूरी है?

एक छोटा बच्चा खिलौने द्वारा बहुत कुछ सरलता से सिख सकता है। साथ ही खेलने पर उसका शरीर स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

(3) बच्चों के सस्ते खिलौने कहा मिलेंगे?

ऑनलाइन शॉपिंग में मीशो और अमेज़न वेबसाइट से बच्चों के सस्ते खिलौने मिल जायेगे।

आशा करता हु 12 बेस्ट छोटे बच्चों के खिलौने की लिस्ट अच्छी बना पाया हु। जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *